न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.10.17

ब्रह्मधाम तीर्थ पर तीन दिवसीय विश्व शांति गायत्री महायज्ञ आज से प्रारंभ



        #बालोतरा / ब्रह्म धाम तीर्थ आसोतरा में तीन दिवसीय विश्व शांति गायत्री महायज्ञ का आयोजन आज सोमवार को प्रारम्भ हुआ ।
          ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री रामलाल राजपुरोहित ने बताया कि ब्रह्मलीन ब्रह्मऋषि खेतारामजी महाराज के परम् शिष्य ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलसाराम महाराज ने अपने चार्तुमास के दौरान विश्व शांति गायत्री महायज्ञ का संकल्प लिया था।  
          
           जिसके अन्तगर्त आज 30 अक्टूबर को प्रात: अरणी मंथन द्वारा अगिन प्रज्जलित कर यज्ञ का शुभारम्भ कियागया है 31 अक्टूबर को रात्रि में जागरण का आयोजन होगा जिसमें अनेक भजन गायको द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी

          श्री रामलाल राजपुरोहित ने बताया कि 1 नवम्बर को दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहूति एवं महा प्रसादी का आयोजन होगा।
          यज्ञ में विद्वान पंडितो के साथ ब्रह्मधाम गादीपति के शिष्य वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज द्वारा आहूतियां दी जायेगी।


29.10.17

पुणे में राजपुरोहित समाज की वॉलीबॉल प्रतियोगिता 5 नवंबर से

   पुणे में राजपुरोहित समाज की वॉलीबॉल प्रतियोगिता 5 नवंबर से देश के विभिन्न हिस्सों से 40 टीमें हिस्सा लेंगी, अनेक मंत्री-विधायक-राजनेता-अधिकारी रहेंगे उपस्थित पुणे।
    महाराष्ट्र के पुणे शहर में 5 और 6 नवम्बर को अखिल भारतीय राजपुरोहित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन पुणे स्थित खेतेश्वर युवा सेवा संघ कर रहा है। इस आयोजन में देश भर की 40 वॉलीबॉल टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के मैच दिन-रात में खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम में राजपुरोहित समाज के 8 खिलाड़ी होंगे, जिनमें से छह खिलाड़ी मैदान पर होंगे। राजपुरोहित समाज का यह एक अनूठा आयोजन है, जिसमें समाज के युवा आपसी समझ और सहयोग विकसित करते हैं। एक सामान विचारधारा के युवाओं को संघठित होने का प्लेटफॉर्म इस प्रतियोगिता से मिलता है।  यहीं से कई अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी युवा बनाते हैं, जिनका आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों में समय-समय पर किया जाता है।

           इस आयोजन के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री गिरीश बापट, महादेव राव जी जानकर, राज के पुरोहित, राज्यसभा सांसद संजयनाना काकड़े, पुणे की महापौर मुक्ताताई टिळक, राजस्थान के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित और महाराष्ट्र भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश अण्णा टिलेकर होंगे। इस अवसर पर राजस्थान के आहोर के विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित सहित महाराष्ट्र के अनेक विधायक, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी, उच्चपदस्थ अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

         प्रतियोगिया की आयोजन समिति में महेंद्र सिंह रायथल, जगदीश सिंह तालका, कमलेश परकिया, विक्रम सिंह पिलोवनी, खीमसिंह डोडू, अमरसिंह पिलोवनी, राजू सिंह भावण्डा सहित युवा वर्ग के प्रतिनिधि अभी से प्रतियोगिता की सफलता के लिए कार्य कर रहे हैं।


बालोतरा के श्री खेतेश्वर छात्रावास में श्री ब्राहण महासभा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ।

एंकर-बालोतरा के श्री खेतेश्वर छात्रावास में आज श्री ब्राहण महासभा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ।महासभा के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में जिले भर से कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।

      इस अवसर पर महामण्डलेश्वर महंत निर्मलदास ने उदबोधन में समाज के लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूकता व् नशे के त्याग का सन्देश दिया।वक्ताओं ने वर्तमान समय को देखते हुए एकजुट होने की बात कही,राजनेतिक क्षेत्र में भागीदारी को लेकर जागरूक होने की बात भी कही।
       कार्यक्रम में बाबूसिंह,जोगेंद्रसिंह सिलोर,गोविन्दसिंह कालूडी, बजरंग पालीवाल,घेमरसिंह बीसू,शंकरसिंह संतरा, जेठूसिंह बालोतरा ,ओमसिंह डंडाली , केवलसिंह इंद्राणा ,किशोर सिंह, नरपत सिंह, अर्जुनसिंह बालेरा ,भंवरसिंह कानोडिया सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग व् युवा उपस्थित रहे।


चेन्नई में हुआ श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन

        चेन्नई में शनिवार को श्री खेतेश्वर महिला मंडल के तत्वावधान में साहुकारपेट के समुद्र मुदली स्थित खेतेश्वर भवन में खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

       इस अवसर पर राजपुरोहित समाज कि सभी महिलाओं ने सभी को दीपावली कि शुभकामनाएं दी एवं उन्होने जिले पट्टी एवं क्षेत्रवाद का भेदभाव किए बिना मिलजुलकर कार्य करने एवं सहयोग कर आगे बढने का आह्वान किया चेन्नई से बगसिंह बागरा कि रिपोर्ट

News send by Amar Singh Rajpurohit Chennai


सती माता मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ के अवसर नशा मुक्त समाज शपथ समारोह आयोजित

श्री सतीमाता नमः🚩
             सुचना :-👇🏻
विषय :- नशा मुक्त राजपुरोहित समाज

     सती माता प्रथम वर्षगाँठ के अवसर अगवरी गांव के राजपुरोहित समाज के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शपथ विधि का आयोजन किया जायेगा और यह  सत्संग से पहले होगा !

           शपथ विधि कार्यक्रम वेदांतचार्य डॉ.ध्यानारामजी महाराज लेगें! समाज के युवाओं को आग्रह है कि आप सभी ज्यादा से संख्या में उपस्थित रहकर समाज को स्वस्थ बनाने में सहयोग करे और खुद भी लाभ ले!

आयोजक :- खेतेशवर युवा सेवा संघ


28.10.17

पायला क्ला मे सामाजिक स्नेह मिलन समारोह में श्री तुलछाराम जी महाराज पहुंचे

दिनांक 27.10.2017 को पायला क्ला मे सामाजिक स्नेह मिलन समारोह सिदप राजाजी परिवार द्वारा भक्त अमरारामजी के माता श्री हविया देवी - पिता श्री हरमलजी के जिवित प्रसादी मे चौबिस गाँवो कि न्यात के कार्यक्रम मे श्री श्री 1008 श्री तुलसारामजी माहाराज श्री श्री 1008 श्री महंत निर्मलदासजी माहाराज भारत साधु समाज प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान, श्री श्री 1008 श्री चेतनानन्दजी माहाराज डण्डाली,श्री श्री 1008 श्री बालकानन्दजी माहाराज गादेसरा श्री श्री 1008 श्री विजयानन्दजी माहाराज दादाल मठ एंव समस्थ संत माहत्माओं ने सभी भक्तजनो को आशिर्वाद देकर कार्यक्रम मे शिरकत हुए !


वन्डर सीमेंट Season 7 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारीयों को लेकर मीटिंग आयोजित

जयपुर

        वन्डर सीमेंट एक बार फिर क्रिकेट की धूम मचाने के लिए ला रहा है वन्डर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट प्रतियोगिता
इसकी तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को वन्डर सीमेंट कम्पनी द्वारा जयपुर में एक मीटिंग आयोजित की गयी।

       जिसमें राजस्थान के सभी डीलर व उनके क्रिकेट प्रतियोगिता सुपरवाइज़र एवं फलोदी जोन जिसमे (फलोदी.. लोहोवट.. बाप शामिल है) फलोदी जोन डीलर भैरू सिंह राजपुरोहित बावड़ी व सुपरवाइज़र शिव सिंह राजपुरोहित बावड़ी उपस्थित हुए।

   क्रिकेट का धमाल मचाने वाली इस रोमांचकारी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए वन्डर सीमेंट के मार्केटिंग उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंघवी ने बताया की पिछली बार पहली बार वन्डर सीमेंट ने इस तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया था जो की काफी उत्साही वातावरण में सम्पन्न हुआ था लोगों ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में रुचि दिखाई थी एवं  इसमें भाग लेकर क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुँचाया था।

    उन्होंने बताया की पिछली बार की तुलना में इस बार इस साथ:7 क्रिकेट प्रतियोगिता को और अधिक प्रभावी तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसमें राजस्थान के 33 जिलों में 211 स्थानों पर,गुजरात के 8 जिलों में 48 स्थानों पर एवं मध्यप्रदेश के 10 जिलों के 38 स्थानों पर क्रिकेट मैच आयोजित किये जाएंगे।गुजरात एवं मध्यप्रदेश को भी इस बार प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।
हर एक तहसील में अधिकतम 16 टीमें भाग लेंगीं अर्थात कुल लगभग 5000 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगीं।

   भैरू सिंह राजपुरोहित बावड़ी ने प्रतियोगिता के बारे में आगे उन्होंने बताया की वन्डर सीमेंट द्वारा आयोजित यह एक निःशुल्क क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसमें विजेता टीमों को कई आकर्षक एवं नकद पुरस्कार दिये जाएंगे!

       इसमें कोई भी क्रिकेट के शौकीन लोग(15 वर्ष से अधिक आयु के) आवश्यक दस्तावेज अपने अपने डीलरों  के यहाँ जमा करा कर भाग ले सकते हैं।

🏏प्रतियोगिता कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:-🏏

6 नवम्बर से 18 नवम्बर तक प्रतियोगिता के फॉर्म जमा होंगें।

24 नवम्बर को अपने-अपने डीलर के यहाँ लक्की ड्रा से 16 टीमें चयनित की जाएंगी जो इसमें भाग लेंगीं।

2 एवं 3 दिसम्बर को तहसील स्तर के मैच आयोजित किये जाएंगे।

9 एवं 10 दिसम्बर को जिला स्तर के मैच होंगें।

17 दिसम्बर को जोनल स्तर के मैच होंगें।

एवं 24 दिसम्बर को उदयपुर में जोनल विजेताओं के मैच होंगें जिसमे मुख्य अतिथि कपिल देव होंगे ..
जिनमें फाइनल जीतने वाली टीम को वन्डर सीमेंट साथ:7 चैम्पियन घोषित किया जाएगा।    

1..भैरू सिंह..  9413315926
2..शिव सिंह.. 9828365033


26.10.17

राजस्थानी फिल्म मे ज़लवा बिखेरेंगे विक्सा राजपुरोहित गाने.

  बहुत जल्दी ही राजस्थानी फिल्म मे ज़लवा बिखेरेंगे विक्सा राजपुरोहित ऊदेशनगर (कोसाना) के गाने...

राजस्थानी संगीत की दुनीया मे गीतकार लेखक के नाम अपनी अलग पहचान के साथ विक्सा राजपुरोहित ऊदेशनगर (कोसाना) ने संगीत प्रेमीयो के लिए कई राजस्थानी संस्कृती से ओतप्रोत पारंपरिक गीत बनाऐ है राजपुरोहित के सावन आयौ गीत ने राजस्थानी संगीत मे ऐतिहासिक छाप छोड़ी है।

       राजपुरोहित ने सावन आयौ,राखी म्हारो बीरो घर आसी,थाने आणौ है,म्हारी आंख्याँ ने कियाँ समझाऊ जैसे हीट सोंग लिखे है। और अब राजस्थानी फिल्मो मे भी राजपुरोहित के गाने जलवा दिखाऐंगे।
   
      सुगना फाउंडेशन परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है  .... सवाई सिंह मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन


ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह व जिला स्तरीय बैठक रविवार को

बालोतरा-- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा बालोतरा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं जिला स्तरीय सामाजिक चिंतन मंथन बैठक 29 अक्टूबर रविवार को खेतेश्वर छात्रावास मेगा हाईवे सिवाना रोड बालोतरा मे आयोजित होगा।

      सभी से निवेदन है कि अखिल भारतीय ब्राह्माण महा सभा स्नेह मिलन समारोह आयोजन रखा गया है जिसमे आप सभी आम ब्राह्मण  समाज  विशेष आमन्त्रण है जो आप ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर समाज ओर इस आयोजन को सफल बनाये ।
       इस आयोजन का मख्सत यह है कि समाज को एकता मे बढावा देना आम ब्राह्मण  समाज एकजुट होकर राजनितीक व अन्य सामाजीक कार्य संगठन हेतु  आप सभी समाज बन्दु कड़ी से कड़ी मिलाकर सहयोग करे तो एकता  संगठन तैयार जरूर होगा एक बार सरकार भी झुकने को मजबुर हो जायेगी कोशिश करने वालो कि कभी हार नही होती संगठन मे हि शक्ति है ऐक हि नारा ब्राह्मण ऐकता अभी नही तो कभी नही  एक बनो नेक बनो समाज हित बनो इस संगठन कि मीटीगं हर 3 महिने कमेठी द्वारा होगी 
        जो दिनाकं 29/10/2017 को रविवार स्थान खेतेश्वर छात्रावास बालोतरा मे रखा गया है जो आप सभी आम ब्राह्मण समाज युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या मे अपने अपने  गाव से जितना हो सके उतना युवाओ को लेकर आये सभी मिलकरके इस आयोजन को सफल बनाने कि कुपा करावे धन्यावाद

      युवा नेता गोविंद सिंह राजपुरोहित कालूडी ने बताया कि समारोह को लेकर के तैयारियां चल रही है वही इस बैठक में समाज शिक्षा संस्कार समाज में व्याप्त कुरीतियां नशा मुक्त समाज इसको लेकर के समाज के मौजूद गणमान्य बंधु चिंतन करेंगे।

यह जानकारी ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष दुर्ग सिंह राजपुरोहित दी


25.10.17

श्री JCC सोढ़ो की ढ़ाणी द्वारा आयोज़ित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगीता का सम्मापन हुंआ

श्री JCC सोढ़ो की ढ़ाणी द्वारा आयोज़ित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगीता का आज सम्मापन हुंआ

JCC क्लब के आयोजक चंपत राजपुरोहित ने बताया की आज फाईनल मे आज Sodha Super Kings V/s SS Tigers के साथ मुकाबला हुआ ज़िसमे SS Tigers ने शानदार 12 over में 7 wicket पर 127 का स्कोर किया जवाब में सोढा सुपर किंग की पूरी टीम 9.5 Over में 47 रन पर आल आउट हो गई 

     SS Tiger 80 विजेता हुई और उपविजेता सोढा सुपर किंग रही.. SS टाइगर के लिए कल्याण सिंह ने बहुत अच्छा खेला और उन्होंने  मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया Tournament ऑफ द सीरीज SS Tiger कल्याण सिंह रहे Tournament का सफर  बहुत शानदार रहा  JCC द्वारा JPL-2 का पिछले साल की तरह इस साल भी बहुत अच्छा आयोजन रखा ..और इसमें समस्त ग्रामवासियो खासकर के युवाओ का अच्छा सहयोग रहा साथ ही सभी का श्री JCC सोढ़ो की ढ़ाणी तेहदिल से आभार प्रकट किया
  अगले साल इस प्रतीयोगीता का शानदार आगाज हो और सबका सहयोग बना रहे..

श्री जोगानन्दजी क्रिकेट क्लब सोढ़ो की ढ़ाणी.. Thenks JCC Thenks All JPL -2 की टीमो को और उन सभी टीम मेम्बर को  और सभी sponsor को ज़िन्होने JPL -2 में अच्छा सहयोग दिया और धन्यवाद खासकर JCC की पूरी टीम को जो इतना शानदार आयोजान रखा JCC टीम ने दिन रात मेहनत की इस प्रतियोगिता के लिए 2 महिने पहले से तैयारिया करी तब जाकर यह आयोजान सफल रहा

आयोजन की पुरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ  राजपुरोहित पेज एडमिन टीम


मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म, इसे अपने जीवन में ढालें : श्री निर्मलदास जी

बालोतरा में श्री खेतेश्वर प्रवासी भवन पचपदरा रोड़ पर  आयोजित तीन साल पूर्व दीपावली के अवसर पर 2014 के अग्निकांड मे 7 जनों की भयानक मौत हो गयी उन जैसी सप्त महान दिवंगत आत्माओ के प्रति का मौनव्रत रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्वांजलि दी ।

     श्री महामंडलेश्वर श्री निर्मलदास जी महाराज ने कहां कि इस प्रकार की घटनाओं से हमें सबक़ लेना चाहिए ताकि ऐसी घटना भविष्य में ना हो ।

    इसी कार्यक्रम के दौरान उनके आश्रित जनों को सिलाई मशीन वितरित की गयी

          इस दौरान भामाशाह श्री किशनसिंह द्वारा गरीबो को सिलाई मशीने वितरित कि गई एवं गुमानसिंह ,बाबुसिंह RI, बस्तीराम सोढ़ा, गिरधारीसिंह सिहा, सवाईसिंह जेठन्तरी, मनोहरसिह, नरपत सिंह,  गोविन्द सिंह कालुड़ी ओर सभी समाज के बंधुओं की उपस्थिति रही ।


22.10.17

दिल्ली में “दीपावली मंगल मिलन” एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन हुआ

दिल्ली में राजपुरोहित समाज वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा आयोजित “दीपावली मंगल मिलन” एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर प्रतिभाओं को समानित किया ।

        इस दौरान महंत श्री निर्मलदास जी महाराज, मेजर जंनरल नरपत सिंह जी पुनायता , आहोर विधायक शंकर सिंह जी, चन्दन सिंह,  समाजसेवी भूर सिंह जी साँथू, कान सिंह, मनोहरसिह, नरपत सिंह राजपुरोहित सहित कहीं समाज सेवी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मंच का संचालन चन्दन सिंह राजपुरोहित जोधपुर ने किया ।


जोधपुर के विक्रम सिंह राजपुरोहित को ‘शिरोमणि पत्रकारिता अवार्ड’ से नवाज़ा गया।

बाड़मेर- साहित्य और कला के क्षेत्र में सक्रिय पंजाब की प्रतिष्ठित और प्राचीन संस्था, पंजाब कला अकादमी पंकस की ओर से जांलधर में आयोजित 21 वें वार्षिक समारोह में साहित्य, कला से जुड़े देश के विभिन्न व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पिछले डेढ़ दशक से ज़्यादा समय से पत्रकारिता व रेडियो टीवी से जुड़े जोधपुर के विक्रम सिंह राजपुरोहित को ‘शिरोमणि पत्रकारिता अवार्ड’ से नवाज़ा गया।

      राजपुरोहित को पंजाब की विशिष्ट परम्परा फुलकारी से स्वागत के साथ हिमाचल प्रदेश की परंपरा से भी सम्मानित किया गया। साथ ही सिरोपा, शॉल, प्रशस्ती पत्र, मोमेंटो, मैडल प्रदान किये गए।

       इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आये अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सम्मान व पुरस्कार दिए गए।

     इस मौके पर साहित्य से जुड़े गणमान्य लोगों के साथ पंजाब सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार से और प्रशासन से जुड़े कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।


पिलोवनी गांव मे दीपावली स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर मिनी टूर्नामेंट का आयोजन

आज पिलोवनी गांव मे दीपावली स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर मिनी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे कुल आठ टीमो ने भाग लिया और टूर्नामेंट मे पिलोवनी टीम विजेता रही मै विजेता टीम के समस्त खिलाड़ियो को बधाई देता हू ।

       टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रानी उप प्रधान व भाजपा खिंवाड़ा मंडल अध्य्क्ष श्री किशोर सिंह पिलोवनी व् जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेश जी राजपुरोहित सिवास ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दलपत सिंह जी उपस्थित रहे ।

        वही गांव की होनहार बिटिया मंजु राजपुरोहित अध्यक्ष गर्ल्स कालेज पाली ने भी शिरकत की वही ड़ा एड़ीपी सिंह व नीरज राजपुरोहित सहित गांव से सैकड़ो गणमान्य लोग एवं सभी युवा उपस्थित थे फाइनल मैच के निर्णायक की भूमिका दिनेश राजपुरोहित ने अदा की वही मंच संचालन दिलखुश राजपुरोहित ने किया ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏                                          


21.10.17

गुड़ानाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।


गुड़ानाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुड़ानाल प्रीमियर लिग का भव्य आयोजन रखा गया है,
आयोजन क्लब के चेतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिसमे राजपुरोहित गायत्री परिवार के तत्वावधान में युवा क्रांति अभियान के रूप में यह चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है
जिसमे बारह टीमें भाग ले रही है ,कार्यक्रम की शुरुआत माँ गायत्री व् खेतेश्वर भगवान आगे दिप प्रज्वलित कर,गायत्री मंत्रोच्चार के साथ की गई,उद्घाटन मैच रामदेव स्पोर्ट्स क्लब ने जीता।

      इस सुअवसर पर गायत्री परिवार के चेतन राजपुरोहित ने युवाओं को जीवन नशामुक्ति के साथ साथ संस्कारो को धारण करने की बात कही।

आयोजन सचिव सुरेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आव्हान किया ।
इस सुअवसर पर ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ट ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह,ब्रह्मपुत्र सेना के मदन सिंह,गायत्री परिवार के गुमान सिंह ,भावेश राजगुरु, सुजानसिंह, अध्यापक नरपतसिंह, चौथाराम देवासी,नगेन्द्र सिंह, श्याम सोनी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


दीपावली के शुभ अवसर पर आसोतरा ब्रह्मधाम रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठा है

दीपावली के शुभ अवसर पर आज आसोतरा ब्रह्मधाम  रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठा है। दाता के दर्शन करके मन प्रफ्फुलित हो उठा।
   पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मधाम में आतिशबाजी करने का मौका प्राप्त हुआ।
भव्य अतिशबाजी से भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।
    दाता श्री तुलछाराम जी महाराज ने समाज मे आपसी प्रेम का महत्व बताते हुए अपनी अमृत वाणी से समाज को आशीर्वचन दिया।
इस मौके पर समाज के भक्तभाविक  बन्धु एवम राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री श्री अमराराम जी चौधरी ,  पूर्व महामंत्री भवरसिंह जी कनाना, गिरधारी सिंह जी, मनोहरसिह, नरपत सिंह, आकाश सिंह, रामलाल जी एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

न्यूज by श्री हरीश सिंह राजपुरोहित जोधपुर


12.10.17

ब्रह्राधाम आसोतरा मे श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज का भव्य स्वागत

ब्रह्राधाम आसोतरा मे श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज का भव्य स्वागत

बालोतरा के निकट आसोतरा मन्दिर में गाजियाबाद से पधारे हुए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के अन्तर्राष्ट्रीय मंत्री ,दुधेश्वरनाथ मन्दिर के मठाधीश श्रीमहंत नारायणगिरिजी महाराज का आसोतरा ब्रह्राधाम तीर्थ  मन्दिर में दर्शन पुजन कि गया तत्पश्चात ब्रह्राधाम सावित्री पीठाधीश्वर श्री तुलाराम जी महाराज से विशेष भेंट कर मुलाकात कि गई इस मौके पर राजपुरोहित द्धारा भव्य स्वागत किया गया वहां से बालोतरा होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान किया गया।              

News by  श्री पिंटू सुथार


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना