सावन के पहले सोमवार पर गादीपति तुलछाराम महाराज के
सानिध्य में भगवान शिव का दिव्य अभिषेक हुआ। अहमदाबाद के सागर भाई एवं
विभिन्न विद्वानों ने श्रृष्टि के दिव्य मंत्रों से वातावरण को शुद्घ एवं
पवित्र बनाया।
यहां श्रावण के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग कि
दिव्य पूजा एवं अभिषेक किया जाएगा। शाम को महाराज ने ब्रह्मवैवर्त पुराण की
कथा से सभी भक्तों को मोहित किया।
इस दौरान महामंत्री भंवरसिंह कनाना, पूर्व महामंत्री गिरधारीलाल एवं भक्त-भाविकों ने पूजा का लाभ उठाया।
समाज के विकास मे योगदान देती पोस्ट
ReplyDeleteयुनिक ब्ला{ग ----- फेसबुक टाईमलाईन
आपके *स्नेह* के लिए *आभार*
ReplyDelete