12.7.12

विजिटर डायरी 3

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

3 comments:

  1. राजपुरोहित समाज, के कुलगुरु खेतेश्वर दाता को कोटि कोटि नमन ,,,,,राजपुरोहित समाज के भाई, गिनायत, एवं माँ ,बहु ,बेटियो,,, को आप के समाज के एक समाज प्रेमी का परनाम,एवं नमन स्वीकार करे ,,,, हमारे समाज के जागरूक एवं पढ़े लिखे हमारे युवाओ ने .राजपुरोहित समाज की [वेब साईट ] बना कर एक एतिहासिक काम किया है ,उनको में तहे दिल से सराहना करता हु .और दाता उनके पुरे परिवार को खुशियो की बहार दे ,,,आज हम इस राजपुरोहित समाज की वेब साईट ,[ www.rajpurohitsmaaj.com ] के जरिये हम सब एक दुसरे के सम्मुख हो कर जानकारी हासिल कर सकते है ,मित्रो हमारा राजपुरोहित समाज का बहूत बड़ा विस्तार है ,दूरभास,एवं मिलने से पका परिचेय नहीं होता ..आप सब जानते होंगे की ,ज्यादा से ज्यादा अपने परगने में ,जानकारी रख सकते है ,इस एतिहासिक काम से हम .पुरे राजश्थान के आलावा पुरे संसार में बचे ,हमारे राजपुरोहित समाज के लोगो से जुड़ सकते है ,और विचार विमर्च कर सकते है ,और समाज को जागरूक और मजबूत बना सकते है ,ज्यादा से ज्यादा यूवाओ को इस साईट से जुड़ने .और योगदान करने की .गुजारिश करता हु ,ताकि हमें एक नया अनुभव मिले ,समाज से सम्बन्धित जुडी पुराणिक पर्थाओ का विश्लेसन किया जा सके ,हमारे समाज का एक नया आवाम ,कायम हो ,आप और में ,हम सब एक है ,एकता में बल है .बल से ही दल है .दल से ही हमारी आवाज बुलंद है,,,समाज की सेवा .ये बहुत बड़ा महान कार्य है ,ये भाव हमारे दिल में हमेसा कायम रहने चहिये,,मनुष्य जीवन में इन तिन बुधिजीविओ से हमेसा बचे और कभी नज़र अंदाज न करे ,,,,,[पुरुष में .नाइ ,पक्षियो में कोवा ,जानवरों में गीदड़ ,स्त्रिओ में मालन ,ये सभी जरुरत से ज्यादा चालाक होते है ,इन से सदा बच के रहना चहिये ..मेरे द्वारा प्रेषित दो सब्द राजपुरोहित समाज से सम्बन्धित है ,आप सब को अच्छे लगे तो .जयरगुनाथ जी री कहना ..वरना पसंद कर लेना ,,,जगदीश आर जागरवाल राजपुरोहित जालोर ......जय दाता री ...जय माँ ज्वाला देवी री ...

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911