न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

28.4.19

डॉ केशरसिंह राजपुरोहित को मैन ऑफ बिजनेस अवार्ड से नवाजा गया।

       दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में स्थित राजा अन्ना हॉल में अमेरिका के ग्लोबल यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा बिजनेस अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

       अमेरिका के ग्लोबल पिच यूनिवरसिटी अमेरिका द्वारा  आयोजित इस सम्मान समारोह में मारवाड़ जंक्शन गादाणा  गांव के प्रवासी राजस्थानी डॉ केशरसिंह राजपुरोहित को मैन ऑफ बिजनेस अवार्ड से नवाजा गया। 

        उनको यह अवार्ड श्रीजी फैब्रिक्स और अंजलि क्लोथिंग कम्पनी के जरिये सरकारी और निजी विद्यालयों, कॉर्पोरेट कम्पनियों में उच्चस्तरीय पोशाकों की आपूर्ति के लिए दिया गया है। उनको ग्लोबल पिच यूनिवर्सिटी अमेरिका के मुख्य निदेशक जॉन पीटर, जया टीवी के विश्वनाथन ने यह अवार्ड प्रदान किया। समारोह में अनेक लोगों को समाज रत्न व सेवा रत्न अवार्ड से नवाज़ा गया।

    आपको बता दें इससे पहले भी केशर सिंह राजपुरोहित  को विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया गया है जिसमें प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं

२०१५ मे तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल डॉ. के .रोसेया जी के हाथो से राजस्थान गौरव के अवार्ड से नवाज़ा गया ।

२०१७ मे गोल्ड अवार्ड राष्ट्रीय सेवा भुषण अवार्ड हैदराबाद मे फ़िल्म अभिनेता जैकी श्रराफ दिलीप जोशी ।
२६/८/१८ को तमिल युनिवरसल यूनिवर्सिटी के दारा डाकरेट कि उपाधि दी गई ।
२३/२/१९ को होसुर मे इन्टर नेशनल पिच यूनिवर्सिटी जर्मनी कि ओर से डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाज़ा गया  

                           🙏🙏🙏🙏

      श्री केशरसिंह राजपुरोहित को इस अवार्ड के लिए सुगना फाउंडेशन मेघलासियां टीम की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य कि आप इसी प्रकार समाज और परिवार और देश का नाम रोशन करें ऐसी मंगलकामनाएं....  श्री एसपी सिंह राजपुरोहित आगरा उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन



4 साल से बेसहारा गोवंश को खिला रहे हैं हरा चारा... राजपुरोहित की पहल व बहुत ही सहरानीय कार्य

राजपुरोहित समाज का नाम गौ सेवा में अग्रणी है क्योंकि यह ब्रह्म अवतार कुल के संतान हैं राजपुरोहित समाज में महापुरुषों में संत श्री खेताराम जी महाराज, संत श्री दत्ताशरण जी महाराज, संत श्री तुलसाराम जी महाराज , संत श्री बालक दास जी महाराज सहित और भी समाज के कई संत महापुरुष गौ सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है तो फिर इनकी संताने कैसे पीछे रह सकती है आइए जानते हैं यह स्पेशल पोस्ट आज की जोकि चेन्नई से श्री सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित की  फेसबुक वॉल से हमने ली है


         पिछले 4 साल से बेसहारा गोवंश को खिला रहे हैं हरा चारा शिव सिंह राजपुरोहित की पहल

 

    सरदार शहर के तहसील के गांव सवाई बडी में पिछले 4 सालों से गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह राजपुरोहित गांव की ताल मेदान में बेसहारा गोवंश के लिए हरा चारा डालते हैं इस कार्य में उनका सहयोग करते हैं सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित सहित पुरा गांव सहयोग कर रहे हैं

     रोजाना सुबह 6:00 बजे ग्रामीण ऊंट गाड़ी के माध्यम से आवारा गोवंश के लिए हरा चारा गांव के ताल मैदान में डालते हैं जिससे आवारा गोवंश अपना पेट भर चारा खाता हैं  शिव सिंह राजपुरोहित की इस पहल से गांव के सभी लोग इन की सराहना करते हैं मद्रास मे व्यवसाय करने वाले शिव सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गोवंश की सेवा से बढ़कर  कोई सेवा नहीं है गोवंश की हो रही दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए राजपुरोहित ने बताया कि गोवंश नहीं बचेगा तो दुनिया नहीं बचेगी गायों को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए उन्होंने बताया कि इस कार्य में पूरा गांव उनकी मदद करता है ।

गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश ।
खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ।।
बछड़े उनके जोतते, खेत और खलियान ।
जिनसे पैदा हो रहे, रोटी-सब्जी-धान ।।
गौधुली वेला रा राम राम
जय श्री राम
जय गौ माता जय गोपाल

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल बिजरोल खेड़ा का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल बिजरोल खेड़ा का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

      यह कार्यक्रम पूर्णतः सद्गुरुदेव ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य ब्रह्मसावित्रि सिद्धपीठाधीश्वर श्री तुलछाराम जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अनेक सांस्कृतिक तथा धार्मिक प्रस्तुतियां दी।

          ऋषिकुमारों की प्रस्तुतियों ने पधारे हुए साधु जन तथा भक्तभाविको का मन अपनी ओर आकृष्ट किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना , राष्ट्रवंदना, शिवताण्डवस्त्रोत ,योगनृत्य , हिन्दी तथा संस्कृत में लघु नाटिकाएं , संस्कृत हिन्दी तथा अंग्रजी मे भाषण दिया।
      कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया तथा उपस्थित गणमान्य समाज बन्धुओं व ट्रस्ट कमेटी के द्वारा ऋषिकुमारों एवंआचार्यों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

      कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में पूज्य वेदान्ताचार्य डाॅ. ध्यानाराम जी महाराज ने अपनी अमृतमयी वाणी में प्रवचन देकर सफल जीवन की प्रेरणा प्रदान की ।
 पूरे कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल के प्रधान आचार्य त्रिकमाराम पुरोहित ने किया ।
      गुरुकुल के अधीक्षक नकुल सिंह ने बताया की गुरुकुल का शुभारम्भ गति सत्र के जुलाई माह में हुआ । प्रथम सत्र में तीन कक्षाओं 6,7, तथा 8 वीं में 18-18 ब्रह्मचारी कुमारों को प्रवेश दिया गया। इस गुरुकुल को उत्तम रीति से संचालित करने हेतु पूज्य वेदान्ताचार्य डाॅ. ध्यानाराम जी महाराज के निर्देशों गुरुकुल शिक्षा प्रबन्ध समिति का गठन किया गया ,जो गुरुकुल की सार संभाल समय समय पर करती है । इसके अलावा श्री खेतेश्वर जन्म स्थली चैरिटेबल ट्रस्ट का भी आभार है क्योंकि उन्होने समय समय पर हर सहयोग प्रदान किया है । गुरुकुल परिसर में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाए तथा आर्थिक रूप से गुरुकुल को सक्षम बनाने की ट्रस्टी गण का बहुत बड़ा योगदान रहा।
      आचार्यों ने बताया की अग्रिम सत्र में प्रवेश जून माह से शुरु होगा जिस हेतु एक लिखित व मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी पडेगी ।

                Ek Suchna aap Sabhi Ke liye
       आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......


         अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

बलवंत सिंह राजपुरोहित उनके निवास स्थान में लगी ये तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं

      आज की हमारी विशेष पोस्ट लेकर आए हैं समाज बंधु  श्रीमान बलवंत सिंह राजपुरोहित खाराबेरा उनके निवास स्थान में लगी यह फोटो बहुत कुछ कहने और सोचने पर मजबूर कर दी है घर में प्रवेश करते मुख्य रूम  इन महान पुरुषों की तस्वीरों से सजा हुआ है  व्यक्ति के अंदर  कितने अच्छे संस्कार है और आज हिंदुत्व को जिंदा रखने में सहायक है आप आरएसएस के स्वयंसेवक हैं और यह संस्कार केवल  Rss में  ही मिल सकते हैं आप जैसे भक्तो की ताकत से ही आज हिंदुतव जिन्दा है । जो व्यक्ति जाति धर्म से ऊपर उठकर सोचना समाज हित के लिए हिना के लिए मानव जाति ही सर्वश्रेष्ठ जाती है सुगना फाउंडेशन परिवार आपका उज्जवल भविष्य की कामना करता है आइए पढ़ते हैं यह पोस्ट हम ने ली है इन के फेसबुक वॉल से........

चित्र में दिखाई गई ये भी तस्वीरें उनके निवास-स्थल (चेन्नई ) के मुख्य हाल की हैं  । 


   अपनी दैनिक दिनचर्या में जब भी मैं अपने ईष्ट-आराध्य को याद करता हूँ  , धूप अगरबत्ती करता हूँ तब इन सभी हुतात्माओं को भी ठीक वैसे ही याद करता हूँ जैसे अपने  आराध्य परमात्मा को  ।
      मैने आज तक यह सोचने की चेष्टा नहीं रखी कि इन तस्वीरों में से कौन किस जाति के हैं , कौन किस प्रांत के हैं  ।


बस मुझे केवल इतना मालुम हैं कि ये सब वे महापुरुष हैं जिनके दिल में सदैव अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण एवम् त्याग का भाव रहा हैं बस इसीलिए ये सभी मेरे लिए उतने ही पूजनीय हैं जितने मेरे भगवान  ।
         निसंदेह मैं जिस कुल में पैदा हुआ हूँ उस पर मुझे गौरव हैं उस कुल वंशज होने के नाते मैं उसका अनुयायी हूँ  । लेकिन इससे पहले मै अपने धर्म  , अपनी संस्कृति और अपने राष्ट्र का पूजारी हूँ क्योंकि यही मेरे कुल के मूल संस्कार हैं  ।
   

       वन्दे-मातरम् 
       जय माँ भारती 
  जय सत्य सनातन संस्कृति 
  
I Proud to be a fan of real Heroes of my              Country 
      
             बलवंत सिंह राजपुरोहित खाराबेरा
                                चेन्नई

         Ek Suchna aap Sabhi Ke liye
       आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......


         अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

आइए जानते हैं पूज्य गुरु महाराज संत खेतेश्वर महाराज के बारे में कुछ विशेष जानकारी

 पूज्य गुरु महाराज संत खेतेश्वर महाराज की जय हो 


        राजपुरोहित समाज के लोग श्री खेताराम जी महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलकर आज गौसेवा और सनातनधर्म की ध्वजा को धारण करके सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे हैं। हालांकि ये भी मैं महसूस कर रहे हैं कि राजपुरोहित समाज की नौजवान पीढ़ी जानकारी के अभाव में धर्म के नाम पर कट्टर सोच रखने लगी है, उन्हें खेताराम जी महाराज की सोच का सही मायने में पता ही नहीं है।



        ऐसे युवाओं के लिए आजकल श्री ध्यानाराम जी महाराज संस्कार शिविर लगा रहे हैं। नौजवानों को संस्कार शिविर में जरुर जाना चाहिए। खेताराम जी महाराज आसोतरा के समीप रहने वाले मुस्लिम धर्मगुरु सांईजी बावजी से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने लंबे समय तक सांईजी महाराज के सानिध्य में भक्ति की। बाद में सांई जी के आदेश पर गणेश राम जी महाराज को अपना गुरु बनाया। श्री खेताराम जी महाराज ने अपनी भक्ति की बदौलत इस श्राप और धारणा को झूठलाते हुए ब्रह्मा जी मंदिर बाड़मेर के आसोतरा में बनाया। खेताराम जी महाराज असल में राजपुरोहित समाज के समाज सुधारक थे।

     उन्होने समाज के युवाओं को देशावर जाकर व्यवसाय करने का आदेश दिया। खेताराम जी महाराज ने ही समाज के लोंगों को मिठाई और बारदाने का व्यवसाय की सलाह दी। बावजी की ये सलाह आज वरदान बन चुकी है। देशभर में आज राजपुरोहित समाज के लोगों का जोधपुर स्वीट होम समेत विभिन्न नामों से मिठाई व्यवसाय हैं। इस समाज के लोगों को मिठाई के व्यवसाय में महारत हासिल है। 

      राजपुरोहित समाज के लोग आज साधन संपन्न गुरु महाराज के आशीर्वाद से ही है। वे साम्प्रदायिक सद्भाव के भी मिसाल थे। सही मायने में खेताराम जी का जीवन सामाजिक सद्भाव रखने की प्रेरणा देने वाला और हिंदू मुस्लिम से ऊपर उठकर इंसान बनने की राह दिखलाता है। ऐसे समाज सुधारक के चरणों में को कोटि कोटि नमन है । ब्रह्मधाम आसोतरा के ब्रह्मलीन संत श्री १००८ खेतेश्वरजी महाराज के 107वें जन्मशताब्दी अवसर हार्दिक बधाई।

       अगर आपको पूजा गुरु महाराज संत से खेताराम जी महाराज का जीवन परिचय पढ़ना हो तो ब्लॉग पर सर्च करें खेतेश्वर महाराज का परिचय आपको मिल जाएगा गुरु महाराज का परिचय

       आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......



         अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

26.4.19

एक शाम गुरुवार खेतेश्वर दाता के नाम भव्य भजन संध्या बेंगलुरु में 9 & 10 को


       आप सभी को हार्दिक आमंत्रण एक शाम गुरुवार खेतेश्वर दाता के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है।


     जैसा कि आप सभी को मालूम है पूज्य गुरु महाराज श्री  1008 श्री खेताराम जी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में बेंगलुरु राजपुरोहित समाज के सानिध्य में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जो कि 9 और 10 मई को होने वाला है जिसमें भजन कलाकार गुलाब सिंह राजपुरोहित एंड पार्टी जोधपुर के द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का संपूर्ण जानकारी पता ऊपर दिए गए पोस्टर में दिया गया है आप सभी इस कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

       आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......


         अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित को दिल से सेल्यूट

आहोर विधायक छगन सिंह जी राजपुरोहित को दिल से सेल्यूट

      आज आहोर चारली रोड पर मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से बाइक सवार युवक साथ मे एक बालक घायल आहोर के लोकप्रिय युवा लोगो के हितैषी विधायक श्री छगन सिंह जी राजपुरोहित ने युवक ओर बच्चे को तुरन्त आहोर राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद Dr टीम ने युवक को गम्भीर अवस्था मे जोधपुर रेफर किया।
  सच में एक जनप्रतिनिधि का एक महान कार्य किया है आपने आप पर समाज गर्व करता है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं सुगना फाउंडेशन परिवार


मानव सेवा ही महान सेवा है नर सेवा ही नारायण सेवा है
धन्यवाद विधायक जी।  🙏

दहेज और मृत्युभोज पर लिए गए फैसले पर कुछ मंथन चाहता हूँ .. नरसिंह राजपुरोहित

                    जय रघुनाथ जी री सा ,
कोई ताज़ा खबर तो नहीं पर ,समाज द्वारा पिछले कुछ समय से लिए गए दहेज और मृत्युभोज पर लिए गए फैसले पर कुछ मंथन चाहता हूँ |

       मृत्य भोज पर लिए गए फैसले पर तो कार्य रूप दिया जाता है |लेकिन दहेज के मामले में कुछ सुधार होने की गुंजाइश रखनी चाहिए |
        एक तरफ तो समाज और कानून दोनों बेटे और बेटी को बराबर का अधिकार देता है |दुनिया में एक पिता ही ऐसा प्राणी है जो ,चाचा ,ताऊ ,भाई ,रिश्तेदार ,मित्र और पड़ौसी से हटकर विचार रखता है की, मेरा बेटा मुझसे भी ज्यादा उन्नत्ति करे |लेकिन इस भाव में बेटी का चेप्टर छूट जाता है एक पिता की यह कामना रहती है की मेरी बेटी का घर सदा खुशियों से भरा रहे |
       लेकिन बेटी सबसे ज्यादा अपने पिता की चिंता रखती है ,यह स्वाभाविक है |सोचने का विषय यह है की इस दहेज के नाम की चिंता सामान्य परिवार जिसका यदि मैं प्रतिशत कहुं को नब्बे प्रतिशत है बाप से ज्यादा बेटी को हो जाती है | अच्छी परवरिश और शिक्षा आज के युग में हर अभिभावक अपनी यथा शक्ति बेटी हो या बेटा को देनी चाहिए |बेटा सम्पूर्ण सम्पत्ति का अमूमन वारिस होता है और ९५ प्रतिशत परिवारों में बहन अपने भाई के हक़ में अपना हिस्सा हमारे संस्कारों के कारण छोड़ देती है | आज के युग में दहेज की मांग करने वालों को लडकियां खुद बहिष्कृत करती है ,इसलिए  उसे भी लड़के के सामान ही परवरिश शिक्षा ,दीक्षा दी जावे तो दहेज़ समस्या स्वतः समाप्त हो जाती है  | लड़की जन्म लेने के बाद अपना बचपन किशोरवस्था और शादी के समय तक अपने जिस आशियाने में समय गुजारती है, उसी  से शादी के बाद दूरी बनानी पड़ती है |लड़के केलिए तो वो अपना घर होता है, लेकिन लड़की के लिए अपना घर पीहर हो जाता है |
       उसे उस नए घर में कई तरह से अपने आप को ढालना भी एक चुनौती होती है जो अंत में उसका घर बन जाता है | इसी में परिवार की इज्जत   है | यानि सास भी कभी बहू  थी  | जो समय के साथ और जिम्मदारियों के बढ़ने से पर स्वतः ही हल हो जाती है |

       अतः अपने संस्कारों से कभी विपरीत समझौता नहीं करना चाहिए | घर बनाने में वक़्त लगता है और यदि दो शब्दों से घर बिगड़ता है तो इससे बड़ी विडंबना दूसरी नहीं होती ........... नरसिंह राजपुरोहित बीकानेर

विशेष नोट:-  ऊपर दिए गए विचार लेखक के अपने हैं व्यक्तिगत है 

23.4.19

संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया गया संत श्री खेताराम जी महाराज का 107वा जन्ममहोत्सव ...इस विशेष पोस्ट में

         पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेताराम जी महाराज का जन्म महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसमें राजस्थान गुजरात उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र सहित भारत के अलग-अलग स्थानों पर पूज्य गुरु महाराज का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया आइए देखते हैं और पढ़ते हैं उस जगह की न्यूज़ पेपरों में आई खबर को हमारी इस विशेष पोस्ट में


       गुरु महाराज खेतेश्वर गुरुकुल में मनाया गया गुरु महाराज का जन्म महोत्सव गुरुकुल के विद्यार्थी और श्रवण कुमार ओं के साथ श्रवण सिंह राजपुरोहित

      राजपुरोहित समाज के कुल गुरु ब्रह्म अवतार श्री खेताराम जी महाराज के जन्म कल्याण महोत्सव के मौके पर पाली शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा इस शोभायात्रा में गुरु महाराज द्वारा बताए गए पांच आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया गया।

 इस शोभायात्रा में पावन सानिध्य मिला पूज्य गुरु महाराज संत श्री ध्यानाराम जी महाराज का साथी संत महात्माओं और समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।





Shree Kheteshwar Janam Jayanti Mahotsav


          पूज्य गुरु महाराज का जन्म कल्याण महोत्सव बीकानेर में भी मनाया गया राजपुरोहित भवन में जहां पर पूज्य गुरु महाराज को माला और दीप प्रज्वलित कर गुरु महाराज को याद किया गया।

 

पूज्य गुरु महाराज के जन्म कल्याण महोत्सव के मौके पर सूरत राजपुरोहित समाज के द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें पावन सानिध्य मिला  संतोष बाईसा का जिन्होंने अमृतवाणी से सुनाइए साथी भव्य भजन संध्या में भजन कलाकार नरसिंह सिंह राजपुरोहित द्वारा गुरु महाराज के सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां आपके साथ हम शेयर करते हैं


पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेताराम जी महाराज के जन्म उत्सव के पावन अवसर पर अहमदाबाद राजपुरोहित समाज द्वारा 22-4-2019 को सुबह 8:00 बजे खेतेश्वर चौक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन आयोजित कि गया. इसके साथ ही राजपुरोहित समाज द्वारा 27-4-2019 को दोपहर 1:00 बजे बाइक रैली एवं रक्तदान शिविर का आयोजन खेतेश्वर चौक से एस के फॉर्म तक रखा गया है।


परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेतेश्वर महाराज के जन्म कल्याण महोत्सव के मौके पर आगरा स्थित सुगना भवन मैं भी गुरु महाराज का जन्मदिन मनाया गया सुगना फाउंडेशन के संस्थापक ठा श्री बिरम सिंह राजपुरोहित ने गुरु महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है साथी पूरे भवन को दीपक से सजाया गया। जिसका वीडियो आप राजपुरोहित समाज इंडिया पर देख सकते हैं। 


राजपुरोहित समाज के आराघ्य संत खैतेश्वर महाराज की 107 वी जंयति सुभाष रोड पर शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन कर मनाई इस दौरान विक्रमादित्यसिंह बारवा धनश्यामसिंह श्री सेला श्रीपालसिंह रूपावास गणपतसिंह बारवा नरेंद्र सिंह खुडाला धीरेन्द्रसिंह गधाना अंकितसिंह शिवतलाव मेघराजसिंह बाली ने संत खैतेश्वर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया संत खैतेश्वर राजपुरोहित समाज के सच्चे शिक्षा सारथी थे आज विश्व का पुष्कर के बाद दुसरा बह्माजी का मंदिर आसोतरा में बना हैं जहां 36 कौम दर्शन लाभ लेती हैं वही भगवान संत खैतेश्वर का भव्य मंदिर भी हैं सभी ने शिक्षा संगोष्ठी में भाग लेकर अपने विचार रखें


    अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

20.4.19

राजपुरोहित रघुनाथ सेना द्वारा समाज सेवा के लिए समर्पित कुछ निम्न सेवाएं दी जाएगी

आज राजपुरोहित समाज में बहुत सारे सामाजिक संगठन बने हुए हैं जो कि अपने अनुसार कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में राजपुरोहित समाज की रघुनाथ सेना भी समाज सेवा के लिए समर्पित कुछ निम्न सेवाएं प्रदान करेगी जो कि इस प्रकार है

        राजपुरोहित रघुनाथ सेना के माध्यम से अब आप एक दिन में सरकारी दर पर (इंपोर्टेड लेंस) महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा पाएंगे सिर्फ एक विजिट में ।

       इससे हम मोतियाबिंद के उचित इलाज के लिए परेशान मरीजों को बार बार बड़े अस्पतालों का चक्कर काटने की समस्या का निवारण कर सकेंगे। इसका लाभ आप कभी भी उठा सकते है और इसके बारे में कभी भी किसी को भी सलाह दे सकते है।

दूसरा
दिल्ली आए किसी भी मित्र, रिश्तेदार को अगर यहां रुकने में परेशानी आ रही है तो आप उन्हें अध्यात्म साधना केंद्र रुकने के लिए सूझा सकते है।  जिसमे आप होटल जैसी सुविधा राजपुरोहित रघुनाथ सेना के रेफरेंस से मात्र 500 रुपए नोन एसी 900 रुपए में एसी के साथ पा सकते है।

इसके साथ सेफ पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

तीसरा
प्राइवेट अस्पतालों से इलाज ले रहे मरीज को बहुत बार प्राइवेट लैब में जांच करवानी पड़ती है जिसमें 50% तक कमीशन जुड़ा रहता है।

राजपुरोहित रघुनाथ सेना की तरफ से आप aiims के आस पास हर तरह की लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीधा 50% छूट आसानी से पा सकते है और आप अपना बहुत पैसा बचा सकते है।

    संपर्क सूत्र 9990961238 हेल्पलाइन नंबर अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


NEWS को Whatsapp फ़ेसबुकट्विटरInstagram 
                              पर शेयर करे। 
                           ●●●●●●●●●●●●●●
आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग

आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,  ट्विटर,  Instagram , YouTube पर सभी के  लिंक   क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 
http://www.hamsinstitute.com

http://www.facebook.com/maasugana

ब्रह्मपुत्र परमेश्वर राजपुरोहित आइए जानते हैं इन के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी

आज हम आपके लिए लेकर आए परिचय की सूची में एक और नाम जो सबके लिए जाना पहचाना है जी हां हम बात कर रहे हैं समाजसेवी और रक्तदाता परमेश्वर सिंह राजपुरोहित जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है आप समय-समय पर सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सदैव आगे रहते हैं आपके संगठन ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा पूरे भारतवर्ष में ब्लड की उचित व्यवस्था की जा रही है आपने एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पूरे भारतवर्ष के ब्लड और रक्त दाताओं को जोड़ रखा है जहां पर सिर्फ एक मैसेज पहुंचने पर व्यक्ति और मरीज को ब्लड उपलब्ध करवाया जाता है बिना किसी जाति भेद के जो कि बहुत ही सराहनीय है आइए जानते हैं परमेश्वर सिंह राजपुरोहित के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी हमारी इस खास पोस्ट में......

                   व्यक्तिगत परिचय
नाम - ब्रह्मपुत्र परमेश्वर राजपुरोहित
पिता - श्री रतनसिह जी राजपुरोहित
गांव - बासडा पुरोहितान, मकराना ( नागौर)
व्यवसाय - कपडे का

सोच - रक्त दान करे और सभी को करने के लिए प्रेरित करना । रक्त की कमी नहीं हो कभी किसी के लिये।
संस्था - ब्रह्मपुत्र सेना

 2009 से रक्तदान कर रहे है लगभग 14 बार रक्तदान कर चुके हैं। 2014 मे ब्रह्मपुत्र सेना संस्था बनाकर कार्य को गति दी । ब्रह्मपुत्र ब्लड बैंक ग्रुप के माध्यम से भारत भर मे हर ग्रुप का रक्त मात्र 30 मिनट मे उपलब्ध करवा रहे |

  बीकानेर ट्रामा सेंटर मेडिकल कालेज मे अन्तराष्ट्रीय रोड सेफ्टी बल्ड मोटिवेटर व हैल्प सहायता एनजीओ राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय डकटर टीम का सम्मेलन हुआ जिसमें आपको सम्मानित किया गया | भारत की 10 टॉप बल्ड संस्थाओं मे चयनित राजपुरोहित समाज की ब्रह्मपुत्र बल्ड बैक भी अपना स्थान रखती है ।

 इनके काम और काम करने की सोच को सुगना फाउण्डेशन परिवार और समस्त राजपुरोहित का सलाम । हम आपके यशस्वी जीवन की कामना करते हैं आप इसी प्रकार परिवार समाज और देश का नाम रोशन करें ऐसी मंगल कामनाओं के साथ मिलते हैं फिर किसी अलग परिचय पहचान के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत जुड़े रहिए राजपुरोहित समाज इंडिया के साथ........

परिचय संपादक - सत्यनारायण राजस्थानी सत्तु आसोप

अगर आप भी साहित्य और कला जगत में अपनी अलग पहचान रखते हैं यह समाज हित के लिए आपने कुछ अलग कार्य किया है तो हमें जरूर लिख भेजिए अपने बारे में हम उसे राजपुरोहित समाज इंडिया पर पब्लिक और स्थान देंगे आप हमें अपनी जानकारी हमारे व्हाट्सएप नंबर 92864 64911 कर दे सकते हैं जिसे हम जल्द ही प्रकाशित करेंगे। 

NEWS को Whatsapp फ़ेसबुकट्विटरInstagram 
                              पर शेयर करे। 
                           ●●●●●●●●●●●●●●
आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग

आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,  ट्विटर,  Instagram , YouTube पर सभी के  लिंक   क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 
http://www.hamsinstitute.com

http://www.facebook.com/maasugana

19.4.19

कई सालों के इंतजार के बाद राजपुरोहित नामा -एक काली किताब पब्लिश हो गई

राजपुरोहित नामा -एक काली किताब
                           लेखक - श्री हितेश राजपुरोहित

          इस किताब के लिये मेरे जैसे सैकड़ों बन्धु प्रतीक्षा में थे जिसकी प्रतीक्षा 2012 से लेकर अब 2019 में पूरी हुई ।
पुस्तक के नाम राजपुरोहित नामा -एक काली किताब से ही पढ़ने की उत्सुकता ज्यादा थी कि ऐसा इस पुस्तक में क्या है जो इसको काली किताब नाम दिया गया है । हालांकि इस किताब का फर्स्ट बार नाम मैंने फेसबुक पर सुना था हालांकि मेरे मन में भी विचार था आखिर इस बुक में है क्या ऐसा जिसके लिए इस पुस्तक का नाम राजपुरोहित नामा एक काली किताब रखा गया है हालांकि अब यह किताब मैंने पढ़ी है और वाकई मुझे लगा कि इस किताब के जो तथ्य दिए गए हैं वह काफी हद तक सही है कुछ जानकारी को अगर छोड़ दिया जाए तो वाकई लेखक ने बहुत मेहनत की है इस किताब को लिखने में यह किताब सच्ची और विचित्र घटनाओं पर आधारित है........ सवाई सिंह राजपुरोहित


इस पुस्तक को लेखक ने तीन अनुकर्मो में लिखा है ,
1850 से 1975 भूतकाल के रूप में , 1975 से 2018 वर्तमान काल के रूप में और 2020 से 2050 भविष्य काल के रूप में...
      इसके साथ ही जानते हैं लेखक द्वारा लिखी गई कुछ अन्य किताबों के बारे में
      लेखक हितेश राजपुरोहित साँथू द्वारा लिखी गई  यह किताब  "वंस अपॉन ए टाइम इन जालौर" जो कि स्टूडेंट सुसाइड पर आधारित बुक है जिसमें दो दोस्तों के सुसाइड करने के असफल प्रयास को बड़े ही बारीकियों से बयां किया गया है इस किताब में यह किताब लंदन की वर्ल्ड सुसाइड ऑर्गनाइजेशन द्वारा मंगाई दी गई थी।


         इसके साथ ही दूसरी पुस्तक है "ट्रेन टू बैंगलोर" यह भी सो साइट पर आधारित है नौकरी करने वाला मध्यवर्गीय परिवार का लड़का जो कि लोगों से दिए गए गांव से परेशान होकर सुसाइड करने का असफल प्रयास करता है यह तीन बहनों के एक भाई की सच्ची कहानियों पर आधारित है यह किताब।

      तीसरी पुस्तक है कावरिया कीर (Kavariya Keer) एक राजस्थानी लड़की की कहानी है वह अपनी छोटी सी जिंदगी में सच्चाई और झूठ के बीच लड़ती है और पूरा गांव उसके खिलाफ हो जाता है इसी बीच कावरिया कीर दुनिया छोड़कर चली जाती है इसके साथ ही उनकी अगली पुस्तक आने वाली है why I Am A Girl ( वाई आई एम ए गर्ल्स) ।

      हितेश सिंह राजपुरोहित को बहुत-बहुत धन्यवाद की जिन्होंने राजपुरोहित नामा एक काली किताब के जरिए समाज के भूतकाल वर्तमान काल और भविष्य काल को रूबरू कराया जो वाकई बहुत कठिन कार्य किया है आपने पिछले दो-तीन वर्षों से अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर यह जानकारी जुटाई है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। ........ श्री बिरम सिंह राजपुरोहित संरक्षक सुगना फाउंडेशन

           इस किताब के बारे में और अधिक जानकारी और मंगवाने के लिए आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Rajpurohit Naama Ek Kaali Kitab
Price 450
Order on whatapp no.6378386724

पंच दिवसीय ब्रह्म महायज्ञ एवं श्री ब्रह्मा मंदिर 35वीं प्रतिष्ठा व प्रतिभा सम्मान समारोह 5 से 9 मई को


                          आमंत्रण पत्रिका 

      पंच दिवसीय ब्रह्म महायज्ञ एवं चतुर्दशी पारायण श्री ब्रह्मा मंदिर प्रतिष्ठा समारोह परम पूज्य गुरु महाराज गुरुदेव श्री खेताराम जी महाराज की 35वीं पुण्यतिथि( वर्षी) पर आप सभी समाज बंधुओं को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेताराम जी महाराज द्वारा कर कमलों द्वारा स्थापित ब्रह्मा सावित्री मंदिर श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा प्रतिष्ठा समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम की अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं । 

       पूज्य गुरु महाराज संत श्री तुलछाराम जी महाराज के पावन सानिध्य में कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया जा रहा है । आप सभी सादर आमंत्रित हैं सब परिवार पधारकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें कार्यक्रम की पूरी जानकारी नीचे दिए गए पोस्टर में दी गई है.




साथी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें राजपुरोहित समाज के विद्यार्थी जिन्होंने 10वीं 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं या फिर स्नातक (ग्रेजुएशन)  / पोस्ट ग्रेजुएशन में 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं या फिर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में सम्मानित हुए हैं वर्ष 2017- 18 परीक्षाओं में वह अपनी मार्कशीट ब्रह्मधाम आसोतरा पहुंचाएं । 

NEWS को Whatsapp फ़ेसबुकट्विटरInstagram 
                              पर शेयर करे। 

                   ●●●●●●●●●●●●●●
आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग

आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,  ट्विटर,  Instagram , YouTube पर सभी के  लिंक   क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 
http://www.hamsinstitute.com

http://www.facebook.com/maasugana

प्राकृतिक उपचार पद्धतियों में एक और तीन वर्षीय डिप्लोमा शुरु ...डाॅ राजपुरोहित

    DIPLOMA IN NATURECURE & YOGIC SCIENCE (D.N.Y.S)

 प्राकृतिक उपचार जिसमें विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का समावेश है जैसे एक्यूप्रेशर, सुजोक, पंचमहाभूत, आयुर्वेद, मुद्रा, योग, आहार चिकित्सा इत्यादि में एक और तीन वर्षीय डिप्लोमा करके आप अपना स्वयं का प्राकृतिक उपचार केंद्र चला सकते हैं अथवा आप किसी प्राकृतिक उपचार केंद्र पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इस कोर्स को करने के उपरांत आप यदि चाहें तो एक्यूप्रेशर अथवा योग चिकित्सा में भी अपना भविष्य बना सकते हैं इसके साथ ही साथ आप ना केवल अपने परिवार को स्वस्थ बना सकते हैं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रहने में मदद कर सकते हैं ।
कोर्स के पश्चात आपको प्राकृतिक चिकित्सक सर्टीफिकेट से सम्मानित किया जाएगा ।
👍 कोर्स की अवधि: एक एवं तीन वर्ष
👍 शुल्क: रुपये 12000/- एक वर्ष और तीन वर्षो 25000
👍 न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: हाई स्कूल (10th standard)
👍 मध्यम: हिन्दी
👍 कक्षा: मंगलवार, बुधवार व रविवार
👍 समय: सुबह 10 से 12 बजे तक
👍 सीट: सीमित
👍 रजिo  शुल्क: रुपये 1000/-
एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिo शुल्क न तो वापस किया जायेगा न ही हस्तांतरित किया जायेगा

हमारे भीतर जीवनी शक्ति है जिसे सूक्ष्मतर यंत्रों से भी नहीं मापा जा सकता किंतु यह जीवनभर हमारे रहन-सहन, श्वसन, मन एवं विचारधारा को प्रभावित करती रहती है। यदि जीवन में अभ्यास, संयम, आदर्श जीवन शैली, शिथिलीकरण, ध्यान और अनुशासन को महत्व दिया जाए तो कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां निश्चित ही प्राप्त होती हैं। हमारे जीवन का लक्ष्य है अपने मन को जगाना तथा अपनी आंतरिक शक्ति को विकसित करना जिससे हम अपने पूर्ण अस्तित्व को प्राप्त कर सके ।

यदि आप भी इन प्राकृतिक उपचार पद्धतियों को जानना/सीखना चाहते है और स्वयं स्वस्थ रहकर औरों को भी स्वास्थ रखना चाहते है तो हमारे द्वारा चलाये जाने वाली कार्यशालाओं से जुड़े अथवा प्राकृतिक उपचार पद्धतियों में एक वर्षीय डिप्लोमा का कोर्स करें।

👉 स्थान : डा राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल एवं हेमस कोर्स 23 अप्रैल, 2019 से आरंभ होगा

👍 यह कोर्स उन सभी लोगों के लिए लाभदायक है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं अथवा वह सभी जो हानि प्राकृतिक उपचार पद्धतियों से अपना स्वयं का उपचार करना चाहते हैं फिर उसमें चाहे कोई चिकित्सक हो अथवा कोई ग्रहणी सभी का इस कोर्स में स्वागत है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिये
Bank account
OR
Pytam or Phone Pe to +91 9219666141

रजिस्ट्रेशन राशि  के भुगतान का स्क्रीन शार्ट निम्न नम्बर पर व्हाट्सएप द्वारा भेजे 9219666141

धन्यवाद।
🙏🌹🙏

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
9219666141
 www.hamsinstitute.com

COURSE MATERIAL

1. Basic introduction of nature and body
2. Panchmahabhoot concept
3. Navel diagnose and treatments
4. Body posture and balancing
5. Body diagnose through symptoms
6. Basics of ayurved
7. Tridosh concept and body
Saptdhatu concept
8. Seasons and purifications
9. Charyas n benefits
10. Drvyagun
11. Diet concept according to Naturecure
12. Marma Points & Uses
Of trigger points
13. Acupressure & Reflexology
14. Sujok Correspondence, Mini & insect
15. Sujok Advance
16. Seed, Magnet & Color Therapy
17. Auricular Therapy
18. Yogasana
19. Hast mudra
20. Meditation
21. Yog nidra
22. Prakshalan (laghu n vrihad)
23. Meditation with mudra
24. Suksham vyyam
25. Self hypnosis
26. Watertherapy
27. Mud Therapy
28. Cosmic Wave Meditation
29. Life Wave Therapy
30. Tapping Therapy
31. Body Cleansing Therapy
32. Diagnosis & Prognosis
33. Use of T.E.N.S Machine
34. Use of Quantom Analyzer for Verious Body Tests
35. Body Diagnosed through
Touch, Smell, Sound etc

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (26) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (157) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (459) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1058) Rajpurohit Samaj (191) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (110) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (36) जयंती (3) जयंती विशेष (43) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (41) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (96) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना