21.4.14

श्री खेतेश्वर महाराज जी जयंती पर शोभायात्रा जोधपुर में कल

ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जी जयंती पर शोभायात्रा कल 


जोधपुर राजपुरोहित समाज के आराध्यदेव ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जी की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुगना फाउंडेशन -मेघलासिया के संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित  ने बताया कि शोभायात्रा 12 वीं रोड स्थित रावण का चबूतरा से प्रारंभ होगी। इसमें समाज के संत ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री १००८ श्री तुलछारामजी महाराज एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। शोभायात्रा यहां से रवाना होकर पांचवीं रोड, जालोरीगेट, सरे बाजार होकर नई सड़क व सोजतीगेट होते हुए सरदारपुरा नौवीं रोड पहुंचकर विसर्जित होगी। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए मोकलसर क्षेत्र के महिलावास, रमणिया, लुदराड़ा, धीरा, सैला, कुंडल, पादरु, इटवाया, पऊं, कांखी, धारणा, मिठौड़ा, गुड़ानाल, इंद्राणा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में राजपुरोहित समाज के लोग सवेरे १० बजे जोधपुर पहुंंचेंगे। वहीं रविवार रात्रि को राजपुरोहित समाज के सभी घरों व प्रतिष्ठानों पर घी के दीपक जलाए जाएंगे। सोमवार को सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। 


न्यूज़ by Rajpurohit Page 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911