न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.7.18

किरण राजपुरोहित नितिला की उपलब्धियों एवम परिचय

प्रिय बन्धुओं ,,, 
राजपुरोहित समाज के साहित्य संगीत एवम खेल से जुड़ी हस्तियों की उपलब्धियों एवम परिचय की श्रंखला में आज की कड़ी में हम प्रसिध्द कवियित्री , साहित्यकार एवम चित्रकारा आदरणीया किरण राजपुरोहित नितिला जी को लेकर आये है ।
राजपुरोहित समाज की आप जैसी नारी शक्ति का साहित्य जगत में नाम होना अपने समाज की ही नहीं अपितु समस्त राजस्थान की बेटियों के लिए एक प्रेरणा है ।


नवम्बर 1974 को पाली जिले के वरकाणा गांव में जन्मी आप हाल शास्त्रीनगर जोधपुर में रह रही है ।
आपके पतिदेव श्री नरेन्द्रसिंह जी जोधपुर में डॉक्टर है ।
सितार और राजस्थानी साहित्य में बी ए की शिक्षा के बाद आपने राजनीति शास्त्र से एम.ए. की शिक्षा की प्राप्त की ।
आपका साहित्य ज्ञान बहुत ही गूढ है ,
आपके अब तक एक राजस्थानी कविता संग्रह "ज्यूँ सैणी तितली (2011) , एक हिंदी कविता संग्रह "झर-झर निर्झर " (2013) और एक राजस्थानी कहानी संग्रह "कांठळ" (2016) प्रकाशित हो चुके है ।

इसके अलावा नया ज्ञानोदय , परिवार पत्रिका , सेतु , मुक्ता , तत्सम ,अहल्या , हम साथ-साथ है एवम दीपज्योति जैसी कई पत्रिकाओं में आपकी लिखी कहानियां प्रकाशित होती रहती है ।

कादम्बनी , सरस्वती सुमन ,साहित्य सागर , द्विपलहरी ,मधुमती , समग्र दृष्टि , दीप ज्योति , साहित्य चन्द्रिका , मानसी , प्रयास एवम माणक जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं से आपकी कई रचनाओ का प्रकाशन हो चुका है । 
ई-पत्रिकायें जैसे अभिव्यक्ति , स्वर्गविभा , साहित्य कुंज आदि से कविता कहानी , लघु कथा तथा तेल चित्र प्रकाशित हुए है। 
समग्र दृष्टि , माणक , अहा!जिंदगी , मधुरिमा , शिष्ट विनोद से लघु कथाएं संस्मरणादि प्रकाशित। 
राष्ट्रीय साहित्य संकलनों में भी रचनाओ को स्थान मिलता रहता है । 
रेखाचित्र एवम तेलचित्र बनाने में भी आपकी रुचि है , 2007 हस्त शिल्प मेला जोधपुर एवम 2008 में तेल चित्रों की युगल प्रदर्शनी तथा जनवरी 2008 में जोधपुर में पहले पेंटिग सेमिनार का सफल आयोजन ।

आपके द्वारा उकेरे गए चित्रों का चयन विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के मुख पृष्ठ के लिए किया जाता है। 
इसके अलावा आप दूरदर्शन के मरुधरा कार्यक्रम में साहित्य सिरजण पर बातचीत के लिये कई बार उपस्थित रह चुकी है ।

राजस्थानी भाषा साहित्य एवम संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा आपको 'सांवर दईया पैली पोथी पुरस्कार'से सम्मानित किया जा चुका है । 
प्रज्ञा जोधपुर साहित्यिक संस्था द्वारा भी आपको सम्मानित किया जा चुका है । 
आपके कहानी संग्रह "कांठळ" के लिए आपको 'चम्पादेवी सबलावत स्मृति कहानी पुरस्कार ' भी प्राप्त हुआ है। 
जोधपुर दरबार श्री गजेसिंह जी द्वारा 'वीर दुर्गादास सम्मान ' से भी आपको सम्मानित किया जा चुका है । 
आप दुबई एवम लन्दन की यात्रा भी कर चुकी है ।
लन्दन यात्रा के दौरान आप एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आई कि लन्दन लाइब्रेरी में डॉ नरसिंह जी राजपुरोहित की किताब "अधूरा सुपणा" सहित राजपुरोहित समाज के कई साहित्यकारो की अलग अलग पुस्तकें उपलब्ध है। 

आप फोटोग्राफी में भी निपुण है , आपके द्वारा लिए गए चित्र अपने आप मे एक रचना होते है ।

Rajpurohit samaj india पेज एवम ग्रुप समाज की महान नारी शक्ति आदरणीया किरण राजपुरोहित का सह्रदय से आभार प्रकट करते हुए सम्मान करता है । 

प्रिय बन्धुओ आपसे निवेदन है कि अगर आप अपने मित्रों के बीच दिनभर फेसबुक वाट्सअप पर चुटकुले शेयर कर सकते है तो सप्ताह में एक बार आने वाली इस जानकारी को भी शेयर किया करें ताकि प्रत्येक समाज बन्धु हमारे समाज की प्रतिभाओ एवम हस्तियों से रूबरू हो सके ।
आपको हमारी ये पहल कैसी लगी हमें सुझाव जरूर दीजियेगा ।
अगले शनिवार हम फिर एक नई हस्ती को लेकर आएंगे ।
Rajpurohit samaj india पेज एवम ग्रुप समाज पर 
जय श्री खेतेश्वर दाता री सा ।।
लेखक 

सुमेरपुर के युवा नेता जगदीश राजपुरोहित को पाली युवा कांग्रेस का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने


सुमेरपुर 29 जुलाई,
       सुमेरपुर के युवा नेता जगदीश राजपुरोहित को पाली युवा कांग्रेस का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी....

       पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमेर मीना ने बताया की राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व द्वारा सुमेरपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित को युवा कांग्रेस पाली का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है,गौरतलब है की जगदीश राजपुरोहित  1999 से 2009  तक NSUI के ब्लॉक अध्यक्ष व 2009 से युवा कांग्रेस सुमेरपुर के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे, इनके अच्छे कार्यो को देखते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी है, पूरे प्रदेश की सूची में अकेले राजपुरोहित हैं जगदीश राजपुरोहित


         राजपुरोहित की नियुक्ति पर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, सुमेर सिंह राजपुरोहित, अभिमन्यु सिंह फालना,सुमेर मीणा, मोहन सिंह पालड़ी, छोग सिंह सलोदरिया,कमलेश गहलोत, रवि चौहान,नरेश कुमावत,भरत राठौड़,महेंद्र मेघवाल बलवना, कुलदीप सिंह ने खुशी का इजहार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव,प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना का आभार व्यक्त किया है......

