न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.6.17

Raj K Purohit व्यापारियों के सबसे बड़े नेता की भूमिका में भी सफल by Shatabdi Gaurav

Shatabdi Gaurav #News papar

राज के .पुरोहितजी- व्यापारियों के सबसे बड़े नेता की भूमिका में भी सफल Shatabdi Gaurav #News


बीकानेर के रवि पुरोहित को मिलेगा शब्द निष्ठा सम्मान

शब्द निष्ठा सम्मान 2017 के तहत आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता में रवि पुरोहित का पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है । देश की इस प्रतिष्ठित लघुकथा प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 170 से अधिक साहित्य मनीषियों की 850 से अधिक लघुकथाएं विचारार्थ प्राप्त हुई थी, जिसमें से तीन सदस्यीय जूरी ने 22 प्रतियोगियों की लघुकथाओं को पुरस्कार हेतु चुना है ।

         रवि पुरोहित जी की दो लघुकथाएं क्रमशः: रोटी की जात और नसीहत 11 वें व 20 स्थान के लिए एवं प्रतियोगी के रूप में देश भर में 10 वें स्थान हेतु चयनित हुई है । इस हेतु प्रकाश्य संकलन में ये दोनों ही लघुकथाएं सम्मिलित होगी ।

          1 अक्टूबर को अजमेर में आयोज्य भव्य समारोह में अलंकरण, स्मृति-चिह्न और नगद पुरस्कार से किया जाने वाला सम्मान समारोह  ।


28.6.17

ARKYSS के तत्वावधान में राजपुरोहित प्रतिभा खोज एंव सम्मान समारोह 2017

Sant Shri Dhyanaram ji Maharaj
Bhim singh with SP Singh vice president Sugana Foundation

ARKYSS के तत्वावधान में आयोजित 26 जून के कार्यक्रम का सारांश संघ के स्वयं सेवक की 🖋 से .....
सादर वन्दन🙏

जय गुरु महाराज री सा 🙏

अद्भुत अविस्मरणीय
🙏

            श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में आज आयोज्य राजपुरोहित  RAS/IAS युवा प्रतिभा खोज परीक्षा एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम मेरे लिए ही नहीं अपितु सभी प्रतिभागियों के लिए अद्भुत और अविस्मरणीय रहा ,

              लगभग 325 राजपुरोहित युवाओं के साथ इस अवसर पर मैंने महसूस किया कि ऐसे आयोजन का मुझ जैसे प्रतियोगी को क्या लाभ हो सकता है, भव्य पांडाल, महाराज श्री का आशीर्वचन , युवा अधिकारियों एवं शिक्षाविदों का मार्गदर्शन और परीक्षा कार्यक्रम के सभी पक्ष एक से बढ़कर एक थे , मेरी नजर में यह सामाजिक स्तर पर इतने व्यापक पैमाने पर पहला प्रयास था, पहली बार पता चला कि मेरे जैसे समाज के कितने युवा इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में रत हैं हमारे आपसी संवाद ने कईं नई राहें खोली, ये भी सिद्दत से महसूस किया कि हमारे समाज की कितनी बहनें इस तैयारी में पूर्ण मनोयोग से लगी है ,

          प्रतिभा खोज परीक्षा का स्तर भी बेहद अच्छा था और व्यवस्थाएं और पेपर का लेआउट ठीक वैसा ही था जैसी हम राजस्थान/संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में देखतें हैं ,मैं हालांकि RAS की परीक्षा में शामिल हुआ लेकिन IAS का पेपर देखा यह वाकई काबिल ए ताऱीफ  था, हमारे युवा भाई बहनों के चहरे की चमक बता रही थी कि वो इन परीक्षाओं के लिए कितने संजीदा हैं

           कार्यक्रम का मूल भाग मार्गदर्शन सेमिनार था, मेरे पास कोई शब्द नहीं है, इस कि तारीफ के लिए  IAS में 33 वीं रैंक पर चयनित आदरणीय गंगासिंह जी डण्डाली आईएएस परीक्षा पर सारगर्भित भाषण सुनकर मन रोमांचित हो गया, बिल्कुल सहज रूप में उन्होंने जिस प्रकार से आईएएस परीक्षा के लिए मार्गदर्शन किया वो मेरे जैसे सभी प्रतिभागियों के लिए बेहद सार्थक था।

      उन्होंने हमारी जिज्ञासाओं का बड़ी सरलता से समाधान किया, मुझे ऐसा लगता है कि यदि आयोजक उस सत्र का वीडियो यूट्यूब पर डाल दे तो यह सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला वीडियो होगा,

      RAS में आदरणीय महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित खिंचन का मार्गदर्शन भी बेहद रोचक था,

            इसके बाद जोधपुर और जयपुर के विख्यात विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद हुआ जिसमें मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान के डॉ अभयसिंह जी राजपुरोहित खेड़ापा सर हिंदी के आदरणीय डॉ महेंद्र सिंह जी ढाबर सर   भूगोल के आदरणीय गुरुदेव डॉ ओमप्रकाश जी राजपुरोहित भटनोखा सर (ओपी सर) एवं आदरणीय गोविंद सिंह जी भावण्डा सर, इतिहास के आदरणीय डॉ भवानी सिंह जी लुणावास सर आदरणीय महेंद्र सिंह जी सर युवा विकास अधिकारी आदरणीय नारायण जी अगवरी साहब ओर संस्कृत के आदरणीय डॉ हरिसिह जी एव  आदरणीय IPS गंगासिंह जी डण्डाली से प्रश्न सत्र में  संवाद बहुत लाभकारी रहा,

    पूर्व कुलपति आदरणीय प्रो भंवर सिंह जी सिमरखिया ने संघ लोक सेवा आयोग में अपने  साक्षात्कार अनुभवों को साझा किया,
   
                         अंत में

              पूज्य ध्यानाराम जी गुरुदेव का आर्शीवचन हमारे लिए परम सौभाग्य था, 
            सुबह 8 बजे से अल्पाहार-परीक्षा-भोजन-मार्गदर्शन सेमिनार करते कब पांच बज गए पता भी न चला,
           इस आयोजन की भव्यता और सार्थकता का अंदाजा केवल एक प्रतिभागी ही लगा सकता है,
                  सामाजिक स्तर पर इस लेवल का प्रयास को में सलाम करता हूँ और सम्पूर्ण आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,

              मैं आशा करता हूँ जिस प्रकार परिणाम और साक्षात्कार की योजना निर्मित की गई है उससे लग रहा है बहुत जल्द कुछ सौभाग्यशाली प्रतिभाओं का दिल्ली जाने का सपना पुरा हो पाएगा, परिणाम कुछ भी रहे सामाजिक स्तर पर इस तरह के प्रयास को मैं बारम्बार नमन करता हूँ,

            और यदि ऐसे प्रयास सतत रहे तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में समाज के कई। युवा इन परीक्षाओं में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करेंगे

सधन्यवाद
🙏
Sent by TV reporter shri Satender Singh Rajpurohit Tivari

       राजपुरोहित प्रतिभा खोज एवं सम्मान समारोह   2017 श्री खेतेश्वर विधापीठ बड़ली जोधपुर मे RAS और IAS मोटिवेशन कार्यक्रम हो रहा है विडियो देखें Rajpurohit Samaj India YouTube channel पर

     राजपुरोहित प्रतिभा खोज एवं  सम्मान समारोह देखें  
 Rajpurohit Samaj India YouTube channel 

आपका अपना सवाई सिंह आगरा सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासिया


26.6.17

वीर झूझार जगरामजी राजपुरोहित की पुण्यतिथि मनाई गई



वीर झूझार जगरामजी राजपुरोहित की पुण्यतिथि 24 जून को बिकानेर मे मनाई गई जिसमें समाज ने एकता का संदेश दिया है ओर युवा श्री राजपुरोहित जी से प्रेरणा लेनी चाहिए ।





🙏


सुमेरसिह को राजपुरोहित विकास संघ फालना के निर्विरोध अध्यक्ष बने

  श्री सुमेरसिह राजपुरोहित आकदडा ( सरपच,देवतरा ।अध्यक्ष,सरपच संघ सुमेरपुर) को राजपुरोहित विकास संघ फालना के निर्विरोध अध्यक्ष बने ओर श्री राजपुरोहित दुसरी बार बने अध्यक्ष ।

      श्री सुमेरसिहजी आकदडा को राजपुरोहित विकास संघ फालना के निर्विरोध अध्यक्ष बनाये जाने पर बहुत बहुत बधाई........   सुगना फाउंडेशन


24.6.17

श्री तुलछाराम जी महाराज की पदयात्रा 1 जुलाई से शुरू श्री खेतेश्वर जन्मस्थली खेड़ा के लिए



       जगत पिता भगवान श्री ब्रह्माजी एंव कुलगुरू श्री खेतारामजी महाराज की असीम कृपा से ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्मर्षि अनत श्री विभुषित श्री श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज के सानिध्य मे ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से श्री खेतेश्वर भगवान की जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा पद यात्रा (एंव चातुर्मास 2017

गुरू महाराज श्री ‌दिनांक 1/07/2017 असाड सुदी 8 शनिवार को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से पैदल रवाना होकर (इन्द्राणा से होते हुए
‌दिनांक 2/07/2017 को विश्राम (मिठोड़ा)
‌दिनांक 3/07/2017 को विश्राम (बावतरा)
‌दिनांक 4/07/2017 को विश्राम (बोरवाड़ा)
‌दिनांक 5/07/2017 को विश्राम (हरयु)
‌दिनांक 6/07/2017 को विश्राम (धुम्बडिया)
‌दिनांक 7/07/2017 को विश्राम (जोधावा)
‌दिनांक 8/07/2017 को बिजरोल गोलियां होते हुए श्री खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा आएंगे

     सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी एस एस राजपुरोहित ने बताया कि एक जुलाई को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से  बड़ी संख्या में भक्त-भाविकों के साथ ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज ओर श्री ध्यानाराम जी महाराज पद यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ बिजरोल खेड़ा के लिए रवाना होगे ओर 8 जुलाई को बिजरोल खेड़ा पहुचेंगे।

             चातुर्मास बिजरोल खेड़ा में होगा: 
इस बार ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास अपने गुरूवर श्री खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में होगा। 

         गुरू महाराज अपना चातुर्मास श्रीब्रह्मर्षि खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में करने जा रहे है अतः आप सभी भक्त भाविकों से निवेदन है की दिनांक 8/07/2017 आसाड सुदी 14 शनिवार को  आधिक से अधिक संख्या में बिजरोल खेड़ा पधारे


निवेदन- समस्त राजपुरोहित समाज ( जिला जालौर )


श्री बालकदास जी महाराज का चातुर्मास हरजी में आयोजित किया जाएगा।

श्री श्री 1008 श्री बालकदास जी महाराज का चातुर्मास हरजी में आयोजित किया जाएगा।

महाराज का आगामी चातुर्मास स्थान
श्री राम भरोसे गौशाला हरजी से मलावर रोड पर स्थित है 

न्यूज by श्री महावीर सिंह राजपुरोहित गौ सेवक


23.6.17

श्री राजपुरोहित विकास समिति छात्रावास अजमेर की जनरल बैठक 29 जून को

🙏जय श्री रघुनाथ जी की सा🙏

अत्यंत हर्ष के साथ आप सबको सूचित किया जाता है कि श्री राजपुरोहित विकास समिति छात्रावास अजमेर की जनरल बैठक दिनांक 29 -06- 2017 को सुबह 11:00 बजे छात्रावास प्रांगण में अध्यक्ष श्री अमर सिंह गूलर की अध्यक्षता में रखी गई है। जिसमें सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं राजपुरोहित समाज के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है बैठक का एजेंडा इस प्रकार है,

★ संत श्री 1008 श्री श्री खेतेश्वर दाता का दीप प्रज्वलन ।
★छात्रावास में हुआ आज तक का कार्य का  अवलोकन।
★छात्रावास में आज तक आए हुए चंदा का लेखा-जोखा ।
★समाज बंधुओं द्वारा शिक्षा व् छात्रावास के विकास में विचार विमर्श एवं सुझाव ।
★राजपुरोहित छात्रावास के दानदाताओं एवं भामाशाहों का स्वागत एवं अभिनंदन ।
★अन्य अध्यक्ष की आज्ञा से।

नोट:- दोपहर का भोजन की व्यवस्था छात्रावास प्रांगण में रखी हुई है

🙏 आप अपना अमूल्य समय निकालकर बैठक में जरुर जरुर पधारें सा बैठक 29-06- 2017 सुबह 11:00 बजे से।

स्थान:- राजपुरोहित विकास समिति छात्रावास गणपति नगर पुष्कर रोड अजमेर राजस्थान

     अध्यक्ष
अमर सिंह गूलर
9602 492673
    महासचिव
दुर्गा दास बावड़ी
9829 230 425


20.6.17

स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज का चातुर्मास कोलकता में




विश्व की सुप्रसिद्ध गौ शाला पथमेड़ा प्रधान संरक्षक एवं संस्थापक स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज का आगामी चातुर्मास कोलकता में 8 जुलाई 2017 से 6 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
गो मंगल महोत्सव-  2017 कार्यक्रम में
                🙏चातुर्मास स्थान🙏
दी रामा पैलेस पी -28, सी आई टी रोड स्कीम - V I -M ( वडा पार्क काॅकुरगाछी के पास ) कोलकाता
मोः 9073677453
9073677454

🙏जय गौ माता जय गौपाल🙏

न्यूज by श्री श्याम सिंह राजपुरोहित


18.6.17

किशोर राजपुरोहित बने भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव

Ex CM Ashok Gehlot ke sath Kishore Singh

भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर श्री किशोर सिंह जी राजपुरोहित (घेवड़ा)  को पदोन्नत करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल हैं। जानकारी के अनुसार राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने किशोर राजपुरोहित की कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व आमजन के हित में कार्य कर जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढाने पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष की अनुशंषा पर तत्काल प्रभाव से राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद से प्रदेश महासचिव के पद पर पदौन्नत किया हैं। वहीं प्रदेशाध्यक्ष ने नवनियुक्त प्रदेश महासचिव किशोर राजपुरोहित के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस के लिए किए गए कार्यो एवं पार्टी में बहुमूल्य सहयोग के लिए सराहना करते हुए पीठ थपथपाई हैं। इधर, किशोर राजपुरोहित के प्रदेश महासचिव पद पर पदौन्नत होने पर राजपुरोहित समाज ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी जताते हुए दूरभाष एवं सोशल मिडिया में बधाई देने का तांता लग गया हैं।

          श्री किशोरसिंहजी राजपुरोहित (घेवड़ा) को राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुँ ......श्री एस पी सिंह (उम्मदे) उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

श्री किशोर सिंह राजपुरोहित के बारे अधिक जाने इस लिंक पर Check out this blog
 किशोर सिंह राजपुरोहित ऐसे युवा समाज सेवक का परिचय करवा रहे हैं "  


15.6.17

AIIMS MBBS 2017 results घोषि‍त, गुजरात की निशिता पुरोहित बनीं TOPPER

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ने गुरुवार सुबह MBBS course में एडमिशन के लिए ली जाने वाली परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में सूरत गुजरात की रहने वाली 18 साल की निशिता पुरोहित ने बाजी मार ली है. निशिता ने पहला स्थान हासिल किया है. निशि‍ता कोटा के Allen Career Institute से पढ़ाई की है.

       निशिता पुरोहित, नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर हैं और उन्होंने 12वीं में 91.4% अंक हासिल किया था.

       कोटा के Allen Institute का दावा है कि एम्स की परीक्षा देने वाले इंस्टीट्यूट के छात्रों में 8 ने ऑलइंडिया टॉप-10 रैंकिंग में जगह बनाई है.

       निशिता पुरोहित के पिता IIT alumnus हैं, जो आज की तारीख में उड़ीसा के किसी निजी फर्म में अध्यक्ष हैं. पुरोहित की मां होम मेकर हैं और वो फार्मेसी में ग्रेजुएट हैं.

HT से बातचीत के दौरान निशि‍ता ने कहा कि वो अपनी कामयाबी पर बेहद खुश हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या अपनी रैंकिंग के बारे में उन्हें पहले से अंदाजा था तो निशि‍ता ने कहा कि उन्हें यह अंदाजा तो था, पर टॉप रैंकिंग मिलेगी, इस यह सुनिश्च‍ित नहीं था.

पुरोहित की योजना है कि वह अब दिल्ली के एम्स में कार्डियोलॉजी या रेडियोलॉजी की पढ़ाई करेंगी.

पुरोहित ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट और माता-पिता को दिया. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोचिंग इंस्टीट्यूट ने सफलता की दिशा दिखाई, वहीं मेरी मां ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. कोटा में रहने के दौरान मेरी मां बार-बार आती थीं और मुझे प्रेरित करती थीं.

         अपनी कामयाबी का सूत्र बताते हुए पुरोहित ने कहा कि मैंने 6 घंटे तक कोचिंग क्लास अटेंड किया और फिर क्लास के बाद 6 घंटे सेल्फ स्टडी की. क्लासरूम में पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण है और उसके बाद होमवर्क को पूरा करना, फिर रीविजन करना जरूरी है.

          पुरोहित ने अपने लिए शॉर्ट नोट्स तैयार किए थे. जिससे उन्हें तैयारी में और भी आसानी होती थी. खेल के प्रति अपने पैशन के बादे में पुरोहित ने बताया कि वो स्कूल और नेशनल दोनों स्तरों पर खेलती हैं, लेकिन मेडिकल में करियर बनाने के लिए बास्केटबॉल को छोड़ दिया था. अब उसे दोबारा जारी रखेंगी.

         पुरोहित को सॉर्टपुट और डिस्कस थ्रो और गाना गाना बहुत पसंद है. हालांकि एम्स की तैयारी के दौरान भी पुरोहित ने सोशल मीडिया का साथ नहीं छोड़ा था, पर ऐसा भी नहीं था कि वो सोशल मीडिया को बहुत ज्यादा समय देती हों.

AIIMS MBBS Entrance 2017 Result घोषित,
www.aiimsexams.org पर देखें
                      Abhar
              Aaj Tak news 


वीर झूझार जगरामजी राजपुरोहित की पुण्यतिथि 24 जून को

वीर झूझार जगरामजी राजपुरोहित की पुण्यतिथि 24 जून आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है सादर आमंत्रित हैं।
🙏


13.6.17

भीमसिंह राजपुरोहित ने MBA MAT एग्जाम में महाराष्ट्र एंट्रेंस बोर्ड मे आल इंडिया रेंकिंग मे 3rd स्थान प्राप्त किया

                हार्दिक हार्दिक बधाई
👈 हमारे जालौर जिले के भीनमाल क्षेत्र से राजपुरोहित समाज के लाडले हमारे भाई भीम सिंह राजपुरोहित ने MBA MAT एग्जाम मे 800/800 मार्क लाकर और महाराष्ट्र एंट्रेंस बोर्ड मे आल इंडिया रेंकिंग मे 3rd स्थान पर लाने के लिये --

      भीम सिंह & हरचंदजी राजपुरोहित   (नेतियाणी -धनजी वाडा)  ने  MBA फाइनल मे मेरिट लिस्ट मे आने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की बहुत बहुत बधाई ॥

              शुभेच्छु
       के के राज़ मकवाणा
            9042812251

News provided by Karan Singh Rajpurohit


गुरुश्री तुलछाराम जी महाराज का सुगना भवन आगरा पधार ने पर भव्य स्वागत किया गया

श्री 1008 संत श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर गुरु श्री तुलछाराम जी महाराज का आगरा स्थित सुगना भवन पधार ने पर गुरुवर का सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के संरक्षक श्री बिरम सिंह राजपुरोहित ओर अध्यक्षा श्रीमती सन्तोष राजपुरोहित, उपाध्यक्ष एस पी सिह(उम्मदे) द्वारा  भव्य स्वागत किया गया है!


      सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी एस एस राजपुरोहित ने बताया कि फाउंडेशन अध्यक्षा सन्तोष राजपुरोहित ने शादी के बाद पहली बार गुरु महाराज का आर्शिवाद लेने आगरा आई  गुरु श्री तुलछाराम जी महाराज ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह कानपुर के लिए रवाना हुए ओर रात्रि विश्राम लखनऊ में करें लखनाऊ से अयोध्या, 14 जून को अयोध्या से वाराणसी, 15 जून को वाराणसी से इलाहाबाद,16 जून को इलाहाबाद से कानपुर,17 जून को कानपुर से तीर्थराज पुष्कर,18 जून को पुष्कर से अमृत प्याऊ कल्याणपुर तथा 19 जून को कल्याणपुर से प्रस्थान कर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुचेंगे।


Dr Madan Pratap Singh
     स्वागत कार्यक्रम में सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह, सदस्य विक्रम सिंह , योगेन्द्र सिंह, सक्ती सिह, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, विकास सिंह, आकाश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं




12.6.17

'गेटवे ऑफ इंडिया का नाम बदलकर हो भारत द्वार हो राज के राजपुरोहित

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय करने की योजना पर विवाद के बीच मुंबई में भी एक बीजेपी विधायक ओर राजपुरोहित समाज के राज के राजपुरोहित ने गेटवे ऑफ इंडिया का नाम 'भारत द्वार' किए जाने की मांग उठा दी है।

              बीजेपी विधायक राज के पुरोहित ने इसे अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक बताते हुए नाम बदलने की वकालत की है।


10.6.17

विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 जून को बड़ली जोधपुर में




   प्रिय बंधुओं 
      अंनन्त श्रीविभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री तुलसाराम जी महाराज की सत्प्रेरणा और वेदांताचार्य पूज्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 जून 2017 को आयोजित किया गया है ।

विद्यार्थी सम्मान समारोह के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून

जोधपुर/ शहर के निकटवर्ती बड़ली स्थित श्री खेतेश्वर विद्या पीठ बड़ली में सत्र 2017 का राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 जून रविवार प्रातः को आयोजित होगा। वहीं इस दौरान चयनित समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के संयोजन व खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली की ओर से सत्र 2017 की विभिन्न विद्यालय परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों को सम्मान समारोह वैदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सहित देशभर के राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 जून 2017 रविवार प्रातः को खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में आयोजित होगा। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। 

ये रहेंगे आवेदन के पात्र

खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में होने वाले राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह के लिए विभिन्न कक्षाओं के लिए कुछ मानक मापदण्ड तय कि गए है। इनके अनुसार वर्ष 2017 में कक्षा आठवीं में ए ग्रेड, कक्षा दशमी में 80 प्रतिशत /8.5 सीजीपी व इससे उपर वाले एवं कक्षा नवमी, एकादशी व द्वादशी में 75 प्रतिशत व इससे उपर अंक प्राप्त करने वाले सभी राजपुरोहित समाज के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। 

ऑनलाइन होगा आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 

खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में होने वाला राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन लिए जाएगें।  इसके लिए विद्यार्थियों को www.bavedu.com पर ऑनलाइन आवेदन 22 जून तक कर सकते है।  

अधिक जानकारी के लिए कर सकते है सम्पर्क 

राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह वर्ष 2017 के लिए अधिक जानकारी के लिए कर तीन संपर्क सूत्र 09414882321, 09414477366, 09799683421 व 09828034321 पर संपर्क कर के अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

            खेतेश्वर विधापीढ बड़ली की ओर से राजपुरोहित समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम संयोजक अखिल विश्व खेतेश्वर युवा  सेवा संघ जिसमे आप सभी राजपुरोहित समाजबंधु सादर आमंत्रित हैं ।

स्थान खेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान बड़ली जोधपुर


अधिक से अधिक जानकारी को शेयर करें...... Sugana Foundation-Meghlasiya


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना