न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.4.17

खेतेश्वर जयंती पर केसरिया साफा बांधे राजपुरोहित बाइक सवार बने आकर्षण का केन्द्र

श्री खेतेश्वर दाता की जयंती अहमदाबाद गुजरात

अखिल विश्व राजपुरोहित श्री  खेतेश्वर युवा संघ के बैनर तले संत श्री खेताराम जी महाराज की जन्म  जयंती महोत्सव  पर रविवार सुबह थलतेज सुदर्शन टावर स्थित संत आत्मानंद मार्ग से बाइक रैली निकाली गई, जिसमें करीब दो हजार केसरिया साफा बांधे युवक आकर्षण का केन्द्र बने। रैली में श्री खेताराम जी महाराज के जयघोष के नारों की गूंज रही।

सत्ताधार चार रास्ता पर रैली पहुंचने पर घाटलोडिया श्री खेतेश्वर महिला मोर्चा की महिलाओं ने फूलहार और ढोल बजाकर इसका स्वागत किया। बाद में आकाश गंगा मैदान के निकट श्री खेतेश्वर महिला मंडल की कार्यकर्ताओं ने बाइक सवारों का ग्लूकोज पिलाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, जिसमें एक ही पोषाक में सजी दो सौ से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई।

भूयंगदेव चार रास्ता से होते हुए नारणपुरा स्थित एईसी सर्कल के निकट पहुंची रैली का सोला क्षेत्र के समाज के युवाओं ने पुष्प मालाएं पहनाकर तो हेलमेट सर्कल के निकट धोबी समाज ने स्वागत किया। आयकर चौराहे के निकट विप्र फाउण्डेशन के युवाओं ने गुलाब के फूलों से रैली का स्वागत किया। वहीं शाहपुर में लुहार समाज, दिल्ली दरवाजा के निकट दरजी समाज और सारंगपुर में मस्कती मार्केट के व्यापारियों ने स्वागत किया। गोमतीपुर से रखियाल पहुंची रैली का विवेकानंद मार्केट में आइस्क्रीम खिलाकर स्वागत किया गया।

रैली अजीत मिल, श्याम शिखर, राजेन्द्र पार्क ओढ़व होते हुए संत श्री खेतेश्वर चौक पहुंची, जहां पुष्पांजलि अर्पित की गई। ओढ़व स्थित पूर्णिमा पार्टी प्लॉट में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें युवकों ने 205 यूनिट रक्तदान किया। समारोह के दौरान व्यसन मुक्ति का संकल्प दिया गया।


29.4.17

दो दिवसीय बरसी महोत्सव श्री खेतेश्वर दाता की 33वी पुण्यतिथि समारोह









दो दिवसीय बरसी महोत्सव दिनांक 30 अप्रैल व 1 मई 2017 को अलग अलग जगहों पर  गुरुवर खेतेश्वर महाराज का बरसी महोत्सव आप सभी सादर आमंत्रित हैं

सभी आमंत्रण करनादो दिवसीय बरसी महोत्सव जरूरी हैं कोई पीछे न रह जाए कृपया ध्यान रहे



खेतेश्वर महिमा ऐतिहासिक धारावाहिक का प्रसारण 30 अप्रैल से




             Kheteshwar Mahima
                ॥खेतेश्वर महिमा॥
श्री खेतारामजी महाराज री जीवन परिकल्पना
                     ॥शुभारंभ॥*
परम श्रदेय गुरु देव श्री खेतारामजी जी महाराज रा मंगल पगलिया आपने आशीष देवाने टीवी रे मार्फ़त आपरे घर आँगनिये आवे है सा

स्वागत नहीं करोला 
दूरदर्शन राजस्थान माथे तीस एप्रिल सुबह रविवार 10:30/9:00/2:00* बाजिया
देखनो और दिखवानो मती भूलजो सा

हमारे राजपुरोहित समाज पुजनीय गुरू महाराज संत श्री खेताराम जी महाराज के जीवनी पर आधारित धारावाहिक सीरीयल श्री खेतेश्वर महिमा का काफी लम्बे इन्तजार के बाद अब वो घड़ी खत्म हो गई। जो अब धारावाहिक का एपिसोड का पहला भाग कल होगा प्रसारण

दिनांक 30/04/2017 से दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर धारावाहिक सिरीयल का प्रसारण होना तय हुआ है

राजस्थानी मायड़ भाषा का मेगा धारावाहिकों श्री खेतेश्वर महिमा (जीवनी महान संत श्री खेताराम जी का धारावाहिक के गीत-संगीत की रिकॉर्डिंग मुबई हो रही है

वही निर्देशक सन्नी मंडावरा ने बताया कि धारावाहिक के निर्माता मगन लाल मंडावरा हैं। गीत सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं और संगीत श्याम जावड़ा ने दिया है। धारावाहिक का प्रसारण इस डीडी राजस्थान दूरदर्शन चैनल पर किया जाएगा। खेतेश्वर महिमा (जीवनी महान संत खेताराम जी का निर्माण रिद्धि-सिद्ध फिल्म क्राफ्ट के बैनर तले किया जा रहा है। इसमें राजपुरोहित समाज में जन्मे संत श्री  खेताराम जी की जीवनी को अलग तरीके से दशार्या जा रहा है

राजपुरोहित समाज के गुरु श्री खेतेश्वर दाता के जीवन के ऊपर आधारित सीरियल "खेतेश्वर महिमा" जो की सन्नी मंडावरा जी (मुम्बई के महान फ़िल्मकार)के निर्देशन में बन रहा है। जिसमे हमारे राजपुरोहित समाज के बुजुर्ग सितारे श्री मान जोरावर सिंह जी राजपुरोहित अर्थण्डी जो की खेतेश्वर दाता के कई भजन भी इन्ही के कलम द्वारा लिखे गये है । और इन्ही के कलम से खेतेश्वर जीवनी (सत्य घटनाओ का संग्रह) नामक पुस्तक लिखी थी। जिसके आधार पर यह श्री खेतेश्वर महिमा की सीरियल  की शूटिंग चल रही है।

ज़ोरावर सिंह अर्थंदी द्वारा रचित "खेतेश्वर जीवनी" पर आधारित

लेखक निर्देशक
सन्नी मंडावरा

निर्माता
चंचल कुमावत 

सह निर्माता
अर्जुन राज पुरोहित (नारणावास)
अशोक राजपुरोहित (चाँदना)
नरेश राजपुरोहित (रातोडा)
उम्मेद सिंह बी. राजगुरु ( गोठड़ा )
प्रल्हाद सिंह राजपुरोहित ( डोडू )
बलदेव सिंह राजपुरोहित (सरवड़ी)
दशरत सिंह राठोड़ ( पट्टीडोबरीया )


मेगनिज पार्टनर - श्री खेतेश्वर संदेश,
संगीत- श्याम सुंदर जावड़ा,
गीत- सुधार शर्मा,
पी,आर,ओ- प्रविण राजपुरोहित,
इन्द्र सिंह राजपुरोहित,
मार्केटिंग हेड- सवाई सिंह राजपुरोहित  धनवा,
कार्यकारणी निर्माता- भरत राजपुरोहित साथू,


खेतेश्वर महिमा ऐतिहासिक धारावाहिक का प्रसारण 30 अप्रैल से हर रविवार सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक  व रात्रि मे 9:00 से 9:30 तक (Doordarshan) DD Rajasthani पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
9829014694

DTH Jis Par DD Rajasthani channel number
*Tata sky             1198*

*DTH                      884*

*Hatway                784*

*Dish Tv                817*

*IP Tv                     195*

*Airtel                    298*

*DG cable             127*

*City cable           667*

*Videocon            886*

*Den                      139*

*Reliance              421*

*Sun Tv                 539*

कुपया यह मैसेज आप सभी लोग शेयर करे ताकि दाता की धारावाहिक के बारे मे जानकारी जन-जन तक पहुँच चके


27.4.17

Shri Kheteshwar Jayanti Mahotsav Me Sugana Foundation ka Swagat program

राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्री  खेतेश्वर महाराज के 105 वें जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित शोभायात्रा में जन सैलाब उमड़ा। सुबह 11.30 बजे बारहवीं रोड चौराहे स्थित संत श्री खेतेश्वर मार्ग पर विधिवत पूजन के बाद गाजे-बजों के साथ आरंभ हुई शोभायात्रा पांचवी रोड, जालोरीगेट, सिरे बाजार, नई सड़क, मोहनपुरा पुलिया होते हुए आर्यसमाज भवन पहुंची।



श्री 1008  श्री खेतेश्वरजी महाराज "दाता" के 105 वी जयंती पर "सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर"  ओर सुवागत प्रोग्राम  का आयोजन भी किया जा रहा है ब्रह्म सावित्री धाम पीठाधीश संत श्री तुलछाराम जी महाराज का स्वागत किया गया और शोभायात्रा का स्वागत लिए श्री विरम सिह पुत्र स्व ठा सुजानसिह सिहा मेघलासिया कि तरफ से पाच रोङ चौराहा पर जल पान, कोल्ड्र ड्रिक की वयस्था की गई थी इस मौके पर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के श्री एस पी सिंह (उम्मेंद सिंह), सयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह, श्री मोहन सिंह , श्री शंकर  सिंह, श्री भीम सिंह , श्याम सिंह ,भरत सिंह, राहुल सिंह, रमेश सिंह,  टीकम  सिंह  और  मिडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

24.4.17

श्री खेतेश्वर की जयंती का आयोजन राजपुरोहित युवा फोर्स के तत्वाधान में सुमेरपुर

श्री खेतेश्वर दाता की जयंती का आयोजन राजपुरोहित युवा फोर्स  के तत्वाधान में सुमेरपुर के निलकठ महादेंव मन्दिर में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री मान् करणसिह जी नेतरा (जिलाघ्यक्ष,भाजपा पाली), समाज के गणमान्य नागरिक,युवा फोर्स के पदाधिकारी,एव युवा बन्धु मौजुद थे।


23.4.17

संतश्री खेतेश्वर शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब, 105 झांकियों में सजी संस्कृती

राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्री  खेतेश्वर महाराज के 105 वें जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित शोभायात्रा में जन सैलाब उमड़ा। सुबह 11.30 बजे बारहवीं रोड चौराहे स्थित संत श्री खेतेश्वर मार्ग पर विधिवत पूजन के बाद गाजे-बजों के साथ आरंभ हुई शोभायात्रा पांचवी रोड, जालोरीगेट, सिरे बाजार, नई सड़क, मोहनपुरा पुलिया होते हुए आर्यसमाज भवन पहुंची।

शोभायात्रा में समाज के लोग पारम्परिक धोती कुर्ता व रंग बिरंगे साफा पहने संत खेतेश्वर के जैकारे लगाते चल रहे थे। ट्रैक्टरों में बैठी समाज की महिलाएं, युवतियां भी भजन संकीर्तन करते साथ चल रही थी। ढोल-ढमाकों पर नृत्य करते युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। संभाग के पाली, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालोर व जोधपुर जिले सहित उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्धप्रदेश, गुजरात से समाज के लोगों की भागीदारी रही।

ब्रह्म सावित्री धाम पीठाधीश संत श्री तुलछाराम जी महाराज  का जगह जगह स्वागत

ब्रह्म सावित्री धाम आसोतरा के पीठाधीश संत श्री तुलछाराम महाराज, विधायक सूर्यकांता व्यास, विधायक कैलाश भंसाली, विधायक जोगाराम पटेल, जेडीए अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड़, महापौर घनश्याम ओझा, खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोकसिंह भावण्डा, महामंत्री सुमेरसिंह चावण्डा, मदनसिंह कानोडिया, विक्रमसिंह राजपुरोहित, पार्षद राधाशुक्ला आदि ने संत खेतेश्वर चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। पांचवी रोड, शनिश्चर थान, जालोरीगेट, आडा बाजार, सर्राफा बाजार, कटला बाजार, घंटाघर के पास विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। विहिप बजरंग दल की ओर से भी कटला बाजार, नई सड़क पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

             यह झांकियां रही आकर्षक

संत खेतेश्वर शोभायात्रा के दौरान वाहनों पर विराजित संत खेताराम, संत खेतेश्वर के जीवन प्रसंग पर आधारित संदेशप्रद झांकियों में शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, बालविवाह पर अंकुश, नशा मुक्ति सहित नवदुर्गा, कालका माता, चरी नृत्य, गुजरात का छतरी नृत्य, झांसी की रानी, भगतसिंह, महाराणा प्रताप आदि देश भक्ति से ओतप्रोत झांकियां भी आकर्षक रही। सहरिया नृत्य व मयूर नृत्य भी लोगों में विशेष आकर्षक का केन्द्र रहा।

राजपुरोहित समाज के आराध्य देव परम पूज्य संत श्री खेतेश्वर भगवान का 105 वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव सम्पुर्ण भारत मे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हर स्तर पर मनाये गये महाउत्सव पर सामाजिक संगठनों द्वारा गरमी के मद्देनज़र पक्षियों के परिण्डे लगाये गये , बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हेलमेट वितरण कर आमजन मे प्रेरणात्मक संदेश दिया गया , स्वच्छ व निर्मल भारत अभियान मे सामुहिक प्रयास से सफ़ाई व्यवस्था कि गई , रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ जोधपुर शहर मे संभाग स्तर पर समाज के बंधुओं से मिलना हुआ साथ ही विशाल व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ .. खेतेश्वर जयन्ति आयोजन समिति  के इस वर्ष के अध्यक्ष भाई अशोक जी भावण्डा , महामंत्री सुमेर जी चावण्डा , कोषाध्यक्ष मदन जी कानोडीया व आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन कि शुभकामना....सभी समाज बंधुओं का साधुवाद...सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

शोभायात्रा के अंत में सूरज ग्रुप के सदस्य निगम कर्मियों के सहयोग से सफाई करते चल रहे थे।


22.4.17

Shri Kheteshwar Jayanti Mahotsav 2017 news

🚩🚩👏🏾👏🏾भाव भरा आमन्त्रण सादर जय खेतेश्वर

भक्ति और शौर्य की प्रतीक सुर्यनगरी  की पावन धरा जोधपुर पर राजपुरोहित समाज के आराध्य देव ब्रह्मषि ब्रह्म अवतार  गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री  खेतारामजी महाराज के 105 वा जन्म कल्याणक महोत्सव पर हर वर्ष की भाँति  इस वर्ष भी गुरु महाराज श्री तुलछाराम जी महाराज के पावन सान्निध्य मे विशाल शोभा यात्रा 22 अप्रैल को 12 रोड से प्रारंभ होकर शहर के सरे बाजार होते हुऐ  मोहनपुरा पुलिया के महर्षि दयानंद स्मृति भवन मे समापन होगा  शोभा यात्रा गुरु महाराज के जीवन पर आधारित सुन्दर सजीव झाकिया बनाई जायेगी । इस भव्य शोभायात्रा मे पधारकर शोभा बढावे.......श्री खेतेश्वर जयन्ती महोत्सव समिति 2017


                          निवेदक -
  राजपुरोहित समाज जोधपुर & सुगना फाउंडेशन


21.4.17

श्री खेतेश्वर जयंती जोधपुर में सुगना फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम जरूर पधारे

पधारो सा जोधपुर , आप सभी सादर आमंत्रित हैं!

आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है हर वर्ष की तरह इस बार भी  ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज 105 वा जन्म महामहोत्सव 22/04/2017 के उपलक्ष्य में जोधपुर में विशाल रैली आयोजन किया गया है जिसमें में श्री खेतेस्वर जयंती 2017 के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा संत श्री खेतेस्वर मार्ग ,12 वी रोड चौराहा से 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रवाना हो कर पुरे जोधपुर शहर में घुम कर राजपुरोहित छात्रावास पहुंचेगी  अधिक से अधिक संख्या में पधार कर ‪‎गुरु महाराज‬ के प्रति अपनी आस्था और समाज की एकता प्रकट करे, जय खेतेस्वर दाता री सा

आयोजक - राजपुरोहित समाज जोधपुर

शोभायात्रा में आप के स्वागत के लिए सुगना फाउंडेशन संरक्षक श्री बीरम सिंह राजपुरोहित पुत्र स्व ठा सुजान सिंह सिहा मेघलासिया कि तरफ से पाच रोङ चौराहा, Kohinoor cinema के पास जल पान, कोल्ड्र ड्रिक एव आइसक्रीम का कार्यक्रम रखा गया है हुक्म आप सभी जागिरदार बन्धुऔ से निवेदन है कि जरूर जरूर पधारे

*श्री खेतेश्वर दाता के 105 वाॅ जन्मकल्याण महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ* सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार

आपका साथ और हमारा प्रयास...

              निवेदनकर्ता
👏एस पी सिह (उम्मेद) ,  डाँ मदन प्रताप सिह , सवाई सिह सिहा

 Sugana Foundation-Meghlasiya परिवार

*आप सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले*....... 


क्या आप श्री खेतेश्वर महाराज के 105वे जन्म महोत्सव रैली में आए है ? तो हमें भेजें अपनी तस्वीर

Sawai S Rajpurohit Meghlasiya


Mere dosto kal mai Sawai singh Rajpurohit Shri 1008 Shri Kheteshwar Janm janeti Jodhpur 2017 rally me aa hu....Jo mila chahta hai vo mil sakte hai vo call kare my no 09286464911

2 sthan par mai aap se miluga
पाॅच रोङ चौराहा Kohinoor cinema ओर राजपुरोहित छात्रवास सरदारपुरा

ओर

अगर आप जन्म महोत्सव रैली के बाद राजपुरोहित पेज पर अपनी तस्वीर देखना चाहते हैं तो जन्म महोत्सव रैली के साथ अपना फोटो खींचें और हमें भेज दें.

आप 3 तरीके से अपनी तस्वीर हमें भेज सकते हैं.

1☆  सीधे WhatsApp कर सकते है हमारे नम्बर 9286 464 911 पर

2. राजपुरोहित पेज और सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया के official फेसबुक पेज पर आप अपनी तस्वीर #guruji2017 लिखकर अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं.
Page Link
www.facebook.com/rajpurohitpage

www.facebook.com/maasugana

3. आप सीधे ई-मेल के जरिए भी अपनी तस्वीर भेज सकते हैं. हमारा ईमेल आई डी है-sawaisinghraj007@gmail.com

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते है इस WhatsApp नंबर पर 09286464911

हम आपके जरिए भेजी गई सभी तस्वीरों को राजपुरोहित पेज पर दिखाने के साथ ही अपनी सभी वेबसाइट्स पर फोटो गैलरी के तौर पर पेश करेंगे.

कृपया ध्यान दें- सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया पेज और राजपुरोहित पेज आपके जज्बे को सलाम करता है कि श्री खेतेश्वर महाराज 105 जन्म महोत्सव में रैली के बाद आप तस्वीरें #guruji2017 हमें भेज सकते हैं.

नोट:- आप तस्वीरों के साथ अपना और अपने गाँव नाम जरूर लिखें. बेनाम तस्वीरों को हम नहीं प्रसारित करेंगे.......धन्यवाद
http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com

सभी समाज बन्द्धुओ से हार्दिक निवेदन है कि ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज 105 जन्म महोत्सव दिन अपने घरो मे दीपक जलावे मिष्ठान बनावे रंगोली बनावे गुरुदेव का जन्म महोत्सव धुमधाम से मनावे सभी मित्र अपनी प्रोफाईल मे गुरूदेव के फोटो से सजावे एक दुसरे को गुरुदेव के जन्म महोत्सव की बधाईया देवे श्री खेतेश्वर भगवान के जन्म महोत्सव की सभी समाज बन्द्धुओ को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं ......जय श्री खेतेश्वर दाता री सा

आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Facebook Join us Page
राजपुरोहित पेज का लिंक
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

Sath hi Hamara YouTube channel subscribe karna na Bhule

 https://youtu.be/_sn0XE1wA9s 

By  सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया टीम


18.4.17

बीकानेर की लीना राजपुरोहित बनी सी.ए

बीकानेर की श्रीमती #लीना राजपुरोहित बनी सी.ए

राजपुरोहित समाज की होनहार प्रतिभा श्रीमती लीना पत्नी श्री करणी सिंह गुंदेचा (नो-रवा) हाल बीकानेर ने सी.ए जेसी कठिन कम्पीटिशन को उत्कर्स्ट रूप से पास कर समाज का नाम रोशन किया ।

     श्रीमती लीना राजपुरोहित के इस उत्क्रष्ट प्रदर्शन पर दादा ससुर श्री हड़मान सिंह जी, ससुर श्री देवकिशन जी,बाबु लाल जी, वैद प्रकाश जी,गोपाल सिंह, पापा श्री देवी सिंह किसनासर पुत्र श्री हमीर सिंह जी सहित सभी ने आशीर्वाद दिया वही राजपुरोहित युवा विकास मण्डल के संरक्षक बी एस राजपुरोहित, पूनम चंद घेनड़ी, महावीर सिंह, चंदू सिंह, जोगेन्द्रसिंह , ललित सिंह ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना दी।


16.4.17

मानव सेवा से बढक़र कोई पुण्य का कार्य नहीं : श्री तुलछाराम जी महाराज


बालोतरा
            मानव सेवा से बढकर कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है। भगवान ने जो मानव जन्म दिया है वो अनमोल है। चौरासी लाख योनियों के गमन के पश्चात मानव जन्म की प्राप्ति होती है। इस जन्म में हो सके  जितने पुण्य के कार्य करने चाहिए। यह विचार ब्रह्मधाम श्री तुलछाराम महाराज ने सांकरणा बेरे पर स्व. देरामराम सुन्देशा (तेराक) के स्मृति सभा में व्यक्ति किये।
            उन्होंने कहा कि देरामराम का जीवन मानव सेवा में समर्पित था, जिसको हमेशा याद रखा जायेगा। इस अवसर पर पूर्व सभापति महेश बी चौहान, पूर्व सरपंच कुम्पाराम पंवार, भाजपा उपाध्यक्ष अमराराम सुन्देशा,ेवगतावरसिंह राजपुरोहित, सुजाराम सुन्देशा, बाबुलाल गहलोत, भैराराम सुन्देशा, धर्माराम गहलोत, खेताराम पंवार, नरपत, हनुमान सुन्देशा, भीखसिंह राजपुरोहित, रूपाराम सन्देशा, महावीर, हजारीमल पंवार, घेवरचंद सुन्देशा,मोहन, ओमप्रकाश, छगन माली सहित सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे। 


सोढ़ा राजपुरोहित पीथड़जी द्वार का लोकार्पण गजेसिह व श्री तुलछाराम महाराज ने अभिजीत मुहूर्त में किया।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण

नागाणास्थित अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी मां नागणेशी मंदिर के आगे निर्माण किए गए मुख्य द्वार का उद्घाटन पूर्व जोधपुर नरेश गजेसिह, पूर्व महारानी हेमलता राजे आसोतरा ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम महाराज ने शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त में किया। 

मोहनसिंह सोढा देरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोढा राजपुरोहित पीथड़जी राव धूहड़जी मां नागणेशी को कन्नौज से लेकर यहां माताजी की आज्ञा से इस पहाड़ी की तलहटी में स्थापित किया गया था। इस दौरान पूर्व नरेश की अनुमति पश्चात राजपुरोहित समाज की धर्मशाला का शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया। महाराज गजेसिह, पूर्व महारानी हेमलता राजे के साथ ही श्री तुलसाराम जी महाराज, तारातरा के महंत पतापपुरी के कर कमलो द्वारा धर्मशाला का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर सैनाचार्य अचलानंद महाराज, परेऊ महंत औकार भारती, महामंडलेश्वर निर्मलदास सहित बड़ी संख्या मे साधु सन्तों ने भाग लिया। संतों का मन्दिर निर्माण प्रबंध समिति राजपुरोहित समाज के द्वारा पूर्व नरेश गजेसिह के हाथों से शाल भेंट प्रदान कर साथ ही माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राजपुरोहित समाज के सोढ़ा सेवड़ जाति की कुलदेवी होने के नाते पीथड़जी के द्वार समाज की धर्मशाला का शिलान्यास होने की वजह से मारवाड़ के कोने -कोने से लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर जोधपुर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. भंवरसिंह सिमरखिया, पूर्व रावल किशनसिंह जसोल, समाज के भंवरसिह कनाना, सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, चंदनसिंह गुड़ानाल, श्रवणसिह सिमरखिया, मोहनसिंह सोढा देरिया, मोहनसिंह सोढा तिरसिगड़ी आराबा सरपंच नरपतसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या मे राजपुरोहित समाज 36 कौम के मौजीज लोग उपस्थित हुए। बायतु विधायक कैलाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अनिल जैन सहित मन्दिर निर्माण प्रबंध समिति से जुड़े पदाधिकारी ब्रिगेडियर शक्ति सिंह आदि उपस्थित हुए। 
। 

🔊🔊🔊
For more latest update visit Rajpurohit samaj India Facebook office Page
👇👇👇👇👇👇
 Rajpurohit samaj India 

Abhar
Dainik Bhaskar


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना