न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

31.12.16

राजपुरोहित को MDRT2017 मीटिंग अमेरिका के लिए क्वालिफाई होने के अवसर पर सम्मान

"MDRT 2017 मीटिंग ओरलैण्डो,अमेरिका के लिए क्वालिफाई होने के ऐतिहासिक अवसर पर सम्मान"

श्री लक्ष्मण देवीदास सिहँ राजपुरोहित को सुगना फाउंडेशन मेघलासियां की ओर से बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनायें

जितना  बडा  सपना  होगा
          उतनी  बडी तकलीफें  होगी
                  और  जितनी  बडी
   तकलीफें  होगी  उतनी बडी    
                    Nnnकामयाबी होगी....💐💐💐💐

आपका सवाई सिहं राजपुरोहित सदस्य सुगना फाउंडेशन


युवा प्रेरणा संस्कार शिविर का शुभारंभ आज अजारीधाम, सिरोही में हुआ


युवा प्रेरणा संस्कार शिविर का शुभारंभ आज मारकंडेश्वर धाम, अजारी, सिरोही में हुआ


30.12.16

श्रीखेतेश्वर जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा में युवा प्रेरणा संस्कार शिविर का हुआ समापन

युवा प्रेरणा संस्कार शिविर का हुआ समापन
खेतेश्वर जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा में अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ द्वारा संचालित युवा प्रेरणा संस्कार शिविर का आज समापन हुआ जिसमें जालोर जिले के सभी गाँवों से राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।डॉ.ध्यानारामजी महाराज(वेदांताचार्य)जी द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कार सभी विद्यार्थियो को प्रदान किये गए।मुझें भी इस शिविर में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।समाज के अलग-अलग गाँवो से आए विद्यार्थियो से व् युवा साथियों के साथ रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला।इस शिविर में मुझे गणशिक्षक का दायित्व मिला,जिसको तन-मन से पूर्ण किया।समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से आए राजकीय शिक्षकों के संग रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।जिसमें कई सालों से केवल जिन शिक्षकों के बारे में नाम सुन रखा था लेकिन प्रत्यक्ष नही मिल पाया उनसे भी इस शिविर के माध्यम से मिलना हुआ।वेदांताचार्य जी द्वारा जो शिक्षा के क्षेत्र,नशामुक्त समाज,समाज एकता के लिए जो मुहिम चलाई जा रही है वास्तव में सराहनीय है समस्त राजपुरोहित समाज के युवा साथियों से अनुरोध करता हु की अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ द्वारा जुड़कर समाज के के नवोउत्थान में सहयोग करावें*
समस्त शिक्षकों के संग व विद्यार्थियो के संग ली गई कुछेक युवा प्रेरणा संस्कार शिविर की तस्वीरें।👇👇👇👇


हमारे होनहार समाज बंधुओ का राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर(C.I.) के पद पर प्रमोशन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये

हमारे होनहार समाज बंधु श्री राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, श्री पूरण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह , श्री हनवन्त सिंह जी का राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर(C.I.) के पद पर प्रमोशन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये..आप ऐसे ही देश-हित व् समाज हित में प्रगति करते रहो और आगे बढ़ते रहो ..... सुगना फाउंडेशन मेघलासियां


27.12.16

युवा संस्कार शिविर का शुभारंभ "बिजरोल खेड़ा" जालोर हुआ









गुरुदेव वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी के सानिध्य में

अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ-  भीनमाल " द्वारा आयोजित संस्कार शिविर का शुभारंभ "बिजरोल खेड़ा" के दृश्य मंच पर RSS प्रचारक श्री नन्दलाल जी जोशी, राज्य मंत्री श्री धन्नाराम जी मेड़ा व् अन्य समाज बंधु ।


करडा| निकटवर्ती बिजरोल खेड़ा स्थित खेतेश्वर मंदिर में ब्रह्मचर्य तुलसाराम महाराज की सत्प्रेरणा से अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के प्रेरणा स्त्रोत वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम के सानिध्य में चार दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हो रहा है। शिविर के दूसरे दिन बुधवार को प्रातकालीन 5 बजे जागरण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। डॉ. वेदांताचार्य ने शिविरार्थियों को योग प्राणायाम से शिविरार्थियों को स्वच्छ निरोग शारीरिक मानसिक विकास की बात बताई। वहीं वक्ता दुर्गसिंह ने मनुष्य जीवन में संस्कारों की महत्ता आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य कारोला डॉ. प्रकाश पंडा ने संस्कार सदाचार पर विचार रखा। युवा समाजसेवी ललित राजपुरोहित वणधर ने खेताराम महाराज का जीवन परिचय दिया। शाम के सर्त् में विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रम हुए। शिविर में राजपुरोहित समाज के जिले भर से 541 बालक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर राजेंद्र डभाल, शंकरलाल रानीवाड़ा, हरीश सारियाणा, तुलसाराम झोटड़ा, आशाराम देवड़ा समेत समाजबंधु उपस्थित थे।

🙏शिविर ➡  खेड़ा में आवासीय शिविर कार्यक्रम
27/12/2016 मंगलवार सुबह 11 बजे से 30/12/2016 की शाम 5:30 बजे तक टोटल 3 दिवस     तक का रहेगा।

तहसील- रानीवाड़ा, भीनमाल, सांचोर या गुड़ामालानी से जो भी विद्यार्थी भाग लिया है

नोट:- समाज के इस पुनीत कार्य में सहयोग अवश्य करे
              ➡अधिकि के लिए संपर्क करे
         9772350011, 9799550700

न्युज भेज वाले
श्री ललित सिहं राजपुरोहित
सदस्य अखिल विश्व खेतेश्वर युवा सेवा संघ


फोटोग्राफर्स क्लब फोटो प्रदर्शनी मे रविराज राजपुरोहित की फोटो का चयन किया गया है

बाड़मेर । थार कला, संगीत और लोकरंग संस्कृति के साथ साथ थार के युवा अब अपने कदम हर क्षेत्र में बढ़ाने लगे है। ऐसे ही फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी बाड़मेर के एक युवा के बढ़े कदम इन दिनों जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बाड़मेर का नाम शान से ऊंचा करते नजर आ रहे हैं। जयपुर में आयोजित पांचवी जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब फोटो प्रदर्शनी में विश्व के 500 फोटोग्राफरों की 1500 प्रविष्टियों में बाड़मेर के रामसर निवासी रविराज राजपुरोहित की फोटो का चयन किया गया है !
जवाहर कला केंद्र में छाई बाड़मेर के रविराज राजपुरोहित की फोटोग्राफी प्रदर्शनी


26.12.16

राजपुरोहित सेवा न्यास का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह









राजपुरोहित सेवा न्यास, जोधपुर  का "प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 2016" संत श्री हरिरामजी शास्त्री बड़ा राम द्वारा चांदपोल , मेजर जनरल श्री नरपत सिंह पुनायता VSM, डॉ भंवर लाल जी बोरावड़ पूर्व विधायक मकराना,श्री श्याम जी पुनाडिया डायरेक्टर सरताज कम्पनी जापान, श्री मोहन सिंह सांकरणा उपायुक्त नगर निगम जोधपुर, श्री चुन्नीलाल जी चाड़वास जिलाध्यक्ष जिला कॉग्रेस कमिटी पाली, श्रीमति गरिमा राजपुरोहित प्रधान सिवाना, श्री रामचंद्र जी बासनी मनना सदस्य राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, डॉ अशोक जी पिलोवनी, डॉ दलपत सिंह समदड़ी, श्री घनश्याम सिंह पुत्र श्री किशन सिंह  चावंडा के आतिथ्य में 150 प्रतिभाओ का सम्मान, न्यास के डॉ करन सिंह रास, दिनेश सिंह सिनिया, राजेंद्र सिंह पुनाड़िया, महेंद्र सिंह तिंवरी, चन्दन सिंह धांगड़वास, गणपत सिंह कानोड़िया, मनोहर सिंह देवातड़ा, सज्जन सिंह रुंदिया, भंवर सिंह कानोड़िया, श्याम सिंह गादेरी थे मुख्य आयोजनकर्ता, संचालन चन्दन सिंह राजपुरोहित (dhangarwas),


खेतेश्वर सेवा संस्थान (सिरोही) की नवीन कार्यकारणी गठित !


         समाज विशेष सिरोही (25 दिसम्बर 2016)

      खेतेश्वर सेवा संस्थान (सिरोही) की बैठक का आज पुरोहित भवन सिरोही में आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से रमेशजी (नानरवाडा) को संस्थान संरक्षक, कनैयालालजी (सिदरठ) को अध्यक्ष, इंद्रजीतसिंहजी (सनवाड़ा) व दिनेशजी (चडुआल) को उपाध्यक्ष, भरतजी (कालन्द्री) को सचिव, अरविंदजी (रेवदर) को सह-सचिव, विक्रमजी (मंडवारा) को कोषाध्यक्ष, कमलेशजी (सनवाड़ा) को सह-कोषाध्यक्ष, लक्ष्मणजी (मो.नगर) को व्यवस्था प्रमुख, मनोजजी (सिरोही) को संगठन मंत्री, मनीषजी (धान्ता) को सह-संगठन मंत्री, मोहनजी देशप्रेमी (पाडिव) को मीडिया प्रभारी व गणेशजी (कैलाशनगर) को प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया। कार्यकारणी में दिनेशजी (मनादर), सुरेशजी (मो.नगर) व ललितजी (कैलाशनगर) को सदस्य बनाया गया। बैठक में सुरेशजी (पाडिव) को संस्थान में सदस्यता दी गई। आज की बैठक में चिकित्सा शिविर-कैलाशनगर के आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा पेश किया गया। चिकित्सा शिविर के सफ़ल आयोजन के लिए सभी भामाशाह, सहयोगकर्ता एवं कार्यकर्ताओं का संस्थान अध्यक्ष द्वारा आभार-अभिनंदन व्यक्त किया गया। बैठक में विप्र फाउंडेशन युवा मंच के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर समाज रत्न मनोजजी (सिरोही) व संस्थान के नव अध्यक्ष कनैयालालजी (सिदरठ) का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाए दी गई।


25.12.16

व्यक्तित्व विकास और युवा संस्कार पुस्तको से आते है - प्रो. आहुआ


बाड़मेर के महाबार गांव में आसोतरा गादीपति श्रीतुलछाराम महाराज के द्वारा प्रारम्भ करवाये गये युवा संस्कार शिविर के दूसरे दिन प्रथम सत्र में कई विशेष विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर सैकड़ों की संख्या में हिस्सा ले रहे युवाओं को कई मुद्दों पर जानकारियां दी। इस दौरान व्याख्याता मुकेश पचैरी ने विद्यार्थियों और युवाओं को खास तौर पर अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देते हुए व्यक्तित्व विकास की सबसे जरूरी और पहली सीढ़ी पर विचार करने को कहा। उन्होनें कहा कि जहां पर दिनचर्या सही और निरन्तरता हो वहीं व्यक्तित्व विकास की उम्मीद कि जानी चाहिए। उन्होने कहा कि इस तरह के शिविर निश्चित तौर पर युवाओं को विशेष रूप से बेहतर करने की शिक्षा देते है। कार्यक्रम में बोलते हुए जय नारायण व्यास विश्व विद्यालय के प्रोफेसर रामचन्द्र सिंह आहुआ ने व्यक्तित्व विकास एवं संस्कार विषय पर बोलते हुए कहा कि सुसंगति अच्छी पुस्तकों से मिलती है। उन्होने मिसाईल मैन भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की पुस्तकों के बारे में चर्चा की। उन्होनें कहा कि अब्दुल कलाम ऊंचे सपने देखने के हिमायती थे और वे जब भी युवाओं, बच्चों से मुलाकात करते वे शिक्षा और विकास की बात करते क्यों कि वे जानते थे कि अभी से युवाओं को शिक्षा के बारे में जागरूक नहीं किया गया तो विकास की अवधारणा खत्म हो जायेगी। 

इससे पहले मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ प्रथम सत्र में वैदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज ने चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति में सुशील होने के सारे गुण समाहित होने लगते है और उसके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होने लगता है।
इस मौके पर राजपुरोहित समाज के गणमान्य लोग बड़ी तादाद में वहां मौजूद थे।



                         आभार
             बाड़मेर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क |


समाज की सबसे बडी क्रिकेट प्रतियोगिता श्री खेतेश्वर मुकुंद T20 चैंपियनशिप शुभारंभ













आज से शुरू RAJPUROHIT समाज की सबसे बडी क्रिकेट प्रतियोगिता श्री खेतेश्वर मुकुंद T20 चैंपियनशिप शुभारंभ करते श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज करकमलो द्वारा किया गया

राजपुरोहित समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
अखिलभारतीय राजपुरोहित क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को जयपुर के भैंरोसिंह शेखावत स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में जालोर-सिरोही जिले से राजपुरोहित समाज के युवा भाग ले रहे हैं। इस मौके जालोर-सिरोही विकास परिषद के अध्यक्ष रमेश पुरोहित तवाव ने कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से समाज में भाईचारा एकता बढ़ती है। इस मौके विभिन्न खेलों से जुड़ी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके आयोजक कमेटी के प्रतिनिधि किशोरसिंह राजपुरोहित, मदनसिंह, जबराराम पुरोहित घासेड़ी, रामगोपाल पुरोहित सोमता, कमलेश अग्रवाल, अरविंद पुरोहित, जयंती पुरोहित रामसीन, सुरेश पुरोहित शंकर मेघवाल सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में युवा शिरकत कर रहे हैं।

राजपुरोहित युवा महोत्सव :-
राजपुरोहित समाज के युवाओं का महाकुंभ राजस्थान कि राजधानी जयपुर में सामाज कि खेल स्पर्धा ओर युवा खेल प्रतिभाओ सम्मान समारोह महाआयोजन  जयपुर आयोजनकर्ता
Team ABRCT-RAJPUROHIT INDIA*

जालोर सिरोही विकास परिषद के अध्यक्ष रमेश पुरोहित तवाव ने बताया कि टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता देशभर से कुल 32 टीमें भाग लेगी।

प्रतियोगिता का समापन 2 जनवरी को होगा, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में राजपुरोहित समाज के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व्यापारी भाग लेंगे।

स्थान :-
श्री भैरो सिंह शेखावत स्मृति क्रिकेट ग्राउण्ड ,
भवानी निकेतन शिक्षा परिसर , सीकर रोड
आयोजन कर्ता हे :-
Team ABRCT RAJPUROHIT INDIA

Photo /Video send by Shri Dr Ashok Rajpurohit 

अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज की क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन जयपुर मे विडियो देखें
YouTube channel ko subscribe kare
*Rajpurohit Samaj India*

https://youtu.be/SyaxgEAWPco
https://youtu.be/SyaxgEAWPco 

Rajpurohit Samaj News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर फॉलो करे!
Like page
 Rajpurohit samaj Indin  


क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने किया खेल का शुभारंभ



जालोर । कस्बे के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरजी गांव  के खेल मैदान में शनिवार से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमे आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने प्रथम बॉल पर शॉट लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला महामंत्री ओटरमल परमार, भाजपा जिला महामंत्री छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड आहोर दीपाराम सेन, ललित रांकावत, दुर्गेश राजपुरोहित, लकमाराम देवासी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

प्रतियोगिता के आयोजक खेल प्रेमियों की ओर से अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक राजपुरोहित ने कहा कि खेल खेलने से हमें अनुशासन की सीख मिलती है। वहीं विधायक ने विद्यालय में क्रिकेट कीट देने की घोषणा की। पहला मैच मीणा स्टार इलेवन बलाना एवं जय कोलावली क्रिकेट क्लब छीपरवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें बलाना की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के पहले मैच में राजकमल मीणा मैन ऑफ मैच रहा। दूसरे मैच में अगवरी ने रामराज्य क्रिकेट क्लब हरजी को हराया।


जब कॉलेज स्कूल नही थे तब घर और समाज में संस्कारों की पाठशाला लगती थी - एडीएम बिश्नोई

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई
युवाओं को शिविर के माध्यम से मिलेंगे संस्कार

अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ का युवा प्रेरणा संस्कार शिविर प्रारम्भ,

बाड़मेर शहर के नजदीकी महाबार गांव में अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के द्वारा युवा प्रेरणा संस्कार शिविर का आयोजन करवाया जा रहा हैं।
शनिवार को ब्रह्मधाम आसोतरा के पीठाधीश्वर ब्रह्मयोगी तुलछा राम महाराज के द्वारा इस शिविर का उद्घाटन पारम्परिक देव पूजन के साथ किया गया। कार्य्रकम की शुरुआत गुरुवंदना से हुई जिसमें नन्हें बटुकों ने सुंदर वंदना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में विशेष रूप में शामिल हुए बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि ' संस्कारों का अभाव किसी भी समाज के लिए विकास में अवरोधक होता हैं। इसीलिए हमे स्वयं से और बाद में परिवार में संस्कारों को ज्यादा तरज़ीह देनी होगी।'

उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर से बच्चों को जो शिक्षा मिलेगी वही समाज को नई दिशा दिखाएगी। क्यूंकि हमें यह भी याद रखना हैं कि भविष्य इन्ही के हाथों में जाना हैं। इस तरह के शिविर बच्चों में सामाजिकता , राष्ट्रीयता , संस्कार और तहज़ीब लाते हैं। उन्होंने कहा कि जब कॉलेज स्कूल नही थे तब घर और समाज में संस्कारों की पाठशाला लगती थी।

इस मौके पर वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानाराम महाराज ने कहा कि युवाओं को सभ्य-सुसंस्कृत बनाने का बीड़ा युवा वर्ग ने उठाया है और इस तरह के शिविरों का आयोजन करने का उद्देश्य पूरा तभी होगा जब संभागी शिविर में दिखाई ,सुनाई और पढ़ाई बातों को तल्लीनता से अंगीकार करें।
इस मौके पर राजपुरोहित समाज के लोग बड़ी तादाद में मौजूद रहे। कार्यक्रम के गिरधारी सिंह , जोगराज सिंह , मनोज सिंह , नरपत सिंह, मोहन सिंह महाबार ,लक्ष्मण सिंह बालेरा, रामसिंह महाबार, राम सिंह बोथिया , गोपाल सिंह महाबार , मेघराज सिंह बिस्सूकलां , डॉ रणवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक सिंह रड़वा ने किया।

        आभार
बाड़मेर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
http://www.barmertimes.com


24.12.16

भवानीसिंह तिरसिगड़ी को विप्रो राजस्थान ब्राह्मण युवा प्रांत प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर शुभकामनाएँ

बाडमेर जिले मे एबीवीपी की सबसे पहले बागडोर सम्भालने वाले एबीवीपी के पूर्व जिलासंयोजक , वर्तमान बंजरग दल जिलासंयोजक व भारतीय जनता युवा मोर्चा के  नगर उपा अद्यक्ष राष्ट्रीय बाह्रमण युवजन के प्रदेश सचिव भवानीसिंह तिरसिगड़ी को विप्रो राजस्थान ब्राह्मण युवा प्रांत प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर शुभकामनाएँ.... सुगना फाउंडेशन मेघलासियां


आगामी प्रेरणा संस्कार शिविरों की सूचना by ARKYSS

|| जय ब्रह्माजी री ||

संत श्री तुलछारामजी महाराज की सतप्रेरणा से पूज्य वेदांताचार्य डॉ.ध्यानारामजी महाराज के आगामी प्रेरणा  संस्कार शिविरों की सूचना,
बाड़मेर - दिनाँक 24 /12 /16  से 27
जालोर -27 से 30 
सिरोही - 30 से 02 /01 /17
पाली -02 से 05
जोधपुर -05 से 08 /01 /17

एस पी सिहं (उम्मेद) राजपुरोहित सदस्य अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ


23.12.16

राजपुरोहित प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह जोधपुर 25 को



#जय रघुनाथ जी री सा जय गुरु महाराज री सा .....

राजपुरोहित प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह जोधपुर मे आप सभी सादर आमंत्रित हे...

श्री राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर के इस आयोजन में आपकी उपस्तिथि से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को  प्रोहत्साहन और हौसला मिलेगा अतः आप पधारकर उनको आशीर्वाद प्रदान करावे और हमें आपकी उपस्तिथि का बेसब्री से इंतजार रहेगा.....

श्री राजपुरोहित सेवा न्यास के सदस्य आपका अपना अरविन्द सिंह धांगड़वास जोधपुर

25 दिस्मबर 2016 प्रात: 10 बजे
अधिक जानकारी के लिए

9286464911


बीकाणा का लाल सहदेव राजपुरोहित सिडनी मे करेगा साॅफ्टवेयर शोध

बीकानेर

यहां के सहदेव सिंह राजपुरोहित सॉफ्टवेयर तकनीक की नई जानकारी हासिल करने के लिए सिडनी रवाना हो गए हैं। वे वर्तमान में बैगलूर स्थित एक फ्रांस की कम्पनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। 

सहदेव ने बताया कि उन्हें कम्पनी की ओर से सिडनी में सॉफ्टवेयर तकनीक में हो रहे बदलाव की जानकारी के लिए भेजा गया है। उन्होंने पूर्व में भी कई सॉफ्टवेयर तैयार किए हैं, जिन्हें देशी-विदेशी कम्पनियों ने सराहा था। 

सहदेव ने बैगलूर से ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिक्षा हासिल की थी। सहदेव के पिता विक्रम सिंह राजपुरोहित वर्तमान में वेटरनरी विश्वविद्यालय में सहायक लेखाधिकारी पद पर कार्यरत है।


22.12.16

ABVP Pali मंजु राजपुरोहित इकाई अध्यक्ष कन्या महाविधालय पाली

#हार्दिक बधाई ..मंजु राजपुरोहित इकाई अध्यक्ष कन्या महाविधालय पाली
ABVP Pali....


श्रीध्यानारामजी महाराज के मेघलासियां पधारने पर भव्य स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया







आज गुरुदेव श्रीध्यानाराम जी महाराज के मेघलासिया पधारने पर भव्य स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया

श्री डा ध्यानाराम जी महाराज वेदान्ताचार्य के जोधपुर जिले के प्रवास आये सन्त श्री  ग्राम मेघलासिया वासियों  के द्वारा स्वागत किया गया जोधपुर जिले का खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली मे आगामी  5  से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाले युवा प्रेरणा संस्कार शिविर  के निमंत्रण देने  प्रवास पर  आये वेदांताचार्य जी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य  संस्कार युक्त शिक्षा ,नशा मुक्त समाज  एव  आदर्श दिन चर्या  का पालन करना बताया साथ 15 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हे साथ ही युवाओ को नशा नही है करने का आव्हान किया अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ मेघलासिया

श्री गुरू महाराज वैदान्ताचार्य डा ध्यानाराम जी आज दिनांक 21-12-16 को सुबह 9.50 बजे ग्राम मेघलासिया जोधपुर पधारे आशिर्वाद दिया और साथ पधारे कार्यकर्ता आप सब कि उपस्थित से ग्रामवासियो ने कि तरफ धन्यवाद          

मेघलासियां मे भव्य स्वागत समारोह के लिए सभी ग्रामवासीयो ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासियां के कार्यकर्ता को बहुत बहुत आभार

         श्री एस पी सिहं (उम्मेद) उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन
सदस्य अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ मेघलासियां


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना