न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

31.1.17

श्री खेतेश्वर सर्किल पर बने BRTS टर्मिनल का नाम करण भी संत श्री खेतेश्वर बस स्टॉप रखा गया


          💐 GOOD NEWS ALL RAJPUROHIT 💐

श्री खेतेश्वर सर्किल पर बने BRTS टर्मिनल का नाम करण भी संत श्री खेतेश्वर बस स्टॉप रखा गया ..

सूरत BRTS और smc के समक्ष संत श्री खेतेश्वर दाता के नाम बस स्टॉप का नाम रखने का आग्रह किया गया था ये बात श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा में भी आपके समक्ष कही थी उस नेक कार्य को करने की प्रेरणा आप से और दाता से मिलती है उस आग्रह को मानते हुए आज सहारा दरवाजा  और कडोदरा रोड पर प्रमुख डॉक्टर हाउस के सामने बने बस स्टॉप का नाम संत श्री खेतेश्वर बस स्टॉप रखा गया पूरा समाज सुरत महानगर पालिका का हार्दिक आभारी है।    जय खेतेश्वर


30.1.17

नेत्रदान महादान सुशील सिंह राजपुरोहित ने क्या नेत्र दान।

सुशील सिंह राजपुरोहित ने क्या नेत्र दान।
#नेत्रदान_महादान

यह दुनियां बहुत खूबसूरत है. हमारे आसपास की हर वस्तु में एक अलग ही सुंदरता छिपी होती है जिसे देखने के लिए एक अलग नजर की जरुरत होती है. दुनियां में हर चीज का नजारा लेने के लिए हमारे पास आंखों का ही सहारा होता है. लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि बिन आंखों के यह दुनियां कैसी होगी? चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा मालूम होगा. दुनियां की सारी खूबसूरती आंखों के बिना कुछ नहीं है. आंखें ना होने का दुख वही समझ सकता है जिसके पास आंखें नहीं होतीं.

नेत्रदान की प्रकिया मृत्यु के कुछ घंटों के अंतराल में की जाती है और इससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती. एक मृत व्यक्ति के नेत्र को एक नेत्रहीन को दे दी जाती है जिससे उस नेत्रहीन के जीवन में उजाला हो जाता है. आप भी अगर किसी की जिंदगी में उजाला करना चाहते हैं तो अपने निकटतम अस्पताल से संपर्क कर नेत्रदान के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. किसी की दुनियां में उजाला फैलाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाइए....... सवाई सिंह आगरा सदस्य सुगना फाउंडेशन

भगवान श्री सुशील सिंह राजपुरोहित की आत्मा को शांति प्रदान करे।।।।


29.1.17

KCC खेतेशवर क्रिकेट क्लब बेंगलोर विजय होने के उपलक्ष में समान समारोहों बेंगलोर किया गया ।

बेंगलोर राजपुरोहित समाज न्युज

अखिल भारतीय राजपुरोहित क्रिकेट टुर्नामेंट जयपुर मे आयोजित 32 टीमों नें भाग लिया उसमें विजय (कप) KCC खेतेशवर क्रिकेट क्लब बेंगलोर विजय रही उस उपलक्ष में समान  समारोहों बेंगलोर राजपुरोहित संघ भवन में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल श्री सत्यपाल सिंहजी कटेवा, मेजर जनरल राजपुरोहित श्री नरपतसिहजी पुनायता बेंगलोर राजपुरोहित संघ अध्यक्ष भवराजजी सांथु राजपुरोहित समाज अध्यक्ष नारायणजिहजी तालकिया व सभी अतिथियो का बहुमान हुआ बहुमान समारोहों के मुख्य आयोजक सुरेश कुमारजी सुखराजजी गलाणी नुन रहे आज का समारोहों बहुत ही शानदार रहा ।
जय गुरुदेव री

                   News by Shri Kishor Singh rajpurohit Bangalore


पौधारोपण कार्यक्रम व जिलास्तर पर पर्यावरण संरक्षण झांकी का प्रदर्शन करते नरपत राजपुरोहित

पर्यावरण प्रेमी नरपत सिह

पौधारोपण कार्यक्रम व जिलास्तर पर पर्यावरण संरक्षण झांकी का प्रदर्शन करते नरपत सिह राजपुरोहित


गिरधारी सिंह राजपुरोहित को लाल किले पर सम्मानित किया गया

श्री गिरधारी सिंह राजपुरोहित को लाल किले पर सम्मानित होने पर बहुत बहुत बधाई ... सुगना फाउंडेशन

गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में गिरधारी सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया राजस्थान पुलिस के इंटेलीजेन्स ब्यूरो में तैनात राजपुरोहित को 26 जनवरी को विभाग में तैनात रहते हुए साहस के साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित राष्ट्रपति के हाथो से किया गया


Dr Madan Pratap Singh Rajpurohit Health Program 2, 3 February Agra me

डाँ मदन प्रताप सिह राजपुरोहित मेघलासिया का हैल्थ प्रौग्राम आगरा मे Apex multi Speciality & Super speciality Hospital Agra द्वारा विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया है

Dear friends and colleagues,
2 and 3 February 2017 yoga with meditation and education vastu correction program for examination phobia n tension free relaxation at AGRA
More information about program plz call
Dr M P Singh Rajpurohit
Whatsapp n contact no. 9219666141


बेगंलोर राजपुरोहित संघ द्वारा निर्मितठ भव्य बाबा रामदेवजी मंदिर का 16वा वाषिकोतसव आयोजन किया गया

भावभरा आमंत्रण  समस्त राजपुरोहित बन्धुओ को सहर्ष आमंत्रित किया जाता है कि बेगंलोर राजपुरोहित संघ द्वारा निर्मितठ भव्य बाबा रामदेवजी मंदिर का सोलवाह वाषिकोतसव (वष॔गाठं ) दिनांक  01 फरवरी 2017 बुधवार को आयोजित किया गया


27.1.17

BHARAT RAJPUROHIT & Mahaveer Jain के C.A बनने पर बहुत बहुत बधाई ओर जाने कैसे करे CA आप


BHARAT PRATAP SINGH RAJPUROHIT (SODHA) and Sugana Foundation member Mahaveer Jain के C.A बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐ 

VILLAGE-DERIYA ,
CAST-SODHA,
FATHER IS PRATAP SINGH TAGSINGH RAJPUROHIT HE IS ACCOUNT TEACHER IN AHMEDABAD AT R.R.TIWARI CITY HIGH SCHOOL.D

        अगर आप भी सी ए बनना चाहते है क्या करे।।

चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स (CA Course):-

चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स को पूरा कर लेने वाले व्यक्ति को चार्टर्ड अकाउंटेंट या C.A. कहते है| चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स वाणिज्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण एंव उच्च स्तर का कोर्स है| यह कोर्स किसी विश्वविध्यालय द्वारा नहीं कराया जाता बल्कि पूरे भारत में इसके लिए एक ही संस्थान “इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India – ICAI)” है| यह कोर्स मुख्य रूप से लेखांकन(Accounting), ऑडिट(लेखा पुस्तकों की जाँच), कर-कानून(Tax Laws), कम्पनी एंव अन्य वाणिज्यक कानून (Corporate and other Commercial Laws), लागत लेखांकन(Cost Accounting) एंव वितीय प्रबंधन(Financial Management) आदि विषयों पर केन्द्रित है| यह स्वतंत्र कोर्स है एंव विद्यार्थी चाहे तो इसे स्वंय अध्ययन कर सकता है अथवा चाहे तो प्राइवेट कोचिंग ज्वाइन कर सकता है|        

माध्यम (Medium):- इस कोर्स को अंग्रेजी (English) माध्यम अथवा हिंदी माध्यम किसी भी माध्यम में किया जा सकता है| इस बात से गुणवता एंव स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कोर्स को हिंदी में करते हो या अंग्रेजी में|

उतीर्ण योग्यताएं (Passing Criteria):- CA कोर्स का कोई भी एग्जाम उतीर्ण करने के लिए प्रत्येक Group में 50 प्रतिशत कुल औसत अंक लाना आवश्यक है एंव ग्रुप के प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक लाना आवश्यक है|

करियर(Career):- CA करने के बाद, अगर आप इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आपके पास मुख्य रूप से 2 विकल्प होते है| पहला विकल्प है की आप स्वंय अपना ऑफिस खोलकर प्रैक्टिस (practice) शुरू करें एंव स्वतंत्र (independently) रूप से कार्य करें| दूसरा विकल्प यह होता है कि आप किसी कम्पनी या अन्य संस्थान में नौकरी (Job) करें| इसके अलावा इस क्षेत्र में कई अन्य करियर के विकल्प मौजूद है|

CA कैसे करें

इस कोर्स को दो तरह से किया जा सकता है, या तो इसे 12वीं के बाद शुरू किया जा सकता है अथवा इसे ग्रेजुएशन अथवा CWA कोर्स के इंटरमीडिएट अथवा CS कोर्स के इंटरमीडिएट एग्जाम को पास करने के बाद शुरू किया जा सकता है| अगर इसे 12वीं के बाद शुरू किया जाता है तो इसके लिए CPT (एंट्रेंस टेस्ट) देना पड़ता है लेकिन अगर इसे ग्रेजुएशन अथवा CWA कोर्स के इंटरमीडिएट अथवा CS कोर्स के इंटरमीडिएट एग्जाम को पास करने के बाद शुरू किया जाता है तो इसके लिए CPT (एंट्रेंस टेस्ट) देने की जरुरत नहीं पड़ती| ग्रेजुएशन के बाद शुरू करने पर भी CPT देने की जरुरत पड़ेगी अगर कॉमर्स ग्रेजुएट ने ग्रेजुएशन में 55% से कम एंव अन्य ग्रेजुएट (आर्ट्स, साइंस) ने ग्रेजुएशन में 60% से भी कम अंक अर्जित किये है|

CPT – IPCC – Articleship Training – CA Final

Common Proficiecy Course (CPT) Level:- सर्वप्रथम CPT के लिए ICAI के पास रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है एंव रजिस्ट्रेशन के कुछ दिनों बाद ICAI द्वारा स्वीकृति पत्र (Confirmation Letter) एंव इसकी books, डाक द्वारा भेज दी जाती है| ICAI द्वारा CPT की परीक्षा वर्ष में दो बार जून एंव दिसंबर माह में करायी जाती है| CPT की परीक्षा देने के लिये परीक्षा से कुछ महीने पूर्व exam फॉर्म भरना पड़ता है| CPT परीक्षा में 200 marks बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है और पास होने के लिए कम से कम 100 marks लाने अनिवार्य होते है और प्रत्येक विषय में कम से कम 40% मार्क्स अनिवार्य है| ग्रेजुएशन (कॉमर्स में न्युनत्तम 55% एंव अन्य में न्यूनतम 60% अंक) अथवा CWA कोर्स के इंटरमीडिएट अथवा CS कोर्स के इंटरमीडिएट एग्जाम को पास कर चुके विद्यार्थियों को CPT (एंट्रेंस टेस्ट) देने की जरुरत नहीं पड़ती एंव वे सीधा IPC कोर्स से शुरू कर सकते है|

IPCC Level:- CPT एग्जाम पास करने के बाद अथवा ग्रेजुएशन (कॉमर्स में न्युनत्तम 55% एंव अन्य में न्यूनतम 60% अंक) अथवा CWA कोर्स के इंटरमीडिएट अथवा CS कोर्स के इंटरमीडिएट एग्जाम को पास कर चुके विद्यार्थियों को IPCC के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है एंव रजिस्ट्रेशन के कुछ दिनों बाद ICAI द्वारा स्वीकृति पत्र (Confirmation Letter) एंव इसकी books, डाक द्वारा भेज दी जाती है | IPCC में 2 ग्रुप होते है जिसमें कुल मिला कर 7 विषय है| IPCC की परीक्षा वर्ष में 2 बार मई एंव नवम्बर में होती है| इस परीक्षा में एक बार में दोनों ग्रुप साथ में पास किये जा सकते है अथवा एक बार में केवल 1 ग्रुप पास किया जा सकता है एंव दूसरा ग्रुप अगली बार में पास किया जा सकता है| IPCC के एग्जाम से पूर्व ICAI द्वारा करवाए जाने वाले कुछ ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे 100 घंटे की ITT(Information Technology Traning) एंव 35 घंटे का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आदि करने होते है| IPPC की परीक्षा से पूर्वे CPT की तरह इसमें भी एग्जाम फॉर्म भरना होता है|

Articleship Training:- IPCC के Ist ग्रुप अथवा दोनों ग्रुप को पास करने के बाद 3 वर्ष की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है| यह ट्रेनिंग practice कर रहे Chartered Accountant के under की जाती है|     

FInal Course :- यह CA कोर्स का अंतिम चरण है| IPCC के दोनों groups को pass कर लेने के बाद एंव 2 वर्ष व 6 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद CA Final की परीक्षा दी जा सकती है| इसके लिए सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करवाना होता है एंव रजिस्ट्रेशन के कुछ दिनों बाद ICAI द्वारा स्वीकृति पत्र (Confirmation Letter) एंव इसकी books, डाक द्वारा भेज दी जाती है| परीक्षा से पूर्व एग्जाम फॉर्म भरना होता है| CA Final में 2 ग्रुप होते है जिसमें कुल मिला कर 8 विषय है| CA Final की परीक्षा वर्ष में 2 बार मई एंव नवम्बर में होती है| इस परीक्षा में एक बार में दोनों ग्रुप साथ में पास किये जा सकते है अथवा एक बार में केवल 1 ग्रुप पास किया जा सकता है एंव दूसरा ग्रुप अगली बार में पास किया जा सकता है|

 Membership:- CA Final की परीक्षा उतीर्ण कर लेने एंव ICAI द्वारा करवाये जाने वाले GMCS Program को पूरा कर लेने पर ICAI से Membership प्राप्त हो जाती है एंव इसके बाद वह अपने नाम के आगे CA लगा सकता है|

 

     “CA करने के लिए विद्यार्थी का बचपन में मेधावी होना आवश्यक नहीं है, आवश्यकता केवल दृढ़ निश्चय एंव मेहनत की है|” 


गणतंत्र दिवस पर दशरथसिंह व प्रकाश राजपुरोहित IAS ने समाज को गौरवान्वित किया

आज 68 वे गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर देश की वायुसेना की तरफ से सलामी की कमान पाली जिले के पिलोवनी गांव के फ्लाइट लेफ्टिनेंट "के.दशरथसिंहजी राजपुरोहित" के हाथ थी।

स्व.श्री किशोरसिंहजी पुत्र श्री हम्मीरसिंहजी के सुपुत्र श्री दशरथसिंह वर्तमान में बड़ौदा में पदस्थापित है।
श्री इन्द्रसिंहजी रास परिवार जोधपुर के दामाद श्री दशरथसिंहजी इससे पूर्व भी वायुसेना की तरफ से पीएम मोदी व ओबामा को सलामी हेतु भारतीय वायुसेना की अगुवाई कर चुके है।

                     साथ ही एक ओर न्युज

समाज के प्रिय श्री प्रकाश राजपुरोहित IAS के गणतंत्र दिवस समारोह मे राज्यपाल द्वारा  सम्मानित किये जाने पर  बधाई एवम्  उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें ।।

समस्त राजपुरोहित परिवार की तरफ से श्री दशरथसिंहजी ओर श्री प्रकाश जी को इस महान अवसर पर समाज को गौरवान्वित करने पर हार्दिक बधाई  आभार उन्होंने समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई..... सुगना फाउण्ड़ेशन 🙏


26.1.17

काँग्रेस वरिष्ठ नेता जयसिंह राजपुरोहित के निधन पर बेटियो ने निभाया बेटे का फर्ज

समाज में प्रथम बार देखने को मिला की जयसिंह जी की बेटियो ने अर्थी को कन्धा दिया
बेटियो ने ही बेटो का धर्म निभाया

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सदस्य एव बाली विधानसभा से दो बार प्रत्याशी रह चुके है दिंवगत कांग्रेस नेता श्री जयसिंह राजपुरोहित की शवयात्रा शुरू बच्चियो ने दिया कन्धा, बीजेपी व कॉग्रेस के बड़े नेताओ शामिल हुए

जयसिंहजी को पुत्र प्राप्ति न होने की वजह से उनकी बेटियो ने उन्हें कन्धा दिया और पुत्र का फ़र्ज़ निभाया।

जय सिंह राजपुरोहित शिवतलाव के निधन पर राजपुरोहित समाज के युवा संगठन राजपुरोहित युवा फोर्स, सुगना फाउण्डेशन ओर ब्रम्हपुत्र सेना आदि संघठनों ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । 

शिवतलाव में कॉग्रेस नेता राजपुरोहित के निवास पर लोगो एवं ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित , पूर्व सांसद बद्री जाखड़,केवल चन्द गुलेच्छा पाली जिला कॉग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल चड़वास , प्रदेश कॉग्रेस सचिव सोमेंद्र गुर्जर कांग्रेस नेता रतन जणवा भी मौजूद, सादड़ी पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा गुर्जर,राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ,पूर्व जिला प्रमुख खुशवीर सिंह जोजावर मोटू भाई चंदानी पाली अम्रत परिहार बाली मदन जोशी विजय राज चौधरी हरी सिंह चम्पावत घनश्याम राजपुरोहित नरपत, मनोज राजपुरोहित, राकेश मेवाड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि मौजूद थे ।

हर पल की न्यूज़ फोटो देखने के लिए राजपुरोहित समाज में तेजी से बढ़ते राजपुरोहित पेज ऑनलाइन के फेसबुक पेज को लाइक कीजिये....

https://m.facebook.com/rajpurohitpage


25.1.17

श्री हीरालालजी राजपुरोहित की 14वी पूण्यतिथि सिवाना में बड़ी धूम धाम से मनाई गई

सिवाना न्यूज – 24 जनवरी 2017, मंगलवार



राजपुरोहित समाज के रत्न एवं जन जन के नेता स्वर्गीय श्रीमान हीरालाल जी राजपुरोहित की 14वी पूण्यतिथि श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास सिवाना में बड़ी धूम धाम से मनाई गई . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंकर सिंह जी आसोतरा ने कहां की हिरालाल जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्य हेतु सदैव तत्पर रहना चाहीये . नरपत सिंह गुडा नाल ने कहा की हीरालाल जी विछारो को हमें अपने जीवन में उतार कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढना चाहिए . जबर सिंह सिनेर ने कहा की हमने इसकि शुरुआत की है जो आगे निरंतर बनाकर आगे इसका आयोजन बड़े स्तर पर करना चाहिए . जोरावर सिंह गुडानाल ने कहा की हीरालाल जी समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिये प्रेरणा स्त्रोत थे . मंच का संचालन करते हुए मदन सिंह गुडानाल ने कहा की युवाओं को हीरसिंह जी के नक़्शे कदम पर चल कर युगों युगों तक उनके समाज के प्रति किये गए योगदान को स्मरण करते रहना चाहिए .

ब्रह्मपुत्र सेना के संस्थापक श्रीमान किशोर सिंह असाडा ने कहा की हीरालाल जी को मेरे राजनितिक गुरु के रूप में सदैव याद करता रहूँगा . इस अवसर पर उतम सिंहजी मूठली , उम्मेद सिंह सणतरा , विजय सिंह शंखवाली , राम सिंह बिच्छू , शैतान सिंह , बहादुर सिंह सिवाना , छात्रावास अधीक्षक आम्ब सिंह इन्द्राना , पूर्व छात्रावास अधीक्षक दीप सिंह इन्द्राना , ब्राह्मण महासभा के युवा ब्लोक अध्यक्ष राम सिंह गुडानाल , समाज सेवी हीर सिंह सिनेर , विशन सिंह डोली , अर्जुन सिंह इटवाया , धीरज सोनी , एवं पत्रकार जोग सिंह पादरू , गिरधर सिंह महिलावास आदि उपस्थित थे . और हीरालाल जी के परिवार की तरफ से छात्रावास के छात्रो को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना में मरीजो को फल वितरित किये गए |


26 जनवरी को इस विधालय मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा

रानीवाड़ा । पंचायत समिति का छोटा सा गांव दौलपुरा,जहां के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए गांव के ही भामाशाह सुनील राजुरोहित ने करीब 70 लाख की लागत से डेढ़ बीघा जमीन पर भवन निर्माण करवाकर पिछले साल शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया था।

आगामी शैक्षणिक सत्र में अब गांव के बच्चों को गांव में ही पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा। भामाशाह राजरोहित का कहना है कि गांव में पहले 5वीं तक ही स्कूल होने से उन्हें पढ़ाई के लिए बच्चे पढ़ाई से वंचित रहते थे ओर पास के गांवों में बने स्कूल में पैदल  जाना पड़ता था,लेकिन अब भामाशाह सुनील राजुरोहित आगे आए उनके गांव के बच्चे 8वीं तक की पढ़ाई गांव में ही कर सकेंगे।

गौरतलब है कि भामाशाह के अत्यंत प्रयासों से ही गांव मे 2011 में स्कूल आठवीं तक क्रमोन्नत हुआ है। एव 5 वी कक्षा का करीब 40 साल पुराना स्कूल भवन जर्जरहाल होने के कारण भामाशाह ने गांव के बच्चों की सुविधा के लिए पिछले साल 10 कमरों वाला दो मंजिला भवन का निर्माण करवाकर 25 अप्रैल 2016 को शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया गया है। अब प्रथम दिवस 26 जनवरी को इस विधालय मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा ।


23.1.17

बेंगलोर में KVC खेतेश्वर वालीबाल क्लब प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

आज बेंगलोर में KVC खेतेश्वर वालीबाल क्लब प्रतियोगिता का बहुत शानदार आयोजन हुआ विजेता टीम वीर सिवाजी रहीं पधारे हुए
सभी मेहमानों का स्वागत हुआ विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए
जय खेतेशवर दाता री


शेर ए राजपुरोहित के नाम से जाने जाने वाले श्री कृपाशंकरजी राजपुरोहित अब हमारे बीच नहीं रहे।

राजपुरोहित समाज विकास समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष शेर ए राजपुरोहित के नाम से जाने जाने वाले परमपूज्य हमारे आदर्श श्री कृपाशंकरजी राजपुरोहित अब हमारे बीच नहीं रहे। समाज में शोक की लहर..........!!

ईश्वर उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.......!!
समाज में एक खालीपन आ गया है जो अब कभी नही भर सकता.......!!
आप द्वारा समाज के लिए दिए गए अमूल्य योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगे और समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा...........!
सादर श्रद्धान्जली........... सुगना फाउंडेशन


22.1.17

श्री ध्यानारामजी महाराज राजपुरोहित समाज की जनगणना विषय पर बैठक लेंगे

ARKYSS
सम्मानित बंधुओं

परम पूजनीय वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज आज दिनांक 22 जनवरी रविवार को सरदारपुरा जोधपुर स्थित राजपुरोहित छात्रावास में सुबह 9 बजे राजपुरोहित समाज की जनगणना विषय पर बैठक लेंगे, इस बैठक में जनगणना के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर तैयार करना, वेबसाइट बनाना, प्रश्नावली, आवश्यक तकनिकी जानकारी वाले मार्गदर्शक आदि के सम्बन्ध में विमर्श किया जायेगा, इसी अनुरूप बैठक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, सांख्यिकी, जनांकिकी, सैंपल सर्वे, आदि की जानकारी वाले समाज बंधु अपेक्षित हैं, यदि आपकी नजर में कोई भी समाज बंधू इस निमित्त कार्य करने में दक्ष हो तो ये सन्देश उन्हें पहुंचाए।

                निवेदक/ न्युज By
एस पी सिहं (उम्मेद)राजपुरोहित मेघलासियां
                        सदस्य
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ


17.1.17

श्री खेतारामजी महाराज की मूर्ति स्थापना भव्य शोभा यात्रा के साथ समापन

राजपुरोहित समाज हैदराबाद-सिकंदराबाद के तत्वाधान में तेलंगाना की स्वर्ण नगरी भाग्यनगर(हैदराबाद) की धन्यधरा पर श्री खेतारामजी महाराज की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्ष-गांठ माघ वादी ५ संवत 2073,आज मंगलवार  को आयोजन किया गया ।

प्रथम वर्षगांठ के उत्सव में दिनाक 16 के शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा था जिसमे राजस्थान के मधुर कलाकार जीवन बारोट अपने मधुर आवाज से प्रस्तुति दी और सुबह में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो प्रातः 8 बजे से विट्टोबा मंदिर उष्मानशाही से श्री खेतेश्वर भवन तक गई  और फिर फलेचुन्दरी (महाप्रसादी) का आयोजन भी रखा गया


16.1.17

पूर्व कुलपति बीएस राजपुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है।

मित्रों कल मेरी पोस्ट पर हसने वाले श्री भँवर सिंह वी सी वाली  गिरफ्तारी पर समाज के तुछ बंधु को कहना चाहता हूँ कि आज जोधपुर में वो देखले ,,,समाज किया #समाज_सर्वोपरि है ,,
 
सभी का सहयोग सराहनीय प्रयास ,,,,

उस सभी समाज बंधुओं बुज़ुर्गों , युवाओं साथियों का ह्रदय से आभार कि कम समय और क्षणिक सुचना पर भी समाज के लिये समय निकाल आज मौन चेतावनी रैली का हिस्सा बने ...

जोधपुर। सुप्रीम कोर्ट ने बहु चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीएस राजपुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार को लताड़ लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजपुरोहित की गिरफ्तारी को ही अवैध करार दिया। राज्य सरकार को पड़ी लताड़... - पूर्व कुलपति की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षक भर्ती घोटाले में उन्हें गिरफ्तार करने के तरीके को लेकर याचिका दायर की गई। - न्यायाधीश पिनाकी चन्द्र घोष की बेंच में में राजपुरोहित की वकील ऐश्वर्या भाटी ने गिरफ्तारी पर ही सवाल उठाए। - उन्होंने तर्क दिया कि इस मामले सुप्रीम कोर्ट ने एसीबी को जांच कर उसकी रिपोर्ट पेश करने को कहा था। - इस रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन एसीबी ने जल्दबाजी दिखाते हुए राजपुरोहित की अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया। -

न्यायाधीश पिनाकी चन्द्र घोष ने इस पर राज्य सरकार को लताड़ लगाते हुए राजपुरोहित की गिरफ्तारी को अवैध बताया और उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया। - उन्होंने कहा कि जमानत वैध तरीके से गिरफ्तार व्यक्ति को प्रदान की जाती है न कि अवैध तरीके से गिरफ्तार व्यक्ति को। ऐसे में राजपुरोहित को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया।

हमारे लिये दौहरी ख़ुशी रही जब अपार जनसमूह को सुचना मिली की सुप्रीम कोर्ट कि तरफ़ से राजस्थान सरकार व ACB को लताड़ पड़ी व भँवर सिंह जी कि गिरफ़्तारी को ग़ैर ज़िम्मेदाराना बताया व तत्काल प्रभाव से रिहा करने के आदेश दिये !

श्री महेन्द्र सिंह राजपुरोहित तिंवरी ने कहा ;- सभी समाज बंधुओं को साधुवाद , हम हर समाज बंधु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करे ये रैली ये संदेश दे गई हम समाज कि ख़ातिर किसी भी सरकार से सवाल जवाब कर सके ये रैली ऐसा उत्साहवर्धन कर गई !

जय रघुनाथ जी सा हुक्म ,,जय दाता री सा ,,खेतेश्वर की,,,,


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना