24.4.14

श्री खेतेश्वर महाराज जन्म महोत्सव रैली में सुगना फाउंडेशन मेघलासिया की तरफ से लगाया गया जलपान पनढाल

 जोधपुर में राजपुरोहित समाज का महापर्व श्री खेतेश्वर महाराज 102 जन्म महोत्सव रैली में  में सुगना फाउंडेशन मेघलासिया की तरफ से लगाया गया जलपान पनढाल कोहिनूर सिनेमा के  सामने  5 वीं रोड जोधपुर on 22 अप्रैल  2014 की कुछ फोटो 

श्रीखेतेश्वर जन्म महोत्सव यात्रा की एक झलक जोधपुर से



श्री 1008 श्री खेतेश्वरजी महाराज "दाता" के जन्म जयंती पर सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया के सयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह अपनी सेवाएं देते 

 श्री संतोष बाईसा का सवागत करते हुए श्री बिराम सिंह

 सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया के सदस्य अपनी सेवाएं देते 



श्री 1008 श्री खेतेश्वरजी महाराज "दाता" के जन्म जयंती पर सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया के सदस्य अपनी सेवाएं देते 

सेवा कार्य को देखते हुए श्री बिराम सिंह                 

 श्री बिराम सिंह , हनुमान  सिंह , S P सिंह  राजपुरोहित , Dr सज्जन  सिंह , सवाई  सिंह .



संत श्री के दुवारा सम्मानित होते हुए श्री मोहन सिंह (BSF) और S P सिंह राजपुरोहित मेघलासिया .
------------------------------------------
============
आप के दुवारा भेजी गई फोटो 

  


आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।) 

सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज का अपना पेज 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911