16.10.15

गौ रक्षा कमांडो फ़ोर्स बाड़मेर की नयी कार्यकारिणी गठित

 राजस्थान के बाड़मेर  जिले  की पुराणी कार्यकारिणी  रद की गई हे पुराने सारे पदों से सभी को पद मुक्त किया गया हे अंत में आज सिवाणा में गौरक्षा कमांडो फ़ोर्स की जिला कार्यकारणी की बैठक की गई जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.एस. टाईगर राजपुरोहित की अध्यक्षता में बाड़मेर  जिला के जिला अध्यक्ष के पद पर श्री  तन सिंह जी देवन्दी को नियुक्त किया गया बाद में सिवाणा तहसील अध्यक्ष श्री ललित भाई ओझा को नियुक्त किया गया और तहसील मंत्री मांगीलालजी देवासी को नियुक्त किया गया नगर अध्यक्ष सिवाणा जसराज जी सेन नगर उपाध्यक्ष कांतिलाल जी सेन तहसील उपाध्यक्ष भरत भाई हेड़ाऊ तहसील महामन्त्री गणपत सिंह जी और तहसील सचिव नरपत सिंह जी मवडि को नियुक्त किया गया इस मीटिंग में सामिल हुए जय श्री राम नवयुवक मंडल व् शिव सेना के सभी कार्यकर्ताओ ने बड़ चढ़ कर भाग लिया गया ।

राजपुरोहित न्यूज़ से जुड़े रहने के लिए लाइक करे फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/rajpurohitpage/

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911