न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.11.16

मेड़ा पुरोहिताना में श्री ध्यानाराम जी महाराज पधारने पर स्वागत करते

दिनांक 29.11.2016
मेड़ा पुरोहिताना में डाॅ. वेदनासार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज पधारने पर स्वागत करते हुए समस्त ग्रामवासी ओर आशीर्वाद लेते हुए  आयुक्त महोदय श्री धनाराम जी पुरोहित साहब ड़ाॅ ध्यानाराम जी ने कहा कि शिक्षा,संस्कार,ओर नशा नहीं करने के बारे में बताया गया ।


रामसिंह राजपुरोहित भारी मतों से विजय हुए

ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई


कनकपुर (सचिन-सूरत) श्री रामसिंहजी राजपुरोहित गाँव बसन्त ,कनकपुर कनसाड नगरपालिका (सूरत)में वार्ड नं 4 से भारी मतों से विजय प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते....  सवाई सिहं सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासियां

सभी समाज बंधुओ को बहुत बहुत बधाई......


29.11.16

श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा मे बालिका प्रेरणा संस्कार शिविर संपन्न

विश्व शान्ति प्रार्थना करती बालिकाऐ
आसोतरा मे सवाई सिहं सदस्य सुगना फाउंडेशन
अख़बार की सुर्खिया।

दिनांक 27/11/2016 को ब्रह्मधाम आसोतरा में राजपुरोहित बालिका संस्कार शिविर में 1600 बालिकाओ ने भाग लिया । यह एक शुभ संकेत है कि आने वाला समय एक सुशिक्षित व संस्कारित  समाज से परिपूर्ण होगा । परमपूज्य गुरुदेव वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में सम्पन इस शिविर में बालिकाओ को आदर्श नारी उसके कर्तव्य व जिम्मेदारी  का बोध कराया गया । श्री खेतेश्वर आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय मायलावास ने अपने सामाजिक सरोकारों  के तहत सिवाना क्षेत्र के रमणिया,मायलावास, अर्थण्डी,लुदराड़ा ,मवड़ी व सिवाना क्षेत्र की 200 बालिकाओ को इस शिविर में भाग लेने को प्रेरित कर उनके परिवहन का दायित्व निभाया।

सिलोर गांव की ऐतिहासिक पहल । पहली बार हुए बालिका शिविर में भाग लिया गांव की 71 बहनो ने । आसोतरा में हुए शिविर में सभी 1618 बहनो को भोजन करवाने का ज़िम्मा भी पूज्य गुरुदेव श्री डॉ ध्यानाराम जी महाराज ने दे रखा था सिलोर की बहनो को , सभी ने बखूबी निभाई ज़िम्मेदारी बढ़ाया गांव का गौरव । बहनो की टीम का नेतृत्व किया परमेश्वरी सुपुत्री जोगसिंह जी, अनीता सुपुत्री बाबूसिंह जी और सरोज सुपुत्री श्री जेठू सिंह जी ने । पुरे समाज में गया सुंदर सन्देश ।

डॉ जोगेन्द्र सिंह ने उपस्थित 1618 बहनो और समाज के सामने व्यक्तित्व विकास पर रखा अपना उदबोधन और बढ़ाया सिलोर का गौरव ।

मुझे प्रथम बार बालिकाि शिविर मे भाग लेने का परम सौभाग्य मिला बहुत अच्छा लगा पुरे शिविर मे एक बात बहुत अच्छी लगी वो थी हर बार विश्व शान्ति प्रार्थनाा गुरु श्री ध्यानाराम जी महाराज के श्रीमुख से....आसोतरा से सवाई सिहं (आगरा) सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासियां

सर्वे भवन्तु सुखिन:।।
सर्वे सन्तु निरामया:।।
सर्वे भद्राणी पश्यन्तु:।।
मॉ कश्चिप दु:खभाग भवेत।।

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
||सुखी रहे संसार दुखीया न रहे कोई||
||धन धान्य भरपुर रहे रोग दोष ना होई||
||प्रेम भाव मन मे भरेद्वेष करे ना कोई||
||गुरु चरण सेवा करे मन भगवन मे होई||      

🙏 जय दाता री सा 🙏


27.11.16

हुबली में राजपुरोहित समाज भवन का हुआ भुमि पूजन







हुबली में राजपुरोहित समाज भवन का हुआ भुमि पूजन

हुबली राजपुरोहित समाज के कुलगुरू श्री श्री 1008  ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठ आसोत्रा के पीठाधीश्वर श्री तुलछारामजी महारामजी के कर कमलो द्वारा हुबली मे श्री खेतेश्वर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया इस मौके पर हुबली राजपुरोहित समाज के चेयरमैन श्रीमानजी हनुमानसिंहजी  मायलावास अध्यक्ष श्रीमानजी मंगलसिंहजी ओडवाडा उपाध्यक्ष श्रीमानजी बाबुसिंहजी पटाऊ कोषाध्यक्ष प्रेहलादसिंहजी अर्थणडी  सचिव मदनसिंहजी मायलावास  व राजपुरोहित समाज  हुबली के गणमानय लोग उपस्तित रहे

श्री मोहन सिहं राजपुरोहित


26.11.16

बालिका प्रेरणा संस्कार शिविर 27 नवम्बर को ब्रह्माधाम आसोतरा मे

विशेष सूचना                             

अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ एवं अनन्त श्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य ब्रह्मासावित्री सिद्धपीठाधीशवर श्री श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा से एवं पूज्य वेदांताचार्य डॉ.ध्यानारामजी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय बालिका प्रेरणा संस्कार शिविर का आयोजन  दिनांक 27 नवम्बर 2016 रविवार को प्रात: 9 बजे से शाम 4 : 30 बजे तक रहेगा ।

स्थान :-श्री ब्रह्मधाम तीर्थ ब्रह्मसरोवर आसोतरा ।

सभी भाईयो से  निवेदन है कि समाज की ज्यादा से ज्यादा बालिकाओ को शिविर में लेके आये।  

नियम :- 14 वर्ष से ऊपर की अविवाहित बालिकाऐ आ सकती है।। इस शिविर में भाग लेने वाली बालिकाऐं सलवार कमीज वेशभूषा में ही आवे।।                                        
संपर्क सूत्र   941320933  9461522150 9414669783       


Sawai singh Rajpurohit
9286464911

राजस्थान के बाड़मेर के उभरते पर्यावरण प्रेमी नरपतसिह राजपुरोहित

राष्ट्रीय कृषि पत्रिका 'शरद कृषि' के दिसंबर 2016 अंक में पढ़िए Moinuddin Rbs Chishty की लिखी नई कहानी। राजस्थान के बाड़मेर के उभरते पर्यावरण प्रेमी नरपतसिह राजपुरोहित से मुझे बहुत उम्मीदें हैं। देश के सभी पर्यावरण प्रेमियों की तरह मैंने इनके काम को भी दुनिया से रूबरू करवाने का प्रण लिया है। .


शरद कृषि के प्रधान संपादक डॉ बीडी पंवार और हिंदी संस्करण के संपादक डॉ Mahendra Madhup जी का दिली शुक्रिया।


25.11.16

सुरेश राजपुरोहित को भाजयुमो के जिला महामंत्री नियुक्त

जालोर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री पद पर सरपंच संघ सायला के अध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित को मनोनीत किया गया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सुरेश राजपुरोहित को भाजयुमो जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन हित में अटूट निष्ठा व समर्पण को ध्यान में रखते हुए संगठन को और आम जनता विश्वास के खरे विकास के धनी व्यक्ति देखकर पार्टी को ज्यादा मजबूती देने के उद्देश्य से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उम्मीद है वे जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सम्भालते हुए उम्मीदों पर खरा उतर कर पार्टी हित एव मजबूती  योगदान देंगे।

भाजयुमो पार्टी के इस कदम पर राजपुरोहित समाज युवाओ ने जगह जगह जिले भर मे खुशी जताई एव पार्टी का आभार जताया ।


23.11.16

श्री खेतेश्वर महिमा 26 नवम्बर की रात से DD Rajasthan पर रिले होगा

जय ब्रह्माजी भगवान री सा !
"""""''''''''"""""''''''"""''''''''""''"'''""""""""""
समस्थ राजपुरोहित समाज के भामाशाओ दाताश्री के भक्त भावीको 26 नवम्बर से श्री दाता की जीवनी पर व सर्व समुदाय के श्रध्दालुओ से मेरा(शन्नीमंडावरा) का करबद्ध निवेदन है कि आप की समाज के जाने माने लेखक जेरावरसिहजी राजपुरोहित ठिकाणा अर्थण्डी शासन कि लिखे ग्रन्थ
श्री खेतेश्वर जीवनी सत्य घटनाओ का संग्रह पर आधारीत दाताश्री का मेघा सिरीयल धारावाहिक मैने तन मन धन समर्पित भाव से निर्माण किया है, जो दाताश्री के भक्तो के लिये गर्व का कारण है ये सिरीयल ॥श्री खेतेश्वर महिमा॥ आने वाले 26 नवम्बर कि रात 9,30 बजे से DD Rajasthan पर रिले हेगा ,
ईसे दूरदर्शन पर चलाने के लिए हमें स्पॉन्सर की ज़रूरत है ,अतः आप से निवेदन है की आप अपनी दुकान कारेबार व निजी शंदेष रुप मे विडियो क्लिप कम से कम एक विज्ञापन देकर वह अपने सगे संमन्दी भाई गिनायत ईस्ट मित्रो से भी दिलवा कर हमें सहयेग करे ताकी यह धारावाहिक हम चला सके !
*
विज्ञापन की कुल राशि मात्र सिर्फ ₹15000/- ही है !
दाताश्री के भक्त भावीक सर्व समुदाय मे अपार है विशाल राजपुरेहित समाज है मगर अभी तक हमे नाम मात्र का सहयोग मिला है !

मगर आप की समाज से वह सर्व समुदाय समाज से हमे अनन्त बहुत उम्मीद है ! तो घुमाईये अपना फोन नीचे लिखे शेल नम्बर पर किजीये बात डायर्क्टर सन्नी ममडावरा से ""जय खेतेश्वर !!
ज़्यादा जानकारी रे लिये सम्पर्क कर सको :- 9635005285,
Sawai singh Rajpurohit 09286464911

********** संग्रह कर्ता ************
लेखक जोरावरसिह राजपुरोहित ठिकाणा अर्थण्डी शासन


18.11.16

Rajpurohit Samaj India news paper ki Sabse Badi News

ब्रहमास्त्र के अध्यक्ष #बशराज सिहं राजपुरोहित देसलसर पर तेज़ाब से हमला
सुश्री् रश्मि को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएँ.... सुगना फाउंडेशन
ब्रहमास्त्र के अध्यक्ष #बशराज सिहं राजपुरोहित देसलसर पर #तेज़ाब से हमला :-

ब्रहमास्त्र के अध्यक्ष बशराज सिह देसलसर पर तेज़ाब से हमला। असामाजिक तत्व द्वारा गणेश सोनी पुत्र श्याम सुंदर सोनी निवासी गोपेश्वर बसती द्वारा सुबह अचानक तेज़ाब फेंका गया। हाथो हाथ ट्रोमा सेनटर मे ले जाया गया ।

अब सिथति सामान्य हे सभी कार्यकर्ता समय रहते होस्पीटल पहुँचे सभी का आभार..... सूरज सिहं राजपुरोहित

रश्मि राजपुरोहित राष्ट्रीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी

सुश्री् रश्मि राजपुरोहित राष्ट्रीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी

रश्मि राजपुरोहित को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएँ.... सुगना फाउंडेशन मेघलासियां परिवार


17.11.16

राजस्थान में शराब बंदी आंदोलन मे राजपुरोहित सशक्त टीम वर्क के आगे झुकी सरकार

पूनम अंकुर छाबडा के आमरण अनशन से झुक कर सरकार ने किया समझोता ।


साथियों के सहयोग और सघर्ष की है जीत- पूनम अंकुर छाबडा







राजस्थान में शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फाॅर छाबडा जी के प्रदेश प्रभारी भैरु सिंह राजपुरोहित(मनणा-संरवडी)के सशक्त टीम वर्क के साथ संगठन संयोजक पूनम अंकुर छाबडा के आमरण अनशन से झुक कर सरकार ने किया समझोता ।

    समझोता वार्ता में भैरु सिंह राजपुरोहित , अंकुर छाबडा के साथ राज्य के चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड , श्री अरुण चतुर्वेदी तथा सरकार के आला अधिकारियों ने की वार्ता और मांगे स्वीकार करते हुए मंत्री मण्डल स्तर की स्टेण्डीग कमेटी (मंध संयम स्थायी कमेटी) में बतौर प्रदेश सदस्य के रुप में किया संगठन को शामील ।
पूनम के अनशन के सामने सरकार झुकी- भैरु सिंह राजपुरोहित
  ☆☆☆☆☆
☆☆☆☆☆
सरकार के साथ समझोते के साथ पूनम अंकुर छाबडा का आमरण अनशन समाप्त
☆☆☆☆☆
जयपुर ।
          तीन दिनों से लगातार जारी जस्टिस फाॅर छाबडा जी संगठन संयोजक पूनम अंकुर छाबडा का आमरण अनशन सरकार के साथ हुए समझौते के बाद समाप्त हुआ ।
    वार्ता का प्रथम चरण 2 नवम्बर को राज्य सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड , श्री अरुण चतुर्वेदी तथा सरकार के आला अधिकारियों के साथ शरु हुआ जिसमे संगठन की ओर से संगठन के प्रदेश प्रभारी भैरु सिंह राजपुरोहित(मनणा- सरवडी) ,श्री अंकुर छाबडा पुत्र हुतात्मा श्री गुरशरण जी छाबडा पूर्व विधायक ने भाग लिया पर सहमति नही बनी तो शराब बंदी और सशक्त लोकायुक्त की मांगो के साथ  पूनम अंकुर छाबडा ने आमरण अनशन शरु कर दिया अनशन के तीसरे दिन सरकार ने एक प्रतिनिधि मंडल आबकारी कमीश्नर ओ पी यादव के नेतृत्व में अनशन स्थल शहीद स्मारक पर भेज वार्ता शरु की लम्बी वार्ता के बाद अनशनकारी और सरकार के बीच सहमति बनी जिसमे शराब बंदी विषय पर सरकार सकारात्मक रुप से प्रयास करेगी , सशक्त लोकायुक्त  प्रक्रियाधीन  है वही शराब बंदी के लिए शहीद हुए पूर्व विधायक गुरशरण जी छाबडा के नाम पर राजधानी में चम्बल पावर हाउस रोड का नाम पर रखने पर सहमति बनी वही छाबडा के जन्म स्थल सुरतगढ में एक विधालय का नाम , शराब से संबंधित आ रही जन समस्याओं के लिए एक कमीश्नर लेवल की कमेटी गठीत की गई जिसमे संगठन  सदस्य रहेगा वही इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए स्टैण्डीग कमेटी जिसमे राज्य सरकार के मंत्रीयो के साथ हर तीन माह एक मिटिंग होगी उस कमेटी मे संगठन को प्रदेश लेवल पर सदस्य मनोनीत किया गया साथ ही नशा मुक्ति के लिए नया सवेरा योजना में संगठन की पूर्ण भागीदारी रहेगी इन सभी प्रमुख बातों के साथ कई अन्य मुद्दों पर सहमति के बाद आबकारी कमीश्नर ओ पी यादव , जॉइंट कमीश्नर एस एस जुनेजा , रश्मी गुप्ता , सहित सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने आमरण अनशन स्थल पर आकर संगठन के प्रतिनिधि मंडल भैरु सिंह राजपुरोहित, बाबू भाई फ्रीजवाला,अंकुर छाबडा,बंजरग शर्मा से समझोते पर हसताक्षर करवा कर सरकार की और से अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर समझौते की प्रति पूनम अंकुर छाबडा को सुपुर्द की और जुस पिलाकर पूनम अंकुर छाबडा तथा साथ मे क्रमिक अनशन पर बेठे मनिष कपुरिया , श्रीमती कोमल पालिवाल , श्रीमती निलम शर्मा को जुस पिलाकर अनशन समाप्त कराया वही संगठन संयोजक ने संगठन और सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत आप सब की और समाजिक सरोकार के नेक आंदोलन की जीत है और मीडिया ने जो सकारात्मक रुप से इस नेक मुहिम को जन जन तक पहुचा कर जो सहयोग किया उसके लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया संगठन जस्टिस फाॅर छाबडा जी सदैव समाजिक सरोकार के लिए प्रयास करता रहेगा और संगठन प्रभारी भैरु सिंह राजपुरोहित का आभार व्यक्त करते कहा कि आप जेसा सच्चा भाई जिसके साथ है तो सफलता मे सदैह हो नही सकता  ।


14.11.16

जोधपुर में ब्रह्मपुत्र सेना का राष्ट्रीय कार्य कारीणी का गठन व अधिवेशन हुआ!

13/11/16 रविवार को जोधपुर में ब्रह्मपुत्र सेना का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ!
जिसमें राजपुरोहित समाज के बन्धुवों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए समारोह को सफल बनाया!
🙏🏼😌समारोह में " ब्रह्मपुत्र सेना" की राष्ट्रीय कार्य कारीणी का गठन हुआ! जिसमें मे टीकम सिहं राजपुरोहित अध्यक्ष एव श्यामसिंह राजगुरू मालकोसनी(बिलाड़ा) को राष्ट्रीय सह सचिव"ब्रह्मपुत्र सेना"  बनाया गया साथ ही नव पदाधिकार्यो ने तन,मन,और धन से समाज सेवा करने का प्रण लिया!

और समाज में फैली भ्रांतियां और कुरीतियों का दमन करने की प्रतिज्ञा की!
मैं सभी ब्रह्मपुत्र सेना के सैनीकों और पदाधिकारीयों से करबद्ध निवेदन् करता हूं कि समाज सेवा हतू वो करबद्ध रहें और समाजोत्थान के लिए हमेशा कटिबद्ध खड़े रहें

इस मौके पर धाराहिक "खेतेश्वर महिमा" के निर्माता निर्देशक सन्नी मडावरा ओर राजपुरोहित समाज तीन रत्न भजन गायक उदय सिहं ओर मंच चंदन सिहं ओर श्रीमती प्रिति राजपुरोहित को सम्मानित किया गया हैं

साथ ही कई प्रतियोगिता आयोजन किया गया भाई परमेश्वर सिहं, किशोर सिहं, श्याम सिहं , रवि सिहं , मनोज सिहं, भरत सिहं आदि सदस्य विशेष सहयोग रहा ।

🙏🏼😌🙏🏼😌🙏🏼😌🙏🏼😌
न्युज एव फोटो
कवि श्यामसिंह राजगुरू
   "ब्रह्मपुत्र सेना"
9680427204,9461267204
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏


12.11.16

राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा जालोर से मुम्बई तक बस सेवा शुरू...विधायक शंकर सिंह

आज जिला मुख्द्यालय जालोर मे राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा जालोर से बोरीवली मुम्बई तक बस का हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित एवम भाजपा ज़िलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, आयुक्त धनारामजी पुरोहित व् जालोर शहरवासी उपस्थित रहे


11.11.16

ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा किये गए आजतक के कार्य





🙏🏼 *【राजपुरोहित समाज का राष्ट्रस्तरीय संगठन 】*
        🚩
🙏🚩 *ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा किये गए आजतक के कार्य*

👉 *ब्रह्मपुत्र सेना सम्मलेन* ब्रह्मधाम आसोतरा (बाड़मेर) :- इस सम्मलेन में 12 जिलो से तक़रीबन 200 युवाओ ने भाग लिया जो विभिन्न विभिन्न राज्यो से आये एवं अपने मन में समाजहित एवं समाज सेवा की भावना का परिचय दिया।। *ये समाज में पहला युवाओ का कार्यकर्म था जिसमे 1 साथ 12 जिलो के युवाओ ने भाग लिया* एवं मंच पर समाजहित एवं समाज सेवा के कार्यो के विषय में सर्चा की और *समाज में पनप रही कुरीतियो को कैसे रोका जाये* उसपे विचार विमर्श हुआ।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना जन जाग्रति सम्मलेन*, वलसाड (गुजरात):-  युवाओ ने समाजहित की भावना एवं "एक बनो नेक बनो" की रणनीति को बरकार रखते हुए विभिन्न विभिन्न राज्यो में रहने वाले युवाओ एवं समाज वासियो को जोड़ने के लिए गुजरात में इस सम्मलेन किया जिसमे नजदीकी क्षेत्र, मुम्बई , राजस्थान, अहमदाबाद एवं अन्य शहरो से तक़रीबन 150 युवाओ ने भाग लिया।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना जन जाग्रति सम्मलेन फालना*, पाली (राजस्थान):- इस सम्मलेन का मुख्य उदेश्य था जिसमे जिला स्तरीय युवाओ को संगठन से जोड़ना जो सफलता पूर्वक पूरा हुआ एवं तक़रीबन 50 से 60 स्थानीय युवाओ ने इसमें भाग लिया एवं सेना से जुड़े।
👉 *श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव* सिवाना बाड़मेर :- ब्रह्मपुत्र सेना के बैनर तले सिवाना में प्रथम बार *श्री खेतेश्वर भगवान जयंती महोत्सव* का आयोजन किया गया जिसमे शोभयात्रा निकाली गयी एवं तक़रीबन 700-800 लोगो ने भाग लिया।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना महासेवा सम्मलेन ब्रह्मधाम आसोतरा* :- तक़रीबन 80-100 युवाओ ने मिलकर लगातार 2 दिन श्री खेतेश्वर भगवान वर्षी महोत्सव पर सेवा कार्य किया जिसमे भोजन व्यवस्था, जल व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, मुख्य पंडाल में जल व्यवस्था एवं अन्य जगहों पर समाज सेवा जैसा नेक कार्य किया। और इस सेवा कार्यो के लिए *श्री श्री ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि सिद्ध पीठाधीश्वर सदगुरुदेव महाराज श्री तुलसारामजी* के हाथो मंच पर *सम्मान पत्र* के साथ सम्मानित किया गया।
एवं पुरे समाज ने *ब्रह्मपुत्र सेना* को खूब बधाई दी एवं एकजुट होकर इसी तरह सामाजिक कार्यो में भाग लेने को प्रेरित किया।।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना जल व्यवस्था भीनासर बीकानेर* :- स्थानीय सदस्यों द्वारा आम जनता के लिए जल व्यवस्था की गयी एवं प्याऊ लगायी गयी।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना सेवा सम्मलेन सराणा बाड़मेर*:- *श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर भगवान पैतृक गाँव पालणा धाम सराणा में श्री खेतेश्वर भगवान् मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव* पर सेना के तक़रीबन 70 सदस्यों द्वारा सेवा कार्य किया गया जिसको पुरे समाज ने सराया एवं इस नेक कार्य को देखते हुए एवं सेना के द्वारा आग्रह करने पर *श्री श्री महामण्डलेश्वर महंत श्री निर्मलदास जी महाराज ने सरंक्षक बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया* एवं मंच पर सरंक्षक की घोषणा की गयी एवं अंतिम में सेना सदस्यों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना सेवा सम्मलेन घणसोली मुम्बई* :- *श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर भगवान् मंदिर पंचम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव* में सेनिको द्वारा दिन में 2 बजे से लेकर दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक निरंतर सेवा कार्य किया गया एवं राजस्थान के बाहर भी *राजपुरोहित समाज* में एक ख़ुशी की लहर छा गयी की समाज के युवा अब एकत्रित हो रहे हे एवं एकसाथ मिलकर सामाजिक कार्यो में रूचि ले रहे हे।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना पक्षी परिंदा अभियान(जीव रक्षा )* :- ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा इस कालजाल गर्मी को देखते हुए पक्षीयो के लिए जगह जगह परिंदे लगाये जा रहे हे एवं सबको इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा हे।।
👉 *ब्रह्मपुत्र सेना जन जाग्रति सम्मलेन थराद गुजरात*:- में सम्मलेन 21/06/2015
उपरोक्त सभी कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण हुए हे एवं आगे भी इसी तरह के नेक कार्य किये जायँगे। इनके साथ साथ समाज में काफी ऐसी कुरीतिया हे जिनपर अंकुश लगाना जरुरी हे।
👉 *श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि सिद्ध पीठाधीश्वर सदगुरुदेव महाराज श्री तुलसारामजी* के जन्म दिन पर नाशिक *श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर भगवान की प्रतिमा भेंट कर ब्रह्मपुत्र सेना* के सदस्यों ने जन्म दिवस हर्षोल्लास रूप से मनाया ।
👉 *एक बाद फिर ब्रह्मपुत्र सेना सेवा सम्मेलन घनसोली मुम्बई :- श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मालीन ब्रह्मर्षि  सिद्ध पीठाधीश्वर सदगुरुदेव महाराज श्री तुलसारामजी* का नाशिक चातुर्मास पूर्ण होने के बाद मुंबई में *श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर भगवान मंदिर घनसोली आगमन पर ब्रह्मपुत्र सेनिको* द्वारा सेवाकार्य किया गया ।


👉 *ब्रह्मपुत्र सेना का जन-जागृति सम्मेलन* :- आगमी 13 नवंबर 2016 को *ब्रह्मपुत्र सेना* के सदस्यों द्वारा *श्री संस्कार होस्टल ,आरती नगर,  पालरोड ,जोधपुर* में आयोजित किया जा रहा है जिसमे आप सभी  उपस्थिति देकर इस जन-जागृति सम्मेलन की शोभा बढ़ावे, आपका आगमन की हमारी ख़ुशी है ।
🚩 *आहो मिलकर एक कदम समाज को बढाये* ।
   🙏🏼 *एक बनो नेक बनो* 🙏🏼
🙏🏼 *प्रवीण राजपुरोहित मांडल पाली*🙏🏼
🚩 *ब्रह्मपुत्र सेना सदस्य भारत*🚩


9.11.16

पिंकी राजपुरोहित का Jr._ACCOUNTANT में चयन

श्री खेतेश्वर महाराज की कृपा से हमारी समाज की होनहार  बेटी पिंकी राजपुरोहित पुत्री श्री मोहन सिंह  राजपुरोहित गाँव हिंयादेसर
हाल गंगाशहर (बीकानेर)
का Jr._ACCOUNTANT में चयन होने पर हार्दिक बधाई ...  सुगना फाउंडेशन मेघलासियां


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना