श्रीमती चंचल राजपुरोहित धर्मपत्नी श्री नरेंद्र कुमार कानोत कल्याणपुरा ने वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से बी एड किया ओर विश्वविद्यालय सबसे अधिक अंक प्राप्त कर के टाँप किया है।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के 10 वीं दीक्षांत समारोह में कोटा में स्थित विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया राजस्थान के राज्यपाल श्री iकल्याण सिंह ने दीक्षांत समारोह के मुख्यअतिथि ने इस समारोह में 26 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 5 छात्रों को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया। इस मौके पर कल्याण सिंह ने चंचल राजपुरोहित को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया । चंचल राजपुरोहित अभी सरकारी शिक्षिका (टीचर) है आप को सुगना फाउंडेशन की ओर से बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ
पीहर पक्ष-
श्री रामनारायण सिंह राजपुरोहित
गाँव - उट्टामबर
ससुराल पक्ष-
ससुर जी- श्री महावीर सिंह सुपुत्र श्री लुण सिंह राजपुरोहित कल्याणपुरा सरदारशहर चुरु
आदर्श बहु
प्राचीन काल से ही हमारे राजपुरोहित समाज में बहु और बेटियों को घर की चार दीवारों में कैद करके रखा गया है।
आज कल हम देखते हैं कि आधुनिक युग में बहु बेटियाँ लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.... श्रीमती सन्तोष राजपुरोहित अध्यक्षा सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
10 वीं दीक्षांत समारोह में कोटा YouTube पर देखने के लिए
https://youtu.be/AWYvQZ6idqw
Rajpurohit samaj India official Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें Link
👇👇👇👇
https://youtu.be/Mq3Rv16rTzI
✍आपका अपना
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा
श्री मती चंचल राजपुरोहित धर्म पत्नी श्री नरेन्द्र जी कानोत पुत्र श्री मान महावीर सिंह जी और पोता श्री मान लूण सिंह जी कल्याणपुर त•सरदारशहर जिला चुरू को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से बी एड मे सर्वाधिक अंक प्राप्त कर के राजस्थान के राज्यपाल श्री मान कल्याण सिह जी द्वारा स्वर्ण पदक से सममित होने पर पूरे विश्वविद्यालय का पूरे राजपुरोहित समाज का और पूरे कल्याणपुर गांव का नाम रोशन किया है नमन् हैं चंचल जी के माता जी और पिता जी को और नमन् है चंचल जी के सास-ससुर को और इनके दादा ससुर जी को और आभार चंचल जी का कि इस गांव की बहू होते हुए भी अपने ससुराल का नाम रोशन किया है
ReplyDeleteचंचल जी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं💐
ReplyDeleteचंचल जी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं💐
ReplyDeleteCongresulation saaa. Bhagwan aapko jivan me bahot tarraki deve or aap ese hi samaj ka naam Rosan kre
ReplyDeleteCongresulation saaa. Bhagwan aapko jivan me bahot tarraki deve or aap ese hi samaj ka naam Rosan kre
ReplyDeleteCongratulations to Chanchal Rajpurohit... You are real face and motivation to all youths.... Best of luck for your future endeavour.
ReplyDeleteCongrats sa
ReplyDelete