      समाज के युवा व होनहार श्री जगदीश सिंह जी को अध्यक्ष ज़िला युवक कोंग्रेस बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जालम सिंह राजपुरोहित नीलकंठ

29.7.18

पर्यावरण प्रेमी जीव प्रेमी और साइकलिस्ट नरपतसिंह राजपुरोहित की उपलब्धियों एवम उनके परिचय को

प्रिय मित्रों आज की कड़ी में हम एक ऐसी शख्शियत को लेकर आये है जिनके जैसे इस जगत में बहुत कम है या यूं कहें गिनती के लोग ही है । जी हां हम लेकर आये है पर्यावरण के प्रति महान सोच और जज्बा रखने वाले पर्यावरण प्रेमी जीव प्रेमी और साइकलिस्ट श्री नरपतसिंह जी राजपुरोहित लंगेरा की उपलब्धियों एवम उनके परिचय को।

13 फरवरी 1987 को नरपतसिंह जी का जन्म गांव लंगेरा कोजानियों की ढाणी जिला बाड़मेर में श्री करणसिंह जी के घर हुआ । बचपन से ही पर्यावरण के प्रति अत्यंत प्रेम रखने वाले नरपतसिंह जी का यह कार्य उस समय जुनून बन गया जब विद्यालय के शिक्षक महोदय ने कहा कि जो विद्यार्थी बरसात के मौसम में पौधों को लाकर स्कूल में रोपेगा और उनकी सेवा और निगरानी करेगा उसको मैं चॉकलेट दूंगा। 
उस दिन से आप पर्यावरण के प्रति लगातार सजग है और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पौधे लगाते है और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाते है ।
मिठाई की दुकान पर 9000 रूपये प्रति महीना की नोकरी करने वाले नरपतसिंह जी 5000रुपये घर पर देते है और 4000 रुपये पर्यावरण के कार्यों में खर्च करते है। आपने अपनी बहन की शादी में उसको 251 पौधे उपहार स्वरूप देकर तथा सभी बारातियो को भी एक एक पौधा उपहार देकर पर्यावरण प्रेम का बहुत ही सुंदर सन्देश दिया। 

आप पिछले चार-पांच सालों में जोधपुर जैसलमेर ,बाड़मेर जयपुर एवम टोंक के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवम स्कूलों में लगभग साढ़े सताईस हजार से भी ज्यादा पौधों का पौधारोपण कर चुके है । आप ने पशु पक्षियों के लिए अब तक 30 पानी की कुंडियाँ , 1600 परिंडे विभिन्न क्षेत्रों में लगाये है ।
इस दौरान आपने 121 राजस्थान के राज्य पशु चिंकारा को बचाया , 3 मोर , 5 मोरनी , 1बाज ,4 खरगोश तथा 2 नीलगाय को भी बचाया ।
अबोल जीवों की हत्या करने वाले दो शिकारियों को भी पकड़वाया है। 
आपने "हरित भारत हर्षित भारत मिशन " के तहत कश्मीर से लेकर गुजरात के कच्छ तक 4000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करके छः राज्यों में पर्यावरण एवम अबोल जीवों के प्रति प्रेम की जागरूकता बताई। 
इस यात्रा को पूर्ण कर आपने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पौधे बांटें ।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हम पर्यावरण के प्रति सोच भी नहीं पाते है वहीं श्री नरपतसिंह जी पर्यावरण के लिए अथक प्रयास करते हुए पर्यावरण के बिगड़ते हुए हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए दिखते है।

#rajpurohit_samaj_india पेज श्री नरपतसिंह जी लंगेरा के इस महान कार्य पर गर्व करते हुए हार्दिक अभिनंदन करता है तथा सभी बन्धुओ से निवेदन करता है कि आप भी नरपतसिंह जी के मिशन से जुड़ें और पर्यावरण के लिए आगे आएं ।
प्रिय बन्धुओ आपको हमारी ये पहल कैसी लगी हमे जरूर बताइयेगा । अगले शनिवार हम फिर एक समाज बन्धु से रूबरू होंगे
जय श्री खेतेश्वर दाता री सा।

लेखक 


गिरधारी सिंह राजपुरोहित बने भारत के ग्लोबल पीस एम्बेसडर

Proud Movement for Rajpurohit Samaj 
गिरधारी सिंह राजपुरोहित बने भारत के ग्लोबल पीस एम्बेसडर



अमेरिका की संस्था  Art4Peace Award Global Peace_Ambassador नियुक्त किया है। इस संस्था द्वारा भारत सहित विभिन्न देशों में अमन व शांति के लिये कार्य किया जा रहा है। गर्व की बात है कि इस संस्था द्वारा भारत मे पुलिस आधुनिकीकरण, विज़डम प्रोजेक्ट, अन्य नवाचार सहित देश मे विभिन्न प्रकल्पों पर काम किया जाएगा।

इंद्र सिंह राजपुरोहित का सेवानिवृत्त समारोह 31 को मेघलासिया में


          इंद्र सिंह राजपुरोहित का सेवानिवृत्त समारोह 31 को मेघलासिया में श्री राजपुरोहित ने अपने गौरवपूर्ण और कर्तव्य निष्ठा के साथ वन विभाग में अपनी 38 साल की सेवाएं दी है।

                  सुगना फाउंडेशन परिवार की शुभकामनाएं

        राजकीय सेवा से मुक्ति और एक नए आकाश में प्रवेश के लिए अनेक शुभकामनाएँ। उन का विदाई संबोधन राजकीय सेवा में कर्मठ बने रह कर अपने कर्तव्यों की पूर्ति करने का प्रतीक बन पड़ा है।  सेवानिवृत्त जीवन के लिए कुछ न कुछ उपयोगी काम उन्हें शीघ्र ही आरंभ करना चाहिए। जिससे वे न केवल व्यस्त रहें अपितु परिवार और समाज के लिए कुछ न कुछ नया कर सकें। उन्हें फिर से अनेक शुभकामनाएँ.....  श्री बिरम सिंह राजपुरोहित संस्थापक  सुगना फाउंडेशन मेघलासिया जोधपुर 


चेन्नई मे गुरूपूर्णिमा के अवसर पर श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

चेन्नई मे गुरूपूर्णिमा के अवसर पर श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा चेन्नई मे शुक्रवार को सुबह 8-00 बजे गुरुपूर्णिमा के अवसर पर  समुद्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।


 यह भव्य शोभायात्रा समुन्द्र मुदली से रवाना होकर मिन्ट स्ट्रीट , आदियाप्पा नायकन ,गोविन्दाप्पा नायकन ,एन एस सी बोस रोड , नैनियाप्पा नायकन ,रासाप्पा चेटी सहित शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः खेतेश्वर भवन मे पहुँच कर सम्पन्न हुई शोभायात्रा मे श्री खेतेश्वर महिला मंडल कि महिलाऐ व बालिकाऐ अपने सिर पर कलश धारण कर अपनी परम्परागत वेशभूषा मे मंगलगीत गाती हुई  एवं पुरुष गुरु खेतेश्वर महाराज के जयकारे लगाते हुए एवं बैंड कि मधुर धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे  थे ।


शोभायात्रा के बीच रास्ते मे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा के खेतेश्वर भवन मे पहुँचने पर आरती हुई एवं श्रद्धालुओ के गुरु खेतेश्वर महाराज के समक्ष फल फूल अर्पित कर मंगल कामना कि दोपहर को सात स्वरूप हवेली मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे राजपुरोहित समाज के लोगो ने बडी संख्या मे बढचढ कर भाग लिया सम्पूर्ण शोभायात्रा कि व्यवस्था श्री राजपुरोहित सेवा मंडल ,राजपुरोहित बाल संस्कार शाला चेन्नई के सदस्यो ने कि ।

            चेन्नई से श्री बगसिह राजपुरोहित बागरा कि रिपोर्ट

संस्कार शिविर को प्रेरित युवा कर रहे हैं सेवा कार्य

संस्कार शिविर को प्रेरित युवा कर रहे हैं सेवा कार्य

श्रीतुलछारामजी महारामजी के चातुर्मास के उपलक्ष्य मे सेलम के राजपुरोहित द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों को भोजन कराते


तमिलनाडु के सेलम मे राजपुरोहित समाज के कुलगुरू श्री श्री 1008  ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठ आसोत्रा के पीठाधीश्वर श्री तुलछारामजी महारामजी के 38 वां, चातुर्मास तप साधना कोलात के उपलक्ष्य मे सेलम के राजपुरोहित समाज के गणमान्य लोगों द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों को राजपुरोहित इन्द्र सिंह जी पुत्र अम्बालालजी मुरुधर रायथल वं, बाबूसिहजी ऊण  दिपसिंहजी बावतरा, ,जसराज जी रायथल,के द्वारा मनपसंद भोजन कराया गया और राजपुरोहित ने बताया की  बच्चों की सच्चे मन से की गई सेवा ही भगवान की सेवा होती है अनाथ बच्चों की सेवा करना उन्हें माता-पिता के सश्य प्यार करना सबसे पुण्य काम होता है ।
        राजपुरोहित ने काह कि जब भी उन्हें मौका मिलता हैं तो इस  आश्रम बच्चों को भोजन वं कराते वं कपडा भी दिलाते है व राजपुरोहित समाज के  अन्य सदस्यों ने भी  सहयोग किया है इस अवसर पर भोजनोपरांत आश्रम के सभी  बच्चों को  गुरु पुर्णिमा की बधाई दी

News by हुब्बल्ली से प्रेमसिंह सेपाऊ की रिपोर्ट


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

28.7.18

About Me & Contact Details



                        नमस्कार दोस्तों 
मेरा नाम सवाई सिंह राजपुरोहित है मेरी सबसे बड़ी पहचान यही है की में एक भारतीय हु। जहा तक मेरी पसंद और नापसंद का सवाल है मुझे सिर्फ उसी व्यक्ति से पहचान करने का सोख है जिसके मन में हमारे देश ओर समाज के प्रति प्रेम,  अपने धर्म के प्रति प्यार तथा दुसरे धर्म के प्रति आदर का भाव हो और मेरा  जन्म जोधपुर(राजस्थान) जिले में मेघलासिया गावं में हुआ है तथा ज़रा अलग हट कर सोचना अच्छा लगता है पढ़ने और लिखने में रूचि रखता हूँ तथा मैने अपनी पढाई जोधपुर और आगरा से की है! एम.ए.(राजनीति शास्त्र) से  की है ! पत्रकारिता एवं प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ अध्यापन के क्षेत्र से भी जुड़ाव रहा! विभिन्न समाचार पत्रों -पत्रिकाओं में लेखन जारी है इस के साथ मैने सुजोक एवं एक्यूप्रेशर भी सिखा है! इस ब्लॉग के माध्यम से राजपुरोहित सामाज से जूडी हर न्यूज़ आप लोगो तक पहुचता रहुगा!.


राष्ट्रीय सेवा योजना NSS : -
कॉलेज में NSS से जुड़ा हुआ हु . NSS एक योजना है जिसके द्वारा विद्यार्थियो को विद्यार्थी जीवन से ही सेवा के क्षेत्र में जान जाता है ताकि वो देश के एक सबल नागरिक बन सके .
इस योजना में ने अपनी कॉलेज लाइफ ने अपनी प्रथम कक्षा यानि BA 1 year में जुड़ा . NSS विद्यार्थी जीवन में एक ऐसा क्षेत्र है जहा हम बहुत कुछ सिख सकते है ! सेवा इस योजना का मकसद है !
इस योजना के अन्दर हम विद्यार्थियो ने मिलकर कॉलेज में २ किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई ! कॉलेज में समय समय पर पोधारोपण का का कार्यक्रम करते रहते है !. NSS के द्वारा मुझे मेरे कॉलेज की तरफ से संभाग स्तर के सेमिनार में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया ! BA 2nd year में मुझे कॉलेज द्वारा मुझे वार्षिकोत्सव में मुझे Best volunteer  का आगरा जिला अधिकारी  के हाथो पुरस्कार भी प्राप्त हुआ 


                                  वर्तमान में सेवा और पद 

मिडिया प्रभारी :- सुगना फाउंडेशन मेघलासिया 
मिडिया प्रभारी :-आरोग्यश्री मेला समिति आगरा 

सवाई सिंह राजपुरोहित(आगरा)
मिडिया प्रभारी :-
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
Contact Details
और मेरा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com 


Mob. No. 09286464911
Sugana Foundation Meghlasiya  

आप  मुझे फेसबुक व  ट्विट्टर पर कांटेक्ट कर सकते है

Connect with us

Facebook पर कांटेक्ट करने के लिए  Click here 

Instagram पर कांटेक्ट करने के लिए Click here 

Twitter  पर कांटेक्ट करने के लिए  Click here 

गूगल प्लस पर कांटेक्ट करने के लिए Click here 

यूट्यूब पर कांटेक्ट करने के लिए Click here 

                 आप सब का मेरे इस ब्लॉग पर विजिट करने पर आपको धन्यवाद् अर्पित हूँ 


      यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

27.7.18

संत श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास कोलायत में गाजे बाजे से पहुंचे चातुर्मास स्थल,जगह जगह हुआ स्वागत

बड़ी खबर आसोतरा/बाड़मेर:

संत श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास कोलायत में गाजे बाजे से पहुंचे चातुर्मास स्थल,जगह जगह हुआ स्वागत ।

राजपुरोहित समाज के संत तुलछाराम जी महाराज को 38 वां चातुर्मास आज से कपिल मुनि की स्थली कोलायत में शुरू होगा। चातुर्मास से पूर्व गादीपति गुरुवार को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से भगवान ब्रह्माजी मंदिर व बैकुंठधाम पूजा अर्चना, गुरु चरण पादुका कर प्रात:काल कोलायत के लिए रवाना हुए। गादीपति के प्रस्थान को लेकर सुबह से ही ब्रह्मधाम तीर्थ पर श्रद्धालु उमड़े पड़े। पूजा-अर्चना होने के बाद श्रद्धालुओं ने गादीपति का माल्यार्पण किया। यहां से निकलने के बाद गादीपति बालोतरा पहुंचे।

वहां पर देवस्थान विभाग की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा गुरु महाराज का शॉल व श्रीफल भेंट किया गया तथा मुख्यमंत्री का पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर निर्मल दास महाराज, परशुराम गिरी कनाना, चेतनानंद डंडाली, भावरानंद असाड़ा, प्रतापपुरी महाराज तारातरा साधु-संत मौजूद रहे। वहीं सिवाना विधायक हमीर सिंह, उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्रकुमार, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह ऊमरलाई, प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा, गोविंद सिंह कालुडी, खेताराम प्रजापत, अमराराम माली सहित श्रद्धालु मौजूद थे।
वही कोलायत जाट धर्मशाला में आयोजित चातुर्मास समारोह से पूर्व नगर प्रवेश पर गाजे बाजे से महाराजश्री का स्वागत सत्कार किया गया। समाज के गणमान्यजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर महाराज श्री का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के महाराज श्री के शिष्य ध्यानारामजी, गिरधारी सिंह किसनासर,सुरेन्द्र सिंह पातलीसर सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि चातुर्मास प्रवास के दौरान हवन,पूजन,कथा वाचन,भजन संध्या समेत अनेक धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।

25 सितंबर तक चातुर्मास : चातुर्मास के दौरान रक्षा बंधन पर्व, कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु महाराज का जन्म दिवस, अनंत चतुर्दशी और पूर्णिमा का त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाएगा।


गुरुदेव श्री तुलसारामजी महाराज का राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा बहुमान कर आशीर्वाद लिया


ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम जी महाराज के 38 वे चातुर्मास के लिए श्री कोलायत जी के लिए प्रस्थान किया इस अवसर पर सर्वप्रथम ब्रह्मजी व वैकुण्ठ धाम की पूजा अर्चना कर प्रस्थान किया उन्होंने समस्त भक्त भाविकों को कोलायत जी आने का निमंत्रण दिया इस दौरान राजस्थान सरकार की यशश्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सन्त महात्माओ का सम्मान करने का निर्णय किया है जिसके तहत गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज का राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा बहुमान कर आशीर्वाद लिया      
संत गणों से भी गुरुदेव को माला से स्वागत किया  इस दौरान महामंडलेश्वर श्री निर्मल दास जी महाराज श्री परशुराम गिरी जी महाराज कनाना मठाधीश श्री चेतनानंद जी डंडाली भावरानंद जी असाड़ा श्री  प्रतापपुरी जी महाराज तारातरा मठाधीश सभी साधु संत उपस्थित रहे
व ब्रह्मधाम ट्रस्ट के महामंत्री श्री बाबूसिंह जी कालूड़ी कोषाध्यक्ष श्री रामलाल जी सिया उपाध्यक्ष  छोग सिंह जी मनणा सरवडीपूर्व महामंत्री भवरसिंह जी कनाना गिरधारीलाल जी सिया  खेतसिंह जी मवड़ी गोविन्द सिंह कालूड़ी रामसिंह नारवा कान सिंह जी बिस्सू  किशोरसिंह जी बालेरा भोपाल सिंह सिया बालोतरा वगतावरसिंह जसोल

 सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल भाजपा युवा नेता गोविन्द सिंह कालूड़ी उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह उमरलाई  प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा भाजयुमो प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत  तहसीलदार सुरेंद्र कुमार  भाजपा उपाध्यक्ष त्रिलोक माली अमराराम सुंदेशा दुर्गसिंह सहित कई भक्त उपस्थित थे|


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

26.7.18

कानोडिया पुरोहितान के सभी ग्रामीणों द्वारा संत श्री का भव्य स्वागत किया गया

 राजपुरोहित सेवड़ परिवार कानोडिया पुरोहितान के सभी ग्रामीणों द्वारा संत श्री का भव्य स्वागत किया गया गुलाब के फूल मालाओ द्वारा भक्ति मय बना समस्त कानोडिया पुरोहितान ...|

    आज कानोडिया पुरोहितान मे ब्रह्मधाम सावित्री पिठ के पिठाधिशवर बाल ब्राह्मचारी संत श्री श्री 1008श्री तुलछाराम जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत राजपुरोहित समाज के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता एन बूजुर्ग लोग एवं महिलाएँ एवं बालिकाए मौजूद थी बालिकाओं द्वारा कलस से स्वागत किया गया  राजपुरोहित सहित समस्त कानोडिया पुरोहितान ग्रामीण मौजूद रहे कस्तूरसिंह जी खेतसिंह जी, दुर्गसिंह जी ,भेरूसिंह जी , सरपंच छगनसिंह जी ,मूलसिंह जी पाबुसिंह जी,भंवरसिंह जी, ,सुमेरसिंह,जसराजसिंह जी,गोरधनसिंह जी,पुज्य संत श्री तुलछाराम जी महाराज ने सभी ग्रामीणों को आर्शिवाद प्रदान किया |सभी कानोडिया ग्राम वासीयो ने-:


न्यूज शुभेशु भंवरसिंह राजपुरोहित पत्रिका न्यूज
              💐💐💐💐


25.7.18

गजेसिंह राजपुरोहित ने तीन गोल्ड मैडल जीते

       बाड़मेर के जीआरपी थाने में कार्यरत हैड कांस्बटे गजेसिंह राजपुरोहित ने तीन अलग-अलग स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

      आईजी हवासिंह घुमरिया ने राजपुरोहित को  इस उपलब्धि पर 10 हजार रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। मैडल जीतकर बाड़मेर पहुंचने पर राजपुरोहित का स्वागत किया गया।
    बीते दिनों अंतर रेंज राज्यस्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर 2018 का ्ष आयोजन कोटा ग्रामीण द्वारा करवाया गया था।
   आयोजन में जोधपुर रेंज द्वारा जिम्नास्टिक टीम में राजपुरोहित ने व्यक्तिगत स्पर्धा में टोमन रिंग, पैरलल बाट और पारमेल हॉर्स में गोल्ड मैडल जीता। उप महानिरीक्षक  ललित माहेश्वरी ने 1500 रुपए नकद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। राजपुरोहित अब असम में होने वाली अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
News by
https://m.bhaskar.com/amp/rajasthan/barmer/news/latest-barmer-news-024003-2277844.html

24.7.18

गादीपति ब्रह्मर्षि श्री तुलसाराम महाराज का 38वॉ चातुर्मास तप साधना श्री कोलायतजी मे

ब्रह्मधाम तीर्थ के गादीपति ब्रह्मर्षि श्री तुलसाराम महाराज का 38 वॉ चातुर्मास कोलायतजी में

बालोतरा।
         श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ के गादीपति ब्रह्मर्षि श्री तुलसाराम महाराज का 38 वॉ चातुर्मास तप साधना श्री कोलायतजी (बीकानेर)में 26 जुलाई से शुरू होगा। इससे पूर्व तीर्थ पर भजन सध्या का भी आयोजन होगा।

      ब्रह्मधाम तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रामलाल राजपरोहित ने बताया कि महाराज 26 जुलाई को भगवान ब्रह्मा जी मंदिर व बैकुण्ठ धाम में पूजा अर्चना कर सवेरे 10बजे चातुर्मास स्थल श्री तीर्थ कोलायतजी के लिए रवाना होंगे।

 News by रिपोर्टर मुकेश  राजपुरोहित उमरलाई

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

श्री खेतेश्वर पैदल संघ द्वारा 31वी पूर्णिमा पैदल यात्रा 27 को

  चलो बुलावा आया है दाता ने बुलाया है श्री खेतेश्वर पैदल संघ द्वारा 31वी पूर्णिमा पैदल यात्रा 27-7-2018 शुक्रवार सुबह 6 बजे सभी पधारे




23.7.18

संत श्री खेतेश्वर शिक्षण संस्थान, फलौदी के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष बने हरि सिंह राजपुरोहित

जय श्री खेतेश्वर
   श्रीमान हरि सिंह जी (हरलालसि़ह) धनैश्वरनगर कोलूपाबूजी को संत श्री खेतेश्वर शिक्षण संस्थान, फलौदी का पुनः निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया है!

 समाज के अग्रणी एवं बुद्धिजीवियों को साधुवाद जिन्होने योग्य व्यक्ति को पुनः समाज सेवा का सुअवसर प्रदान किया तथा समाज के शैक्षणिक संस्थान को राजनीतिक अखाड़ा न बना कर सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज के लिए प्रस्तुत किया है ।

 श्री हरिसि़हं को लख-लख बधाईयां जिन्होंने इतना उत्तक्रिष्ट कार्य करके हमें गोरवान्वित किया! फलोदी क्षेत्र के समस्त समाज बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं आभार।

न्यूज by Bhopalsing sewar kolu dhneshwar nagar purohitan

श्री खेताराम महाराज मंदिर घणसोली मे गुरू पूर्णिमा का आयोजन 27 को

       श्री खेताराम जी महाराज मंदिर घणसोली मे दिनांक 27/7/2018 को गुरू पूर्णिमा का आयोजन रखा गया है कृपया सभी बंधु ध्यान दें ।
       
                      एक विशेष सूचना
       27 जुलाई को चंद्र ग्रहण के कारण से महाप्रसाद का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा गुरु महाराज के दर्शन अर्चना का समय सुबह 5 बजे से रात्रि 11:30 तक रहेगा शयन आरती का समय रात्रि 11:30 हैं ।

       भजन कीर्तन यथावत् चालु रहेंगे कृपया सभी बंधु सपरिवार समय पर पधारे और गुरू महाराज के दर्शन भक्ति का लाभ ले ।

21.7.18

श्री बालकदासजी महाराज का चातुर्मास दिनांक 26 जुलाई से 25 सितंबर 2018 तक

     परम् श्रदेय दयालु संत श्री श्री 1008 श्री बालकदासजी महाराज का चातुर्मास दिनांक 26 जुलाई से 25 सितंबर 2018 तक


स्थल- श्री खेतेश्वर आश्रम,दासकुलपाड़ा, वेस्टर्न होटल के सामने, साई पैलेस होटल के पीछे,वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे ,काशीमीरा, मीरा भायंदर ,जिला ठाणे, महाराष्ट


            मंगल प्रवेश महोत्सव
दिनांक 26 जुलाई गुरूवार सुबह 9 बजे
स्थान-वेस्टर्न हाईवे साई पैलेस  होटल से भव्य शोभा यात्रा रवाना होगी ! गुरुदेव का भव्य शोभा यात्रा के साथ भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश होगा।

 सभी गुरुभक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में खेतेश्वर आश्रम काशी मीरा में पधारकर गुरुदेव के मंगल प्रवेश के लाभार्थी बनें...

       श्री राजपुरोहित खेतेश्वर सेवा संस्था (रजि.)
समस्त राजपुरोहित समाज मुम्बई, ठाणे, पालघर, नवी मुम्बई एंव रायगढ़ जिला



MP के CM ने बजरंग पुरोहित को ताम्र पत्र देकर सम्मान किया।


मध्यप्रदेश लोकतंत्र सेनानी(मीसा बंदी) सम्मान विधेयक 2018 के म.प्र. राजपत्र क्रमांक 340 के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व बीजेपी जिला अध्य्क्ष श्री बजरंग पुरोहित को ताम्र पत्र देकर सम्मान किया गया ।
ये सम्मान रतलाम (म.प्र.) के बजरंग राजपुरोहित पिता श्री लाल जी राजपुरोहित (जागरवाल) गांव तोषिना जिला नागौर ओर हाल मुकाम रतलाम को दिया गया है


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

20.7.18

आराधना डिग्री कॉलेज में वीरेन्द्रसिंह & सपना राजपुरोहित का जलवा

जेएनवीयू जोधपुर को और से आहोर के आराधना डिग्री कॉलेज में भाई वीरेन्द्रसिंह राजपुरोहित को बीए प्रथम वर्ष में
और बहन सपना राजपुरोहित को बीए द्वितीय वर्ष में
अपने अपने वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने पर बधाई और उज्ज्वल भविष्य को शुभकानाये... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

दलपत सिंह राजपुरोहित बने डॉयरेक्टर जरनल ऑफ़ पुलिस


      राजस्थान कार्मिक विभाग के सयुक्त शासन सचिव अरविन्द पोसवाल ने आज एक आदेश जारी कर आईपीएस दलपत सिंह दिनकर को भारतीय पुलिस सेवा के महानिदेशक पुलिस (डॉयरेक्टर ऑफ जनरल) कें पद पर पदोनत किया ।

    डॉयरेक्टर ऑफ़ जरनल के पद पर पदोनत आईपीएस दलपत सिंह दिनकर का पदस्थापन महानिदेशक कम्युनिटी पुलिसिंग राजस्थान जयपुर के पद पर किया गया है ।

    भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस दलपत सिंह दिनकर के डॉयरेक्टर ऑफ़ जरनल के पद पर पदोनत होने पर पूरे राजपुरोहित समाज सहित उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई सहित सभी ने आईपीएस दलपत सिंह दिनकर को बधाई दी । लगा बधाइयों का तांता  उनके चाहने वालों की ओर से Facebook WhatsApp par

श्री दलपत सिंह जी दिनकर साहब को डीजीपी बनने पर & राजपुरोहित समाज को गौरवान्वित करने पर हार्दिक बधाई......शुभकामनाएँ .. ... स

19.7.18

मोतीलाल राजपुरोहित ने दो व्हील चेयर अौर दो स्ट्रेचर अस्तपताल को भेट की

                   भामाशाह परिवार का आभार
                 ***********************
जसवंतपुरा (लोहियाना) के पुर्व जागीरदार (पोदरवाल राजपुरोहित) श्री मोतीलालजी गलबाजी परिवार हमेशा गांव के विकास एवं हित मे अग्रसर रहा है । गांव हर व्यक्ति हर समाज के हमेशा साथ खडा रहता है परिवार पर हमेशा सतीमाता की कृपा रही है ।

   गांव के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र (सी.एच.सी.) मे व्हील चेयर अौर स्ट्रेचर की अत्यंत आवश्यकता थी । परिवार के युवा समाज सेवी सतीशजी पुरोहित को मालुम हुआ तो आपने तुरन्त दो व्हील चेयर अौर दो स्ट्रेचर अस्तपताल को भेट किये ।
उपरोक्त भेट से होस्पीटल का स्टाफ खुश हुये अौर परिवार का आभार व्यक्त किया । गणेशभाई राजपुरोहित ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जसवंतपुरा के हाथों अस्तपताल को भेट प्रदान की गई ।
मै पुन: भामाशाह परिवार का धन्यवाद अौर आभार व्यक्त करता हु ।


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

18.7.18

मदन सिंह राजपुरोहित साकरणा का वरिष्ठ सहायक पद पर उन्नति हुई

     श्री मदन सिंह राजपुरोहित साकरणा तहसील कार्यालय आहोर में कनिष्ठ सहायक पद से वरिष्ठ सहायक पद पर उन्नति हो गई है।

     इस अवसर पर आपको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हम आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते हैं भगवा स्वयं सेवक संघ सोशल मीडिया प्रभारी जालम सिंह राजपुरोहित नीलकंठ
जालम सिंह राजपुरोहित

दूदेश्वर मठ मन्दिर में महंत गौरिगिरीजी महाराज की पुण्य तिथि

गाजियाबाद 17 जुलाई 2018 दूदेश्वर मठ मन्दिर में महंत गौरिगिरीजी महाराज की पुण्य तिथि मन्दिर के पीठाधीश्वर  परम् पूज्य श्री नारायनगिरीजी महाराज के सानिध्य में पूरे देश से पधारे हुए संतो एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री गजेंद्रसिंहजी शेखावत व कई राजनेताओं,समाज सेवियों की गरिमामयी उपस्थिति में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।


विद्वान सन्तों के प्रवचनों से अद्भुत आनंद मिला और कार्यक्रम संचालन तालियों की घड़घड़ाहट के साथ सभी संतों का भरपूर आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया....... कवि सुखसिंह राजपुरोहित


              राजपुरोहित के बारे में
Kavi Sukhdev Singh Rajpurohit ji ke baare mein Aap Sa Rajpurohit Samaj India ke Facebook page par padh sakte hai

महेंद्र सिंह राजपुरोहित की नवीन प्रतिष्ठान नवदुर्गा Jewellers का भव्य उद्घाटन 20 जुलाई को

  श्री खेतेश्वर महाराज की असीम अनुकंपा से नवीन प्रतिष्ठान नवदुर्गा Jewellers का भव्य उद्घाटन 20 जुलाई को प्रातः 09:00 बजे किया जाएगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

      सुगना फाउंडेशन सदस्य महेंद्र सिंह सुपुत्र श्री अनोप सिंह राजपुरोहित घेवडा को नए प्रतिष्ठान की बहुत-बहुत बधाई एंड शुभकामनाएं ओर आप दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं Sugana Foundation-Meghlasiya परिवार


राजपुरोहित समाज के अच्छे फैसले का उदाहरण दिया गया है इस न्यूज़ में

       एक छोटे से गांव में एक मिसाल पेश की

    राजपुरोहित समाज के अच्छे फैसले का उदाहरण दिया गया है इस न्यूज़ में जैसा की आप सभी को मालूम है इसी साल 11 और 12 फरवरी 2018 को राजपुरोहित समाज के आराध्य संघ श्री खेताराम जी की असीम कृपा से गुरु महाराज श्री तुलसाराम जी महाराज द्वारा राजपुरोहित समाज के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ अहम फैसले किए गए थे फैसलों का जिक्र इस न्यूज़ में किया गया है जो कि समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
             न्यूज़ by श्री किशोर सिंह राजपुरोहित असाड़ा

👇🏻👇🏻👇🏻
        https://youtu.be/loDTGyF2uf4

राजपुरोहित समाज की अन्य खबरों को देखने के लिए आज ही सब्सक्राइब करें। साथ ही  👉🏻🔔👈🏻बटन दबाएं

https://youtube.com/rajpurohitsamajindia

16.7.18

अहमदाबाद में राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा के जल की सेवा की गई

भगवान श्री जगन्नाथ जी की 141 वी भव्य रथयात्रा में राज पुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना अहमदाबाद द्वारा शीतल मिनरल जल की सेवा दी गई। हमेशा की तरह ब्रह्मपुत्र सेना ने सुबह 7 बजे से ही जल सेवा प्रारंभ कर दी थी।  हजारों भक्तों ने जल सेवा का लाभ लिया.





 इस नेक कार्य में श्री मान सुरेश जी जवाली, केसरसिंहजी पाँचडोलियाँ, राजूसिंहजी ढोला, विनोदसिंहजी पराखियाँ [ रासकल ग्रुप ]  , प्रेमसिंहजी सेसली, माँगीलाल जी बारवा,उम्मेदजी आडवाडा,प्रकाश सिंहजी बारवा,बाबूसिंहजी मोरखा,प्रवीण सिंहजी माँडल, सुरेन्द्र सिंहजी बारवा,मनोहर सिंहजी मुम्बारी,नारायणसिंहजी केसरियाँ जवाली,ओमप्रकाश जी डंडाली,प्रविणसिंहजी चाचोंडी,जगदीश जी मादा, युधिष्टरसिंहजी देवतरा इन सभी समाज बंधुओं का इस नेक कार्य में विशेष सहयोग रहा।
एक बनों नेक बनों,मैं नहीं हम बनों.

श्री सुखदेवजी महाराज का चातुर्मास साबरमती (चाँदखेडा) अहमदाबाद में निश्चित हुआ हैं

श्री श्री 1008श्री गुरु महाराज श्री सुखदेवजी महाराज सा (गादीपति श्री परशुराम धाम रायथल ओडवाडा मार्ग रायथल ) का इस बार चातुर्मास (तपस्या) का कार्यक्रम गुरु महाराज श्री के आशीर्वाद से साबरमती (चाँदखेडा) अहमदाबाद में निश्चित  हुआ हैं



    इसलिए समाज के सभी बन्धु गण और गुरु महाराज श्री के सभी भक्तगण सादर आमन्त्रित हैं  आप सभी से सानुरोध और नम्र निवेदन है कि आप सभी गुरु महाराज श्री के चातुर्मास कार्यक्रम में पधारे और कार्यक्रम को भव्य बनावें 🙏आपका आगमन हमारा  सौभाग्य 🙏
🙏आपकी सेवा में तत्पर 🙏
श्री राजपुरोहित समाज
साबरमती (चाँदखेडा, डी केबिन,मोटेरा, राणीप ,न्यू सि जी रोड)
चातुर्मास स्थल:🚩 द्वारकेश पार्टी पलोट, डिवाइन चाइल्ड सर्कल (झुण्डाल चौकडी) चाँदखेडा अहमदाबाद ।

14.7.18

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली द्वारा सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को सुमेरपुर मे पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया हे।

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली द्वारा सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित (अधिवक्ता )को सुमेरपुर मे पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया हे।

    विधिक सहायता पेनल का चयन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत बनाये गए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थानिय पेनल का चयन किया गया हे ।
       आदेश के अनुसार साक्षात्कार मे आवेदको की चयन समीती द्वारा विचार विमर्श कर अधिवक्ता देवी सिंह राठौड , सुरेन्द्र राजपुरोहित, गीता राव ,अभय सिंह देवर ,हंसा राम मीना , शंकर दयाल का सुमेरपुर मे गरीब व आर्थिक रुप से पिछड़े हुये लोगो को नि:शुलक विधिक सहायत के लिये पेनल अधिवक्ता चयनित किया गया हे।

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

हल्दीघाटी के युद्ध मे दो प्रमुख राजपुरोहित महाराणा प्रताप के साथ लड़े थे।

हल्दीघाटी के युद्ध मे दो प्रमुख राजपुरोहित महाराणा प्रताप के साथ लड़े थे। एक संग्रहणीय चित्र।👌

समाज के इन महापुरुषों को सुगना फाउंडेशन परिवार शत शत नमन करता है

खेतेश्वर सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित कल सम्मान समारोह

बाड़मेर

         राजपुरोहित छात्रावास में आयोजित श्री खेतेश्वर सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। पांच वर्गों स्नातक, उमा, मा, उप्रा व प्राथमिक वर्ग में आयोजित इस परीक्षा में छात्र वर्ग में क्रमश: प्रकाश सिंह भाडखा, अंकेशसिंह बीसूकला, भवानी प्रताप गिराब, दुष्यंतसिंह रड़वा तथा रमेशसिंह बीसू कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जसराजसिंह, नरेंद्रसिंह, कैलाशसिंह , जुंजारसिंह, कुंदनसिंह एवं कुलदीपसिंह ने द्वितीय स्थान, उत्तमसिंह, जालमसिंह, प्रेमसिंह, मनोहरसिंह व तेजराजसिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

          इसी तरह बालिका वर्ग में उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, उप्रा व प्राथमिक वर्ग में क्रमश: गायत्री रड़वा, गायत्री बावड़ी कला, खुशी तथा पूजा फोगेरा ने प्रथम, कविता रड़वा, निरमा बांदरा, कविता गिराब तथा निरमा बीसूकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर क्रमश: कैलाश कंवर, मनीषा चेतना व खुशबू रही।
        उक्त अव्वल रहे विद्यार्थियों का आगामी 15 जुलाई को आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में श्री तुलछाराम महाराज, श्री निर्मलदास महाराज, श्री ध्यानाराम महाराज का सानिध्य रहेगा।

         समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट मनोहरसिंह बावड़ी कला, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी बाबूसिंह, तहसीलदार शैतानसिंह एवं प्रधानाचार्य इंद्रसिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु द्वारा की जाएगी।


बीकानेर सियासत के सेनापति झुंझार श्री राजपुरोहित की पुण्यतिथि का कार्यक्रम संपन्न हुआ

पुण्यतिथि के समारोह बीकानेर सियासत के सेनापति झुंझार श्री जगमराम सिंह जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम जूनागढ़ में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम जी BSF कमांडो परशुराम सिंह ,ब्रिगेडियर जगमाल सिंह, स्वामी रामें स्वरूपानंद जी, श्रीमाली जी हिंगलाजदान जी चारण श्री गुमाब सिंह जी सभा का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया है।

        वीर सेनापति झुंझार श्री जगमराम सिंह जी की पुण्यतिथि पर आप श्री को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है सुगना फाउंडेशन परिवार आपकी वीरता को सदैव याद करेगा राजपुरोहित समाज

जानें पूरा इतिहास
सवत् 1797 मे मात्र 22 वर्ष की आयु में जोधपुर रियासत के महाराजा श्री अभय सिंह जी ने विद्रोही सरदारों के साथ मिलकर बीकानेर रियासत पर आक्रमण कर दिया। फलस्वरूप महाराजा जोरावर सिंह जी एव उनके कुंवर गजे सिंह जी को सेना सहित बीकानेर के किले जूनागढ़ में ही घेर लिया गया।इस विकट स्थिति में वीर सेनापति एव रणबांकुरे श्री जगराम सिंह जी राजपुरोहित ने अपनी वीरता का कौशल दिखाया और विरोधी सेना को नागौर तक खदेड़ कर ⚔लहू-लुहान ⚔🚩स्थिति में विजय श्री का संदेश महाराजा सा को देकर नश्वर-शरीर त्याग दिया। इस वीर अमर सपूत के सम्मान में बीकानेर के महाराजा जोरावर सिंह जी ने बीकानेर के किले जूनागढ़ में स्मारक  बनवाया और रासीसर गांव की 💰🏛जागीरी प्रदान की ऐसे वीर सपूत जगराम सिंह जी राजपुरोहित सेनापति पर पूरे राजपुरोहित समाज को और पूरे बीकानेर वासियों को गर्व है। श्री जगराम सिंह जी राजपुरोहित की पुण्यतिथि का कार्यक्रम हर वर्ष बीकानेर के किले जूनागढ़ में रखा जाता और 276 वी पुण्यतिथी पूर्ण हो चुकी है और बीकानेर के किले जूनागढ़ में इनकी हमेशा पूजा की जाती है 
🚩जय जय दाता री सा  🚩
रॉयल बन्ना अर्जुन सिंह जी सेवड़
  राजपुरोहित (शैतान सिंह) 
         ठिकाना रासीसर 
निवासी 🏛नोखा (बीकानेर.राज)


राजस्थान कॉन्स्टेबल परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए रात्रि विश्राम,भोजन और आवास की निःशुल्क व्यवस्था

                         एक विशेष सूचना
सभी राजपुरोहित बंधुओ से सादर निवेदन है कि राजस्थान कॉन्स्टेबल परीक्षा के  लिए जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पाली आया है उनके लिए रात्रि विश्राम,भोजन और आवास  की निःशुल्क व्यवस्था राजपुरोहित विकास समिति,पाली  द्वारा स्वामी श्री आत्मानंन्द राजपुरोहित छात्रावास में की गई है । महिला परीक्षार्थियों की  समस्त व्यवस्था वीर दुर्गादास नगर स्थित राजपुरोहित समाज भवन में रहेगी ।
कृपया  परीक्षार्थी अपना नाम / पिता का नाम, गाँव लिखकर 9829981100 पर व्हाट्सअप या टेक्स्ट मेसेज के द्वारा सूचित करावें।

संपर्क सूत्र -
डॉ चंद्रभान तालकिया 9414120999
राजेन्द्रसिंह धुरासनी    9829981100
भंवर सिंह मादड़ी  9414124639
राजपुरोहित विकास समिति , पाली


 Rajasthan police constable pariksha dene ke liye Udaipur Me hai unke liye
उदयपुर
राजपुरहित समाज भवन,सेंट्रल एरिया पार्क,आवरी माता मनदिर के पास,उदयपुर
9649969595,9460244575,9414058958
समाज भवन के लिये बस स्टेड से आवरी माता मनदिर के रिक्शा मे बेठे ।




बीकानेर
बीकानेर पेपर देने आने वाले स्वजातीय भाई और बहनों के रहने की व्यवस्था बीकानेर माली समाज भवन गंगाशहर रोड पर निःशुल्क की गई है अगर कोई भी भाई बहन रुकना चाहे तो संपर्क करे
9214405940
(देवकिशन गहलोत)

कृपया सभी सामाजिक ग्रुप में मेसेज सेंड करे ताकि सामाजिक बंधुओ को फायदा मिले | इस मैसेज को अधिकाधिक शेयर करे ताकि अधिक से अधिक समाज के युवा लाभान्वित हो सके .....सुगना फाउंडेशन


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना