न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.6.13

परम पूज्य श्रीतुलछारामजी महाराज श्रीपथमेड़ा गोधाम महातीर्थ पधारे.

सांचौर। ब्रह्म सावित्री सिद्धपीठ श्रीखेतेश्वरधाम आसोतरा के पीठाधिश्वर परम पूज्य श्रीतुलछारामजी महाराज श्रीपथमेड़ा गोधाम महातीर्थ पधारे। मुख्य द्वार पर गोशाला को दण्डवत प्रणाम करने के पश्चात पूज्य श्रीतुलछारामजी महाराज ने गोशाला की परिक्रमा कर धनवन्तरी बीमार गायों के प्रकल्प का अवलोकन किया। बाद में रामचौकी पर गोऋषि स्वामी श्रीदत्तशरणानन्दजी महाराज से भावपूर्ण गले मिलने पर सैकड़ों भक्त-भाविकों ने जय गुरू महाराज एवं जय गोमाता के नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीपथमेड़ा गोधाम के राश्ट्रीय प्रवक्ता पूनम राजपुरोहित मानवताधर्मीÓÓ ने बताया कि ब्रह्मसावित्री के पीठाधिश्वर श्रीतुलछारामजी महाराज ने गोआरती में भाग लेते हुए गोपूजन किया। उन्होंने तीन घण्टे के पथमेड़ा गोशाला प्रवास के दौरान भक्तजनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस काल में गोसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने गोधाम पथमेड़ा को तीर्थों का तीर्थ महातीर्थ बताते हुए कहा कि गाय के दर्शन, चरणरज और पंचगव्य सभी मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है।

श्रीतुलछारामजी महाराज के साथ अनेक भक्त-भाविक भी पधारे थे तथा उनके आगमन पर सांचोर क्षेत्र से प्रवीण कुमार पालड़ी, बिजलाराम चौधरी, मेघराज मोदी, कृषि मण्डी उपाध्यक्ष हरचन्द पुरोहित, मोहनलाल बिछावाड़ी, डॉ.वासुदेव जोषी आदि सैकड़ों श्रद्धालु भी दर्षनार्थ पहुंचे। पथमेड़ा से सांचोर होते हुए श्रीतुलछारामजी महाराज रात्रि 8 बजे ब्रह्मधाम आसोतरा के लिए प्रस्थान किया।

29.6.13

ना मैँ गरिब हुँ.ना मैँ अमीर हुँ ,, मैँ हुँ अपने वतन का रक्षक ...श्री नरपतसिंह

ना मैँ गरिब हुँ
ना मैँ अमीर हुँ ,
ना मैँ नेता हुँ
ना मैँ अभिनेता हुँ ,
ना मैँ खिलाङी हुँ ,
ना मैँ अनाङी हुँ ,
मैँ हुँ अपने वतन का रक्षक 
दुश्मनोँ का भक्षक ,
मैँ हुँ युद्धवीर 
देता दुश्मन को चीर ,
मैँ हुँ एक इंसान परिँदा
जो उठाये आँख वतन पर
नहीँ रहता वो जिँदा ,
मैँ हुँ एक भयानक कहर ,
सोचे जो वतन का बुरा
उङ जाये वो जालिम जहर ,
मैँ हुँ एक वतन का प्रेमी
माँ भारती की रक्षा करता हुँ ,
आये तो माता से लङने
उसे भक्षा करता हुँ ,
मैँ हुँ हिन्दु कट्टर
धर्म का पालनहारी ,
जिसे हिन्द से नफरत 
वो करो भागने की तैयारी .
मैँ माँ भारती का
तन मन धन से बाँडीगार्ड ,
जो करे माँ पर विप्पदा 
उस काट देता हुँ जीवन कार्ड ,
किसी ने नहीँ पहचाना
मुझे अगर
तो मैँ हु आपका और वतन का "हमसफर" ।

रचना भेज ने वाले 
युवा कवि श्री नरपतसिंह राजपुरोहित हमसफर
             https://www.facebook.com/prem.rajpurohit.98

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

21.6.13

राजपुरोहित समाज का जिला स्तरीय चिंतन शिविर संपन्न

राजपुरोहित समाज का जिला स्तरीय चिंतन शिविर संपन्न-

जालोर जिले के भीनमाल शहर के निकटवर्ती वणधर गांव में श्री ललितसिंह राजपुरोहित के रायथला कृषि फार्म पर राजपुरोहित समाज का जिला स्तरीय चिंतन शिविर श्री हरिशंकरजी राजपुरोहित (सांथू) एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री नैनसिंहजी राजपुरोहित (सांकरणा) एडवोकेट, श्री शंकरलालजी राजपुरोहित (बागरा) एडवोकेट, श्री नगराजजी राजपुरोहित (खिरोडी) एडवोकेट एवं पूर्व जिला प्रमुख, श्री धुखारामजी राजपुरोहित (बाली) जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जालोर, श्री शंकरसिंहजी राजपुरोहित थानाधिकारी करडा थे। समारोह में श्री प्रभूदयालजी करडा व्यवसायी एवं समाजसेवी, श्री जोईतारामजी व्यवसायी एवं पूर्व सरपंच बासडा धनजी, श्री शिवनाथसिंहजी व्यवसायी एवं समाजसेवी बासडा धनजी, श्री पप्पूसिंहजी सेवड (थोब) ट्रस्टी ब्रह्मधाम आसोतरा, श्री जोईतारामजी कारलू ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस जसवंतपुरा, श्री सांवलारामजी घासेडी पूर्व सरपंच कोटकास्तां, श्री बाबूलालजी पार्षद नगरपालिका भीनमाल, श्री कांतिलालजी रोडा पूर्व सरपंच सूरजवाडा, श्री कृष्णकुमार रोडा विधानसभा कांग्रेस प्रभारी रानीवाडा, श्री जालमसिंहजी बीबलसर सरपंच, श्री भंवरसिंहजी सोढा (मोदरां) सरपंच, श्री कस्तूरारामजी दूदावत समाजसेवी कारलू, श्री प्रागारामजी सेवाडिया पूर्व सरपंच, श्री बलवंतसिंहजी अरणू समाजसेवी, श्री रेखारामजी खांडादेवल पूर्व सरपंच, श्री उमारामजी डूॅगरी समाजसेवी, श्री खंगारारामजी चितरोडी समाजसेवी, श्री भंवरलालजी सावीधर उपाध्यक्ष भीनमाल मार्केटिंग सोसाईटी, श्री जैसारामजी सावीधर अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति, श्री बगारामजी दासपा समाजसेवी, श्री प्रतापजी दूदावत रोपसी, श्री चुन्नीलालजी दासपां, श्री मसरारामजी सूरजवाडा, श्री ईश्वरलालजी बासडा धनजी, श्री सुरेशजी जूगनू पत्रकार एवं जालोर जिले के राजपुरोहित समाज के सभी जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, व्यवसायियों, प्रबु़़द्ध समाज बंधुओं एवं गणमान्य बंधुओं ने हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरिशंकरजी सांथू एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि श्री नैनसिंहजी सांकरणा एडवोकेट, श्री शंकरलालजी बागरा एडवोकेट, श्री नगराजजी खिरोडी एडवोकेट, श्री शंकरसिंहजी थानाधिकारी करडा, श्री धुखारामजी बाली, श्री सांवलारामजी घासेडी, श्री रेखारामजी खांडादेवल, श्री जोईतारामजी कारलू, सुरेशजी जुगनू पत्रकार ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि श्री हरिशंकरजी सांथू में आगामी चुनावों को मध्यनजर रखते हुये संपूर्ण समाज को राजनैतिक रूप से जागरूक रहकर एकजुट होने का आहवान किया। अन्य वक्ताओं ने भी समाज में राजनैतिक जागृति, शिक्षा तथा समाज सुधार बाबत अपने अमूल्य विचार रखे। समारोह के अंत में कार्यक्रम के संयोजक श्री ललितसिंह राजपुरोहित ने सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


News By:- Lalit Rajpurohit (Vandhar Raithla)

क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

अखिल गोवा राजस्थानी समाज परिचय निर्देशिका

दोस्तों गोवा राज्य में पहली बार अखिल गोवा राजस्थानी समाज परिचय निर्देशिका (टेलीफ़ोन डिरेक्टरी ) शिग्र ही प्रकाशित होने जारही हे इसमे घर के मुख्या व् पिताजी व् दुकान का नाम राजस्थान में गाँव का नाम मोबाईल नो; निशुल्क दिया जायेगा आप अपनी व् अपने दोस्तों की डिटेल जल्दी भेजावे आपका अतुल्य सहयोग अपेक्षित हे !
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 
आप का आकांक्षी खुसाल सिंह राजपुरोहित 
मडगांव गोवा ९४०४४३२४८९ / 9970461665

News By:- Peer Singh Rajpurohit


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

19.6.13

श्री कालू सिंह जी राजगुरु भोमिया जी की प्रथम वारसी हार्दिक आंमत्रण

श्री 1008 श्री कालू सिंह जी राजगुरु भोमिया जी की  प्रथम वारसी 21/06 2013 को  आप  सभी  को  भाव भरा / हार्दिक आंमत्रण ; - गाँव - गुडानाल ; ( बारमेर ) 
दिनाक - 21 जून 2013 ... फोन : - 09982100441





News by 
Savaeesingh Rajpurohit Rajguru Gudanal 

क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

11.6.13

बीकानेर में राज़पुरोहित समाज के छात्रावास के लिए 2 बिग्गा जमीन आवंटित

राजपुरोहित समाज को बधाई

बीकानेर में राज़पुरोहित समाज के छात्रावास के लिए सरकार कि तरफ से 2 बिग्गा जमीन आवंटित कि गयी है |
समाज बंदुओ के अथक प्रयासों से बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पास 2 बिग्गा जमीन छात्रावास के निर्माण के लिए उप्लब्द कारवाई गयी है|
भैरू सिंह मानना , उपेन्द्र सिंह देसल्सर आदि के प्रयासों द्वारा राज़पुरोहित समाज को जमीन का आवंटन किया गया है जल्द ही छात्रावास निर्माण का कार्य सुरू होगा!

News By:- Rajpurohit Yuva Parishad राजपुरोहित युवा परिषद

क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

ब्रह्मधाम गादीपति ने किया जल मंदिर का लोकार्पण


निकटवर्ती असाड़ा गांव स्थित बंकटबली हनुमान मंदिर में भामाशाह परिवार की ओर से बनवाए गए श्रवणसा जल मंदिर का उद्घाटन ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज के सानिध्य में हुआ। 

भोपतसिंह ने बताया कि स्व. श्रवणसिंह पुत्र स्व. जबरसिंह की पुण्य स्मृति में भामाशाह हवा कंवर, भोपतसिंह, समदर कंवर व रामसिंह की ओर से भेंट की गई श्रवण सा जल मंदिर का उद्घाटन ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज ने विधिवत फीता काटकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज ने कहा कि जल ही जीवन है। जल एक परोपकार धर्म है। जल मंदिर एक मंदिर की तरह होता है और ज्येष्ठ माह में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस अवसर पर शोभसिंह महेचा, गणपतसिंह, ईश्वरसिंह महेचा सहित ग्रामीण मौजूद थे। 






विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

4.6.13

सायला नगरी में बिराजे श्री खेतेश्वर दाता

खेतेश्वर मंदिर पंचधाम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को राजपुरोहित समाज की ओर से आकर्षक गेर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समाज के युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा सिर पर चुनरिया साफा, सफेद धोती-कुर्ता पहनकर गेर नृत्य किया। उनके बीच लय और ताल को देखकर दर्शक भी झूमते नजर आए। 





दर्शन के लिए लगी कतार 

नवनिर्मित मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में खेतेश्वर महाराज की मूर्ति स्थापना करने के बाद से श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भीड़ उमडऩी शुरू हो गई। हर कोई नवस्थापित मूर्ति के दर्शन करने को लालायित था। मंदिर में भीड़ के कारण दर्शन के लिए लोगों की देर शाम तक कतार लगी रही। 

फले चूंदड़ी का आयोजन 

खेतेश्वर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत अंतिम दिन राजपुरोहित समाज बारह खेड़ा दस गांव की ओर से फले चूंदड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद महाप्रसादी में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की। 

इनका रहा सानिध्य 

प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज के अलावा रविधाम गुजरात के गादीपति सत्यानंद महाराज, साकेत आश्रम सुमेरपुर के रामानंद सरस्वती, दंडी स्वामी देवानंद महाराज कालंद्री, गोल महंत रावत भारती, लेटा महंत रणछोड़ भारती, वालेरा महंत आसा भारती, लहर भारती कुटिया के राजभारती, देताकला के महंत बाबूगिरी महाराज समेत कई साधु-संतों का सान्निध्य रहा। 

संत संस्कृति के निर्माता हैं : श्री तुलसाराम महाराज 





 श्री खेतेश्वर मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महामहोत्सव की पूर्णाहुति, अंतिम दिन फले चूंदड़ी समेत हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, बड़ी संख्या में समाजबंधुओं और साधु-संतों ने की शिरकत

सायला. खेतेश्वर मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन अंतिम दिन धर्मसभा का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतों ने प्रवचन देते हुए श्रद्धालुओं को संस्कृति और धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज ने कहा कि संत समाज की संस्कृति के निर्माता है। संत समाज को मार्गदर्शन प्रदान कर मानव को उसके कर्तव्यों का बोध कराता है ताकि वह अपने मनुष्य जन्म के उद्देश्य को प्राप्त कर सके। रविधाम गुजरात के गादीपति सत्यानंद महाराज ने कहा कि धर्म के प्रति आस्था रखने से हमारे मन को परम शांति की अनुभूति होती है। धर्म के साथ साथ जीवदया के प्रति भी श्रद्धा का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों की सेवा से जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं अन्य साधु-संतों ने भी गोरक्षा, हिंदू संस्कृति के बारे में प्रवचन दिए। धर्मसभा के दौरान साधु-संतों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। 

Sabhar :- www.bhaskar.com, 


क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

Sukarlai Premier League

श्री खेतेश्वर क्रिकेट कलब सुकरलाई के तत्वाधान में सुकरलाई प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  10 जून 2013 से ......

इस पोस्टर पूरी जानकारी है!

Sukarlai Premier League  ki 
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र :- 
94146-15221, 090249-23260, 093144-67681, 096606-06839

News By:- Shri S.P. Singh Rajpurohit 

क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

3.6.13

श्री भैरू सिंह ओर लाल सिंह राज़पुरोहित को" द स्टार ऑफ़ मरूधरा " सम्मान मिलेगा !

सावधान इंडिया तथा अखंड हिंदुस्तान मोर्चा के सयुंक्त तत्वधान में पूर्व घोषणानुसार जुलाई 2013 में आयोजित सम्मान समारोह " द स्टार ऑफ़ मरूधरा " हेतु चयन समिति कि अनुशंशा से सावधान इंडिया के दिनेश भदौरिया ने प्रारंभिक तौर पर घोषणा कि समाज सेवा के क्षेत्र में भैरू सिंह राज़पुरोहित ओर लाल सिंह राज़पुरोहित के नाम कि घोषणा कि गयी !


सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया परिवार श्री भैरू सिंह राजपुरोहित ओर लाल सिंह राजपुरोहित को उनकी इस उपलब्धि पर हर्दिक बधाई व्यक्त करता है!

NEWS BY:- Shri S. P. SINGH RAJPUROHIT 



क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

1.6.13

सभी बन्धुवो को गुरुवरश्री ध्यानारामजी महाराज के जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो...सुगना फाऊंडेशन

सभी राजपुरोहित बन्धुवो को गुरुवर ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्यजी महाराज के जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो....सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया परिवार 



गुरूवर आपको जन्‍मदिन के पावन अवसर पर सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया परिवार के सभी सदस्यों ओर से बहुत बहुत बधाई स्वीकार करें......



क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

श्री खेतेश्वर पंचधाम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव ..जयकारों के बीच निकली शोभायात्रा

बागोड़ा रोड पर राजपुरोहित समाज की ओर से नवनिर्मित ब्रह्मर्षि खेतेश्वर महाराज पंचधाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कस्बे सहित आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने शिरकत की। शोभायात्रा बागोड़ा स्थित रूपावाड़ी से आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज व अन्य साधु संतों के सान्निध्य में गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई जो हरियाली बस स्टैंड, वर्धमान जीवदया गोशाला होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विसर्जित हुई। कलश यात्रा में सबसे आगे खेतारामजी महाराज की मूर्ति से सुसज्जित रथ में लाभार्थी परिवार लेकर विराजमान थे। इसके बाद हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे व नासिक ढोल पार्टी व बैंडबाजों की स्वर लहरियों पर युवा गुलाल उड़ाकर नाचते हुए खेतेश्वर महाराज के जयकारे लगा रहे थे। वहीं सुसज्जित रथों में ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज, महामंडलेश्वर व भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष निर्मलदास महाराज, रविधाम के गादीपति सत्यानंद महाराज, दण्डी स्वामी देवानंद महाराज, आत्मानंद समाधि धाम के देवानंद महाराज, गोल महंत रावत भारती महाराज, लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज, लहर भारती कुटिया के राज भारती महाराज सहित साधु-महात्मा विराजे हुए थे, जो बरबस ही लोगों का ध्यान खींच रहे थे। इस दौरान लोग दूर से ही साधु महात्माओं के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे थे। कलश यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं व प्रतिष्ठा में स्थापित होने वाले मुख्य कलश, ध्वजा, तोरण, दण्ड लेकर लाभार्थी परिवार के सदस्य बैठे हुए थे। कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह लाभार्थी परिवार द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान १०८ कलशधारी बालिकाएं व विभिन्न गेर दल आकर्षण के केंद्र रहे। शोभायात्रा में कस्बे सहित आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। 


शोभायात्रा निकाली 

शोभायात्रा निकाली श्री निर्मलदासजी


फोटो और न्यूज़ साभार :- 
भास्कर न्यूज www.bhaskar.com
क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना