14.8.12

आसोतरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाया गया है...सुगना फाऊंडेशन

ब्रह्मधाम गादीपति संत श्री तुलछाराम महाराज व ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया!

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज ओर शास्त्री सागर भाई द्वारा विशेष पूजा की गई और सागर भाई ने कहा की भगवान श्री कृष्ण मथुरा जब जन्मे थे तब बारिश हुई थी उसी समय अचानक आसोतरा जोरदार बारिश ने पौराणिक बात को याद को ताजा कर दिया! 
रात में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं सहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रतियोगिता के विजेता रविंदर सिंह राजपुरोहित रहे ! इसमें चेन सिंह,प्रवीण सिंह,धन सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रतिक जोसी,सवाई सिंह, राम सिंह , सुखदेव सिंह आदि ने भाग लिया विजेता को ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज ने इनाम दिया!
 इस दौरान आकर्षक दृश्य को देखने के लिए हजारो की संख्या में भीड़ उपस्थित थी और इस भव्य आयोजन का खूब आनंद लिया और श्रद्धालु भाव विह्वल हो उठे!  

श्रद्धालु श्री जसवंतसिंह राजपुरोहित तिवारी ने कहा की "मैने अपनी जीवन में पहली बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसा चमत्कार देख है की अचानक जोरदार बारिश हुई ये सब गुरु महाराज संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज की कुपा से हुआ है!

 इस कार्यक्रम के फोटो 










श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य भगवान श्री कृष्ण की आरती करते हुए 
साथ में महामंत्री भंवरसिंह कनानाजी  


शास्त्री सागर भाई और श्रद्धालु भजन गाते हुए! 
मटकी फोड़ हुए रविंदर सिंह 
सभी फोटो मेरा दुवारा लिए गाए है! 
श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री तुलछाराम महाराज का चातुर्मास दौरान फोटो नहीं लिया जाता !
इस में उनका एक  पहले का फोटो लिया है...
सवाई 
इस कार्यक्रम और फोटो देखने के लिए आप राजपुरोहित पेज पर जाए 
http://www.facebook.com/rajpurohitpage 

इस कार्यक्रम के विडियो कुछ दिन में youtube पर अपलोड किये जाएगे इस लिंक पर http://www.youtube.com/sawairajpurohit
Daskh Pratap or  Sneha Rajpurohit 
आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है! कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे! हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com  

 *****************
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. 
साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा {सदस्य} सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया

1 comment:

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911