10.9.12

आसोतरा से आगामी कार्यक्रम सूचना....सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया

आगामी कार्यक्रम सूचना:-

  श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज जी का चातुर्मास व्रत ब्रह्म सरोवर(आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान ) पर चल रहा है और इस दौरान कथावाचक ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य की ओर से श्री मद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा! जिसका सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर किया जाएगा! ये प्रसारण 24 से 30 सितम्बर 2012 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा !...आप सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले.... सुगना फाऊंडेशन

आप सभी इस लिंक http://www.facebook.com/events/395915447123829 पर जाकर अपने मित्रों को आमंत्रित करें जिससे ये जानकारी सभी राजपुरोहित को हो सके इस का उद्देश्य जन साधारण तक गुरु जी का संदेश पहुँचाना है इस में आपका सभी का सहयोग निश्चित रूप से आवश्यक और अतुलनीय होगा धन्यवाद्.. ....सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया.....

अधिक जानकारी 
श्री एस.पी.सिंह मेघलासिया( आगरा ){श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा मिडिया प्रभारी} 09837005816
*******************
 अभी आसोतरा मे 
आसोतरा मे राजपुरोहित समाज के ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री तुलसारामजी महाराज का चतुर्मास श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में (ब्रह्म सरोवर, आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान) अभी ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी द्वारा 9:00 Am to 1200 PM श्री मद् भागवत प्रवचन और 4:00 PM to 5:00 PM तक गीता प्रवचन चल रहा है आप सभी पधार कर इस महान दिन का आनंद ले.... सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया 
अधिक जानकारी के लिए


आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है!
हमारा पता है -  sawaisinghraj007@gmail.com
प्रस्तुतकर्ता :- 

सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा {सदस्य}
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर
मोबाइल नo 09286464911



मेरे साथ जुडिए फेसबुक पर  

इस लिंक पर क्लिक करें

4 comments:

  1. हम सुगना फाउंडेशन का हार्दिक स्वागत करते हैं और इस प्रकार के पोस्ट जो समाज को जगरूक करते हैं समाज की har एक न्यूज़ को जनता तक भेजे जाते हैं ,,,,,, थैंक age भे इसी प्रकार आप राजपुरोहित समाज का सपोर्ट करे;;;; रेगार्ड सज्जन सिंह राजपुरोहित फुलासार जैसलमेर

    ReplyDelete
  2. सादर आमंत्रण ==ब्रम्हाधाम आसोतरा के गादीपति श्री तुलशाराम जी महाराज के शिष्य श्री ध्यानाराम जी वेदांताचार्य जी भाग्यनगर हैदराबाद की धरा पर 7 मार्च शनिवार को पधार रहे है।अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधू शमशाबाद एअरपोर्ट पर पहुच कर गुरुदेव का स्वागत करे। गुरुदेव एअरपोर्ट से सीधे ""SRINIVASA FUNCTION HALL""कोथापेट (नागोल रोड)पहुँच कर विश्राम करेंगे। समाज बंधू 7 मार्च को शाम को 6 बजे के बाद गुरुदेव से समाजहित विचार विमर्श,वार्तालाप कर सकते है। और 8 मार्च रविवार को सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक गुरुदेव समाज बंधुओ को समाजहित के बारे ज्ञान गंगा से संबोधित करेंगे।उसके बाद 12.00 बजे से भोजन प्रसाद होगा।समस्त राजपुरोहित बंधू ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाये।। योगेन्द्र सिंह राजपुरोहित। ब्रम्हा पुत्र 09492707007 & 09490995007

    ReplyDelete
  3. जय रघुनाथ जी री सा

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911