न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.1.19

पर्यावरण की अलख जगाने अमृतसर पहुंचे साइकिलिस्ट नरपत सिंह राजपुरोहित....



राजपुरोहित समाज का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा करने के लिए निकले हैं नरपत सिंह राजपुरोहित हम सभी को आप पर बहुत गर्व है हम आपके मंगल यात्रा की कामना करते हैं सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया एडमिन टीम

20.1.19

परमेश्वर राजपुरोहित ने अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन मे एस पी मेडीकल कोलेज बीकानेर में शामिल हुए

       सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, बीकानेर मे 17 व 18 जनवरी को रोड सेफ्टी बल्ड डोनर व ट्रामा मेनेजमेट पर हुए अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन मे देश व विदेश से कंई संस्थाओं ने भाग लिया ।

      अंतराष्ट्रीय सम्मेलन, बीकानेर में शहरहित मे बहुत कुछ नया सीखा इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य संयुक्तराष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2020 -21 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर व घायल मरीजो को लगने वाले रक्त की मात्रा में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने व मृत्यु के समक्ष खड़े मरीजो के जीवनरक्षक अंगों को अन्य मरीजो हेतु दान के लिए प्रोत्साहन देना था ।

     जिस पर भारत के सभी राज्यों व विदेशों के रक्तदान, सड़क सुरक्षा, ट्रोमा मैनेजमेंट पर कार्य क़रने वाले सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा गहन विचार मंथन किया गया।

         इस संदर्भ मे ब्रह्मपुत्र परमेश्वर राजपुरोहित बासडा मकराणा हाल कोलकता के विचार रखे की आवारा पशु भी रोड सेफ्टी के तहत एक्सीडेंट होते है उनके रोकथाम के लिए आवारा पशु जो सडको पर अचानक आ जाने से दुर्गमघनाए होती तो इनके लिए प्रशाशन तहसिल स्थर पर पशुओ के सिग पुछ या पैरों मे रेडियो पेपर के पटी का उपयोग करे इसमे संस्था का सहयोग रहेगा पुलिस प्रशाशन बिना हेलमेट बाइक चलाने वालो पर रसीद जुर्माने की बजाय एक हेलमेट देकर पेसे ले जिससे कोई हेलमेट रखना भी नही भूलेगा ओर रोड सेफ्टी मे सहयोगी भी बनेगा । इसी तरह अपने विचार रखते हुए एक ही नारा दिया
सेफ डराइव सेव लाइफ

इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में परमेश्वर सिंह ब्रहमपुत्र सेना राजस्थान की ओर से सम्मिलित हुए थे ।
     ओर संस्था 2011 से कार्य कर रहा है कई दिनों से विचाराधीन अंगदान, देहदान व सड़क सुरक्षा हेतू शहर के जागरूक शहरवासियों के साथ मिलकर विस्तृत स्तर पर मुहिम शुरू करेगा जो भी शहरवासी, संस्थाये या समाज हमारी इन मुहिमों से जुड़ना चाहे वे सदर आमंत्रित है ।

     इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को होस्ट किया गया चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, बीकानेर द्वारा ।

सड़क दुर्घटना में होती है सबसे ज्यादा मौते व रक्त की आवश्यकता
कई वर्षों से सड़क सुरक्षा व दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु राष्ट्रपति अवार्डे प्राप्त राजकुमार राजपाल जी द्वारा आंकड़े पेश कर बताया गया, कि सड़क दुर्घटना में कैसे सबसे ज्यादा रक्त की खपत व सबसे ज्यादा मौते होती है, साथ ही देश - विदेश में रक्तदान हेतु कार्य करने वाली सभी संस्थाओ को सड़क सुरक्षा हेतु कार्य करने हेतु प्रोत्साहित व मार्गदर्शित किया ।

सम्मेलन में जम्मू से ले कर केरल तक के हर राज्य के प्रतिनिधियो के साथ ही ओमान, जापान, इटली, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, मालदीप, बांग्लादेश, मॉरिशस, सउदी, कतार, बहरीन आदि देशों के व NRI काउंसलिंग ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियो द्वारा भाग लिया गया व अपने अनुभव सांझा किये गए ।

विदेशो में भारतीय मरीजो को रक्त की पूर्ति कैसे हो इस विषय पर वर्ड एनआरआई कौंसिल के निदेशक राहुल वायमल जी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया ।

अंगदान पर कार्यशाला..
अंगदान - रक्तदान व रोड सेफ्टी पर बनने वाली भारत की सबसे बडी - सबसे आसान व सबसे फ़ास्ट मोबाइल ऐप 'ब्लडीफ़ास्ट" के निर्माण में विगत 3 वर्षों से मेहनत कर रहे मुम्बई के अजीत वहाणे जी व मुंबई की हृदय और फेफडा प्रत्यारोपित कोमल के द्वारा अंगदान पर विस्तृत कार्यशाला दी गई । इस एप में जीवनरक्षा के हर विषय को शामिल किया गया है ।

मिसेज इंडिया द्वारा रक्तदान व अंगदान पर नाटक मंचन मिसेज इंडिया तुलसी सड़क दुर्घटना के समय रक्तदान व मृत्यु पश्च्यात अंगदान हेतु नाट्य मंचन किया..


       
      संपूर्ण विश्व के राजपुरोहित समाज बंधुओ को जय रघुनाथ जी री सा..जय खेतेश्वर दाता..

राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग

आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया  09286464911

राजपुरोहित पेज का लिंक 
https://www.facebook.com/rajpurohitpage
विजित करे
Facebook Join us Page 

16.1.19

पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित 20 जनवरी से श्रीनगर से शुरु करेगें साइकिल यात्रा



श्रीमान नरपत सिंह जी लंगेरा ने आज बाड़मेर से गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड के लिए अपनी साइकिल यात्रा का शुभारंभ करने के लिए बाड़मेर से जम्मू कश्मीर की रवानगी ली|आगामी 20 जनवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से अपनी यात्रा का शुभारंभ कर जयपुर में समापन होगा जो पूरे साल भर भारत में भ्रमण करेंगेl साइकिलिंग का यह रिकॉर्ड राजस्थान नहीं अपितु भारतवर्ष में गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड का प्रथम रिकॉर्ड होगा जो वह करने जा रहे हैं राजपुरोहित समाज के लिए बड़ी उपलब्धि का विषय है और इस उपलब्धि के लिए हमें नरपत सिंह जी का हौसला बढ़ाना चाहिए और आगामी यात्रा के लिए जहां कहीं से वह गुजरे पूरे ऑल ऑफ राजस्थान या ऑल ओवर इंडिया में वहां उनका स्वागत किया जाएl




#मिशन_2019_के_लिए_रवाना हो पर  इन्द्र प्रकाश जी पुरोहित, हेमंत राजपुरोहित ,बलवंत सिंह , मागुसिह,अशोक जी सोढा,गणपत सिंह केशरिया ने मानसम्मान देकर साईकिल यात्रा के लिए विदा किया



फेसबुक के इस मंच के माध्यम से मेरे समाज के सभी युवाओं नौजवानों और भामाशाह से मेरी विनती है नरपत सिंह जी को आप ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें हौसला अफजाई करें l समाज के लिए बड़ा ही गौरव का विषय है कि आज उनके एक समाज का होनहार बंदा गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड के लिए अपने सफर पर निकला है उस नाते हमारा यह दायित्व बनता है lहम उनको हर संभव मदद देl

हरित भारत हर्षित भारत:-

अगली यात्रा पर्यावरण संरक्षण की विश्व कि सबसे लम्बी यात्रा

अभी ये रिकार्ड बनाएगा

Greenman cyclist Narpat singh  एक साल भारतभर मे साईकिल चलाकर 4 रिकार्ड अपने नाम करेगा जो यात्रा 20/01/2019 को कश्मीर से शुरु करेगे

1 Guinness world Record

2  Would book of Record

3  Golden book of world Records

4  India book of Records

इससे पहले नरपत सिंह जी वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते आए हैं अपने स्तर पर ही उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों के लिए उन्हें बहुत जगह सम्मानित भी किया गया है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए श्रीमान नरपत सिंह जी ने संपूर्ण भारतवर्ष में साइकिल चला कर उसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव संरक्षण के इस मैसेज को देने के लिए उन्होंने साइकल यात्रा निकालने का मिशन उठाया है वह श्रीनगर से स्टार्ट होकर जयपुर में खत्म होगाl फेसबुक के इस मंच के माध्यम से सभी राजपुरोहित बंधुओं से निवेदन है अगर कोई श्रीमान नरपत सिंह जी की आर्थिक मदद करना चाहता हैl उनके फेसबुक पेज पर और उनका नीचे दिए गए पेटीएम नंबर पर आप उनकी कोई आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और बाकी जानकारियों के लिए आप उनके फेसबुक पेज पर विजिट करें l


://www.facebook.com/narpatsingh.rajpurohitlangera.3

Paytm :- 9660058400

Name: Narpat Singh

Account Number:- 20266229619

Bank Name :- State Bank of India(SBI)

IFSC:- SBIN0006095

Branch Name:- BARMER City

Note:- जम्मू कश्मीर,हिमाचल, पंजाब ,उत्तराखंड में निवास करने वाले राजपुरोहित बंधु अपना संपर्क सूत्र सांझा करें जिस से आने वाले नरपत सिंह जी के रूट की जानकारी उनके साथ साझा की जा सके lजिससे नरपत सिंह जी के स्वागत की व्यवस्था की जा सकेl

निवेदक-राजपुरोहित समाज

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

13.1.19

परमेश्वर राजपुरोहित होगे अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन मे सम्मानित


बीकानेर ट्रामा सेंटर मेडिकल कालेज मे अन्तराष्ट्रीय रोड सेफ्टी बल्ड मोटिवेटर व हैल्प सहायता एनजीओ राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय डोकटर टीम का सम्मेलन आगामी 17 और 18 जनवरी को होने जा रहा है जिसमे बल्ड हैल्प लाइन बीपीएस टीम (ब्रह्मपुत्र सेना) के कार्यकारणी सदस्य व पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर सिंह राजपुरोहित मकराना को मिला निमंत्रण।

भारत की 10 टॉप बल्ड संस्थाओं मे चयनित राजपुरोहित समाज की ब्रह्मपुत्र बल्ड बैक भी अपना स्थान रखती है इसी कार्य को देखते हुए राजस्थान नागोर जिले के साधारण परिवार से सदस्य की सोच आज अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन मे सम्मानित तक पहुच गईं है नि स्वार्थ सेवार्थ की सोच के लिए इस आयोजन मे 130 सदस्य आयेगे जिसमे श्रीलंका बंग्लादेश अफ्रीका वर्मा भूटान पाकिस्तान इराक सीरिया  न्यूजीलैंड कनाड़ा कोरिया व देश के 14 राज्यो की संस्थाएं भी इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्व बल्ड व रोड सेफ्टी व हैल्प सहायता एनजीओ को बढावा देना है यह आयोजन राजस्थान सरकार ट्रामा सेंटर की ओर से आयोजित है।


किशोर सिंह राजपुरोहित ने कहा यह समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि राजपुरोहित समाज का एक संगठन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने जा रहा है हमें खुशी है कि परमेश्वर सिंह राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना के सदस्य हैं।
सम्मानित होने वाले 130 सदस्यों में परमेश्वर सिंह राजपुरोहित इकलौते राजपुरोहित सदस्य हैं।

9.1.19

गांव पुनाड़ीया में माँ ज्वालामुखी, जागेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 15 से



राजपुरोहित समाज के सभी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि गांव पुनाड़ीया में 15 जनवरी से 19 जनवरी तक माँ ज्वालामुखी, जागेश्वर महादेव और हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन का समारोह रखा गया है।
 आज राजपुरोहित समाज को कुंकुमपत्री देकर न्यौता दिया गया। समाज के सभी बंधु वहाँ पहुंचकर आयोजन को सफल बनायें।
जय श्री खेतेश्वरर


8.1.19

राजपुरोहित समाज का पहला मातृशक्ति महिला शक्तिकरण सम्मेलन संपन्न हुआ


सम्मेलन में राजपुरोहित समाज की हजारों महिला रही मौजूद

सुरत महानगर के परवत पाटिया क्षेत्र में डॉ. श्यामाप्रसाद
मुखर्जी हॉल राजपुरोहित समाज की मातृशक्ति की हुंकार से तब गूंज उठा, जब देशभर में पहली बार रविवार को यहां मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाज की मां-बेटियों से खचाखच भरे हॉल में चार घंटे तक चले सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने भी उनमें जोश भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
श्रोता महिला, संचालक महिला व वक्ता भी महिला ऐसे सम्मेलन का आयोजन रविवार दोपहर श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से किया गया। सम्मेलन में बाहर से आमंत्रित समाज की बहन बेटीयो एव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रकांता राजपुरोहित, टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित, बैंकर निकिता राजपुरोहित समेत अन्य वक्ता ने मैं और मेरा समाज विषय पर कई पहलुओं को सबके सामने रखा। 

सम्मेलन में इन सभी ने बताया कि परिवार की सहमति से ही वे आज आप सबके सामने खड़ी है तो आप भी अपनी बहन-बेटियों को उनकी प्रतिभा को निखारने में कोई अवसर छोड़े नहीं एव अपने समाज एव संस्कृति मे समाज का परचम उंचा रख सकते है। इस सम्मेलन के दौरान समाज की महिलाओं व युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। सम्मेलन का संचालन किंजल राजपुरोहित व प्रिया राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम के अनूठे भाग में राजपुरोहित समाज के युवक व अन्य लोग पूरे समय हॉल के नीचे व गार्डन में लगी टीवी स्क्रीन के माध्यम से सम्मेलन में जारी गतिविधियों को देखते रहे और मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन की सराहना करते रहे।


श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन की शुरुआत से पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच चंद्रकांता राजपुरोहित, टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित व बैंकर निकिता राजपुरोहित ने पत्रिका टीवी के साथ परवत पाटिया क्षेत्र में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में बातचीत भी की। इसमें समाज की तीनों बेटियों ने खुलकर अपनी बात रखी।


टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी ने अपने अंदाज में बताया कि राजपुरोहित समाज भी अन्य समाज के समान आगे बढ़ रहा है और समाज की बहन-बेटियां कई नए मानक स्थापित कर रही है। जरूरत इस दिशा में और आगे बढऩे की है जो सूरत में आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन के माध्यम से शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम को वे देश के चैन्नई, बेंगलुरू, कोयम्बतूर समेत अन्य शहरों में बसे राजपुरोहित समाज के बीच लेकर जाएगी ताकि वहां भी बेटियों को अपनी सक्षमता साबित करने का मंच मिल सकें। इस लाइव प्रसारण शोसल साइट्स एव फेसबुक अकाउंट देश भर समाज घर बैठे मोजिक लोगो देखा ओर इस कार्यक्रम कि सराहना की गई।

अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच चंद्रकांता राजपुरोहित ने कहा कि जरूरत है आज बेटियों के आगे बढऩे की और वो बढ़ भी रही है। उनके परिजनों ने इस बात को समझा और उन्हें आगे पढऩे-बढऩे जोर दिया तभी वे आज सबके सामने मंच से अपनी बात रखने के लिए सक्षम बन सकी है। समाज में इस दौर को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता है और वे सम्मेलन में यहीं बात सबको खुलकर कहेगी। घर की दहलीज से आगे निकलकर बेटियां समाज व राष्ट्र के समक्ष अपने परिवार व समाज का गौरव बढ़ाने के काबिल बनेगी ओर नाम रोशन करेंगी
बैंकर निकिता राजपुरोहित ने कहा कि रुढि़वादी मानसिकता से इंटरनेट युग में लोग, परिवार, समाज काफी बाहर निकल रहे है और इसी का परिणाम है कि बेटियां अब बोझ नहीं बल्कि कर्तव्यशील समझी जाने लगी है। फिलहाल इस समझ से सबको वाकिफ होने में अभी और कई गुंजाइशें बाकी है और सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन जैसे आयोजन उसी दिशा में सकारात्मक तरीके से आगे बढऩे के संकेत तोर जोर दे रहा है।
भारतीय पेसेफिक बॉलीबाल टीम कप्तान व मलेशियाई खेलो में स्वर्ण पदक विजेता रही चन्द्रकांताजी राजपुरोहित हम जागीरदार ब्राह्मण है हमे आरक्षण की भीख की जरूरत नही खुद के दम पर जीते है


 यह बात एक गुजरात सुरत मे चल रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम कही आज आरक्षण नाम देश मातृ भूमी भारत देश को खोखला कर रहे है। जो हर जगह आरक्षण नाम पर दंगे प्रसाद सदियों चले आ रहे है। ओर जातीवाद का समाज सभी वर्गो मे जहर गौल रहे है। एक आपकी काबलियत है जो उसी की देश को जरूरत है ना कि आरक्षण रूपी भीख कि। ओर वह आपकि प्रतिभा जो आरक्षण रूपी सांप को घुटनों बल रख सकतें है। जो देश की प्रतिभा को दिनों दिन नष्ट कर रहे है देश को जरूरत काबिलियत हुनर कि ना कि आरक्षण की ओर आरक्षण की आवश्यकता है तो आर्थिक आधार लागू करे ताकि हर तबके गरीब से गरीब को लाभ मील सके जो गरीबी किसी घर जात या समाज पुछ के नही आती यह भाव चन्द्र कान्ता जी राजपुरोहित के रहे।

समाज का पहला बहुत ही अच्छा आयोजन महिलाओं के लिए विशेषकर इस प्रकार का आयोजन करना बहुत कठिन होता है पर आपने यह सब करके यह साबित कर दिया कि हम ऐसा भी कर सकते हैं इस सफल आयोजन के लिए आप की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से साथ ही आप से आशा करते हैं कि निकट भविष्य में भी आप इस प्रकार के आयोजन आगे भी करते रहेंगे.... 

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

7.1.19

एक राजपुरोहित थे ....

एक राजपुरोहित थे। वे अनेक विधाओं के ज्ञाता होने के कारण राज्य में अत्यधिक प्रतिष्ठित थे। बड़े-बड़े विद्वान उनके प्रति आदरभाव रखते थे पर उन्हें अपने ज्ञान का लेशमात्र भी अहंकार नहीं था। उनका विश्वास था कि ज्ञान और चरित्र का योग ही लौकिक एवं परमार्थिक उन्नति का सच्चा पथ है। प्रजा की तो बात ही क्या स्वयं राजा भी उनका सम्मान करते थे और उनके आने पर उठकर आसन प्रदान करते थे।

एक बार राजपुरोहित के मन में जिज्ञासा हुई कि राजदरबार में उन्हें आदर और सम्मान उनके ज्ञान के कारण मिलता है अथवा चरित्र के कारण? इसी जिज्ञासा के समाधान हेतु उन्होंने एक योजना बनाई। योजना को क्रियान्वित करने के लिए राजपुरोहित राजा का खजाना देखने गए। खजाना देखकर लौटते समय उन्होंने खजाने में से पाँच बहुमूल्य मोती उठाए और उन्हें अपने पास रख लिया। खजांची देखता ही रह गया।
 राजपुरोहित के मन में धन का लोभ हो सकता है।
  खजांची ने स्वप्न में भी नहीं सोचा था। उसका वह दिन उसी उधेड़बुन में बीत गया।


दूसरे दिन राजदरबार से लौटते समय राजपुरोहित पुन: खजाने की ओर मुड़े तथा उन्होंने फिर पाँच मोती उठाकर अपने पास रख लिए। अब तो खजांची के मन में राजपुरोहित के प्रति पूर्व में जो श्रद्धा थी वह क्षीण होने लगी।

तीसरे दिन जब पुन: वही घटना घटी तो उसके धैर्य का बाँध टूट गया। उसका संदेह इस विश्वास में बदल गया कि राजपुरोहित की ‍नीयत निश्चित ही खराब हो गई है।

उसने राजा को इस घटना की विस्तृत जानकारी दी।

राजा को इस सूचना से बड़ा आघात पहुँचा। उनके मन में राजपुरोहित के प्रति आदरभाव की जो प्रतिमा पहले से प्रतिष्ठित थी वह चूर-चूर होकर बिखर गई।

चौथे दिन जब राजपुरोहित सभा में आए तो राजा पहले की तरह न सिंहासन से उठे और न उन्होंने राजपुरोहित का अभिवादन किया, यहाँ तक कि राजा ने उनकी ओर देखा तक नहीं। राजपुरोहित तत्काल समझ गए कि अब योजना रंग ला रही है। उन्होंने जिस उद्देश्य से मोती उठाए थे, वह उद्देश्य अब पूरा होता नजर आने लगा था।

यही सोचकर राजपुरोहित चुपचाप अपने आसन पर बैठ गए। राजसभा की कार्यवाही पूरी होने के बाद जब अन्य दरबारियों की भाँति राजपुरोहित भी उठकर अपने घर जाने लगे तो राजा ने उन्हें कुछ देर रुकने का आदेश दिया। सभी सभासदों के चले जाने के बाद राजा ने उनसे पूछा - 'सुना है आपने खजाने में कुछ गड़बड़ी की है।'

इस प्रश्न पर जब राजपुरोहित चुप रहे तो राजा का आक्रोश और बढ़ा। इस बार वे कुछ ऊँची आवाज में बोले -'क्या आपने खजाने से कुछ मोती उठाए हैं?' राजपुरोहित ने मोती उठाने की बात को स्वीकार किया।

राजा का अगला प्रश्न था - 'आपने कितेने मोती उठाए और कितनी बार?'
 राजा ने पुन: पूछा - 'वे मोती कहाँ हैं?'
राजपुरोहित ने एक पुड़िया जेब से निकाली और राजा के सामने रख दी जिसमें कुल पंद्रह मोती थे। राजा के मन में आक्रोश, दुख और आश्चर्य के भाव एक साथ उभर आए।

राजा बोले - 'राजपुरोहित जी आपने ऐसा गलत काम क्यों किया? क्या आपको अपने पद की गरिमा का लेशमात्र भी ध्यान नहीं रहा। ऐसा करते समय क्या आपको लज्जा नहीं आई? आपने ऐसा करके अपने जीवनभर की प्रतिष्ठा खो दी। आप कुछ तो बोलिए, आपने ऐसा क्यों किया?

राजा की अकुलाहट और उत्सुकता देखकर राजपुरोहित ने राजा को पूरी बात विस्तार से बताई तथा प्रसन्नता प्रकट करते हुए राजा से कहा - 'राजन् केवल इस बात की परीक्षा लेने हेतु कि ज्ञान और चरित्र में कौन बड़ा है, मैंने आपके खजाने से मोती उठाए थे अब मैं निर्विकल्प हो गया हूँ। यही नहीं आज चरित्र के प्रति मेरी आस्था पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ गई है।

आपसे और आपकी प्रजा से अभी तक मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है। वह सब ज्ञान के कारण नहीं ‍अपितु चरित्र के ही कारण था। आपके खजाने में सबसे अधिक बहुमू्ल्य वस्तु सोना-चाँदी या हीरा-मोती नहीं बल्कि चरित्र है।

अत: मैं चाहता हूँ कि आप अपने राज्य में चरित्र संपन्न लोगों को अधिकाधिक प्रोत्साहन दें ताकि चरित्र का मूल्य उत्तरोत्तर बढ़ता रहे।
 कहा जाता है -

धन गया, कुछ नहीं गया,
स्वास्थ्‍य गया, कुछ गया।
चरित्र गया तो सब कुछ गया।


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

5.1.19

श्याम सिंह राजपुरोहित पिलोवणी बने प्रतापगढ़ के कलेक्टर व पदभार ग्रहण किया।


जिले के नए कलक्टर बने राजपुरोहित 22 वर्ष पूर्व भी प्रतापगढ़ में एडीएम के पद पर दे चुके है अपनी सेवाए


22 साल पहले प्रतापगढ़ के एडीएम रह चुके श्यामसिंह राजपुरोहित प्रतापगढ़ के नए कलेक्टर बने कलेक्टर के पद पर उनकी पहली पोस्टिंग प्रतापगढ़ में ही हो रही है। बुधवार देर रात राज्य सरकार की ओर से जारी हुई आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में राजपुरोहित को प्रतापगढ़ कलेक्टर लगाया गया। 10 दिन पहले जारी तबादला सूची में यहां पर ओमप्रकाश कसेरा को लगाया गया था, लेकिन उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया था।


1985 बैच के आरएएस राजपुरोहित तीन साल पहले 2015 में आईएएस के रूप में पदोन्नत हुए। प्रारंभिक शिक्षा विभाग निदेशक बीकानेर के पद से यहां कलेक्टर के रूप में ट्रांसफर होकर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने प्रतापगढ़ से अपनत्व का रिश्ता होने की बात कहने के साथ ही क्षेत्र में शिक्षा का ढांचा सुधारने को पहली प्राथमिकता बताई। वे शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचकर कार्यग्रहण कर लेंगे। 58 वर्षीय राजपुरोहित जोधपुर से हैं। उनकी पहली नियुक्ति असिस्टेंट कलेक्टर पाली के रूप में हुई थी।

श्याम सिंह #पहली बार प्रतापगढ़ में बने थे #एडीएम, #कलेक्टर की पहली पारी भी यहीं से ही 

श्यामसिंह राजपुरोहित की एडीएम के रूप में पहली नियुक्ति 22 साल पहले वर्ष 1996 में चित्तौड़गढ़ जिले में प्रतापगढ़ से ही हुई थी। तब प्रतापगढ़ भी उपखंड ही था। वर्ष 1999 तक वे यहां पर एडीएम रहे। कलेक्टर के रूप में पहली नियुक्ति भी प्रतापगढ़ में ही होना एक संयोग ही कहा जा सकता है। 22 साल में स्थितियां काफी बदल चुकी हैं। प्रतापगढ़ भी वर्ष 2008 में चित्तौड़गढ़ से अलग होकर जिला बन चुका है।

शैक्षिक उन्नति रहेगी प्राथमिकता : राजपुरोहित 

दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में नए कलेक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वे शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचकर कार्यग्रहण कर लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ से पुराना नाता होने के चलते यहां के लोगों से अपनत्व का रिश्ता है। यहां के लोगों को अहसास होगा कि ये हमारे अपने कलेक्टर हैं। मैं शिक्षा के क्षेत्र से आया हूं, इसलिए प्रतापगढ़ की शैक्षिक उन्नति पहली प्राथमिकता रहेगी। आदिवासियों के कल्याण के लिए काम करते हुए उनके जीवन को सुखद और आरामदायक बनाने का प्रयास करूंगा। विकास योजनाओं को दो से तीन गुना गति से पूरा करने का प्रयास करेंगे। राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाकर सफल बनवाएंगे।

                            News by दैनिक भास्कर


राजपुरोहित समाज के लिए खुशी की खबर एक साथ दो राजपुरोहित 2 जिलों की कमान संभाल रहे हैं। पूर्व में प्रकाश जी राजपुरोहित को जोधपुर जिला कलेक्टर नियुक्त किया जा चुके है।... 🙏🙏🙏🙏

सरपंच सुरेश राजपुरोहित को "विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन" का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भा.ज.यु.मो. के जिला महामंत्री एवं हमारे सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित को "विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन" का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है
15 से 28 फरवरी तक सम्मेलन होगा।

 सरपंच
Sarpanch Suresh Singh Rajpurohit Ji ko bahut bahut badhai aur shubhkamnaye

जिला प्रभारी बनाने पर हमारे सांसद श्री देवजी एम. पटेल भा.ज.यु.मो. के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जी सैनी जिला अध्यक्ष हिंगलाज जी चारण का खूब खूब आभार एवं धन्यवाद ।
#मिशन_नमो_2019
#फिर_से_अबकी_बार_मोदी_सरकार

न्यूज़ by श्री अशोक सिंह राजपुरोहित

4.1.19

राजपुरोहित समाज के गाँवों की लिस्ट जिला:-बाड़मेर(राजस्थान)

श्री राजपुरोहित रघु सेना राजपुरोहित समाज के गाँवों की लिस्ट जिला:-बाड़मेर(राजस्थान)

       (1)बाड़मेर तहसील
1,बालेरा:-राजगुरु,मनणा
2,रड़वा:-राजगुरु,मकवाणा, सेवड़,भवरियाँ
3.महाबार:-भवरियाँ सेवड़,मूथर,सिधप,
4.लंगेरा:- राजगुरु,केसरिया,सेवड़, श्रीरख,महीयाल,सोढा
5.गेहू:-राजगुरू, श्रीगौड़
6.बान्दरा-कवास:-मकवाणा, सांथुआ, सिधप, सिया, चावँडिया, डावियाल,सेवड़,राजगुरू
7.बोइतिया:-बोइतिया, बगईया,सेवड़
8.भाडखा:-सेवड़,सिधप
9.मीठडा़:-नेतड़

 (2).तहसील शिव (बाड़मेर) 
1•बिशु कल्ला:-श्रीरख,सेवड,बोइतिया
2•बिशु खुर्द:-राजगुरू,नेतड़
3•पुषड़:-मावा
4•धारवी:-नेतड़, राजगुरू
5•आगोरिया:-डावियाल, सोढा
6•निम्बला:-मावा,नेतड़
7 •मौखाब:-सिधप
8•राजड़ाल:-मूथर,नेतड़
9•बालासर :-राजगुरू,सेवड़,श्रीरख
10•कोटड़ा:-,राजगुरू
11•सरुप नगर:-राजगुरू
12•बरियाड़ा-राजगुरू
13•गूँगा:-नेतड़
14.चोचरा :-श्रीरख

(3).तहसील :-गडरा रोड
1जुड़िया:-सिधप
2.गिराब:-श्रीरख,उदेश,जोशी,नेतड़
3 ताणू:-श्रीरख
4 फोगेरा:-सेवड़,श्रीरख,मुथर,सोढा
5 गडस:जोशी
6 रेडाणा:केशरीया
7 गोरडिया:-श्रीरख
8रतरेडी :नेतड़

(4).तहसील सिवाना (बाड़मेर)
1 अर्थण्डी:-फोंदर
2 महिलावास
3लूदराडा
4 सिवाना
5 समदड़ी
6 रानी देशीपुरा:-रायथला, मनणा, पांचलोड़
7 सिलोर:-राजगुरू
8 अजित:-दूदावत
9 इंद्राणा:-पाँचलोड़, केसरिया, सोढा
10 मेली:-सोढा, जागरवाल, पांचलोड, उदेच, सेवड़
11 पादरू:-मकवाणा,मथर
12 मुम्बारी
13 मिठोडा
14मांगला:-हलिया,टीटोपा,डिंगारी
15 सिनेर
16 रमनिया
17 धिरा
18 अरजियाना
19 करमावास
20 महेश नगर
21 जेठन्तरी:-सिया, लाफा, साथुआ,केवनसा
22 फुलण
23 देवडा
24 खण्डप
25 मोतीसरा
26 सेवाली:-पांचलोड, सोढा, भदवाला
27 गुडानाल
28 मुठली लुहारिया
29 कूशीप
30 मवडी
31 धारणा
32 रातडी
33 भलरो का बाड़ा:-मकवाणा,हलेसिया,रावल
34 काखी
34 कूण्डल
35 पंऊ
36 सोमुजा
37 सैला
38 बालू
39 गुगरोट
40.बामसीन
41.देवलियाली
42.सावरडा़
43.राखी:-फोंदर
44.कोटडी़
45.मोकणडी

 *(5).चौहटन तहसील*
1.चौहटन:-सेवड़,नेतड़,,राजगुरू,मूथर
2.ढोक:-नेतड़
3.केलनोर:-नेतड़,श्रीरख
4.बाँकाणा:-थानक
5.सनाऊ:-नेतड़

 *(6).सेड़वा तहसील*
1.इब्रे का तला:-नेतड़,राजगुरू,मूथर
2.रबासर:-नेतड़
3.ईंटादा:-मूथर
4.मिये का तला:-मूथर
5.खानु तला:-मूथर
6.आलमसर-बगाईया,नेतड़
7.बावडी़:-सेवड़

*(8).रामसर तहसील*
1.रामसर:-श्रीरख,केसरिया,रोहड़
2.परों:-नेतड़

 *(9).बायतू तहसील*
1.चवा-(सेवड़,चावँडिया)
2.सन्तरा-(थानक)
3.चैनोणियों की ढाणी-(सेवड़)
4.जाखडा़-केसरिया
5.कानोड़:-भंवरिया, श्रीरख
6.लापून्दडा़:- श्रीगौड़
7.मेगावास
8.साथुनी
9.केलनकोट
10.सिमरखिया:-सोढा
11.नेड़ली:-सिया
12.नोसर-डावियाल

 *(10).सिंणधरी तहसील*
1.डँडाली-श्रीगौड़
2.सोढो की ढाणी:-सोढा, दादाला
3.बिलासर-केसरिया
4.पायला:-सिधप
5. दाखा:-उदेच, सेवड़
6.होडू:-सेवड़
7.सडा़:-नेतड़
8.गादेसरा:-सेवड़
9. धनवा:-टीटोपा
10.मिठा:-सिधप
11.सिणधरी

 *(11).पचपदरा तहसील*
1.कालूडी़:-मनणा,
2.गोल स्टेशन :-थानक/सेवड़
3.रेवाडा़ सोढा:-सोढा, उदेच,राजगुरु, सेवड़
4.आसोतरा :-सोढा,लुहारिया,रायथला,मनणा,डावियाल
5.बालोतरा:-सिया
6.जसोल:-मनणा
7.माजीवाला
8.कीटनोद
9.जागसा
10.असाडा़:-डावियाल
11.सराणा:-रूदवा,उदेच,पांचलोड़,पोकरणा,डावियाल, सिया, सोढा
12.उमरलाई:-मकवाणा,रूदवा,श्रीगौड़
13.मूँगडा़
14.खारवा
15.कनाना:-सोढा,कोसाना, राजगुरु, व्यास, मडवी
16.पारलू
17,तिरसींगड़ी - सोढ़ा,सिधप,सेवड़
18, थोब- राजगुरू
19.सरवड़ी -मनणा
20, डोली - राजगुरू
21, अराबा - दुदावत
22 नागाणा - पुणायचा, पांचलोड
23 .देरीया - सोढ़ा
24.मंडली- सोढ़ा ,सेवड
25 ,कल्याणपुर - मडवी, सेवड
26.चांदेसरा-(श्रीगौड़)
27.सोमेसरा-(श्रीगौड़)
28.खट्टू:-थानक
29.बांकियावास:-जागरवाल
30.सितली:-लूणतरा
31.गडसी:- सोढा, जागरवाल
32.बागलोप-पांचलोड
33.परालिया-केसरिया
34.भिण्डाकुआ(गोलिया)-सिया
35.हलिया-हलिया
36.टिबाणिया:-सिधप
37.पटाऊ


 *(12).गुडा़मालानी तहसील*
1.गुडा़मालानी:-सेवड़
2.रामजी का गोल
3. जाली खेड़ा
4. उनदडी
5.रतनपुरा
6.गोलियां कला
7. भाखरपुरा
8.आलपूरा
 
नोट:- यदि कोई गॉव छूट गया हो तो अवगत करावें।
  😊अभी तक कई गॉवों के राजपुरोहित बंधुओं के गोत्र जानकारी के अभाव में नहीं लिखें हैं, जिन बंधुओं के पास इनकी जानकारी हो तो अवगत करावें।

 _संपादक:- उदयसिंह मकवाणा, बान्दरा (कवास)

संत खेतारामजी महाराज की मूर्ति स्थापना का तीसरी वर्षगांठ समारोह 24 व 25 को

हर साल की भांति इस वर्ष भी संत श्री खेताराम जी महाराज की मूर्ति स्थापना की वर्षगांठ इस बार 24 और 25 जनवरी को मनाई जाएगी आप सभी समाज बंधु सादर आमंत्रित है हैदराबाद और सिकंदराबाद के साथ समाज के तथा ध्यान में यह आयोजन होना है

संत खेताराम जी महाराज की मूर्ति स्थापना का तीसरी वर्षगांठ समारोह 24 और 25 को



न्यूज़ by श्री योगेंद्र सिंह राजपुरोहित

राजपुरोहित चार पट्टी सामाजिक सम्मेलन संपन्न हुआ

          जय गुरू महाराज री सा
 समाज की एकता से देश शक्तिशाली
 सामाजिक सम्मेलन में सामाजिक मुद्दों पर बात की गई जिसमें समाज के महानुभावों ने अपने-अपने विचार रखें मेरा मानना है इस प्रकार के आयोजन सभी गांव और शहरों में आयोजित होने चाहिए जिसमें समाज की एकता को दर्शाया जा सकता है आपसी विचारधारा से लोगों में नई प्रेरणा और ऊर्जा जागृत होती है और समाज एकता के लिए यह बहुत ही जरूरी है आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद इस प्रकार का आयोजन आगे भी करते रहे
 हमारे समाज के कुछ लोग न्यात या म्रुत्यू भोज कि जो पैरवी करते हैं और ऐसे आयोजन करवाते हैं या करते हैं  उनको इनसे सिख लेनी चाहिए और समाज का मिलन केसे होना चाहिए और उससे समाज को फायदा क्या होगा वो भी थोड़ा सिख लेना चाहिए केवल न्यात का आयोजन करके ही  मिलन और अपना नाम समाज में उच्चा नहीं होगा समाज के सामने कुछ अच्छे समाज सम्मेलन करवाकर भी अपना नाम समाज में रोशन कर सकते हैं

3.1.19

जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की एक अच्छी अभिनव पहल

जोधपुर जिला कलेक्टर की एक अच्छी अभिनव पहल।।
ऐसा ही तो अभिनव राजस्थान का सपना हैं, हमारा। जहाँ जनता आसानी से अपने सरकारी कार्यालयों में प्रवेश कर सके। अपनी समस्याओं को सुना सके। ऐसा नजारा सभी बड़े-बड़े विभागों में भी होना चाहिए।


अब से कलेक्टर से मुलाकात के लिए नहीं लेना पड़ेगा अपार्टमेंट हर खुला रहेगा ऑफिस का गेट यह किया है सिस्टम प्रकाश राजपुरोहित जिलाधिकारी जोधपुर ने

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (26) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (157) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (459) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1058) Rajpurohit Samaj (191) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (110) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (36) जयंती (3) जयंती विशेष (43) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (41) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (96) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना