राजपुरोहित समाज का बच्चा जालोर जिला में लहराया नवोदय विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर के राजपुरोहित समाज के बच्चे ने लगाई शिक्षा के प्रति नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा 06 कक्षा में तहसील आहोर गांव नीलकंठ निवासी पृथ्वीराज सिंह सुपुत्र जालम सिंह राजपुरोहित नीलकंठ राजपुरोहित का वास नीलकंठ टीम राम पुरोहित समाज इंडिया की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई हम आपके उज्जवल और मंगलमय जीवन की कामना करते हैं आप इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें आगे भी
हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDelete