न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

31.1.18

दमण पुलिस के जांबाज एवं बहादुर PI भरत पुरोहित की सडक हादसे में मौत हो गई है।

                     दु:खद समाचार
दमण पुलिस के जांबाज एवं बहादुर पुलिस इंस्पेक्टर भरत पुरोहित की सडक हादसे में मौत हो गई है। बताया जाता है कि अपने परिवार के साथ पीआई भरत पुरोहित राजस्थान गये हुए थे।
        वहां सडक हादसे में उनकी मौत हो गई है। इस दु:खद घटना के समाचार दमण पहुंचते ही पूरे दमण में शोक की लहर फैल गई है।

    थॉवला आहोर जालोर वर्तमान मे दमण पी आई भरत सिंह राजपुरोहित को सुगना फाउंडेशन परिवार ओर से  विनम्र श्रधांजलि अर्पित करता हूँ


राजपुरोहित नवयुवक मण्ड़ल द्वारा गौ कथा का आयोजन किया

         राजपुरोहित नवयुवक मण्ड़ल द्वारा गौ कथा का आयोजन किया। जिसमें गौ कथा वाचक श्री शंकर भाई पुरोहित के श्री मुख से किया गया। श्री शंकर भाई ने पिछले चार माह से गौ कथा आरंभ कि थी ओर उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलगाना, केरला आदि शहरों एवं गाॅव में कथा कि है ओर आगे अभी गुजरात, राजस्थान, हरियाणा होते हुए दिल्ली में 18 फरवरी को पहुँचेंगे ओर श्री गोपाल मणी महाराज के साथ मिलकर गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता धोषित करना चाहिए है

गौ कथा वाचक श्री शंकर भाई पुरोहित ने कहा कि जिन गायों के लिए हमारे प्रभु का नाम गोविन्द पड़ा, जिन गायों के लिए प्रभु गोपाल बन जंगल, जंगल कटीली झाड़ियों में नंगे पाँव गौ सेवा करते हुए विचरण करते रहे आज उन्ही गायों पर इतना बड़ा अत्याचार ओर गाय हमारे देश मे पूजनीय हैं एवं हम सब गाय का दूध दही घी खाकर बड़े हुए हैं और इनके बच्चो द्वारा हमें खेती मे मददत मिलती है और अगर गाय को राष्ट्रीय पशु बनाते हैं तो इसको काटने की अनुमति नही होगी और हमारे राष्ट्र का उद्धार होगा।
           पुना के राजपुरोहित से समाजसेवी श्री बलदेव सिंह राजपुरोहित सरवङी ने बताया कि गाय हमारी माता है गाय हमारी भारतीय हिन्दू संस्कृति की धरोहर है औऱ गाय में सभी देवी देवताओं का वास है हम गाय को पशु की श्रेणी में नही रखते अपितु माँ का दर्जा देते हैं इसलिये गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए ओर गौ सेवा से ही हमारा देश आगे बढ़ेगा।

       इस मौके पर राजपुरोहित नवयुवक मण्ड़ल के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे प्रवीण सिंह नारवा, हिरसिह, अनोप सिंह, कान सिंह, विक्रम सिंह, अमरसिंह, मुल सिंह, रणजीत सिंह आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे!

NEWS BY :- S P SINGH RAJPUROHIT MEGHLASIYA


29.1.18

सातुनी पुरोहितान मे श्री ठाकुर जी महाराज की दित्य वर्षगाँठ मेले का आयोजन किया गया

बालोतरा सातुनी पुरोहितान मे श्री ठाकुर जी महाराज की दित्य वर्षगाँठ मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर  पर श्री महंत निर्मलदास जी महाराज श्री डॉ.ध्यनारामजी महाराज व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा व बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने युवा शक्ति को नशा मुक्त होने आहान किया ।
       श्री ध्यनारामजी महाराज ने कहा कि युवा माता पिता व गुरु जनो का सम्मान करे ओर कोई भी कार्य करे माता पिता का आशीर्वाद जरूर ले तो अपने आप एक शक्ति उर्जा मिलेगी कार्य सफल होगा । संत निर्मलदासजी ने दहेज, मृत्यु भोज जैसी कुरीतिया हटाने की बात कही।  

       पुर्व कुलपति भवरसिह सिमरखिया ने शिक्षा व बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देने की बात कही। इस दौरान युवा नेता कालुबन्ना , श्रवण सिह सिमरखिया , सरपंच पदमसिह बडनावा, सरपंच नेमाराम रतनसिह पवार, नरपतसिह महेचा, पर्वत सिंह, रेवतसिह मदनसिह गेनाराम प्रजापत भोमाराम देवासी, पुर्थ्वीसिह, बजरंगसिह, पुर्व सरपंच दलपतसिह मेगावास, मोहनसिह सरवड़ी आदि लोग मौजूद रहे।


श्रीजयसिंह राजपुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल दो दिवसीय मानव सेवा शिविर का आयोजन

        प्रसिद्ध समाजसेवी व राजनीतिज्ञ श्री जयसिंह जी राजपुरोहित शिवतलाव की प्रथम पुण्यतिथि पर  शिवतलाव मे विशाल दो दिवसीय मानव सेवा शिविर का आयोजन उनके छोटे भाई श्री जगदीश सिंह व भंवर सिंह जी शिवतलाव हाल लोनावाला वालो की तरफ से आयोजित किया गया ।

       प्रथम दिवस 25 जनवरी को हेल्थ चेकअप के लिए था जिसमे 1500 लोगो ने भाग लिया व सेकङो लोगों अपने फ्री चेकअप का लाभ प्राप्त किया । सेकङो की संख्या में लोगो ने स्वेच्छिक रक्तदान किया । सभी के भोजन व जलपान की व्यवस्था उनके परिवार द्वारा की गई ।
          वही दूसरे दिन 26 जनवरी को सेकङो की संख्या में दिव्यांग लोगो को ट्राईसाईकल, व्हीलचेयर, बैशाकी व कम सुनने वालो श्रृवणयंत्र निशुल्क वितरित किये गये ।  तथा शारिरीक रुप से लाचार दिव्यांगो को कृत्रिम पेर व हाथ उनके नाप से बनवाकर वितरित किये गये ।

        जिसमे हजारों की संख्या में लोगो ने बढचढकर हिस्सा लिया व लाभ प्राप्त किया

     कार्यक्रम के समापन मे पर्यावरण प्रेमी व कांग्रेस के पर्यावरण मिडिया प्रभारी श्री खुशहाल सिह राजपुरोहित ने  वृक्षारोपण का आयोजन कर स्वर्गीय श्री जयसिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

    स्वर्गीय जयसिंह जी स्मृति में आयोजित इस विशाल मानव सेवा शिविर के सफल आयोजन के लिए श्रीमान जगदीश सिंह जी व भंवर सिंह जी शिवतलाव को बहुत-बहुत साधुवाद व धन्यवाद । मानव सेवा से बङी श्रृद्धांजलि नही हो सकतीं ।
    आप दोनों भाइयों ने सच्चे अर्थों में स्वर्गवासी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है । 🙏🙏🙏💐💐💐


देवेंद्र सिंह राजपुरोहित राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में शौर्य चक्र से सम्मानित

     राजपुरोहित समाज के लिए गौरव की बात हमारे राजपुरोहित समाज के लाल गरुड कमांडो देवेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित ( पिलोवणी ) को गणतंत्र दिवस पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई है ।
     अपनी वीरता से मातृभूमि की रक्षा करने पर एवं बहादुरी से देश का सम्मान बढाकर समाज, गाँव का नाम आसमानी बुलंदियों पर पहुंचाया है हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... एस पी सिंह राजपुरोहित मेघलासिया


28.1.18

सिवांची पट्टी के 12 गांव ये समाज सुधारक नियम महाशिवरात्रि से लागू होंगे

दिनांक 26 जनवरी 2018 को फरसुराम जी का मंदिर   एव संत श्री सकारामजी की कुटिया ओड़वाड़ा रोड रायथल में सिवांची पट्टी के 12 गांव अर्थण्डी शासन, महिलावास, लूदराडा, धीरा, खंडप, नीलकंठ, रायथल, भवरानी, ओड़वाड़ा, बावड़ी, रमणिया, के बुद्धिजीवी जिसको पूरे गांव की सहमति थी ने मिलकर समाज मे सुधारात्मक प्रस्ताव पास किये जो इन सभी गांवों को अनिवार्यता से मान्य करना होगा ।

1- अफीम पर पूर्णता से प्रतिबंध । किसी मृत्युभोज ओर शादी समारोह किसी भी प्रकार की सभा मे अफीम उपयोग में नही लिया जाएगा । अफीम का उपयोग  जहर माना जायेगा ।

2-  शादी में थाली में 11000 रुपये फिक्स ओर दूल्हे को सीख भी 11000 से ज्यादा नही । टिका दस्तूरी में ज्यादा से ज्यादा  चेन अंगूठी की आइटम ही लानी होगी  ।  पडला ओर टिका दस्तूरी में 11 थाल ही ला सकेंगे ।

3- समाज मे आपसी मनमुटाव से जो बहु बेटियां अपने पीहर में बैठी है उनको वापस अपने घर लाना होगा अन्यथा समाज अपनी कठोर कार्यवाही करेगा ।

4 - अंतरजातीय विवाह पर पूर्ण रोक ।

5 - सगाई करते वक्त सभा मे यह खुलासा करना पड़ेगा कि सम्बन्ध साठे का है खुला ओर कोई समाज बन्धु सगाई के बाद रिश्ता तोड़ता है तो वह समाज का दोषी होगा जिसके खिलाफ समाज सामाजिक और अर्थदंड  दोनो तरीके से कार्यवाही करेंगा ।

6- दिनांक 11 12 फरवरी को आसोतरा  में होने वाले समाज सुधार के जो कदम उठाए जाएंगे उसमे इन 12 गावो   की सहमति होगी ।

ये समाज सुधारक नियम महाशिवरात्रि 13 फरवरी से लागू होंगे

           आज्ञा से 12 गांव सिवांसी पट्टी

देखें ये विडियो जिसमें श्री तुलछाराम जी महाराज ने किया समस्त राजपुरोहित समाज से आह्वान....
क्या है आह्वान गुरुवर का देखें पुरा विडियो हमारे इस विडियो देखें ओर शेयर करें🙏🏻🙏🏻✍🏻
👇🏻👇🏻👀👀👇🏻👇🏻
https://youtu.be/-b_jc8oupsk

राजपुरोहित समाज मे फैली कुरीतियों के निवारण हेतु 11 & 12 फरवरी मे ब्रह्मधाम आसोतरा में पूरे भारतवर्ष के राजपुरोहित बंधुओं का एक सम्मेलन में...
👇🏻👀👇🏻
News Video..
 https://youtu.be/KkNaAxy4cic   

साथ ही YouTube channel subscribe करना ना भुले... 👆🏻👆🏻
राजपुरोहित समाज की हर न्युज सबसे पहले पाये...
            Rajpurohit Samaj India  


26.1.18

बोया गाँव की कुलदेवी माँ चामुण्डा की प्रथम वार्षिक उत्सव पर सम्पन्न हुआ

           बोया गाँव के राजपुरोहित (गेवाल)  परिवार की कुलदेवी माँ चामुण्डा (जोगमाया) की प्रथम वार्षिक उत्सव पर श्री श्री वेदांताचार्य ध्यानारामजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव में सम्पूर्णरूप से नशा व व्यसन मुक्त उत्सव के रूप में मनाया गया। गुरुदेव से प्रेरित और उनके मार्गदर्शन अनुसार बडली (जोधपुर)विद्यापीठ में पढ़ने वाले सैकडो युवको में से एक युवक को श्री जोगमाया युवा शक्ति बोया द्वारा एक वर्ष तक गोद लेकर उनका पढाई का सारा खर्च उठाने का बीड़ा उठाया हैं ।
        इस महोत्सव में अपने समाज के गौरव पाली BDO साहब नारायणसिंहजी, पाली जिलाध्यक्ष करणसिंहजी ने भी शिरकत कर हमे सेवा का मौका दिया।

     हम समस्त "गेवाल" परिवार व श्री जोगमाया युवा शक्ति उन सभी महानुभावो का तहदिल से अभिवादन और अभिनन्दन करते है।
निवेदक :- श्री जोगमाया युवा शक्ति (बोया)


25.1.18

श्री ठाकुर जी एवं श्री एकलिंग महादेव जी के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त पांच दिवसीय बोलियों का कार्यक्रम संपन्न

उण, जिला जालौर, श्री हिंगलाज माताजी, श्री ठाकुर जी एवं श्री एकलिंग महादेव जी के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त पांच दिवसीय बोलियों का कार्यक्रम ब्रम्हधाम गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज, रवि धाम गुजरात के गादीपति संत श्री सत्यानंद जी महाराज, लेटा महंत संत श्री रणछोड़ भारती जी महाराज, दंडी स्वामी संत श्री देवानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ, पूरे गांव के भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, गांव के सभी गांव वासियों का खूब आशीर्वाद मिला, संपूर्ण बोली व कार्यक्रम मंच संचालक चंदन सिंह राजपुरोहित (धांगड़ वास) के द्वारा संपन्न हुआ👍👍👍


महाशिवरात्रि पर राजपुरोहित समाज नया इतिहास रचने जा रहा है

महाशिवरात्रि पर राजपुरोहित समाज नया इतिहास रचने जा रहा है -
                      
जय श्री गुरु महाराज जी री सा ।
         सम्मानित देवियों और सज्जनों!
                           जय श्री खेतेश्वराय नमः ।।
हमारा सौभाग्य है कि हमारे समाज का मार्गदर्शन ऐसे  तपोनिष्ठ संतों के सान्निध्य में हो रहा है ,जो हमेशा समाज हित को सर्वोपरि मानते हैं । समाज के सुख दुःख को अपना सुख दुःख महसूस करते हैं । यही कारण है कि समाज में अप्रासंगिक हो चुकी रूढ़िवादी सोच व अंधविश्वासों  पर कटाक्ष कर सकारात्मक सोच एवं नवीन विचारों की ओर समाज का  ध्यानाकर्षण करने का महत्वपूर्ण कार्य संपादित कर रहे हैं ।
    सामाजिक कुरीतियों के निवारण के लिए 11 व 12 फरवरी को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में होने वाले राजपुरोहित समाज सुधार सम्मेलन हेतु ब्राह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादिपति संत तुलछारामजी महाराज की सत्प्रेरणा से वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज गत तीन वर्षों से शिक्षा एवं संस्कार शिविरों के साथ  विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों, विभिन्न अखिल भारतीय स्तर पर राजपुरोहित सम्मेलनों आदि के माध्यम से देश व प्रांत के विभिन्न अंचलों में दौरा कर समाज को संगठित करने, कुरीतियों के निवारण एवं सामाजिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए जन चेतना जागृत करने का अभियान कर रहे हैं। सामाजिक  कुरीतियों के निवारण हेतु समन्वयक संत वेदान्ताचार्य जी पिछले 15 - 20 दिनों से लोगों में  सम्मेलन के  बारे में जन चेतना जागृत करने के लिए गाँव- गाँव, नगर- नगर प्रवास कर रहे  है ,ताकि सम्मेलन के विषयों पर जन भागीदारी के माध्यम से मंथन कर समाज हित में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके ।
        हम बड़े सौभाग्यशाली हैं जिन्हे सनातन धर्म व संस्कृति के वाहक एवं समाज हितकारी समर्पित व्यक्तित्व के संतों का सान्निध्य मिला है । जिनका चिंतन हमेशा राष्ट्र व समाज हित रहता है । ऐसे महान संतों का वंदन, अभिनंदन एवं कोटि कोटि प्रणाम ।।
हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए ।
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए ।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग निकलनी चाहिए ।।
इसी आशा एवं विश्वास के साथ--

https://youtu.be/-b_jc8oupsk

देखें ये विडियो जिसमें श्री तुलछाराम जी महाराज ने किया समस्त राजपुरोहित समाज से आह्वान....
क्या है आह्वान गुरुवर का देखें पुरा विडियो हमारे इस विडियो देखें ओर शेयर करें🙏🏻🙏🏻✍🏻
👇🏻👇🏻👀👀👇🏻👇🏻
https://youtu.be/KkNaAxy4cic

राजपुरोहित समाज मे #फैली कुरीतियों के निवारण हेतु 11 & 12 फरवरी मे ब्रह्मधाम आसोतरा में पूरे भारतवर्ष के राजपुरोहित #बंधुओं का एक सम्मेलन में...
👇🏻👀👇🏻

 https://youtu.be/KkNaAxy4cic   


First All India Rajpurohit Advocate Summit- Asotra 26 ko

प्रथम अखिल भारतीय राजपुरोहित अधिवक्ता सम्मेलन-आसोतरा  2017
First All India Rajpurohit Advocate Summit- Asotra 2017

प्रिय बंधुवर!
     अत्यंत हर्ष का विषय है कि अनंतश्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री श्री तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा एवं वेदांताचार्य (डा०)ध्यानारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में संत श्री संस्थान (अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ) के तत्वावधान में प्रथम राजपुरोहित अधिवक्ता सम्मेलन दिनांक 26-27 जनवरी 2018 को होने जा रहा है।

      सम्मेलन में राजपुरोहित समाज के सभी अधिवक्ता (बार कौंसिल पंजीकृत) जो भारत के किसी भी न्याय क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं भाग ले सकतें हैं, सादर आमंत्रित है

सम्मेलन का स्थान : श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा (बाड़मेर)
सम्मेलन दिनांक एवं समय: 26 जनवरी 2018 (शाम 7:00 बजे) से 27 जनवरी 2018 (दोपहर 3 बजे) तक

सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है इसके लिए आप www.santsrisansthan.org पर लोग इन करें अथवा नीचे दिए गए लिंक के द्वारा सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं

   http://www.santsrisansthan.org/wp/advocate_registration/

   ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी 2018 रात्रि 12 बजे तक किये जा सकतें हैं
      ऑनलाइन पंजीयन करने वाले सभी अधिवक्ताओं को समय समय पर उनके द्वारा दिए गए ईमेल पर सूचनाएं भेजी जाएगी, पंजीयन शुल्क (500 रुपये प्रति प्रतिभागी) आयोजन स्थल पर जमा करवाया जा सकेगा, सभी प्रतिभागियों को दिनांक 26 जनवरी 2018 को शाम 7 बजे तक आमंत्रण स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करना अपेक्षित रहेगा।
         पूज्य महाराज श्री के पावन सान्निध्य में प्रथम बार आयोजित यह सम्मेलन राजपुरोहित समाज को नवीन एवं व्यापक दृष्टि प्रदान करेगा।
       सम्मेलन में ऐसे माननीय अधिवक्ता जो 25 वर्ष से अधिक समय भारत के किसी भी न्याय क्षेत्र में सक्रिय रूप से सेवाएं प्रदान कर चुके हैं का सम्मान भी किया जाएगा।
        आप सभी अधिवक्ता (केवल बार काँसिल पंजीकृत) बंधुओं से  सादर अनुरोध है कि इस लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करें साथ ही अपने समाज के सभी सक्रिय अधिवक्ता बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में इस सम्मेलन में पधारने का आग्रह करें।

                 कार्यक्रम आयोजक
संत श्री संस्थान (अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ) श्रीब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास खेतेश्वर ब्रह्मधामतीर्थ आसोतरा

               निवेदक एवं संयोजक
राजपुरोहित अधिवक्ता इकाई (संत श्री संस्थान -जोधपुर)

सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध है तथापि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सम्पर्क करें
9414131969, 9414129219,
9414385229, 9414476844, 
  


22.1.18

वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज का आज जोधपुर में प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम

                                                      
           जय ब्रह्माजी की !
श्रीब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधामतीर्थ आसोतरा द्वारा 11,12 फ़रवरी को आसोतरा में होने वाले राजपुरोहित समाज के अधिवेशन की जानकारी देने के लिए पूज्य वेदान्ताचार्य डा० ध्यानारामजी महाराज आज दिनांक 22 जनवरी 2018 सोमवार को जोधपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे जो कि इस प्रकार है कार्यक्रम-_

09:30 बजे -खाराबेरा
11:00 बजे -पीपाड़
12:00 बजे -ढंढोरा
01:00 बजे -थोब
02:30 बजे -घेवड़ा
03:30 बजे -बासनी मनणा
05:30 बजे -कनोडिया
07:00बजे -फलोदी

नोट: समाज के सभी बन्धु एवम सक्रीय कार्यकर्ता निर्धारित समय पर अवश्य पधारें ।
      
               संयोजक
   संतश्री संस्थान ब्रह्मधामतीर्थ आसोतरा
(अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ)


फेसबुक पर राजपुरोहित समाज की हर न्यूज सबसे पहले आज ही पेज लाइक करें
Like page 👍 https://www.facebook.com/Rajpurohitpage  


राजपुरोहित समाज का पहला छात्र छात्रा सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न




आप सभी के प्रयासों से ऐतिहासिक छात्र छात्रा सम्मेलन - जोधपुर
        राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों का पूरे प्रदेश के छात्र छात्राओं का सम्मेलन आज जोधपुर में आयोजित हुआ जिसमे जोधपुर संभाग से आस पास सभी जिलो के राजपुरोहित युवा छात्र शक्ति का हुजूम उमङा वही जिसमे सैकड़ो कि संख्या मे राजपुरोहित  समाज के छात्र शक्ति झलक देखने को मिली।
        इस मौके पर राजपुरोहित समाज प्रतिभावान 150 छात्र छात्रों को मुख्य अतिथि श्री डॉ कन्हैयालाल खंडप, श्री लाल सिंह राजपुरोहित ओर श्री राजेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया ओर सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम हुआ ओर कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र सिंह राजपुरोहित नारवा (नेताजी) ने युवाओ को समाज के प्रति एक नई दिशा ओर समाज को आगे बढने कि प्रेरणा दी ओर कहा कि समाज के युवाओ को समाजवाद के नाम पर एक नया इतिहास रचना चाहिए ओर राजपुरोहित समाज के हर युवा को समाज के प्रति बद्लाव के लिये प्रेरित की पूरा राजस्थान की छात्र शक्ति एक मंच पर आई आप सभी को दिल से बधाई और धन्यवाद।

      कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जोधपुर, जैसलमेर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, गंगानगर, उदयपुर सहित अन्य जिलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें  बाड़मेर से 320 छात्र प्रतिनिधिओ ने भाग लिया। मंच का संचालन जशोदा राजपुरोहित ने किया।

     जोधपुर के सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम को खूब खूब धन्यावाद सभी मेम्बर जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया उनको खूब खूब धन्यवाद एवम कार्यक्रम के सभी स्पॉन्सर शिशुपाल सिंह राजपुरोहित निम्बाड़ा किशोर सिंह राजपुरोहित घेवड़ा ओर गोविन्द सिंह राजपुरोहित कालूड़ी आदि ने आर्थिक सहयोग किया आपको भी खूब खूब धन्यवाद .

       आप जैसे समाजसेवी भामाशाह के कारण ही समाज को ऊर्जा मिलती हम सब युवा आपके मार्गदर्शन में चलने के तैयार है फुटबाल के अंदर अगर हवा कम होगी तो फुटबॉल ज्यादा जम्प नही लेगा उसी प्रकार समाज के युवाओ को आप हमेशा ऊर्जा देते रहे ताकि हम युवा समाज हित के लिए हमेशा लगे रहे
एस पी सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

   अमर सिंह, कांतिलाल सिंह जसोल , शक्ति सिंह, गौतम सिंह सिणेर, चन्दन सिंह इंद्राणा, सुजानसिंह गुड़ानाल , रणजीतसिंह सिवाणा, नकुल सिंह मूठली , मनोज सिंह,  ओमप्रकाश सिंह, भरत सिंह, प्रेम सिंह आदि सदस्यों का योगदान रहा ।


21.1.18

गांव साथूणी पुरोहितां में ठाकुरजी महाराज के मंदिर पाटोत्‍सव की द्वितीय बरसी

दिनांक 26 जनवरी को गांव साथूणी पुरोहितां में ठाकुरजी महाराज के मंदिर पाटोत्‍सव की द्वितीय बरसी है ।
इस दिन प्रात- 10 बजे पूज्‍य वेदान्‍ताचार्य डॉ.श्री ध्‍यानारामजी महाराज का सानिध्‍य प्राप्‍त होगा ।
       समस्‍त स्‍वजाति बन्‍धुओं की इस बरसी समारोह में उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।
       साथ ही कोरणावटी गांवों के बन्‍धुओं से विशेष निवेदन है कि आप अधिक से अधिक तादाद में पधारकर
दर्शनलाभ प्राप्‍त करें एवं जैसा कि विदित है दिनांक ११ व १२ फरवरी को आसोतरा धाम पर समाज के प्रतिनिधि एकत्र होकर समाज में वर्तमान समय के प्रासंगिक सुधार हेतु जिन विष्‍ायों पर चर्चा करेंगे उस पर भी इस बरसी आयोजन में भू‍म‍िका बनाई जाएगी एवं गांववार प्रतिनिधि चुनने के फॉर्म्‍स भी उपलब्‍ध रहेंगें ।

       अत: आप सभी से पुन: निवेदन है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में पधार कर आयोजन की शोभा बढावें ...ध्‍ान्‍यवाद

जय खेतेश्‍वर दाता री सा
जय ठाकुरजी महाराज

News by shri Narpat Singh Rajpurohit


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना