28.4.12

संत खेतेश्वर महाराज की 28 वीं पुण्यतिथि



"सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर ने शुक्रवार को संत खेतेश्वर महाराज की 28वीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई! सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया के सरंक्षक ठा.श्री सुजन सिंह ,ठा.श्री भवर सिंह, श्री विरम सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित थे!सुगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री उम्मेंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि खेतेश्वर महाराज के आशीर्वाद से समस्त मानव तथा मनुष्य मात्र को सदमार्ग तथा सदबुद्धि प्राप्त होती है! इस मौके पर सुगना फाउंडेशन मेघालासिया के कार्यकर्ता में डॉ.सज्जन सिंह ,डॉ.राजेश आरोड़ा, डॉ.राम गोविद सिंह , राजेन्द्र सिंह,  एस पी सिंह(उम्मेंद सिंह),डॉ. मदन प्रताप सिंह, मोहन सिंह, सुखदेव सिंह, भीम सिंह, उगम सिंह, भरत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे! 
साभार
www.suganafoundation.blogspot.in

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911