29.9.17

वीरता, बलिदान स्वामीभक्ति के पर्याय गुमानसिंह राजपुरोहित का 202वां शौर्य दिवस को मनाया गया

राजपुरोहित गुमानसिंह का शौर्य  दिवस मनाया गया

वीरता,बलिदान स्वामीभक्ति के पर्याय गुमानसिंह राजपुरोहित का 202वां शौर्य दिवस गुरुवार को मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 8:15 बजे मेहरानगढ़ तलहटी स्थित उनके शौर्य स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ । अखेराजोत विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण भैंसेर खूतड़ी ने बताया कि अतिथि भीखसिंह, शंकरसिंह, पृथ्वीसिंह, हनुमानसिंह किशनसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक राजपुरोहित को पुष्पांजलि अर्पित कि गई । समिति उपाध्यक्ष श्यामसिंह खींचन ने बताया कि महाराजा मानसिंह के शासन काल में विक्रम संवत् 1872 आसोज सुदी अष्टमी को जोधपुर किले में मीर खां पठान के आत्मघाती हमलावर दल से वीरतापूर्वक लड़ते हुए तिंवरी के राजपुरोहित गुमानसिंह ने घायल होने के बावजूद मुख्य हमलावरों को मारकर प्राणोत्सर्ग किया था। इस दिन को राजपुरोहित शौर्य दिवस मनाया जाता है


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911