5.10.15

रामेश्वर में बनेगा राजपुरोहित समाज का भवन

अत्यधिक हर्ष एवं खुशी का विषय हैं कि पवित्र एवं पावन धाम रामेश्वरम (तमिलनाडु) में राजपुरोहित समाज भवन के लिए भूमि खरीदी गई है।हाल ही 26 सितम्बर 2015 को समाज भवन के लिए खरीदी गई भूमि के चारों तरफ चारदीवारी निर्माण की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की गई


श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर महंत ‪निर्मलदास‬ जी महाराज के सान्निध्य एवं ट्रस्टीगणों की उपस्थिति में आयोजित एक समारोह में चारदीवारी निर्माण की शुरुआत की गई।अगले तीन महीने में चारदीवारी निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं। समाज भवन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम चारदीवारी का कार्य पूरा होने के बाद शुभ मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम अब संभवत अगले वर्ष यानी 2016 में ही शुभ मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा।रामेश्वरम में राजपुरोहित समाज भवन के लिए ली गई इस भूमि की चौङाई 75 फीट और लम्बाई 436 फीट हैं। यानी 32700 स्क्वायर फीट।यह जगह ‪#‎रामेश्वरम‬ में नये बस स्टेशन के पास रामेश्वरम-मदुराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ली गई हैं।
-समस्त ट्रस्टी, 
श्री राजपुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट, रामेश्वरम (तमिलनाडु)


राजपुरोहित न्यूज़ से जुड़े रहने के लिए लाइक करे फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/rajpurohitpage/

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911