न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.12.17

व्यसन की मनुहार में भी भगवान व महापुरुषों की कसमें दी जाती हैं, ऐसी बुराई में तो उनका नाम मत लाओ : वेदांताचार्य

व्यसन की मनुहार में भी भगवान व महापुरुषों की कसमें दी जाती हैं, ऐसी बुराई में तो उनका नाम मत लाओ : वेदांताचार्य

स्वामी आत्मानंद राजपुरोहित छात्रावास में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन व्यास पीठासीन वेदांताचार्य डॉ.ध्यानाराम जी महाराज ने कहा कि हमें जीवन मे नीतिपूर्वक सुकर्म करने चाहिए। अनीतिपूर्वक कमाया गया धन और मान दोनों ही अंत मे व्यर्थ हो जाते हैं। विदुर और मैत्रीय ऋषि का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहाकि व्यक्ति सुख की कामना करता हुआ कर्म करता है, लेकिन पूर्ण सुख किसी को प्राप्त नहीं होता।

   सुख की खोज करने वह बाहर जाता है, लेकिन बाहर भी सुख नहीं मिलता। क्योंकि आज के समय में आदमीतनाव भरा जीवन जी रहा है, जबकि सुख हमारे अंदर ही है, पर हम देख नहीं पाते। सत्संग ही सत्कर्म है। उसमें भी निष्काम भाव से भक्ति करनी चाहिए। ऐसा करने से ही वास्तविक सुख की प्राप्ति होगी।


27.12.17

वेदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज ने प्रवचनाें में की कर्म एवं भाग्य की व्याख्या






पाली में स्वामी आत्मानंद राजपुरोहित छात्रावास में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पहले दिन व्यास पीठासीन वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी  महाराज ने गौकर्ण व धुंधुकारी की कथा के माध्यम से कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म सेसंस्कारित होता हैं।

       हमें राग, द्वेष व मतभेद भुलाकर आपस में प्रेमभाव से रहना चाहिए। एक ही माता- पिता की संतानों में भी कर्मों केआधार पर भिन्नता आ जाती हैं।

    अतः हमें सत्कर्मकी और ध्यान देना चाहिए। श्रीमद भागवत का महात्म्य बताते हुए वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज ने कहा कि इसके श्रवण मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता हैं। भगवतप्राप्ति का माध्यम भागवत हैं।
         वहीं सर्व ब्रह्म समाज से भीकी भक्त भागवत कथा केदौरान मौजूद रहे। शाम के समय आरती का आयोजन किया गया। साथ ही कथा का सीधा प्रसार संत श्री संस्थान के facebook पेज से लाइव भी किया जा रहा है

राजपुरोहित समाज की 👉 ताजा News अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को आज ही लाइक करने के लिए 👇👇 यहां क्लिक करें।👇👇
               Rajpurohit Samaj India 
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

  Rajpurohit Samaj India Official Youtube.  
                चैनल को सब्सक्राइब करें 
             राजपुरोहित समाज इण्डिना  
 https://youtube.com/Rajpurohitsamaj 

     WhatsApp पर न्यूज हमें भेज के लिए.    
     WhatsApp number 9286464911
  
Sawai Singh Rajpurohit Meghlasiya 
Media prabhari Sugana Foundation


26.12.17

पुजा राजपुरोहित को राष्ट्रीय एम्पावर्ड वूमन अवॉर्ड 2018 से करनाल में सम्मानित होगी

      राष्ट्रीय एम्पावर्ड वूमन अवॉर्ड 2018 से करनाल में सम्मानित होगी हमारे समाज की बेटी श्रीमती पूजा राजपुरोहित धर्मपत्नी श्री गणेश सिंह राजपुरोहित (भोजास) 

       राष्ट्रीय प्रतिमा रक्षा सम्मानं समिति द्वारा देश की प्रथम महिला शिक्षक सावत्री बाई फुले की जयंती 3 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह में देश प्रदेश की विशिष्ठ योग्यता रखने वाली महिलाओं को सावत्री बाई फुले को समर्पित राष्ट्रीय एम्पावर्ड वूमन अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा ।


     श्रीमती पूजा राजपुरोहित को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ सुगना फाउंडेशन मेघलासिया


डा एम पी सिंह राजपुरोहित को आरोग्य मेला भरतपुर में सम्मानित किया गया है।

       सुगना फाउंडेशन के संयोजक डा मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित को आरोग्य मेला भरतपुर में सम्मान करते मेले के नोडल प्रभारी एवं भरतपुर संभाग के आयुर्वेद उप निदेशक घनश्याम शर्मा द्वारा किया गया है।

        चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद मंत्री एवं भरतपुर जिले के प्रभारी मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में आयुष चिकित्सकों की सेवाओं के बेहतरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ ही इन चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास किया है।

       डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से 22 से 25 दिसम्बर तक राज्यस्तरीय आरोग्य मेला नुमाइश मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर विशाल स्वास्थ्य मेला लगेगा। इस मेले में आयुष चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा वितरित की गई।

      भाई डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार 

राजपुरोहित विकास समिति, पाली द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया

    जालौर जिले की शंखवाली गाँव में बाहरी तत्वों के द्वारा माहौल खराब करने के सबन्ध में राजपुरोहित विकास समिति , पाली द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । 

        राजपुरोहित विकास समिति के सहसचिव राजेन्द्रसिंह धुरासनी ने बताया कि समिति सचिव डॉ चन्द्रभान तालकिया के नेर्तत्व में  ज्ञापन दिया गया कि मारवाड़  के ग्रामीण अंचल में सदियों से सभी जाति के लोग आपसी प्रेम, भाईचारे और सदभाव से जीवन जी रहे है जिनका आपसी प्रेम भाव पूरे हिंदुस्तान लिए एक मिसाल है लेकिन कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों के द्वारा अपने तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए  यहाँ आकर माहौल को बिगाड़ा जा रहा है ।
         समुदायों के आपसी प्रेम को बिगाड़ कर आपसी सबंधो को तनावपूर्ण बना हिंसा भड़काने का प्रयास किया जा रहा है । राजपुरोहित समाज , पाली ऐसे द्वेष पूर्ण कृत्यों की घोर भर्त्सना करता है और ऐसे असामाजिक तत्वों  और समाज कंटको के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई की मांग करता है । अगर प्रशासन द्वारा आपसी सदभाव को बिगाड़ने वाले बाहरी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाही नही की गई तो राजपुरोहित समाज पाली द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी । 

      इस अवसर पर विकास समिति के उपाध्यक्ष रिड़मल सणतरा, कोषाध्यक्ष भंवरसिंह मादड़ी,  जीवराज सिंह खेरवा, सुखदेव सिंह सुरायता, मानसिंह खाराबेरा, मालमसिंह धुरासनी, रतनसिंह आकडावास,नरेंद्र सिंह भीवली , महावीर सिंह सुकरलाई, किशन सिंह धुरासनी, चेनसिंह ढारिया, सोहनसिंह पिलोवनी,हरीश खैरवा,देवीसिंह बारवा,सुरेश सिंह पुनाड़िया, किशनसिंह पिलोवनी , सज्जनसिंह ठाकुरला, नंदकिशोर ढाबर, भवानीसिंह , रोहितसिंह खाराबेरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

राजपुरोहित समाज की 👉 ताजा News अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को आज ही लाइक करने के लिए 👇👇 यहां क्लिक करें।👇👇
               Rajpurohit Samaj India 
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

  Rajpurohit Samaj India Official Youtube.  
                चैनल को सब्सक्राइब करें 
             राजपुरोहित समाज इण्डिना  
 https://youtube.com/Rajpurohitsamaj 

     WhatsApp पर न्यूज हमें भेज के लिए.   
     WhatsApp number 9286464911
  
Sawai Singh Rajpurohit Meghlasiya 
Media prabhari Sugana Foundation


25.12.17

Harshit Rajpurohit ko Taekwondo me Mila Gold Medal.

हिरियुर, कर्नाटक के हर्षित राजपुरोहित ने Taekwondo  चैंपियनशिप  में गोल्ड मैडल जीता है। हर्षित ने कोच  के निर्देशों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैडल हासिल किया है।

        स्कूल प्रसिपल ने हर्षित एवं उसके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए अन्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

       हर्षित के पिता श्री मदन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने पर सारा श्रेय बेटे की कड़ी मेहनत को जाता है, जिसने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रहकर उनका नाम रोशन किया है, उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

       सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार की ओर हर्षित को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ


प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 2017 आज जोधपुर में

श्री राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर का "प्रतिभावान  विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 2017" 25 दिसंबर 2017 को प्रातः 10:00 बजे, जोधपुर के ऐतिहासिक "टाउन हॉल" में होने जा रहा है आप सभी समाज बन्धु अवश्य पधारें,
जय श्री खेतेश्वर दाता री सा


24.12.17

राजपुरोहित आश्रम मे होने वाले वार्षिक उत्सव श्री तुलछाराम जी महाराज के सान्निध्य में

    सभी समाज बंधुओ को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आगामी 25 दिसम्बर को उज्जैन स्थित  राजपुरोहित आश्रम मे होने वाले वार्षिक उत्सव मे गुरु महाराज श्री श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज पधार रहे है। पुरा कार्यक्रम गुर महाराज श्री के सान्निध्य मे सम्पन्न होगा!

     अतः आप सब 24 दिसंबर की रात को ही राजपुरोहित आश्रम उज्जैन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।

ज्यादा से ज्यादा मेसेज को राजपुरोहित समाज मध्यप्रदेश के हर समाज बंधु तक पहुंचाकर सूचित करें ।

                            आज्ञा से....

अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ मध्यप्रदेश....जय ब्रह्मा जी ...जय खेतेश्वर...जय गुरूमहाराज की


23.12.17

स्वेटर,शाॅल व शिक्षण सामग्री पाकर विधाथिॅयो के चेहरे खिले

कालन्द्री मे वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से माॅ सेवा ट्रस्ट द्घारा ऊनी स्वेटर, शाॅल और शिक्षक सामग्री वितरित

    शिक्षा जीवन का आधार है-एडीएम चौधरी

    कालन्द्री-कस्बे के आदशॅ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्राईमरी विधालय भवन मे शुक्रवार को वाॅईस ऑफ सिरोही की प्रेरणा से प्रवीणभाई  जैन अध्यक्ष माॅ सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद-जैतावाडा द्घारा सिरोही अतिरिक्त जिला कलेक्टर जवाहर चौधरी के मुख्य अतिथ्य तथा सिरोही उपखंड अधिकारी नाथूसिह राठौड के विशिष्ट अतिथ्य मे विधाथिॅयो को ऊनी स्वेटर, बालिकाओ को ऊनी शाॅल के साथ विधालय शिक्षण सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के प्रमुख तथा माॅ सेवा ट्रस्ट प्रतिनिधी सुरेश पुरोहित ने बताया की ग्रुप लगातार जनहित व समाजसेवा के कायोॅ मे समपिॅत है

      एडीएम चौधरी ने शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुये कठिन मेहनत को सफलता का आधार बताया साथ ही माॅ सेवा ट्रस्ट तथा वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के नेक कायॅ की सहराना करते हुये ग्रुप सदस्यो को बधाई दी और समाजसेवा को पुण्य का कायॅ बताया। एसडीएम नाथुसिह राठौड ने भी वाॅईस ऑफ सिरोही तथा माॅ सेवा ट्रस्ट को बधाई देते हुये शिक्षा दान को सवॅश्रेष्ठ बताते हुये दानदाताओ व समाजसेवीयो को बधाई दी

    वाॅईस ऑफ सिरोही की ओर से अतिथि का माल्यापॅण द्घारा स्वागत किया गया।अतिथ्यो के हाथो स्वेटर ऊनी शाॅल तथा शिक्षण सामग्री पाकर विधाथिॅयो के चेहरे खिले नजर आये साथ ही एडीएम चौधरी से बालको ने वाताॅलाप करते हुये उनके सवालो के जवाब दिये।

      इस दौरान समाजसेवी भोनाराम देवासी फलवदी, उपतहसीलदार गोविंद खत्री , उपप्रधान नरेश प्रजापत,भाजपा कोषाध्यक्ष छगनलाल पुरोहित,नगर अध्यक्ष मगन प्रजापत, व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, सचिव अजुॅनसिह दहिया,माधोसिह देवडा सिलोईया, सुरेश पाडीव,पुरूषोत्तम खंडेलवाल,दिलीपसिह राठौड,भंवरलाल माली,जीवाराम घाॅची,संस्था प्रधान गोविंद आयॅ,बद्रीदान चारण,सनददान,पटवारी रामस्वरूप विश्नोई समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप प्रमुख सुरेश पुरोहित वलदरा ने सभी अतिथ्यो का आभार जताते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।


आवश्यक सूचना राजपुरोहित चिकित्सक बंधु ध्यान दें

आवश्यक सूचना राजपुरोहित चिकित्सक बंधु ध्यान दें

     राजस्थान में सेवारत चिकित्सको की हड़ताल व उससे उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगामी 24 दिसम्बर 17 को आयोजित होने वाले प्रथम अखिल भारतीय राजपुरोहित चिकित्सक सम्मेलन को आगामी  सूचना तक स्थगित किया जाता है। आपको हुई असुविधा के लिये खेद है।
       सम्मेलन की अगली तिथि की सूचना ईमेल/sms एवं सोशल मीडिया के द्वारा आपको प्रेषित कर दी जाएगी।
- संत श्री संस्थान (अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ)


22.12.17

बैकुंठ धाम आसोतरा में प्रेमसभा में पहुंचे हजारों श्रध्दालु

श्री ब्रह्मा जी का मंदिर बैकुंठ धाम आसोतरा में



श्री श्री 1008 श्री बह्रमधाम तीर्थ आसोत्रा मे अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष एव बह्रमधाम के गादीपती श्री श्री 1008 श्री  तुलसारामजी महाराज के सानिध्य मे हर वर्ष कि भाती इस वर्ष प्रेमसभा का आयोजन ता 21/12/17 को बड़े ही धुमधाम से मनाया गया एवं फ्री नेत्रजॉच केम्प का आयोजन कीया गया जिसमे जरुतमंद नेत्र रोगीयो को फ्री मे लेन्स फिटीग (आपरेशन) की व्यवस्था गुरुमहाराज श्री तुलसारामजी द्वारा की गई जिसमे बालोतरा के सर्जन ड़ा पालीवालजी की टीम ने लेंन्स फिटीग कर रोगीयो को फ्री मे ऐनक वितरण किया गया ऐनक वितरण किया गया।

       व्यवस्था एवं अतं मे गुरु महाराज द्वारा प्रसादी के रुप मे मेथी के लाडु दिये गये गुरुमहाराज श्री तुलछाराम जी महाराज द्वारा दिया गया प्रसाद( लाडु) समस्त राजपुरोहित समाज के नाम एकता  का संदेश दिया है साथ ही गुरुवर ने कहा की लाडु की तरह समाज एक झुट बनी रहे ऐवं समाज मे भाई सारे का प्रेम लाडु के जैसा मिठा बना रहे एवं हमारे पुर्वज मेथी के लाडु साल मे एक बार जरुर खाते थे जिससे साल भर मे  कभी भी गुटने (गोढा) ऩही दुखते थे तो आज के जमाने मे गुरुमहाराज का दिया हुआ प्रसाद रुपी मात्र एक मेथी का लाडु से पुरा साल गुटने तो क्या आपके शरीर का ऐक छोटा सा अंग भी दर्द नही करेगा। तो अगर हम सब बन्धु प्रेम सभा मे तो नही जा सके  मगर मे आपको फैस बुक के माध्यम से प्रेम सभा की प्रसादी मेथी का लाडु एवम् लोगों ने बड़ी श्रद्धा व आस्था के साथ प्रसादी को ग्रहण किया।
           दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा। वही इस दौरान समाज में शिक्षा क्रांति के जनक व वैदान्ताचार्य डाॅ ध्यानाराम जी महाराज का भी लोगों ने आशिर्वाद प्राप्त किया।
       वैदानन्ताचार्यजी पिछले कुछ सालों से समाज में वैदिक व उच्च शिक्षा को लेकर क्रांतिकारी बदलाव ला रहे है। वही इस को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रेम सभा के दौरान आसपास सहित दूर दराज से श्रद्वालु बडी तादाद में आए गुरुमहाराज श्री के दर्शन लाभ लिया।

      इस मौके पर गुरु महाराज श्री तुलछाराम जी महाराज ने सुरत शहर से आते श्री खेतेश्वर मित्र मंडल सुरत को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है जो सुरत से अपनी सेवाए देने के लिए हर साल ब्रह्माधाम आसोत्रा आते हैं ।

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

21.12.17

तीन दिवसीय नि:शुल्क दर्द उपचार चिकित्सा शिविर का डाक्टर सम्मान के साथ हुआ समापन


 बत्तीसयाँ वार्षिक अधिवेशन एवं तीन दिवसीय नि:शुल्क विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर डाक्टर सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ।

       इस तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर मे डाॅ. राजपुरोहित चिकित्सालय के निदेशक डॉ. मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित के द्वारा गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटना दर्द, जोड़ो के दर्द, कंधा के जकड़न, गठिया एवं साईटिका के सैकड़ो मरीजो का मुफ्त उपचार किया गया।

     शिविर के समापन पर डाॅ राजपुरोहित ने कहा कि नस, जोड, हड्डी एवं मांसपेशी के किसी भी प्रकार के दर्द होने पर दर्द निवारक दवाओ का उपयोग कम से कम करना चाहिए, क्योंकि इसके अत्यधिक सेवन शरीर के प्रमुख अंग किडनी एवं लीवर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है ।

        कबीर आश्रम समिति के अध्यक्ष श्री राम जी साहेब द्वारा निम्न डाॅक्टरो को सम्मानित किया गया है एक्युप्रेशर एवं सुजोक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, चुम्बक चिकित्सा डाॅ बाबूलाल जैन, आल्टरनेटिव मेडिसिन डाॅ श्रीमती सुषमा शर्मा , दन्त चिकित्सा डॉ शिवालिका शर्मा, प्राकृतिक चिकित्सा श्री भगवती प्रसाद, पन्डित दुर्गश कुमार, प्रियंका दिक्षित ओर मीडिया प्रभारी सवाई सिंह आदि इस मौके पर सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह राजपुरोहित ओर सेरिब्रल पैल्सि स्टुडेट अमीराज चौधरी को महाराज द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया है ।


     सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि "हेम्स संस्थान ओर सुगना फाउंडेशन" की ओर से 18 से 20 दिसम्बर तक कबीर आश्रम लोहा मंडी आगरा में नि:शुल्क योग व प्राकृतिक एवं दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से 5 बजे तक चलता रहता था साथ पहली बार दन्त चिकित्सक डाॅ शिवालिका शर्मा ने अपनी विशेष सेवाए दी साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई।

 

19.12.17

पर्वत सिंह राजपुरोहित ने पेश की ईमानदारी की अनूठी मिसाल

ईमानदारी की एक मिशाल – जो एक वृद्ध दम्पति के लिए चमत्कार से कम नही.

घटना आज दिनांक 19 दिसम्बर 2017 की हे. सुबह में मेरे ऑफिस में पहुचा ही था कि मेरे पास मेरे मित्र श्री पर्वत सिंह राजपुरोहित दासपा का कॉल आया और उन्होंने ने मुझसे कहा की 2 दिन पहले मेरी दूकान में किसी ग्राहक का बटुआ गिर गया हे और कोई भी अभी तक वापिस लेने आया नही हे और उसके बटुए में ऐसी कोई जानकारी नही हे जिसमें उसका मोबाइल न अंकित हो और उससे सम्पर्क किया जा सके. बटुए में था तो 1 SBI का डेबिट कार्ड, 1 HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड, 12350 रूपये नकद और 1 ड्राइविंग लाइसेंस, फिर पर्वतजी ये सब लेकर मेरे ऑफिस आये और हमने ड्राइविंग लाइसेंस के उपर लिखे नाम को सोशियल साईट पर खोजा पर कोई जानकारी नही मिली. और सोचा की इस राशी को किसी गोशाला में दान दे दिया जाय इतने में मेरी नजर ड्राइविंग लाइसेंस पर लिखी जन्म दिनांक पर पड़ी और जन्म वर्ष लिखा हुआ था 1955, फिर सोचा की 62 वर्षीय किसी वृद्ध की डिटेल सोशल साईट पर नही मिल सकती और 2 दिन से कोई बटुआ लेने नही आया ईसका मतलब उस वृद्ध को मालूम ही नही हे की उसका बटुआ कहा गिरा, थोड़ी देर विचार किया और सोचा की उस वृद्ध के लाइसेंस पर लिखे एड्रेस से ही वहा पंहुचा जा सकता हे फिर हमने निश्चय किया की हम उस पते पर जाकर उसका बटुआ आज ही लोटाएंगे एड्रेस भी बहुत दूर था करीब चेन्नई से 40 कि.मी. दूर,
      जैसे तैसे करके हेवी ट्रेफिक में 2 घंटे की बाइक यात्रा करके वहा जा पहुचे और वहा उस वृद्ध के घर को खोज के लिया जैसे ही उनके घर पहुचे और उनके 2 दिन के दुखो की कहानी सुनी तो अपनी आखो की आसूधारा को रोक नही पाए हुआ यु की वह वृद्ध किसी कम्पनी में 10 हजार रूपये की मासिक सेलेरी में कार्य करता हे और उसके घर की आर्थिक स्थिति ख़राब थी और उस के परिवार में 2 बेटीया और वो वो वृद्ध दम्पति कुल 4 सदस्य हे कमाने वाला सिर्फ वह एक वृद्ध व्यक्ति उनकी पत्नी ने कहा की उनके बेटियों की कॉलेज फ़ीस भरने के लिए वो 12 हजार रूपये उनकी कम्पनी के मालिक से उधार लाये थे और वो भी घर आते समय गुम हो गये तो उनकी मानसिक स्थिति खो बैठे 2 दिन से वो उस चिंता में काम पर भी नही जा पा रहे थे और चिंता के आसुओ में डूबे हुए थे 2 बेटीया भी चिंता में थी की कॉलेज की फ़ीस कैसे भरी जाये जो पैसे फ़ीस भरने के लिए लाये थे वो भी गुम गये जैसे ही में और परबतजी उनके घर पहुचे और कहा की आपका बटुआ देने आये हे तो उनके घर खुशियों की लहर आ गयी और उस पुरे परिवार की आखो में ख़ुशी के आसू झलक पड़े वृद्ध महिला 2 दिन की कहानी सुनाते सुनाते रो पड़ी ... और वो देके वापिस लोटे तो ये ही सोचा की देने तो उनका सिर्फ बटुआ गये थे पर करोड़ो की दुआए लेके लोटे... धन्यवाद .... धनराज पुरोहित दासपा

I am proud of you Parvat Singh Rajpurohit

News by shri Satinder Singh Rajpurohit  Triwri (TV reporter)


श्री मारवाड़ रत्न देव किशन राजपुरोहित को राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।

जयपुर
        संस्कृति युवा संस्था की ओर से टोंक रोड स्थित होटल राॅयल आॅर्चिड में प्रदेश की 41 अनमोल प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को राजस्थान गौरव के अलंकरण से विभूषित किया गया!
   
       कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागताध्यक्ष महामण्डलेश्वर महंत श्री पुरूशोत्तम भारती व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथीयों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

    कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानितद किया। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष पं सुरेष मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाऐं जो प्रदेश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं वे भी प्रोत्साहीत होंगी ओर उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा पीडी को मार्ग दर्शन मिलेगा।

    कार्यक्रम के विशिष्ठअतिथि जस्टिस श्री महेश चंद शर्मा नेकहा राजस्थान प्रतिभाओं को प्रोत्साहीत करने वाली कर्मभूमि रही हैं और राजस्थान गौरव से सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने जो प्रदेष का नाम रोशन किया हैं उससे सम्पूर्ण प्रदेश् गौरवान्वित है।
   
      इस अवसर पर पदमश्री महेश राजसोनी-कला, शैलेन्द्र अग्रवाल-पत्रकारिता, देवकिशन राजपुरोहित-साहित्य, ओमप्रकश शर्मा-व्यवसाय-राजपाल सिंह तंवर-प्रकृति संरक्षण, एडवोकेट आलेक गर्ग-विधिक सेवा, राजीव सोगानी-चार्टेड अकाउंटेट, डाॅ. अमित मिश्रा-मानवता आदि को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शॉल देकर सम्मानित किया गया।
     अन्त में कार्यक्रम संयोजक चित्रा गोयल ने अतिथीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

     सम्मानित होने पर श्री मारवाड़ रत्न देव किशन राजपुरोहित प्रदेश स्तरीय राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई और शुभ कामना तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व सादर प्रणाम.... डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित

             देखें पुरा News विडियो

श्री मारवाड़ रत्न देव किशन राजपुरोहित को राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
    https://youtube.com/sawairajpurohit 

राजपुरोहित से जुड़ी खबरों के लिए इस चैनल को ज्यादा से ज्यादा Subscribe करें


18.12.17

चंदन सिंह राजपुरोहित को बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान अवार्ड" से सम्मानित

चंदन सिंह राजपुरोहित को मंच संचालन के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

   श्री बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान जोधपुर की ओर से वर्ष 2017 के "बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान अवार्ड" से चंदन सिंह राजपुरोहित को सम्मानित करते हुए सेनाचार्य अचलानंद गिरी जी महाराज, लगातार 12 वर्षों से राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रणजीत जोशी जी, श्री परीक्षित सिंह जी, समाज सेवी  विमल मलसा सिंघवी, उत्कर्ष संस्थान के डायरेक्टर निर्मल गहलोत जी इसके लिए बाबा रामदेव सेवा संस्थान करण सिंह जी राठौड़ आदि ।

चंदन सिंह को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ ....
       जय बाबा री


राजपुरोहित समाज सेवा न्यास के सम्मान समारोह में विद्यार्थीओ का भव्य स्वागत किया गया है

राजपुरोहित समाज मुंबई मे हुआ भव्य सत्कार सम्मान समारोह  राजपुरोहित समाज सेवा न्यास के सम्मान समारोह के विद्यार्थीओ का भव्य समारोह मे भव्य  सम्मानित किया गया!

मुख्य अतिथि:- ब्रम्हर्षि ब्रह्मचर्य सिध्द पीठाधीश्वर श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज जी परम शिष्य  वेदान्ताचार्य श्री ध्यानारामजी महाराज जी सानिध्य मे सम्मन हुआ और महाराष्ट्र केबिनेट मंत्री राज के पुरोहित, खेतसिहजी राजपुरोहित मंवड़ी बागसिहजी  राजपुरोहित कई सारे राजपुरोहित  सेवा न्यास के सदस्य गण
वेदांताचार्य जी ने राजपुरोहित के IPS  कोसिग के लिए बच्चे दिल्ली मे तैयारी कर रहे उनके लिए के चाहता के अफिल की तो राजपुरोहित के समाज बन्धु बढचढ कर सहयोग किया बहुत बहुत धन्यवाद  के पात्र है सभी महानुभाव समाज के हित के लिए समाज के बच्चे तैयारी कर रहे उनका तन मन धन से सहयोग किया इसके लिए  हम गुरूदेव खेतेश्वर दाता से प्राथना करते है की बहुत आप सब की उनती हो

जय श्री खेतेश्वर दाता री सा

News sent By Balwant Singh Rajpurohit


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना