11.6.13

ब्रह्मधाम गादीपति ने किया जल मंदिर का लोकार्पण


निकटवर्ती असाड़ा गांव स्थित बंकटबली हनुमान मंदिर में भामाशाह परिवार की ओर से बनवाए गए श्रवणसा जल मंदिर का उद्घाटन ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज के सानिध्य में हुआ। 

भोपतसिंह ने बताया कि स्व. श्रवणसिंह पुत्र स्व. जबरसिंह की पुण्य स्मृति में भामाशाह हवा कंवर, भोपतसिंह, समदर कंवर व रामसिंह की ओर से भेंट की गई श्रवण सा जल मंदिर का उद्घाटन ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज ने विधिवत फीता काटकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज ने कहा कि जल ही जीवन है। जल एक परोपकार धर्म है। जल मंदिर एक मंदिर की तरह होता है और ज्येष्ठ माह में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस अवसर पर शोभसिंह महेचा, गणपतसिंह, ईश्वरसिंह महेचा सहित ग्रामीण मौजूद थे। 






विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911