10.1.13

श्री खेतेश्वर सामान्य ज्ञान परीक्षा 13 को

राजपुरोहित समाज की हर न्यूज़ के लिए आज ही इस http://m.facebook.com/rajpurohitpage आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो पेज से जुड़िये

बालोतरा। श्री खेतेश्वर शिक्षा प्रसार एवं सेवा समिति बालोतरा के तत्वाधान में राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के लिए खेतेश्वर सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी को सुबह 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। परीक्षा प्रभारी बाबूसिंह बीसू के अनुसार यह परीक्षा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व कॉलेज स्तर तक के विद्यार्थियों केलिए होगी। किशोरसिंह साथुआ जेठंतरी के सौजन्य से प्रतिभागियो को पुरस्कृत करने के साथ ही उनके लिए व्यवस्था की जाएगी। इसी दौरान श्रीमती विजयलक्ष्मी पारलू की ओर से राजपुरोहित समाज की महिला जनप्रतिनिधियों का स्नेह मिलन समारोह होगा।
इसमें बालिकाओं के लिए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को श्रीमती विजयलक्ष्मी पारलू की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य ज्ञान परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बालक-बालिकाओं को आगामी प्रतिभावान सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा प्रभारी बाबूसिंह बीसू ने बोर्ड व विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में समिति द्वारा निर्घारित अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी अंकतालिकाएं 30 जनवरी तक खेतेश्वर भवन में जमा करवाने को कहा है।
 प्रस्तुतकर्ता
 सवाई सिंह आगरा (सदस्य)
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास

कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे!
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com
मोब.न.:- 09286464911
आप भी भेज सकते हैं समाज में होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी या उनके फोटोग्राफस एवं सूचना

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911