न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

27.10.16

संस्कार शिविर का अगले और अंतिम पड़ाव में आज बिकानेर में शिविर













News update
संस्कार शिविर के अगले और अंतिम पड़ाव में आज बिकानेर में शिविर का आयोजन
3
***** जय ब्रह्म धाम की *****
अखिल विश्व #राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के तत्वाधान में आज 27 अक्टूबर को बीकानेर #खेतेश्वर बस्ती स्थित खेतेश्वर मंदिर में #वेदान्ताचार्य गुरुदेव #ध्यानाराम  जी के सानिद्ध्य में सुबह 8 से  शाम 5 बजे तक एक दिवसीय बालिका संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे बालिकाओ की संख्या 500 है


चलते चलते कल की न्युज
जोधपुर जिले का बालिका संस्कार शिविर श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बडली में बालिकाओ की संख्या 600 थी

न्युज श्री एस पी सिहं मेघलासियां सदस्य अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ

26.10.16

बालिका संस्कार शिविर आज श्रीखेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में जोधपुर

पूज्य गुरुवर  श्री तुलछारामजी महाराज की सदप्रेरणा एव  वेदांताचार्य  श्री डा ध्यानाराम  जी महाराज के पावन सानिध्य मे  समाजोद्धारक बालिका संस्कार शिविर 26 अक्टुम्बर 2016 को जोधपुर की धन्य धरा पर श्रीखेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में जोधपुर जिले की बालिकाओ के लिए आयोजित हो रहा है जो समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

समाज के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा बालिकाओ का पंजीयन करावे और शिविरार्थी भेजे जिससे संस्कारित संस्कारवान बालिकाए एक साथ दो परिवारो को संस्कारित कर सकेगी,और वर्तमान दौर में TV और नेट की विद्रूप होती विकृति आने वाले समय में समाज और  परिवारो को सामाजिक और संस्कारित बनाये रख सकेगी।

ध्यान रहे।। 

बालिकाएँ निर्देशित समय और निर्धारित वेश-भूषा (सलवार-कुर्ता मय चुन्नी) में ही शिविर में भाग ले सकेगी। बिना निर्धारित परिवेश में बालिकाओ को शिविर में प्रवेश नही दिया जा सकेगा। बालिकाओ के संरक्षक कृपया विशेष ध्यान रखे शिविर स्थल पर किसी भी तरह की शिविरार्थी द्वारा अनुशासनहीनता  होने पर शिविरार्थी को शिविर से बाहर कर दिया जायेगा।

समाज के सभी युवाओं को साधुवाद जो इनके कठिन परिश्रम से गुरुवर के सन्देश को हर घर तक पहुचाया जहां बालिकाए थी और उन्हें उचित व्यवस्था कर गंतव्य स्थान तक ले आये ।

जय हो खेतेश्वर दाता री की
जय हो श्री तुलछाराम जी महाराज की

                एस पी सिहं
                 सदस्य
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ
  हेल्पलाइन 8239700000


25.10.16

राजपुरोहित समाज बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर पाली


एक सभ्य समाज और सभ्य राष्ट्र का निर्माण तभी सम्भव है जब नारी शक्ति में समाज और राष्ट्र के प्रति कुछ न्यौछावर व समर्पण करने का भाव हों ..यह भाव हमें तभी मिलता है जब हमारे आदर्श व संस्कार मजबूत व सही हो ...और यह संस्कार हमें हमारे माता-पिता , परिवार , व गुरु से मिलते है तभी हम सत्य व सही  राह पर चलकर समाजहित और राष्ट्रहित की बात सार्थक करते है .....

बालिकाओं में संस्कारों को और भी मजबूत करने व समाज में नई जागृति पैदा करने के उद्देश्य से अखिल विश्व राजपुरोहित युवा सेवा संघ ब्रह्मधाम द्वारा पाली में संत श्री ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमे राजपुरोहित समाज की बालिकाओं को संस्कार , समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध करवाया गया  .....
समस्त समाज बंधुओ का हार्दिक आभार  की समाज व राष्ट्र को मजबूत व संस्कारित करने के उद्धेश्य से इस बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर को सफल व  सार्थक सिद्ध करने में सहयोग प्रदान किया ...

आज के शिविर मे लगे विभिन्न सत्रो मे वेदांताचार्य डाॅ. ध्यानारामजी, दुर्गसिंहजी खाराबेरा,के के राजपुरोहित (अति.जिला शिक्षा अधिकारी माध्य.),प्राचार्या रेणुकाजी,दीपक भार्गव(पुलिस अधिक्षक पाली) व जिला कलेक्टर पाली ने अपने प्रेरणात्मक उद्धबोधन से संस्कार शिविर को सफल बनाने मे अहम योगदान दिया ।

सबसे बडी बात यह रही कि आज शिविर इतना अनुशासित व शांत वातावरण मे आयोजित हुआ कि अकल्पनीय था ।

कुल 1008 बालिकाओ की उपस्थिति से आज के सुसज्जित शिविर मे पाली जिले के 81 गांवो की बालिकाओ ने भाग लिया  बालिकाओ की उपस्थिति का सारा श्रैय उन माता पिता को जिन्होने अपनी बेटीयो को शिविर मे भेजा ।

जय गुरू महाराज री

सवाईसिंह को पुरस्कृत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं



सवाईसिंह को पुरस्कृत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं ...... सुगना फाउंडेशन मेघलासियां 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼


24.10.16

शर्मिला राजपुरोहित को महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया



राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शकुंतला रावत ने पाली जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व संगठन सचिव शर्मिला राजपुरोहित को प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। पाली जिला नेशनल कांग्रेस ब्रिगेड के अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने बताया कि राजपुरोहित के प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव बनने पर जिले भर मे युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने खुशी जताई आभार व्यक्त किया।


जालोर में राजपुरोहित बालिकाओं का एक दिवसीय संस्कार प्रेरणा शिविर









- अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के तत्वावधान में अनन्त विभुषित स्वामी आत्मानंदजी समाधि गुरू मन्दिर रेलवे क्रोसिंग जालोर में राजपुरोहित बालिकाओं का एक दिवसीय संस्कार प्रेरणा शिविर अनन्त श्रीविभूषित ब्रह्मर्षि सदगुरू श्री तुलछारामजी महाराज की सत्प्ररेणा से 8 बार स्वर्ण पदक विजेता वेदान्ताचार्य डाॅ. ध्यानारामजी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।


शिविर का शुभारंभ आचार्य प्रदीप द्वारा दीपवंदना एवं वेदान्ताचार्य द्वारा गुरूवर एवं ब्रह्मा तथा माॅ शारदा के पुष्पहार समर्पित करने के साथ हुआ। शिविर में जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाडा, सांचैर एवं चितलवाना तहसील से 937 बालिकाओं ने भाग लिया। वेदान्ताचार्य द्वारा कर्म प्रधान एवं सदगुणों के उपदेश के साथ बौद्धिक सत्रों का प्रारम्भ किया। प्रथम सत्र में दुर्गसिंह खाराबेरा ने जीवन में सदाचार के महत्व वर प्रकाश  डालते हुए व्यक्तित्व निमार्ण की तकनिकी से परिचित करवाया। उन्होने विभिन्न प्रकार से संस्कार को परिभाषित किया गया। दर्गसिंह ने अपने उदबोघन में सृष्टि निर्माण के विज्ञान से परिचित करवाया गया।


सदगुणों के विकास पर दिया बल - भोजनोउपरान्त आयोजित द्वितीय सत्र में वक्ता शंकरसिंह आसोत्रा ने आदर्श दिनचर्या एवं समय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सदगुणों के विकास पर बल दिया।

श्री शंकरसिंह ने अपने उदबोधन में ब्रह्म मुर्हत में जागने की लाभ के बारे में बताया। उन्होने बताया कि मोबाईल संस्कृति से हम अपनों से दूर जा रहे है। एवं उसके उपयोग की सहीं स्थिति से परिचित करवाया।


बालिकाओं को कर्तव्यों से परिचित करवाया  - शिविर के तृतीय बौद्धिक सत्र में सुश्री नीलम दीदी ने बालिकाओं शक्ति स्वरूपा बताते हुए उनके कर्तव्यों से परिचित करवाने का ओजस्वी उदबोधन दिया। शिविर में भारतीय संस्कृति महान का गुणगान किया गया।
बालिकाओं में दिखा उत्साह - शिविर में जिलभर से आई बालिकाओं में उत्साह दिखाई दिया। गतवर्ष बालकों से शिविर से दुगुने से ज्यादा बालिकाओं ने संस्कार शिविर में भाग लेकर एक ऐतिहासिक रिकोर्ड कायम किया।

विश्व शान्ति प्रार्थना के साथ शिविर का हुआ समापन - बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर में शुभारम्भ दीप वंदना एवं मंगलाचरण से हुआ। शिविर में रमेशकुमार सांथु ने ब्रह्मतेज नित दिव्य रूप गीत की प्रस्तुति दी। पूनम एवं अंजली कुआरडा ने गाॅव-गाॅव गीता के गुण गाते है गीत की प्रस्तुती दी गई। शिविर के समापन सत्र में वेदान्ताचार्य डाॅ. ध्यानारामजी महाराज ने बालिकाओं के प्रश्नों उŸार दिए तथा आचार्य प्रदीप के साथ सभी ने विश्व शान्ति प्रार्थना की। शिविर के दौरान मंच संचालन कविता तिवारी, पूजा रायथल, भावना कुमारी जालोर ने किया।  शिविर लक्ष्मणसिंह भांगली ने बताया कि जिले भर से आये सभी कार्यकर्ताओं एवं समाजबन्धुओं ने पूर्ण मनायोग से सहयोग दिया। लक्ष्मणसिंह ने सभी का अभार प्रकट किया। इस अवसर जालोर जिले एवं आसपास के राजपुरोहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

रिपोर्टर by श्रीसुखदेव सिंह राजपुरोहित


19.10.16

बिग सम्मान सिवाना प्रधान श्रीमति गरिमा राजपुरोहित

92.7 My FM  Jodhpur
" बिग सम्मान  सिवाना प्रधान"
श्रीमति गरिमा राजपुरोहित
प्रधान राजपुरोहित जिस तरीके से काम कर रही है वो आज के समय में अपने आप में बाड़मेर की राजनीति में एक मिसाल बनके उभरी है चाहे बात महिला के हित में , बालिका शिक्षा के क्षेत्र में , अपने आप को सिवाना के इतिहास में पहली महिला प्रधान का तमगा हासिल करने वाली राजपुरोहित काम काज के लिये भी पुरे राजस्थान में अपनी पहचान बना रही है
आप हमेशा इसी तरह आगे बढ़ते रहे ...हमे आप पर गर्व है
              शुभेच्छु - बालूसिंह राजपुरोहित
                     राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य
                         भारत स्वाभिमान दल

श्रीमती राजपुरोहित जनता के बीच में रहकर उनके सुख एवं समृद्वि में ही अपना 100 फीसदी देती है साथ ही वे आज से 5000 वर्ष पहले जब राजनीति का धर्म होता था ठीक उसी प्रकार की साफ सुथरी राजनीति की छवि रखती है ओर राजनीति में चुना हुआ उम्मीदवार , ईश्वर का पृथ्वी पर अवतार माना जाता है क्योकि वो जो फैसला लेता है वो आमजन के हित में कितना कारगर साबित हो सके , राजपुरोहित की ऐसी राजनीति को नमन है जो धर्म से ऊपर उठकर 36 कौम के हित में दिनों -दिन आगे की ओर अग्रसर है....

आप का सवाई सिहं राजपुरोहित सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासियां
WhatsApp number 9286 464 911


17.10.16

श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान की बैठक आयोजित ओर राकेश राजगुरू जिला सेवा प्रमुख मनोनित

श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान की बैठक आयोजित
सिरोही । श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान सिरोही जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल सिन्दरथ की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। जिला प्रवक्ता मोहनभाई देशप्रेमी ने बताया कि बैठक में जिला कौर कमेटी के सदस्यों ने आगामी 6 नवंबर को शिवगंज तहसील के गांव कैलाशनगर में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की व रुपरेखा बनाई। संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर के प्रभारी श्री लक्ष्मण राज मोहब्बतनगर को नियुक्त किया गया। चिकित्सा शिविर की व्यवस्थाओ हेतु सहप्रभारी श्री मुकेश मनादर को नियुक्त किया गया।  ज्ञातव्य हैं की संस्थान द्वारा आयोजित होने वाला यह शिविर पूर्णतः निशुल्क हैं। तथा सिरोही जिले की आम जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु यह शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। शिविर में विभिन्न रोगों के निष्णात चिकित्सक अपनी सेवा देंगे। जिसमे मौसमी बीमारियो , फीवर , कान ,नाक , गला , चर्म आदी बीमारियो का निशुल्क चेक अप व निशुल्क दवाईया वितरित की जायेगी। संस्थान का उद्देश्य पूर्ण रूप से गरीब व आम जन को स्वस्थ रखने का हैं। शिविर में नेत्र सम्बन्धी रोगों के ऑपरेशन की भी निशुल्क व्यवस्था रहेगी। रोगी लभर्थियो को निशुल्क चश्मा वितरण भी किया जायेगा। इस अवसर पर लक्ष्मणराज पोदरवाल मोहब्बतनगर, भरतराज कालन्द्री, राकेश राजगुरू,मनोज सिरोही, शैलेष सिरोही, दिलीप सिरोही समेत बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे

*

राकेश राजगुरू जिला सेवा प्रमुख मनोनित

सिरोही । श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान सिरोही के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल सिंदरथ ने  राकेश राजगुरू को संस्थान की जिला कार्यकारिणी में जिला सेवा प्रमुख का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया। इस अवसर पर राकेश राजगुरू ने कहा की वे सदैव समाज व आम जन के लिए समर्पित हैं। उन्हें दिए गए दायित्व के अनुरूप सदैव सेवा कार्य में लगे रहेंगे। संस्थान के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल सिंदरथ व अन्य साथी कार्यकर्ताओ ने राजगुरू को माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर संस्थान के लक्ष्मणराज मोहब्बतनगर, भरतराज कालन्द्री , मोहनभाई देशप्रेमी ,दिलीप सिरोही, भरत सिरोही ,शैलेश सिरोही ,  मनोज सिरोही समेत संस्थान को कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी संस्थान के जिला प्रवक्ता मोहनभाई देशप्रेमी ने दी ।
फोटो सलग्न करे ।


16.10.16

कौस्तुभ जयंती के अवसर पर साहित्यकार श्री रवि पुरोहित सम्मानित किया गया

पुरस्कार और सम्मान तो देश-प्रदेश में न जाने कितने मिलें हैं और आगे भी मिल सकते हैं, पर अपनी धरती, अपने लोग और अपनों की आत्मीयता से भरपूर सम्मान का आनन्द ही कुछ अलग होता है । मन भीग-भीग जाता है... दिल में जैसे कुछ पिघलने-बहने लगता है । श्रीडूंगरगढ पुस्तकालय की कौस्तुभ जयंती के अवसर पर इसी मिट्टी से जुड़े साहित्यकार श्री #रवि पुरोहित ,श्री श्याम महर्षि, श्री मालचंद तिवाड़ी, डॉ. मदन सैनी,डॉ. चेतन स्वामी,  रतन राहगीर, सत्यदीप, श्रीभगवान सैनी  का सम्मान-अभिनन्दन किया गया ।

आभार श्रीडूंगरगढ पुस्तकालय परिवार


15.10.16

T V सिरीयल श्री खेतेश्वर महिमा 26 से दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर

#खुश #खबर हमारे पुज्नीय गुरू महाराज संत श्री खेतारामजी महाराज के जीवनी पर आधारित धारावाहिक सीरीयल श्री खेतेश्वर महिमा का हम सब को काफी लम्बे समय से इन्तजार था अब वो घड़ी खत्म हो गई..!
दिनांक 26/11/2016 से दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर धारावाहिक सिरीयल का प्रसारण होना तय हुआ है


जय दाता री सा
   जय गुरुदेव

विज्ञापन एवं अधिक जानकारी के लिए
संपर्क करें
निर्देशक सन्नी मंडावरा
9004043335
सवाईसिह राजपुरोहीत धनवा
9829014694


14.10.16

आज तिंवरी में श्री ध्यानाराम जी महाराज का स्वागत ओर कार्यक्रम की झलकियां









तिंवरी में आयोजित कार्यक्रम की झलकियां 

गुरु महाराज के पहली बार तिंवरी कोट में पगमंडना करने  पर अखेराजोत परिवार तिंवरी द्वारा गुरु महाराज का #स्वागत किया गया व आशिर्वाद ग्रहण किया गया

ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य सद्गुरूदेव श्रीतुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा से "अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ " के तत्वावधान मे  26/10 तक आयोजित होने वाले एकदिवसीय बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर की पूर्व तैयारी हेतु वेदान्ताचार्य श्री डा० ध्यानाराम जी महाराज ने इस बैठक मे शिविर की जानकारी दी ओर संघ के जोधपुर जिला विस्तारक श्री महेन्द्र सिहं तिंवरी ने जोधपुर मे आयोजित होने एक दिवसीय बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर रूपरेखा बनाते हुवे गुरु महाराज के सानिध्य में तिंवरी तहसील में आने वाले समाज के गांवों में से 2,2,व्यक्तियों को शिविर की व्यवस्थाओं को लेके जिमेदारीया दी ।

News and photo send by Satender Singh Rajpurohit Tinwari


राजपुरोहित समाज की बैठक आज ओसिया

राजपुरोहित समाज की बैठक आज ओसिया

अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के तत्वाधान में 26 अक्टूबर से श्री खेतेस्वर विद्यापीठ बड़ली जोधपुर में आयोजित हो रहे एक दिवसीय बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर को लेके राजपुरोहित समाज की बैठक आज आयोजित की जायेगी,
संघ के जोधपुर जिला विस्तारक महेंद्र सिंह तिंवरी ने जानकारी देते हुवे बताया कि शिविर की पूर्व तैयारियों को लेकर ब्रम्हधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलछाराम जी महाराज के शिष्य संत वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज आज ओसियां प्रवास पर रहेंगे वह यहाँ 4:30 बजे राजपुरोहित छात्रावास में आयोजित बैठक में भाग लेंगे तथा आगामी 26 अक्टूबर को जोधपुर में आयोजित होने वाले एक दिवसीय शिविर में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक बालिकायें भाग कैसे ले इस की रणनीति पर चर्चा करंगे इस मौके पर थोब ,डावरा ,पंडित जी की ढाणी, बड़ाबास बिगमी नेवरा राजगुर बासनी के सेकड़ो राजपुरोहित समाज के विभिन्न गांवों से सामाजिक कार्यकर्त्ता शिरकत करंगे


13.10.16

जोधपुर में ब्रम्हा पुत्र सेना का भव्य सम्मेलन आयोजित


जोधपुर में 13 नवम्बर को ब्रम्हा पुत्र सेना राजपुरोहित समाज का राष्ट्र स्तरीय सगंठन भव्य सम्मेलन आयोजित की जा रहा है

👉मै आप ब्रम्हा पुत्र सेनिको से निवेदन करता हु कि सिर्फ और सिर्फ एक दिन का समय निकल कर अवश्य पधारे !

👉ये न सोचे कि में न आऊगा तो क्या होगा ये सोचे कि हम ही समाज है  और समाज का भविष्य!

👉 मित्रों हमारे ब्रम्हालिन परम् पुज्य श्री खेतेश्वर महाराज कि दृढ इच्छा से समाज शिखर पर है !

👉 श्री तुलसाराम जी महाराज की नेतृत्व मे समाज हर जगह परचम लहराया है !

👉 लेकिन फिर भी आज कही न कही युवा ताकत को एक होने कि जरुरत है !

👉 मित्रों समाज कि आन बान व शान के खातिर युवा क्रान्तिकारी संगठन को आगे लाना है !

👉हम युवा ओ अपनी ताकत दिखानी है !
पिछले समय समाज के खिलाफ कुछ असामाजिक तत्व ने अपनी मन्द बुद्धि का परिचय दिया था !

👉उन्हें अपनी ताकत दिखानी है !
""""ब्रम्हाधाम कि स्वर्ग से पवित्र माटी कि कसम हर घर मे दाता के नाम का जयकारा होना चाहिए  एकता की डोर मे बधां समाज का हर बन्धु
👉यही ब्रम्हा पुत्र सेना का लक्ष्य हैं
👉आऔ साथ चले
👉एक बने नेक बने
🙏जय श्रीखेतेश्वरमहाराज की जय
👉एक ब्रम्हा पुत्र सेना सदस्य की कलम् से "शयामसिह सुराणी
9571003210


12.10.16

राजपुरोहित समाज ट्रस्ट चेन्नई की नई कार्यकरणी बनी

जय श्री रगुनाथ जी री सा
राजपुरोहित समाज ट्रस्ट चेन्नई की नई कार्यकरणी।
अध्यक्ष श्री मान गुमान सिंह जी सेपटावाश
सचिव श्री मान बद्री सिंह जी जसनगर
और कोशाध्यक्ष श्री मान शिव सिंह जी सवाई बड़ी को
हार्दिक बधाई और समाज को उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं......  सवाई सिहं राजपुरोहित सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासियां
जय श्री गुरु महाराज री सा


अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज की क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन जयपुर मे



               राजपुरोहित युवा महोत्सव :-
राजपुरोहित समाज के युवाओं का महा कुंभ राजस्थान कि राजधानी जयपुर में सामाज कि खेल स्पर्धा का महा आयोजन जयपुर आयोजन करता Team ABRCT-RAJPUROHIT INDIA समाज की सबसे बडी क्रिकेट प्रतियोगिता #अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज की क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन जयपुर मे होंने जा रहा हे अत आपसे निवेदन हे कि आपका प्यार ,स्नेह ओर साथ दे सफल बनावे...

राजपुरोहित समाज के युवाओं का महा कुंभ राजस्थान कि राजधानी जयपुर में समाज कि खेल स्पर्धा का महा आयोजन श्री खेतेश्वर मुकुंद  T-20  चैंपिनशिप

अखिल भारतीय राजपुरोहित क्रिकेट टूर्नामेंट* 🏏

ABRCT-9

*last date of team registration* ::  *31 October 2016*

*1,11,000* 💰💰 विजेता टीम को
*71,000*💵💵 runner up टीम को

*Laptop 💻 , Mobile*📲 Best batman और bowler को और सभी खिलाड़ियों के लिए 🎁

अधिक जानकारी के लिए आज ही login करे
www.RajpurohitIndia.com

नोट : सिर्फ 32 टीम का ही रजिस्ट्रेशन होगा, पहले  आये पहले पाये ।

आयोजन कि तारीख ओर समय जल्दी बताया जाएगा .....सवाई सिहं राजपुरोहित सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासियां

#निवेदन समस्त राजपुरोहित समाज

Rajput Samaj India
WhatsApp number 9286 464 911


एक दिवसीय बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर

ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य सद्गुरूदेव श्रीतुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा से "अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ " के तत्वावधान मे 22/10 से 27/10 तक आयोजित होने वाले एकदिवसीय बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर की पूर्व तैयारी हेतु वेदान्ताचार्य डा० ध्यानाराम जी महाराज का  प्रवास 10 बाड़मेर 11 जालोर 12 सिरोही 13 पाली 14 जोधपुर 15/10 /2016  को बीकानेर मे होना निश्चित हुआ है इस बैठक मे शिविर की जानकारी दी जायेगी ......सवाई सिहं राजपुरोहित सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासियां
9286464911


जागरवालो की कुलदेवी माँज्वाला देवी शक्ति पीठ वावडी धाम पर भव्य वरगोडा निकाला

निकटवर्ती रेवतडा में कल मंगलवार को जागरवालो की कुल देवी माँ ज्वाला देवी शक्ति पीठ वावडी धाम पर  नवरात्ररा के समापन के उपलक्ष में भव्य वरगोडा निकाला गया। समापन समारोह में निःशक्तजन आयुक्त धन्नाराम जी पुरोहित, आहोर विधायक शंकरसिंह जी राजपुरोहित, सायला सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित,वन विभाग के रेंजर दलपतसिंह जी ,सेवानिवृत्तव प्रधानाचार्य वागाराम जी राजपुरोहित, आहोर आहोर थाने से एस आई शंकर सिंहजी राजपुरोहित ने अतिथि के रूप में शिरकत की । अतिथियों ने माताजी के समक्ष शीश नवाकर खुशहाली की कामना की। वही अतिथियों का मन्दिर कमेटी की और से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।  ।प्रसादी चढ़ावे के लाभार्थी हनुमान सिंह जी लालोनी परिवार का भी बहुमान किया गया।वरघोड़े में माँ ज्वालादेवी राजपुरोहित नवयुवक मण्डल रेवतड़ा के अध्यक्ष विजयसिंह जी राजपुरोहित और उनकी टीम ने व्यवस्था को सम्भाला।कार्यक्रम में नवयुवक मंडल अध्यक्ष विजय सिंहजी ,पूर्व सरपंच ताराचन्द जी रेवतडा,खिमजी राजपुरोहित डोनी,कन्हैयालाल ,दिनेशजी ,बाबूसिंहजी,बी जे पी युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मांगीलाल जी राजपुरोहित,मोतिसिंहजी ,वगतावर सिंहजी सांथू, गोपालजी सांथू, बी जे पी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोरधन जी साकरणा, नैनजी शंखवाली सहित हजारो की संख्या में समाज बंधू  मौजूद थे।


10.10.16

श्रीगुमानसिंह राजपुरोहित को उनके बलिदान दिवस पर समाधि स्थल पे ब्रह्म समाज द्वारा पुष्पांजली अर्पित की

वीर श्री गुमानसिंह जी राजपुरोहित को उनके बलिदान दिवस पर कल मेहरानगढ स्थित समाधि स्थल पे ब्रह्म समाज द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई । उनके पावन चरणों मे पुष्प अर्पित करने का मुझे भी सौभाग्य मिला ..... गजे सिहं राजपुरोहित


Aaj Yogasala program by Dr M P Rajpurohit

Today morning Yogasala program for resident students at Agra by Dr mp Singh Rajpurohit

Hams Institute agra
92919666141for more information and next program.


अहमदाबाद मे श्री तुलसारामजी महाराज़ का भव्य स्वागत

अहमदाबाद मे परम पूज्नीय  श्री1008 श्री तुलसारामजी महाराज़ का भव्य स्वागत


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना