17.9.13

श्री तुलछाराम महाराज के जन्ममहोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सभी महानुभव आमन्त्रित है

 श्री तुलछाराम महाराज का प्राकट्य दिवस पर 18 सितम्बर पर आप सभी महानुभव आमन्त्रित है ...


श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास ब्रह्मधाम आसोतरा के तत्वावधान श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री तुलछाराम महाराज जी के चातुर्मास के समापन से एक दिन पहले 18 सितम्बर 2013 को परम पुज्य सन्त श्री तुलछाराम महाराज का प्राकट्य दिवस(जन्ममहोत्सव) पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ये जानकारी श्री एस.पी.सिंह जी ने दी इस शुभ अवसर आप सभी पधार कर इस महान दिन का आनंद ले.....सुगना फाऊंडेशन

आयोजक और स्थान 
श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास ब्रह्मधाम
आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान 
कुपया आप सभी समाज बन्‍धुओं से निवेदन है कि इसका पूरा प्रचार करें अतः इस शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है! निवेदक - सभी समाज बन्‍धु और सुगना फाऊंडेशन मेघलासियां जोधपुर 

  संत श्री तुलछाराम महाराज प्राकट्य दिवस के विषय में ओर को भी जानकारी के लिए 
  एस.पी.सिंह मेघलासिया
सम्पर्क सुत्र Mob No.  09286464911, 09837005816

 प्रस्तुतकर्ता
सवाई सिंह रापुरोहित आगरा
(सदस्य) 
  सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास
आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है! 
कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे! 
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com
मेरे साथ जुडिए फेसबुक पर इस लिंक पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911