24.10.15

बालोतरा गत वर्ष राजपुरोहित अग्नी कांड हादसे के वर्षी पर 48 जनो ने रक्त दान किया


गत वर्ष दीपावली पर्व पर पटाखों की दुकान में हुए अग्निकांड में काल का ग्रास हुए सात जनों की पुण्यतिथि पर मित्र मंडल के तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय खेतेश्वर भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर किया गया। कार्यक्रम संयोजक भवानीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में महंत निर्मलदास जी महाराज, सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, पार्षद पुखराजसिंह सहित नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा का शुभारंभ खेतेश्वर भगवान के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित लोगों की ओर से दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की गई। सह संयोजक रविंद्र सिंह राजगुरु ने बताया कि शिविर के दौरान 48 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर की टीम ने सहयोग किया। शिविर में दिवंगत परिवार के सदस्य स्वर्गीय जालम सिंह की पत्नी जसोदा, मंजू, लजपतसिंह, सोहनसिंह श्यामसिंह ने रक्तदान किया। रक्तदान में मानव जीव दया राजस्थान युवा मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। विक्रमसिंह, केवलसिंह, भैरूसिंह, सवाईसिंह, जगदीशसिंह, श्रवण सोलंकी, मनीष जालम सिंह कार्यकर्ता मौजूद थे।


बालोतरा. शिविर में अतिथियों की मौजूदगी में रक्तदान करते युवाजन।




राजपुरोहित न्यूज़ से जुड़े रहने के लिए लाइक करे फेसबुक पेज  

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911