न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

27.2.18

श्री ध्यानाराम जी महाराज का पहला भजन लेकर आए है पाली के गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित

राजपुरोहित समाज की सारी बुरी कुरीतियो को श्री श्री 1008 ब्रह्म ऋषि श्री  तुलसाराम जी महाराज के फरमान जारी करते ही मिटा दिया गया है इसमें वेदांताचार्य डॉक्टर  ध्यानाराम जी महाराज के अथक प्रयासों का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने राजपुरोहित समाज के सभी युवाओं को साथ लेकर संस्कार शिविर लगवाकर के कुरीतियो को मिटाने के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार किया उन्ही प्रयासों की वजह से सभी संतो ने ब्रह्म  धाम आसोतरा में पूरे राजपुरोहित समाज के सामने राजपुरोहित समाज की कुरीतियो को समाप्त करने का फरमान जारी किया वो कौन कौन सी कुरीतिया थी जिन्हें मिटा दिया गया हे इस भजन के माध्यम से आपको पता चलेगी और श्री ध्यानाराम जी महाराज का ये पहला भजन आपके सामने लेकर आए है पाली राजस्थान के गजेन्द्र सिंह मण्डली राजपुरोहित (99285-51401, 82786-35411) ।
          इस भजन के गायक लेखक और संगीतकार गजेन्द्र सिंह मण्डली है। रिकॉर्डिंग कृष्णा ओडियो विजन पाली (आर के ब्रदर्स) एडिंटिंग कृष्णा वीडियो विजन (हरीश बागोरा पाली) और विशेष सहयोगी प्रबल सिंह मण्डली और मनन सिंह मण्डली है

      ये भजन सुनने के लिए  विजिट करें YouTube चैनल पर देखें ओर शेयर करें साथ ही साथ Rajpurohit samaj India के ऑफिसियल You Tube चैनल को अधिक से अधिक SUBSCRIBE करें एवं विडियो को LIKE तथा SHARE करें| 
 https://youtu.be/Mq3Rv16rTzI/ 


26.2.18

कु.कांव्या एंव कु.कींजल Gold मेडल जीतकर समाज का नाम रोशन किया ।

    गांव मायलावास पुरोहितान का और राजपुरोहित समाज का गौरव कु. कांव्या एंव कु.कींजल तेलंगाना राज्य में जूनीयर कराटै टुनामेन्ट मे  महबूबनगर जिले के कोताकोटा मैं 1 महीने में लगातार दूसरी बार सर्वण (gold ) मेडल जीतकर गांव एवं समाज का नाम रोशन करने पर बीटीया को शुभाशीष एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। एवं ऐसी महान सफलता के लिए पिताश्री जोरावर सिंह  दादीमा माताजी एवं गुरुजनों को बहुत-बहुत धन्यवाद


25.2.18

लुदराडा ग्राम में राजपुरोहित गोराका युवाओं के संगठन की सभा एक मार्च को


          सिवाना क्षेत्र के लुदराडा ग्राम में गोराका सती माता मंदिर परिसर में राजपुरोहित गोराका युवाओं की एक मार्च को सभा आयोजित होगी संगठन के प्रथम कार्य गोराका सती माता मंदिर निर्माण हेतु चर्चा व साथ ही गाँव के विकास और मानव कल्याणहित के कार्यों को आगे बढ़ाने सहित मुख्य मुद्दों को लेकर सभा में विशेष चर्चा की जाएगी गोराका युवा सेवा संघ की कार्यकारिणी भी इस सभा में भाग लेगे संगठन के अध्यक्ष श्री जबरसिंह राजपुरोहित ,उपाध्यक्ष श्री जेठुसिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष कांतिलाल राजपुरोहित, शैतानसिंह राजपुरोहित व संगठन के महासचिव व अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद कोल्हापुर ज़िला उपाध्यक्ष श्री प्रवीणकुमार सी राजपुरोहित की विशेष उपस्थिती रहेगी। कमेटी के सलाहकार, सदस्य व पदाधिकारीगण भाग लेंगे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है


24.2.18

डॉ. दलपतसिंह राजपुरोहित टेक्सास विश्वविद्यालय ऑस्टिन USA में असिसटेंट प्रोफेसर में चयन हुआ है

            हिंदी भाषा विषय के विद्वान डॉ. दलपत सिंह राजपुरोहित जो कोलम्बिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क USA में पिछले दस वर्षों से लेक्चरर के रूप में कार्यरत हैं, का चयन असिसटेंट प्रोफेसर इन हिन्दी लिटरेचर एंड एशियन स्टडीज़, टेक्सास विश्वविद्यालय ऑस्टिन USA में हुआ है

        दलपत सा ने अपने विद्वान प्रतिद्वंदियों को कई पीछे छोड़ते हुए चयनकर्ताओं के 15 में से 15 वोट अपने पक्ष में किये।
          डॉ दलपत सिंह जी ने ग्रेजुएशन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, पोस्ट ग्रेजुएशन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, और डॉक्ट्रेट प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय कोलकाता से किया है, आपके शोध पत्र कईं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं, साथ ही जनसत्ता जैसे प्रतिष्ठित अखबार में भी आपके लेख प्रकाशित हुए हैं ऐसे विद्वान का टेक्सास विवि में चयन गर्व का विषय है

दलपत सिंह जी को असीम बधाइयाँ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।


बीकानेर खेतेश्वर मंदिर का तीन दिवसीय प्रतिष्ठा दिवस समारोह संपन्न हुआ।

        श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज के मंदिर का 15वे प्रतिष्ठा समारोह दिवस पर 15वे विशाल शोभा यात्रा गुरु श्री खेतेश्वर महाराज के परम शिष्य पिठाधेश्वर श्री ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ एव गादीपति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज एवं श्री ध्यानाराम जी महाराज की उपस्थिति में बड़े ही हर्षौल्लाश से शोभा यात्रा निकली गई!
श्री खेतेश्वर बस्ती स्थित संत खेतेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस पर इंद्रा कॉलोनी के राजपुरोहित अतिथि गृह से शोभायात्रा निकाली गयी।

            इंद्रा कॉलोनी से राजपुरोहित युवा विकास मण्डल की और से  शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए खेतेश्वर मंदिर पहुंची। शोभायात्रा इंद्रा कॉलोनी अतिथि गृह से  रवाना होकर हनुमान हत्था, जुनागढ़, महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड होते हुए विभिन्न मार्गों से खेतेश्वर बस्ती स्थित  मंदिर पहुंची।इसमें खेतेश्वर महाराज की शिक्षाओं, संदेश का प्रचार-प्रसार किया गया।
          शोभायात्रा में भाग लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी सं या में समाज के महिला पुरूष शामिल हुए । महिलाओं ने पीले व लाल रंग के वस्त्र  धारण किये वहीं पुुरुष धोती-कुर्ता व साफा पहने हुए थे।
          रथ पर श्री खेतेश्वर दाता के महाराज के शिष्य आसोतरा धाम के संत श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज विराजमान थे जिन्होंने पूरे मार्ग में भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। यात्रा में वाहनों की लंबी कतारें नजर  आई। बड़ी संख्या में युवा खेतेश्वर महाराज के जयकारे लगाते हुए पैदल चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह  पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा जिस मार्ग से गुजरी वहां सेवादारों ने पानी से लेकर चाय नाश्ते तक की सेवाएं दी।
    जगह-जगह स्वागत द्वार लगाये गये। राजपुरोहित समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कार्यक्रम में शामिल हुए


22.2.18

चाड़वास में चारभुजा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न











        सोजतसिटी के पास चाड़वास गांव के श्री चारभुजा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ इसको लेकर गांव में आकर्षक सजावट की गई है। 
         ब्रम्हधाम पीठाधीपति  संत श्री तुलसाराम जी महाराज, महामंडलेश्वर , संत श्री निर्मल दास जी महाराज, रवि धाम गुजरात के गादीपति संत श्री सत्यानंद जी महाराज, संत श्री बालक दास जी महाराज ओर सन्तोष बाईसा सहित अनेक संतों के सानिध्य में संपन्न हुआ, समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री पीपी चौधरी जी केंद्रीय विधि कानून राज्यमंत्री, श्री धनाराम जी पुरोहित निशक्तजन आयोग के अध्यक्ष राजस्थान सरकार, सोजत  विधायिका श्रीमती संजना आगरी, भाजपा पाली जिला अध्यक्ष करण सिंह जी नेतरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास, सोजत एसडीएम मुकेश जी चौधरी, श्री भीक सिंह जी चाडवास जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स पुणे, श्री दुर्ग सिंह जी चाडवास पुलिस उपाधीक्षक, सहित समाज के हजारों बंधुओं की उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ

         संपूर्ण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंच संचालन चंदन सिंह राजपुरोहित जोधपुर (धांगड़ वास) ने किया
चाडवास में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरु महाराज

        वहीं 20 फरवरी को पीठों का पूजन, विष्णु यज्ञ, वास्तु यज्ञ अन्य कार्यक्रम किया गए तथा 21 फरवरी को देव प्रतिमाओं की नए मंदिर में शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा कर विराजमान इस मौके पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी गई । इसके बाद महाप्रसादी शुरू कि गई।

         नरपत सिंह राजपुरोहित बताया कि चाडवास गांव के 300 राजपुरोहित परिवारों ने पांच साल पहले 1 करोड़ रुपए एकत्रित करके चारभुजा का मंदिर निर्माण शुरु कराया। जो अब पांच साल बाद पूरा बन चुका है। खास बात यह कि इस मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साथ-साथ गांव के विकास के लिए भी ग्रामीणों ने 2 करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए हैं।

  ब्रम्हधाम पीठाधीपति  संत श्री तुलसाराम जी की पावन उपस्थिति आसोतरा के ऐतिहासिक फैसले चंदन सिंह राजपुरोहित जोधपुर (धागढवास) का उद्बोधन देखें न्युज विड़ियो
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtu.be/U0hPCyjVYzs

             न्यूज by सुश्री प्रियंका राजपुरोहित सुपुत्री श्री हरि सिंह राजपुरोहित

राजपुरोहित समाज की हर न्युज के लिए जुड़े रहे YouTube चैनल पर
  https://youtu.be/U0hPCyjVYzs


19.2.18

थोब सरपच श्रीमती सजुरानी राजपुरोहित ने अपने घर से कि पहल की ओर समाज को दिया संदेश

       श्री ब्रह्मा जी का मंदिर एवम् राजपुरोहित समाज विकास न्यास द्वारा हाल ही में लिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए राजपुरोहित समाज सेवड़ थोब ने नियमो का स्वागत किया ।
          यह थोब गाव से ब्रह्मधाम आसोतरा के आदेशानुसार थोब सरपच श्रीमती सजुरानी राजपुरोहित धर्मपत्नी डाॅ राधेश्यामसिह की परिवार से अपनी ननद की शादि मे 18-2-2018 को पूण॔ रूप से पोस्टर का  विमोचन अपने घर से शुरूआत कर पुरे गाव व समाज मे एक समाज हित मे नया सदेश दिया गया

          बारात आई इसमें सामेला कार्यक्रम के दौरान अफीम, धूम्रपान व इस तरह की किसी भी सामग्री का उपयोग नही किया गया है साथ ही डायजा ओनली 11000 लिये गये....
      थोब सरपच श्रीमती सजुरानी राजपुरोहित को बहुत ही अच्छी पहल की/ संदेश दिया है इसके लिए बहुत बहुत बधाई और आभार ... श्रीमती सन्तोष राजपुरोहित अध्यक्षा सुगना फाउंडेशन मेघलासिया


18.2.18

कल्याणपुरा पुरोहितान ने किया कुरीतियां त्यागने खा निर्णय लिया।

      दिनांक 17-02-18 को कल्याणपुरा पुरोहितान में राजपुरोहित समाज के मुख्य लोगो की बैठक हुई जिसमें सभी लोगों ने 11,12 फरवरी 2018 को ब्रह्म मंदिर आसोतरा में राजपुरोहित समाज के महाअधिवेशन में लिए गए मुख्य निर्णयों जैसे दहेज प्रथा,नशा मुक्ति, मृत्यु भोज , शादी समारोह  में अनावश्यक खर्च और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक के निर्णय को लागू करने  का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया और  उपस्थित लोगों ने निर्णय प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके निर्णय  को दृढ़ता  से लागू करने का निर्णय लिया। उक्त प्रस्ताव का युवा वर्ग ने खेतेश्वर महाराज के जयकारों के साथ स्वीकार किया।
        बैठक में लूणसिंह , भगीरथ सिंह , मालमसिंह, माल सिंह,हनुमान सिंह,जगमाल सिंह , राजू सिंह, डाल सिंह, मघ सिंह के अलावा गांव के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। जय जय श्री खेतेश्वर दाता री सा।
News by Shyam Singh Rajpurohit Kalyanpura


ब्रह्मधाम के नये नियमो के तहत सम्पन्न हुई सगाई की रश्म

राजपुरोहित समाज ने ब्रह्मधाम आसौत्रा के गादीपति संत श्री  तुलसा राम जी महाराज एवं श्री ध्यानाराम जी महाराज ने जो पहल करते हुए हाल ही मे नये नियमो को लागू करने का आदेश फरमाया उन्ही नियमो का अनुसरण करते हुए पिलोवनी गांव मे सगाई समारोह सम्पन्न हुआ
      राजपुरोहित मुथा समाज की हथाई पर थौब निवासी (हाल जोधपुर ) अंकिता राजपुरोहित पुत्री श्री श्याम सिंह जी राजपुरोहित की सगाई पिलोवनी निवासी ङा विनोद सिंह राजपुरोहित पुत्र श्री ओम सिंह जी राजपुरोहित  (हाल जालंधर ) पंजाब के साथ सम्पन्न हुई ।

       इस सगाई के दौरान नशा मुक्त समाज की दिशा मे एक कदम रखा गया जिसमे अफीम, बीङी ,सिगरेट पूरी तरह प्रति बंधित रखा गया और सगाई मे दस्तूरी के नारियल पर ङा विनोद राजपुरोहित के दादाजी श्री नारायण सिंह जी पुत्र श्री शेर सिह जी मुथा निवासी पिलोवनी ने मात्र ग्यारह सो रूपये लेकर आने वाली भावी पीढ़ी को एक सद प्रेरणा देने का अनूठा प्रयास किया इसलिए मैं समस्त राजपुरोहित समाज की और से नारायण सिंह जी राजपुरोहित का आभार प्रकट करता हू तथा आगे आने वाले समय मुथा समाज पिलोवनी ब्रह्मधाम के नियमानुसार ही हर प्रकार के सामाजिक समारोह को सम्पन्न करने के लिए कटिबद्ध रहे इसी आशा के साथ...

          आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
              मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन


ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ने राजपुरोहित समाज ने सर्व सहमती से जो इत्यासिक फैसला की सरहानीय की

जय खेतारामजी री सा।
-------------
हम ब्राह्मण स्वर्णकार समाज (सोनी)राजपुरोहित समाज ने जो( जीवत प्रसादी अमल बीड़ी सिगरेट दहेज जैसी कुप्रथा )पर सर्व सहमती से जो इत्यासिक फैसला लिया हैं वो सरहानीय हैं हम सब आपके द्वारा लिया गया फैसला का स्वागत करते है।
      पहली बार एक बड़े समाज ने दूसरे सभी समाज को एक अच्छी राह दिखाई हैं उसके लिए पुरोहित समाज धन्यवाद के पात्र है।आपके पास खेतारामजी जैसे सन्त थे।और आज उन्ही का अनुकरण श्री तुलसाराम जी महाराज ने किया।
        आप बड़े धनी हैं।आपको श्री तुलसा रामजी महाराज जैसे सन्त मिले हैं ये गौरव की बात है।सभी समाज को ऐसे सन्त  का सौभाग्य नही मिलता।अब राजपुरोहित समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता।आपने इकीसवीं सदी में कदम रख दिया है।आपका समाज दिनों दिन उन्नति करे ऐसी हम सभी आशा करते है।समाज के बुद्धिजीवी ओ का ये फर्ज बनता हैं कि इस इत्यासिक फैसले को समझदारी पूर्वक लागू करे।हमारा सोनी समाज छोटा है हम बड़े समाज का अनुकरण करने की पूरी कोशिश में लग चुके है ।आप इस फैसले से पीछे नही हठोगे।ऐसी आप सभी से उमीद करते है हमे गर्व है आपके समाज पर।सबका साथ सबका विकास।जे बाबा री सा ।


जालोर में विराट ब्राह्मण महा सम्मेलन समारोह 2018

आदरणीय ब्रह्मसमाज के सम्मानीय बन्धुओं -भगिनी
    सादर जय परशुराम

विशेष अनुरोध आगामी 25 फरवरी जबालि ऋषि व वीर वीरमदेव की पूण्य धरा जालोर मे ऐतिहसिक एक दिवसीय ब्राह्मण महा शक्ति संगम कार्यक्रम का आगाज हुआ है जिसमें मुख्यतः हमारे समाज का प्रत्येक बन्धु -बहिन रोजगार की दिशा में एक कदम घर बैठे आगे बढे इस हेतु लर्न एन्ड अर्न (सीखो और कमाओ )आॅन लाइन मार्केटिंग अपने धर बैठे -बैठे आसानी से कर सके इस हेतु इस योजना के राष्ट्रीय प्रभारी श्री रामसिंहजी राजपुरोहित स्वयं उपस्थित होकर प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी का मार्गदर्शन करेंगे
          साथ ही जिला स्तरीय विशाल ब्रह्मशक्ति सम्मेलन भी आयोज्य हैं, जिले के समस्त विप्र फाउण्डेशन जिला व तहसील पदाधिकारियों से निवेदन हैं कि इस अति महत्व के कार्य को सफल बनाने में हम आज से ही सक्रिय होकर अपने -अपने तहसील के प्रत्येक गांव तक पहुँच कर अधिकतम युवाओं व समाज बन्धुओं को जालोर नगर में होने जा रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने की सांगोपांग योजना बनायें ।
समय की मांग हैं अब सभी ब्राह्मणों को एक होकर सशक्त समाज बनाना है ।
जय परशुराम - जय ब्राह्मण समाज


15.2.18

सीरियल खेतेश्वेर महिमा की पूरी टीम का होगा सम्मानं बीकानेर में

सन्नी मंडावरा , चंचल कुमावत सहित नार्थ इंडिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल खेतेश्वेर महिमा की पूरी टीम का होगा सम्मानं बीकानेर में

बीकानेर ।
        यूथ वर्ल्ड परिवार द्वारा मरू नगरी बीकानेर में 11 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 में फ़िल्म जगत से जुड़े सन्नी मंडावरा , चंचल कुमावत के साथ नार्थ इंडिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेतेश्वेर महिमा मेघा सीरियल के मुख्य किरदार शिवा राणा , अंकिता राजपुत सहित पूरी टीम का होगा बीकानेर में सम्मानं ।

         फ़िल्म जगत का उभरता नाम सन्नी मंडावरा ने पाली सिरोही ऑनलइन को बताया की डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 के समन्वयक भैरु सिंह राजपुरोहित ने बताया की बीकानेर में यूथ वर्ल्ड द्वारा आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में देश प्रदेश की 51 से ज्यादा शख्सियतों को डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा ।

      समारोह में अतिथि के रूप में केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, हरियाणा के मुख्य मंर्त्री की बहन राष्ट्रीय समाज सेवी वीणा अरोड़ा, सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ पूनम माटिया , राष्ट्रपति अवॉर्डी राजेंद्र कपूर, बीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव, श्री द्रोणा सेना के अभय सिंह जसोल, मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा सुप्रिमो जयवीर गोदारा, राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एडवोकेट ललिता संजीव मेहरवाल, भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला मेघवाल सहित कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेगी और अपने हाथों से प्रतिभाओं को डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नावाजेगी ।।
Diamond achiever award Best Director SUNNY MANDAVARRA

2) Diamond achiever award Best debut actor Male SHIVA RANA

3) Diamond achiever award best debut actor female ANKITA RAJPUT

4) Diamond achiever award Best show of north india KHETESHWER MAHIMA

5) Diamond achiever award Best female Television Producer from north india CHANCHAL KUMAWAT

  News By पाली सिरोही ऑनलइन


प्रथम अखिल भारतीय राजपुरोहित चिकित्सक सम्मेलन-जोधपुर 25 को

राजपुरोहित चिकित्सक बंधु ध्यान देवें चिकित्सक सम्मेलन की नई तिथि 25 फरवरी 2018 (रविवार)  घोषित की गई है                           

प्रथम अखिल भारतीय राजपुरोहित चिकित्सक सम्मेलन-जोधपुर 2018
First All India Rajpurohit Doctors Summit-Jodhpur 2018

प्रिय बंधुवर!
           अत्यंत हर्ष का विषय है कि अनंतश्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री श्री तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा एवं वेदांताचार्य (डा०)ध्यानारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में संत श्री संस्थान (अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ) के तत्वावधान में प्रथम राजपुरोहित चिकित्सक सम्मेलन  दिनांक 25 फरवरी 2018 (रविवार) को होने जा रहा है !

        सम्मेलन में राजपुरोहित समाज के सभी चिकित्सक (all pathy) राजकीय/निजी सेवा में सेवारत/सेवानिवृत्त/अध्ययनरत हैं भाग ले सकतें हैं, सादर आमंत्रित है

सम्मेलन का स्थान : जोधपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सभागार- जोधपुर
सम्मेलन दिनांक एवं समय: 25 फरवरी 2018 (प्रातः 9 बजे से)

       सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिन चिकित्सकों ने पूर्व में www.santsrisansthan.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है!

           जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया था उनके लिए सम्मेलन स्थल पर सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी, ऐसे सभी प्रतिभागी नीचे दिए गए नम्बर पर आगमन की सूचना दें                
         सम्मेलन में प्रति प्रतिभागी 500 रुपये शुल्क रखा गया है जो सम्मेलन स्थल पर जमा करवाया जा सकता है, अथवा नेटबैंकिंग/IMPS/NIFT भी किया जा सकता है
Acount Name : Sant Shri Sansthan
Acount No. : 05690210003244
IFSC : UCBAOOOO569
Bank name & Branch :UCO Bank, Sardarpura Jodhpur

       पूज्य महाराज श्री के पावन सान्निध्य में प्रथम बार आयोजित यह सम्मेलन राजपुरोहित समाज के चिकित्सक समूह की विलक्षण प्रतिभा के सम्मान के साथ साथ  समाज को नवीन एवं व्यापक दृष्टि प्रदान करेगा ।

       आप सभी चिकित्सक बंधुओं से सादर अनुरोध है कि सम्मेलन में भाग लेवें एवं साथ ही अपने समाज के चिकित्सक बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में इस सम्मेलन में पधारने का आग्रह करें।

              कार्यक्रम आयोजक
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ

              निवेदक एवं संयोजक
राजपुरोहित चिकित्सक इकाई जोधपुर

          सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं संत श्री संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथापि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सम्पर्क करें
डॉ० दलपतसिहजी 9414131246
डॉ० अभिनवजी  9414917851
तकनीकी सपोर्ट 7023131008


राजपुरोहित समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है और युवाओं से विनती करता हूं. बलवंत राजपुरोहित


           जय खेतेश्वर दाता की राजपुरोहित समाज का महा अधिवेशन समाज के गुरुदेव श्री तुलसाराम जी महाराज जी के सानिध्य में जो भी समाज के सभी बंधुओं के समक्ष में निर्णय लिया गया है ।
        हम सभी महानुभावों का एक ही कर्तव्य है कि जो भी कुर्तियां समाज के अंदर हैं उनको हटाने के लिए काफी सारे प्रयास समाज के अंदर गुरुदेव के सानिध्य में किया गया विशेषकर समाज का और परिवार विकसित कैसे बने जैसे नशे से आज कहीं न कहीं समाज की युवा भी शौक से नशे के शिकार हो रहे थे तो बहुत ही सराहनीय कदम है और युवाओं से विनती करता हूं आप सब गुरुदेव को साक्षी मानकर जीवन में ऐसा प्रण ले ले कि मैं जीवन में कभी नशा नहीं करूंगा तो आने वाले समय में समाज के अंदर कोई हमे बदलाव  देखने के लिए मिलेगा और रही बात शादी  या मृत्यु भोज पर भी ठोस कदम उठाया हैं  जो निर्णय लिए गए हैं मेरा मानना यह जो भी गुरु महाराज ने सर्वोपरि  निर्णय लिया है तो हम सब का एक ही कर्तव्य है गुरुदेव ने जो राह दिखाई है उस राह पर हम सब चले तो समाज का कल्याण होगा हम सब को सोचने और समझने का विषय है और रही बात मित्रों सोशल मीडिया पर जो भी समाज के व्यक्ति महाधिवेशन के पूर्व संध्या पर अपने अपने अलग विचार मंच कर रहे हैं उनके लिए भी विशेषकर यह बताना चाहता हूं संतों और समाज के बुद्धिजीवी को साक्षी मानकर जो भी यह हमे प्ररेणा हम सब को मिल रही हैं हम सब सौभाग्य है कि गुरुदेव के समक्ष में यह हमारे हितों की बात हुई ।

        आप कैसे कैसे समाज के बंधु हैं 1 मिनट के अंदर ही अपना धैर्य खो बैठते हैं ऐसा कैसा डिसीजन लिया अरे हम सब से बहुत ही बुद्धिशाली व्यक्ति समाज के अंदर हैं और समाज के हित को बहुत ध्यान में रखते है  हमारा तो एक ही परम कर्तव्य है कि समाज को एकजुट होकर ऐसे कर्तव्यों का पालन करें अलग-अलग राय और समाज को अलग-अलग बांटने की कोशिश मत करो समाज की उन्नति कैसे हो सके विकसित समाज बने और हम सबका कल्याण हो इस विषय पर जरूर सोचें और समाज के हित के लिए हम सब आगे आए हम बदलेंगे तो समाज का हर युवा बदलेंगे......बलवंत सिंह राजपुरोहित सिणेर


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना