न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

29.9.17

वीरता, बलिदान स्वामीभक्ति के पर्याय गुमानसिंह राजपुरोहित का 202वां शौर्य दिवस को मनाया गया

राजपुरोहित गुमानसिंह का शौर्य  दिवस मनाया गया

वीरता,बलिदान स्वामीभक्ति के पर्याय गुमानसिंह राजपुरोहित का 202वां शौर्य दिवस गुरुवार को मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 8:15 बजे मेहरानगढ़ तलहटी स्थित उनके शौर्य स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ । अखेराजोत विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण भैंसेर खूतड़ी ने बताया कि अतिथि भीखसिंह, शंकरसिंह, पृथ्वीसिंह, हनुमानसिंह किशनसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक राजपुरोहित को पुष्पांजलि अर्पित कि गई । समिति उपाध्यक्ष श्यामसिंह खींचन ने बताया कि महाराजा मानसिंह के शासन काल में विक्रम संवत् 1872 आसोज सुदी अष्टमी को जोधपुर किले में मीर खां पठान के आत्मघाती हमलावर दल से वीरतापूर्वक लड़ते हुए तिंवरी के राजपुरोहित गुमानसिंह ने घायल होने के बावजूद मुख्य हमलावरों को मारकर प्राणोत्सर्ग किया था। इस दिन को राजपुरोहित शौर्य दिवस मनाया जाता है


28.9.17

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेम्स ओर सुगना फाउंडेशन द्वारा आयोजित "आरोग्यश्री मेला" के बारे मे जानकारी दी

सुगना भवन आगरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस (वार्ता) में हेम्स अनुसंधान संस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय " आरोग्य श्री मेला" के बारे में पिन्ट/ इलोक्ट्रनीक मीडिया को जानकारी देते मेला अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, कार्यक्रम प्रचारक डॉ अभिनव चतुर्वेदी, सहसयोजक डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ विशाल सक्सेना अन्य डॉक्टरो..

    कार्यक्रम में शामिल आरोग्य फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री पूरन डाबर जी , डाॅ अंकुर बंसल, डॉ अनुभव गोयल, डॉ प्रशांत गुप्ता, श्रीमती पुजा त्रिपाठी,डॉ  बाबुलाल जैन, डॉ फैय्याज खान, डॉ धर्मेन्द्र गोस्वामी, डॉ हेमलता सिंहूँ, श्रीमती सविता खण्डेलवाल, सुश्री चारू लता, T V रिपोर्ट अमित सोलंकी, डॉ सुषमा शर्मा, सुगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह राजपुरोहित एवं मीडिया प्रभारी सवाई सिंह, सदस्य श्रीमती बबली कँवर, योगेन्द्र सिंह, स्नेह, दक्ष प्रताप सिंह ओर चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जैसवाल आदि की उपस्थिति प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रहे ।
        अन्त में कार्यक्रम मेला आयोजन समिति के डॉ आर बी शर्मा( पूर्व मुख्य चिकित्सा प्रभारी, S M O आॅफिस आगरा ) ने प्रेसवार्ता में आते हुए सभी रिपोर्टों एवं कैमरामैन को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आरोग्यश्री मेला प्रतिभागी चिकित्सकों को 01 & 02 अक्टूबर के कार्यक्रम की रूपरेखा ओर चिकित्सा सेवाओ को सरल बनाने पर ध्यान आकर्षित करते हुए कार्यक्रम पुर्ण हुआ। मंच का संचालन सुरों की मलिका श्रीमती अनामिका जी ने किया
......

ज्यादा जानकारी के लिए अधिकृत फेसबुक इवेंट पेज पर देखें -      https://www.facebook.com/events/114901185855944

Join This Event...

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏
Event live update ke liye aaj hi subscribe Kare Hamare YouTube channel ko ....
   
 https://www.youtube.com/sawairajpurohit   


27.9.17

आरोग्यश्री मेला के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुगना भवन आगरा में





आज आरोग्य श्री मेला के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस(वार्ता) आयोजन किया गया है जो कि सुगना भवन आगरा में आज 2 बजे शुरू हो रही है जिसमें डॉ आर बी शर्मा, डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ओर डॉ बाबुलाल जैन अन्य डॉक्टरो द्वारा 1 & 2 अक्टूबर 2017 को होने जा रहे हेम्स अनुसंधान संस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय " आरोग्य श्री मेला" के बारे में पिन्ट/ इलोक्ट्रनीक मीडिया को बताया जाएँ हेल्थ कैम्प ओर अन्य जानकारी दी जाएगी ताकि शहर वासियो सुचना मिल सकें।

साथ ही सुगना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने अपील कि है आगरा व आस पास के क्षेत्र के जो भी सामाजिक संस्थाओ/ समाजसेवीयो से कि हेम्स अनुसंधान संस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय " आरोग्य श्री मेला " जानकारी को अधिक से अधिक के लिये शेयर करे ताकि जनता को प्राकृतिक चिकित्सा एवं ज्योतिष व वास्तु परामर्श का नि:शुल्क फ़ायदा उठा सकें

     माँ स्व श्रीमती सुगना कँवर जी धर्मपत्नी ठाकुर श्री बिरम सिंह राजपुरोहित की याद में सुगना फाउंडेशन मेघलासियां व हेम्स अनुसंधान संस्थान द्वारा जनहित मे आयोजित कार्यक्रम मैं आप सभी को 1 & 2 अक्टूबर 2017 को होने जा रहे हेम्स अनुसंधान संस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय " आरोग्य श्री मेला " में आपको व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करती हूँ |
                      आपकी अपनी
            श्रीमती सन्तोष राजपुरोहित
                        अध्यक्षा
                   सुगना फाउंडेशन
    सम्पर्क सूत्र 9837569924, 9286464911

      ज्यादा जानकारी के लिए अधिकृत फेसबुक इवेंट पेज पर देखें -
https://www.facebook.com/events/114901185855944

    Join This Event...

   Event लाइव update के लिए आज ही चैनल subscribe करें हमारा YouTube चैनल को ....
   
   Rajpurohit Samaj India चैनल लिकं
  https://www.youtube.com/sawairajpurohit 



Posted via Blogaway Pro


21.9.17

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भावीका सिंह राजपुरोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

        असाडा में आयोजित जिला स्तरीय पं दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान मेला में भाविका सुपुत्री किशोरसिंह  राजपुरोहित असाडा ने पर्यावरण प्रदूषण के बारे में   प्रोजेक्ट बनाकर मेले में द्वितिय स्थान प्राप्त किया जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री मान अमरारामजी चौधरी एवं अन्य मेहमान बंसीधरजी गुर्जर ,भागिरथजी चौधरी, पृथ्वीराजजी दवे,रमसा, देवारामजी चौधरी, कमलेश चौधरी  ने पुरस्कृत कर कर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया 🙏

     🏻 समाज एवं गाॅव को गोरवान्तित किया उसके लिए बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
🌺🎍🎍🎍🙏🏻


19.9.17

नामचीन घरानों व बाॅलीवुड हस्तियों की पहली पसंद है नारवाकलां के हलवाई

धन्य धरा नारवा धन्य है वहा के लोगो जिन्ह रो ब्खाण पुरे मुल्क मे चावो हे म्हारै ननिहाल री शोभा निहारी है जिन  गाव मे मीनक  मिठे हु ही मीठा है नारवा रो मिनक ।   जबरो हुनर है म्हारा नानानीया को.....

RAJPUROHIT SAMAJ की हर पल की न्यूज़ फोटो देखने के लिए राजपुरोहित समाज में तेजी से बढ़ते फेसबुक पेज को" राजपुरोहित पेज" को अभी लाइक कीजिये....
29150+Like
  join official Facebook page

             Rajpurohit samaj India  
https://m.facebook.com/rajpurohitpage 


वेदांताचार्य डाॅ.ध्यानाराम महाराज ने शोकाकुल परिवार को डांढस बंधाया



जोधपुर 18 सितम्बर ।ब्रह्माधाम आसोतरा के संत व श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली के अध्यक्ष वेदान्ताचार्य डाॅ.ध्यानाराम महाराज ने सर्व शिक्षा अभियान के आरपी अखेसिंह राजपुरोहित के जोधपुर स्थित घर जाकर उनकी पुत्री संगीता के देहावसान हो जाने पर शोक प्रकट किया व शोक संतप्त राजपुरोहित परिवार को ढांढस बंधाया ।एक साधारण कार्यकर्ता के साथ इतना स्नेह व अपने व्यस्त्तम कार्यक्रम में से समय निकालकर आने पर बगतेश राजपुरोहित परिवार ने  वेदांताचार्यजी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान शंकर सिंह सुरानी,रतन सिंह मांडावास,नारायण सिंह भैंसेर,करण सिंह पीलोवणी, अशोक सिंह नारनाडी,  प्रवीण चावंडा, भुवनेश बावड़ी, लक्ष्मण सिंह पीलवा,  पृथ्वीराज राव, हेमराज सक्सेना,गोपाल प्रजापत ,राहुल भैंसेर आदि उपस्थित थे ।

वेदांताचार्यजी ने कहा कि ईश्वर के आगे किसी का कोई जोर नहीं चलता । होनी व हरि इच्छा प्रबल है ।दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ।

          उल्लेखनीय है कि खेतेश्वर महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा सांचौर दर्शन से वापसी में सड़क दुर्घटना में संगीता राजपुरोहित की मृत्यु हो गई थी ।

     बीएसटीसी पूर्ण कर बीएड कर रही संगीता पढाई में सदैव अव्वल रहती थी ऐसी  प्रतिभावान बालिका  के आकस्मिक देहावसान पर सभी ने गहरा दुःख व्यक्त किया व समाज को अपूरणीय क्षति हुई बताया  ।


18.9.17

विजय सिंह राजपुरोहित का वीडियो एलबम 'प्रेजिडेंट किंग एल्बम' आज लाॅन्च हुआ।

   अमर छात्रसंघ अध्यक्ष ............🚩🚩

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर अमर छात्र संघ अध्यक्ष भोमियाजी श्री भोमसिंह जी राठौड़ के जीवन परिचय एवं उनके गुणगान का एल्बम आज आप लोगो के बीच रिलीज हुआ ।

15 सितम्बर को जेएनवीयू पुराना परिसर विधि संकाय में पोस्टर विमोचन किया गया था जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में अमर छात्रसंघ अध्यक्ष भोम सिंह राठौर खारा के जीवन परिचय एवं उनके जीवन आधारित कार्यशैली के वीडियो एल्बम लॉन्चिंग हेतु पोस्टर विमोचन किया गया राजपुरोहित समाज के इस युवा सिंगर विजय सिंह ओर राजपुताना परिवार एव विश्वविद्यालय के अनेक छात्र छात्राए व भोम सिह जी के मित्रगण उपस्थित थे।

       कलाकार विजय सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस वीडियो एलबम में छात्रसंघ अध्यक्ष भोम सिंह के जन्म काल से लेकर आज तक की कार्यशैली पर चित्रित वर्णन गायन के रूप में होगा जिससे आने वाली पीढ़ियां सोशल साइट के हर माध्यम से देख पाएंगे वीडियो एलबम के पहला वीडियो राजपुरोहित रॉयल्स टीम के द्वारा YouTube पर आज 18 सितंबर सोमवार को 7 बजे लॉन्च हुआ। साथ ही बताया कि "ये एक छोटा सा प्रयास किया है ओर मुझे उम्मीद ही नही अपितु पुर्ण विश्वास है कि आपको मेरा ये एल्बम अच्छा लगे और आप आशीर्वाद देकर मुझे शक्ति प्रदान करे ताकि मैं निरन्तर मेरे मंजिल की और अग्रसर रहु ।"

     Marudhar music YouTube channel
   दोस्तों इस चैनल पर प्रेजिडेंट किंग एल्बम सॉन्ग आएगा
आप सभी इस मरुधर म्यूजिक चैनल को subscrib करे

राजपुरोहित समाज एवं सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार की ओर से विजयसिंह राजपुरोहित कोरणा बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ

       आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
                मीडिया प्रभारी
        सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
                 9286464911


16.9.17

राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर द्वारा समाज के 'प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 2017' का आयोजन

सादर वंदे।👏🏽👏जय श्री रूघनाथ जी री सा।
अत्यन्त ही हर्ष के साथ सुचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी " राजपुरोहित सेवा  न्यास "जोधपुर द्वारा समाज के  " प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 2017 "  का आयोजित किया जाएगा।

    इस सम्मान समारोह हेतु  समाज के वे प्रतिभावान छात्र / छात्राएं जिनके कक्षा दसवीं, बाहरवी में कम से कम 80 प्रतिशत एवं स्नातक, स्नातकोतर, एवं ऊपरी विशेष कक्षाओं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं वे अपनी स्वहस्ताक्षरीत अंक तालिका की फोटो प्रति मय दूरभाष नंबर /पता सहीत-
(" राजपुरोहित सेवा न्यास " 201 , होटल प्रिंस, राजदान मेन्सन , जालोरी गेट ,जोधपुर ) को 30 नंवबर अंतिम तिथि तक अवश्य भेज देवे।

           Bbbbbअनुरोधकर्ता -   
  "राजपुरोहित सेवा न्यास " जोधपुर
9314714597 , 9251456755,
9414477726, 9414130955,
9887236621

विशेष नोट - आवेदन 30 नवंबर के बाद किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

      आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
                     मीडिया प्रभारी
           सुगना फाउंडेशन मेघलासिया



Posted via Blogaway Pro


15.9.17

विप्र फॉउंडेशन एंव सांकरणा ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियो का सम्मान समारोह

विप्र फॉउंडेशन एंव सांकरणा ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियो का सम्मान समारोह में विप्र फॉउंडेशन जालोर व ग्राम पंचायत सांकरणा, समस्त ग्रामवासी सांकरणा व सरपंच श्री महिपालसिंहजी राजपुरोहित द्वारा सम्मानित करने पर हार्दिक आभार एंव धन्यवाद। #आपका_स्नेह_व_प्यार_सदैव_बना_रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक गोपालसिंहजी राजपुरोहित, जालोर छात्रसंघ अध्यक्ष हिनल व्यास, शिवगंज छात्रसंघ अध्यक्ष गौतमसिंह राजपुरोहित, जालोर कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियंका राजपुरोहित, जालोर विधि महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सुराजपालसिंह राजपुरोहित, आहोर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पप्पूसिंह दहिया व मनोहरसिंह राजपुरोहित भीनमाल मौजूद थे।


14.9.17

रीलिज हुआ रमेश & विक्सा राजपुरोहित का नया गाना एड़ो पछै काई है

        आखीर लम्बे इंतजार के बाद कल रीलिज हुआ रमेश राजपुरोहित ओर विक्सा राजपुरोहित का नया गाना
एड़ो पछै काई है

          लेखक विक्सा राजपुरोहित ओर सिंगर  रमेश राजपुरोहित की ये जोड़ी कमाल है। समाज मे या देश मे ऐसी जोड़ी कही नही है। जो लगातार 3 गाने YouTube सुपरहिट दे चुके है। ये चौथा सांग है।।।

कौन है रमेश राजपुरोहित ओर विक्सा राजपुरोहित

   रमेश राजपुरोहित कुचामन सिटी (नागौर ) के ओर राजपुरोहित समाज के उभरते हुए सिंगर है। और बहुत ही सुरीली आवाज के धनी है।

ओर लेखक विक्सा उदेश नगर और राजपुरोहित समाज के बहुत ही प्रसिद्ध ओर अच्छी लेखनी के धनी है
विक्सा ने ही ये गाना लिखा है। साथ ही आप को बता दे कि अब तक रीलिजड 10 गीत/विक्सा राजपुरोहित ऊदेशनगर लिखे द्वारा लिखे गए 10 गीत रीलिज हो चुके है और आप सबने इन गीतो को बहोत प्यार दिया है

      इन 10 गीतो मे से कुछ गीतो ने राजस्थान के इतिहास मे अमीट छाप छोड़ी है और कुछ ने आपके दिल मे घर किया है यह विक्सा की अविश्निय उपलब्धी है। और यह आपके सहयोग के बीना असंभव था

       ये थे 10 रीलिजड गीत निम्न है

1:-सावन आयो (वीणा म्युजीक)
2:-तु मेरा (रमेश जी राजपुरोहित)
3:-रामायण के अंश (अनीता फिल्मस्)
4:-म्हारी आंख्या ने किंया (पी.आर.जी. म्युजीक)
5:-एस. एस. टाईगर (अनीता फिल्मस्)
6:-थाने आणौ है (वीणा म्युजीक)
7:-सूगना नीर बहावे (आर. डी. सी. राजस्थान)
8:-एड़ो पछै काई है (रमेशजी राजपुरोहित)
9:-राखी म्हारो बीरो घर आसी (वीणा म्युजीक)
10:-खैतेश्वर दाता के जीवन की अमर कहानी (अनीता फिल्मस्)

     आगामी गीत जो जल्द रीलिज होंगे

1;-इश्क तेरे मेरे दरमीयां
2;-हुश्न-ए-अदाऐ
3;-गौरी घुंघटीय मे नाचै

विक्सा राजपुरोहित ने कहा इस उपलब्धि पर 
मेरी आवाज को मेरे आगाज को,
मेरे गीतो को सुनकर वाह कह दिया ।

मेरे अंजाम को मेरे इल्जांम को,
शायरी  कहकर  वजह  कर  दिया ।।

गर किसीने सुने मेरे अल्फाज अगर,
दर्दो गम की तरह इंतहा कर गया।

हां वजह लिखकर कारवां लिख गया,
मैं खुद मरहम सा मैं मरहम लिख गया।।

विक्सा राजपुरोहित ऊदेशनगर

       तो देखना ना भूले दोस्तो इन दोनों का सुपरहिट गाना         
                          "ऐड़ो पच काई है"।

             Must watch & Hit like

 गीत को सुनने ओर देखने के लिए यहां click 

आपका अपना सवाई सिंह मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
राजपुरोहित समाज की न्यूज हमें भेजे हमारे WhatsApp पर हमारा WhatsApp नम्बर है
9286 464 911


Dr. सन्तोष Rajpurohit को "भारत रत्न Dr.अब्दुल कलाम गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजे जाएगा ।

Dr. सन्तोष राजपुरोहित (मेहरी ) "भारत रत्न Dr.अब्दुल कलाम गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजे जायँगे ।
Global Economic Progress /research Association  द्वारा Dr.सन्तोष राजपुरोहित को चेन्नई में 15 अक्टूबर 2017 को "भारत रत्न Dr अब्दुल क्लाम गोल्ड मेडल अवार्ड 'से नवाजा जाएगा ।

       वर्तमान में Dr सन्तोष राजपुरोहित (गोल्ड मेडलिस्ट इकोनॉमिक्स ) हनुमानगढ़ के रयान कॉलेज में प्राचार्य है ।  न्युज by ✍️✍️प्रहलाद राजपुरोहित


13.9.17

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राजपुरोहित समाज के लाडले ने दिए दिव्यांगों के लिए कई सुझाव



     नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों के कल्याण केलिए आयोजित समावेशी भारत सम्मेलन 2017 में राजपुरोहित समाज के लाडले और राजस्थान सरकार में विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्य मंत्री) श्री  धन्नाराम पुरोहित ने शिरकत की और सुझाव दिए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि सूचना प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्यमंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर,भाजपा उपाध्यक्ष विनयसहस्त्र बुद्धे, राष्ट्रीय न्यास अध्यक्ष व भारत के विशेष योग्यजन आयुक्त कमलेश कुमार पांडे, गुजरात विधान सभा अध्यक्ष रमन भाई, अभिनेता एवं सुगम्य भारत के ब्रांड अम्बेसेडर विवेक ऑबेरॉय, राष्ट्रीय न्यास के सचिव  मुकेश जैन, पैराओलम्पिक मैडल विजेता श्रीमति दीपा मलिक, आई ए एस टॉपर इरा सिंघल सहित कई दिव्यांग हस्तियां, देश के सभी राज्यों  के  आयोगों अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधि एव बड़ी संख्या में दिव्यांग उपस्थित रहे।
सम्मेलन में दिव्यांगो के समावेशी विकास हेतु सरकार द्वारा चलाई योजनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगों के रोजगार को सुगम्य बनाने के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किये गए।

       मंत्रीगणों द्वारा संकल्प से सिद्धि एक समावेशी भारत के प्रति राष्ट्रीय न्यास की प्रतिबद्धता पुस्तक का विमोचन किया। अलग अलग विभागों से आये विषय विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगों के लिए बेहतर भविष्य निर्माण में सहयोग हेतु जानकारी दी गई।।


कार बाइक टक्कर में दो राजपुरोहित बन्धुओ की मौत


कल एक आकस्मिक  दुर्घटना में रमणिया के युवा मित्रो  को काल ने निगल लिया दोनों पांचलोड राजपुरोहित है
सिवाना वाला तो कुंवारा है जबकी रमणिया वाला सिर्फ 8 महीने पहले ही अर्थण्डी ब्याहा है।

वक़्त का सितम तो देखिए...
खुद गुज़र गया.. हमे वही छोड़ कर..! #भावभरी_श्रद्धांजली 👏

भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें वह इनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करें...... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार


12.9.17

हेम्स अनुसंधान ओर सुगना फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला आयोजन



आप सभी सादर आमंत्रित हैं

    हेम्स अनुसंधान संस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के सहयोग से दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला (विशाल प्राकृतिक एवं उपचारक शिविर) का आयोजन 1 & 2 अक्टूबर 2017 को सुबह 8 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा !

    सुगना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में नि: शुल्क इलाज, परामर्श एवं ब्लड़प्रेशर, डायबीटीज (शुगर ) ओर BMI मोटापा जाॅच की गईं इस कार्यक्रम का आयोजन श्री सर्वेश्वर महादेव मन्दिर पार्क सैक्टर 7, डाॅ राजपुरोहितस् मकान न 710, शिवालिक स्कूल के पास, आवास विकास काॅलोनी, आगरा मे किया गया!

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Dr. Madan Pratap Singh Rajpurohit
09837569924

S P SINGH RAJPUROHIT
09837005816

Program ke live update dekh sakte hai
Rajpurohit Samaj India पर
official Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

 https://youtube.com/sawairajpurohit 


बड़ली में राज्यमंत्री धन्नाराम पुरोहित ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत



जोधपुर श्री खेतेश्वर विद्यापीठ, बड़ली के द्वारा श्री खेतेश्वर पब्लिक सी.सै. स्कूल में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री धन्नाराम पुरोहित आयुक्त(राज्यमंत्री) विशेष योग्यजन राजस्थान सरकार ने भाग लिया एवं श्री भवरसिंह जी राजपुरोहित भूतपूर्व कुलपति जेएनवीयू जोधपुर, रतन जी लाहोटी संभागीय आयुक्त जोधपुर,श्री जे सी पुरोहित आईएएस, ट्रस्ट महामंत्री श्री मदन सिंह जी सहित कई गणमान्य समाज बंधु एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजुद रहे।

     क्विज में विजेता प्रतिभागियों को  विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त  पुरोहित ने बच्चों को माता पिता एवं गुरुजनों से आशीर्वाद लेते हुए सदैव आगे बढ़ने की सलाह दी।


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना