न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

26.9.13

ALL RAJPUROHIT SAMAJ NEWS

पुष्पेन्द्र राजपुरोहित का राज्य स्तरीय हाकी मे चयन...

श्री खेतेश्वर आदर्श माध्यमिक विद्यालय मायलावास के छात्र 
पुष्पेन्द्र राजपुरोहित का राज्य स्तरीय हाकी मे चयन 



हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं... सुगना फाउंडेशन-मेघलासिया

News By :- 

Shei Balu Singh Rajpurohit

ALL RAJPUROHIT SAMAJ NEWS

आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।) 

22.9.13

ब्रह्मधाम गादीपति आज से तीर्थयात्रा पर..भास्कर न्यूज.

अनंत श्री विभूषित ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री १००८ श्री तुलछाराम महाराज दो माह का चातुर्मास तप पूर्ण कर २२ सितंबर को शाम को जगतपितामह ब्रह्माजी गुरुदेव ब्रह्मऋर्षि खेताराम महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना व नमन कर तीर्थयात्रा के लिए 
प्रस्थान करेंगे। 
ट्रस्ट के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि २३ सितंबर को दिल्ली से गोरखपुर प्रस्थान कर वहां दर्शन के बाद २५ सितंबर को देवघाटधाम तनहूं नेपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। देवघाटधाम पर दो दिन पूजा-अर्चना, स्नान कर २७ सितंबर को काठमांडू प्रस्थान करेंगे। काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन एवं अभिषेक करेंगे। दो दिन के विश्राम के बाद ३० सितंबर को दिल्ली प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद करेंगे। ५ अक्टूबर को हरिद्धार से कुरुक्षेत्र जाएंगे। वहां दर्शन पूजन कर ७ अक्टूबर को दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

९ अक्टूबर को दिल्ली से मथूरा, वंृदावन जाएंगे। वहां पूजा-अर्चना कर पुन: दिल्ली जाएंगे। ११ अक्टूबर को अहमदाबाद जाकर १२ अक्टूबर को अंबाजीधाम दर्शन कर १४ अक्टूबर डाकोरजी जाएंगे। डाकोरजी में १५ अक्टूबर को रणछोडऱाय की पूजा-अर्चना, दर्शन कर द्वारिकाधाम के लिए १६ अक्टूबर को प्रस्थान करेंगे। १8 अक्टूबर को चंद्रग्रहण अवसर पर स्नान कर द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना करेंगे। वहां से १९ अक्टूबर को प्रस्थान कर २१ अक्टूबर को ब्रह्मधाम आसोतरा पर आएंगे। जहां ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्याय एवं भक्त-भाविकों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

साभार :- भास्कर न्यूज. बालोतरा
आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।) 

20.9.13

पीर श्री शांतिनाथ जी महाराज के बरसी कार्यक्रम

पीर श्री शांतिनाथ जी महाराज के बरसी कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को सिरे मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें साधु संतों सहित स्थानीय कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्ततिया दी जाएगी। 
वही शनिवार को सुबह गादीपति गंगानाथ जी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं के द्वारा समाधि स्थल का पूजन किया जाएगा। 


दिन भर भक्ति संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
https://www.facebook.com/rajpurohitpage
जय नाथ जी री...

साभार :- भास्कर न्यूज.
ALL RAJPUROHIT SAMAJ NEWS
आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।) 

19.9.13

सभी महानुभव आम सभा 22- 09-2013 में आमन्त्रित है !

श्री तुलछारामजी महाराज के चातुर्मास व्रतोत्सव समापन पर आसोतरा में निकली शोभायात्रा

 श्री ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछारामजी महाराज सवेरे 10.15 बजे रथ पर विराजमान होकर शोभायात्रा के साथ वैकुण्ठधाम गए और जहां गुरु महाराज ब्रह्मशंत्वार ब्रह्मर्षि श्री 1008 श्री खेताराम जी महाराज की पूजा-अर्चना कर और श्री ब्रह्माजी के मंदिर में जगतपितामह ब्रह्माजी की पूजा-अर्चना की और बाद में पांडाल में भक्त-भाविकों को आशीर्वाद एवं आशीर्वचन प्रदान किया ! 
श्री ब्रह्मा सावित्रीसिद्ध पीठाधीश्वर श्रीतुलछारामजी महाराज का चातुर्मास समापन कार्यक्रम समापन न्यूज़ ....और फोटो..... 

ब्रह्माजी मंदिर में महाराज ने जगतपितामह ब्रह्माजी की पूजा-अर्चना कर वंदन किया गया। शिव धुणे, लक्ष्मीनारायण मंदिर, शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद परिसर के पांडाल में आसन पर बैठकर भाविकों को आशीर्वाद प्रदान किया। पांडाल में भाविकों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि जहां प्रेम भावना है, उसके ह्रदय में भगवंत बसते हैं। जीवमात्र के प्रति प्रेम की भावना रखों। इससे भगवान तुरंत प्रसन्न होंगे।

कल्पवृक्ष से श्रेष्ठ है श्रीमद् भागवत' : 

गुरूवार को महाआरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ। श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज ने कहा कि सूतजी ने शोतक को संपूर्ण सिद्धांतों का निष्कर्ष बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवमात्र के लिए कल्पवृक्ष से बढ़कर है, जो उसे जन्म-मृत्यु के भय से मुक्त कराती है। चिंतामणि केवल लौकिक सुख प्रदान कर सकती है। कल्प वृक्ष अधिक से अधिक स्वर्गीय संपति दे सकता है, परंतु श्रीमद् भागवत कथा के निर्मलचिन से श्रवण-स्मरण करने से योगिदुर्लभ नित्य बैंकुण्ठ धाम प्राप्त कर सकता है।
News & Photo By 
Shri Kishor Raj Asada 




18.9.13

श्री तुलछाराम जी महाराज के जन्मदिन पर आप सभी बन्धुओ को बहुत बहुत बधाई हो .

आज आई शुभ बेला समाज को गुरुदेव का आशीर्वाद मिलेगा समाज खुशियों से झूमेगा दुनिया देखेगी ये गुरु महाराज अनन्त श्री विभुषित ब्रह्मा सावित्रि सिध्द पीठाधिश्वर ब्रह्माचार्य श्री श्री १००८ श्री तुलछारामजी महाराज के पावन जन्म उत्सव का मेला समाज के सभी बन्धुओ ने साथ साथ सभी समाज के बन्धुओ को सुगना फाउंडेशन-मेघलासिया परिवार की और से हमारे गुरुदेव महाराज श्री श्री १००८ श्री तुलछाराम जी महाराज के जन्मदिन पर आप सभी बन्धुओ को बहुत बहुत बधाई हो सा ...

===================================== 
हर्षोल्लास से मनाया ब्रह्मधाम गादीपति का जन्मदिन अनंत श्री विभूषित ब्रह्मा सावित्री सिद्धपीठाधीश्वर के 33 वें चातुर्मास व्रतोत्सव पर कईधार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। कल बुधवार
को ब्रह्मधाम गादीपति श्री 1008 श्रीतुलछाराम महाराज का 61
वां प्राकट्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान श्री ब्रह्माजी का मंदिर व राजपुरोहित समाज विकास न्यास की ओर से 21 किलो की माला गादीपति को पहनाकर समाज की ओर
से दीर्घायु की कामना की गई। वेदांताचार्य
श्रीध्यानाराम महाराज एवं श्री अखाराम महाराज ने गुरुदेव
का माल्यार्पण कर चरणों में वंदन किया।
बड़ी संख्या में भक्त भाविक मोजूद थे!


News by :> Bhashkar

17.9.13

संत श्री बालकदास जी महाराज के चार्तुमास समापन कार्यक्रम

 संत श्री बालकदास जी महाराज के चार्तुमास समापन कार्यक्रम 
भी महानुभव आमन्त्रित है !
कुपया आप सभी समाज बन्‍धुओं से निवेदन है कि इसका पूरा प्रचार करें अतः इस शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है! 


निवेदक - सभी समाज बन्‍धु और सुगना फाऊंडेशन मेघलासियां जोधपुर 
अधिक जानकारी के लिए 

श्री तुलछाराम महाराज के जन्ममहोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सभी महानुभव आमन्त्रित है

 श्री तुलछाराम महाराज का प्राकट्य दिवस पर 18 सितम्बर पर आप सभी महानुभव आमन्त्रित है ...


श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास ब्रह्मधाम आसोतरा के तत्वावधान श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री तुलछाराम महाराज जी के चातुर्मास के समापन से एक दिन पहले 18 सितम्बर 2013 को परम पुज्य सन्त श्री तुलछाराम महाराज का प्राकट्य दिवस(जन्ममहोत्सव) पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ये जानकारी श्री एस.पी.सिंह जी ने दी इस शुभ अवसर आप सभी पधार कर इस महान दिन का आनंद ले.....सुगना फाऊंडेशन

आयोजक और स्थान 
श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास ब्रह्मधाम
आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान 
कुपया आप सभी समाज बन्‍धुओं से निवेदन है कि इसका पूरा प्रचार करें अतः इस शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है! निवेदक - सभी समाज बन्‍धु और सुगना फाऊंडेशन मेघलासियां जोधपुर 

  संत श्री तुलछाराम महाराज प्राकट्य दिवस के विषय में ओर को भी जानकारी के लिए 
  एस.पी.सिंह मेघलासिया
सम्पर्क सुत्र Mob No.  09286464911, 09837005816

 प्रस्तुतकर्ता
सवाई सिंह रापुरोहित आगरा
(सदस्य) 
  सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास
आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है! 
कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे! 
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com
मेरे साथ जुडिए फेसबुक पर इस लिंक पर क्लिक करें

ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर गादीपति ने यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की।

 बालोतरा। देश के दूसरे बड़े ब्रह्मा मंदिर ब्रह्मधाम आसोतरा में सोमवार को विधि विधान से तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ। ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर गादीपति ने यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मलित हुए। तीर्थ पर मेले सा माहौल नजर आया।
https://www.facebook.com/rajpurohitpage
ब्रह्मधाम तीर्थआसोतरा पर सोमवार सुबह तीन दिवसीय विश्व शांति गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ। तीर्थगादीपति तुलसाराम महाराज ने दसविधि स्नान कर यज्ञशाला में प्रवेश किया। ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर प्रधान यजमान के रूप में यज्ञ वेदिका पर बैठकर गणपति व षोडशमात्र का पूजन किया।
 https://www.facebook.com/rajpurohitpage
इसके बाद आचार्यव ब्राह्मणों का वरण बंधन किया।इसके बाद अरणी मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित कर यज्ञ में विराजित की। इसके बाद वेदपीठ नवग्रह, सर्वोत्तम, योगिनी, क्षेत्रपाल वास्तु पूजन किया। आचार्य व एकादश ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की। 12 बजे तक चले इस यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी यज्ञ मे आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की।

आरती उतारकर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। यज्ञ पुरूष भगवान के जयकारे लगाते हुए मंडप की परिक्रमा लगाई। बुधवार तक यह यज्ञ सुबह 9 से 12 बजे व दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा। इस दिन सांयकाल में यज्ञ की पुर्णाहूति होगी। तीर्थ ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि 18 सितम्बर को तीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम में वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज व अखाराम महाराज अनंत चतुर्दशी पर्व का उद्यापन करेंगे। दोपहर 2 बजे अनंत चतुर्दशी व्रत की कथा होगी। इस दिन श्रद्धालु तीर्थ गादीपति का 61वां जन्म दिवस समारोहपूर्वक मनाएंगे।
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

तीर्थ पर सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करते हुए वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज ने कहा कि राजा भरत ने धर्म से निरत होकर प्रजा का पालन किया। उनके विशुद्ध अंतकरण व धर्म समत राज्य करने के कारण ही इस खंड का नाम भारत वर्ष पड़ा। भारत वह भूमि हैं, जहां देवता भी जन्म लेना अपना सौभाग्य मानते हैं। जहां भगवान की अमृतमयी कथा होती है, वहां किसी प्रकार का दु:ख, कष्ट नहीं होता है।
sabhar 

15.9.13

ब्रह्मधाम गादीपति का चातुर्मास समापन 19 को, कई धार्मिक आयोजन होंगे!

ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलसारामजी महाराज का चातुर्मास समापन 19 को, कई धार्मिक आयोजन होंगे, तीर्थ पर तैयारियां जोरों पर 

'ईश्वर प्राप्ति का सुगम मार्ग भक्ति' वेदांताचार्य
 श्री ध्यानाराम जी महाराज के श्रीमुख से
 श्री खेतेश्वर तीर्थ पर पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज का दो माह से चल रहा 33वां चातुर्मास तप व्रत का समापन 19 सितंबर को धूमधाम से होगा। इस दिन वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज की ओर से श्रीमद्भागवत कथा का समापन किया जाएगा। 

तीर्थ एवं ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि 16 सितंबर से चातुर्मास संपन्न के अवसर पर तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा। महायज्ञ में मुख्य यजमान पीठाधीश्वर श्री तुलछाराम महाराज का दस विधि स्नान कर यज्ञोपवित धारण कर गणपति पूजन वरणी बंधन कर पीठ पूजा की जाएगी तथा अरणी मंथन कर यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी पूर्णाहुति 18 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी के दिन होगी। इसी दिन शाम को 1100 दीपक प्रज्जवलित कर विधिविधान से पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज का 61वां जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अनन्त चतुर्दशी को वेदांताचार्य ध्यानारामजी महाराज एवं अखाराम महाराज का अनन्त चतुर्दशी व्रत उद्यापन किया जाएगा, जिसमें अन्तियों के साथ हजारों भक्त-भाविक भाग लेंगे। 17 सितंबर को रात्रि जागरण का आयोजन होगा। महाराज के चातुर्मास समापन पर स्थानीय सहित दूर-दराज के हजारों भक्तगण भाग लेंगे। इस आयोजन को लेकर पूरे ब्रह्मधाम प्रांगण को रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया जाएगा। 

ब्रह्मसरोवर पर रोजाना धार्मिक आयोजन- 

अनंत श्री विभूषित ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज मौन व्रत के साथ श्री ब्रह्मसरोवर पर अपने 33 वें चातुर्मास तप में तपस्यारत है। रोजाना बड़ी संख्या में भक्त-भाविक श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम दर्शनार्थ आ रहे हैं। इधर चातुर्मास व्रतोत्सव के दौरान गत दो माह से अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि चातुर्मास व्रतोत्सव के दौरान रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी का आयोजन आस्था व श्रद्धा से आयोजित हुए। भाद्रपद शुल्क दशमी रामदेव जयंती के अवसर पर श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज ने श्री ब्रह्मधाम स्थित बाबा रामदेव मंदिर का ध्वजारोहण किया। वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज एवं अखाराम महाराज ने बाबा रामदेवजी की महाआरती की। ब्रह्मधाम गादीपति ने लोक देवता बाबा रामदेव से सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया की कामना की। 
बाबा के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने जाते श्रद्धालु व ब्रह्मसरोवर
पर कथा का वाचन करते ध्यानाराम महाराज। 
 अनंत श्री विभूषित ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज के 33वें चातुर्मास व्रतोत्सव में सवेरे-शाम वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर हजारों भाविक भक्तिरस से डूब रहे हैं। श्रीमद्भागवत कथा में श्री कपिलदेव ने माता श्री को ईश्वर प्राप्ति का जो मार्ग बताया, उसका वर्णन करते हुए वेदांताचार्य ने कहा कि ईश्वर प्राप्ति का सुगम मार्ग भक्ति मार्ग है। मनुष्यों का कल्याण आत्मा और अनात्मा के विचार से ही होता है। इससे सुख-दुख दोनों की निवृत्ति हो जाने पर जीव को परम शांति प्राप्त हो जाती है। जब चित्त विषयों में आसक्त रहता है, तब जीव का बंधन होता है और चित्त ईश्वर में लग जाता है। तब उसका मोक्ष ही जाता है। जब मनुष्य का मन कामादि दोषों से रहित हो शुद्ध हो जाता है, तब उसे न तो सुख होता है और न ही दुख। ऐसी अवस्था में वह आत्मा को प्रकृति के परे देखता है और उसका देहाभिमान नष्ट हो जाता है। अत: भगवत् प्राप्ति के लिए भक्ति से बढ़कर और कोई मार्ग नहीं है। भक्त भी तीन प्रकार के होते हैं, जो भगवान को मंदिर की मूर्ति तक सीमित रखते हैं वे प्राकृत या साधारण भक्त है, दूसरे जो भगवान को मूर्ति एवं चलने फिरने संतों में देखते हैं। वे मध्यम एवं जो जीव माप्र में भगवान का दर्शन करते हंै। वे सर्वश्रेष्ठ भक्त है। अत: जीवमात्र में भगवान का निवास है एवं जो भगवान की बनाई इन मूर्तियों याति जीवों क अनादर करता है या उन्हें दुख पहुंचाता है वह अधर्मी है। चाहे वह यज्ञ, हवन या कितना ही दान पुण्य करें, तभी वह इस महापाप से मुक्ति नहीं पा सकता। अत: हमें जीवमात्र से प्रेम करना चाहिए। जीव मात्र से प्रेम हमें प्राप्त होगा। 
साभार :- भास्कर न्यूज. बालोतरा

सभी महानुभव आमन्त्रित है !

 सभी महानुभव आमन्त्रित है !
आप सभी से सुगना फाउंडेशन-मेघलासिया परिवार का निवेदन है कि इसका पूरा प्रचार करें अतः इस शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय 

12.9.13

डॉ.मदन प्रताप सिंह को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए

प्रिय भाई और मेरे मार्गदर्शक

 श्री डॉ. मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित आप को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए 
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज...
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक....!
----- --­­- ---
आपको वो सब मिले जो आपके लिए जरूरी हो....
वो सारे सपने पूरे हो जो अब तक अधूरे हो.....
भगवान जब मिलेगे तब हम भी कह लेंगे...
मेरे इस भाई की हर खुशी पूरी हो...सवाई 
--- --- --- --- --- --- --­­- ---

जन्मदिवस के पावन प्रसंग पर हार्दिक मंगल कामना...
हम सभी के जीवन का हर पल माँ भारती की सेवा को समर्पण के लिए तत्पर रहे इन्ही शुभकामनाओं के साथ....ॐ...
--- --- --- --- "आपकी शुभ जन्म तिथि पर
हम करते है...
आपका हार्दिक अभिनन्दन और वंदन..
जीवेम शरद: शतम..
प्रथम पूज्य
श्री महागणपति,
परब्रह्म परमेश्वर विष्णु,देवाधिदेव महादेव,जगत्जननी माँ भगवती,महामाया महालक्ष्मी,वीणापाणि माँ सरस्वती की अद्भुत कृपा आप पर सदैव बनी रहे ...
आप सुख समृद्धिवान हो,कीर्तिवान हो,यशवान हो,आयुष्मान हो,
स्वस्थ्य रहे,
आपके जीवन का हर पल खुशियों से भरपूर रहे....सुगना फाउंडेशन -मेघ्लासिया परिवार पूरी टीम की ऐसी कामनाओ के साथ...
 आपका छोटा भाई सवाई 

7.9.13

पूज्य माता जी की 5वी पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि ....


आज सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस {जय रामदेव जी लोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया अपना 5वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है कार्यक्रम का शुभांरभ ठाकुर श्री सुजान सिंह, श्रीबालसिंह, बिरामसिंह, एस.पी सिंह(उम्मेद सिंह), सुखदेव सिंह ओसिया, डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ जयप्रकाश सिंह डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी , श्री पारसमल सैन ने दीप प्रज्जलन कर किया गया!  
पूज्य माता जी की 5वी पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि ..
"माँ की ममता कौन भुला सकता है,
और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"

सम्पूर्ण सुगना फाउंड़ेशन परिवार / हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है!
कार्यक्रम सूचना

सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस {जय रामदेव जीलोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति इस बार भी बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण और विद्यार्थियो तथा समाजमें जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा इसमें कई पुरूस्कार शामिल है! इसका का आयोजन 07 सितम्बर 2013 दिन शनिवार को जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया जायेगा सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो राजस्थान सरकार से पंजिकरीत है! जो नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! सदस्यता आमत्रित है!
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र 09286464911


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

3.9.13

बाबा रामदेव जन्म दिवस एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस

आप सभी सादर आमंत्रित हैं! 
!!सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया जोधपुर का कार्यक्रम!!


सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस {जय रामदेव जी लोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति इस बार भी बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण और विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा
 इसमें कई पुरूस्कार शामिल है! इसका का आयोजन 07 सितम्बर 2013 को जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया जायेगा सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो राजस्थान सरकार से पंजिकरीत है! जो नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! सदस्यता आमत्रित है! 
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया का परिचय
ये मेरी माताजी स्व० श्रीमती सुगना कंवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह पुत्र श्रीमान ठा० सुजान सिंह सिया" की याद में बनाया गया है जिनका स्ग्वास 1 सितम्बर 2008{हिन्दी माह वि० स० 2065 भादवा सुदी द्वितीया( बीज) ) हो गया था!.......सवाई सिंह 

"हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट" के द्वारा इनकी "प्रथम पुण्य तिथि सन् 2009 पर "सुगना फाउंड़ेशन "मेघलासिया" की स्थापना कि गई बाकी जो कार्य माता जी करना चाहती थी उन कार्यो को अब "सुगना फाउंड़ेशन" का हर सदस्य एंव कार्यकर्ता करे! इसी उद्देश्य से स्थापना की गई है ! 

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र 
Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya
E -mail: Suganafoundation@gmail.com
http://suganafoundation.blogspot.in/2011/03/blog-post.html
*************
S P Singh (Umead Singh) Siya, AGRA
(Vice President )
Contecnt -09837005816, 09837569924
Email: sp9837005816@gmail.com

If you ever require urgently for our services please contact us at our Phone :- +91- 9219666141 (Helpline service onlyINDIA)

आयोजन कर्ता 
राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम्स - आगरा 
और 
हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया 




Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना