29.12.15

"खेतेश्वर जीवनी"के आधार पर "खेतेश्वर महिमा" की शूटिंग

राजपुरोहित समाज के गुरु श्री खेतेश्वर दाता के जीवन के ऊपर आधारित सीरियल "खेतेश्वर महिमा" जो की सन्नी मंडावरा जी (मुम्बई के महान फ़िल्मकार)के निर्देशन में बन रहा है। 
जिसमे हमारे राजपुरोहित समाज के बुजुर्ग सितारे श्री मान जोरावर सिंह जी राजपुरोहित अर्थण्डी जो की खेतेश्वर दाता के कई भजन भी इन्ही के कलम द्वारा लिखे गये है । और इन्ही के कलम से "खेतेश्वर जीवनी" (सत्य घटनाओ का संग्रह) नामक पुस्तक लिखी थी। जिसके आधार पर "खेतेश्वर महिमा" की सीरियल  की शूटिंग  चल रही है । इसलिए सन्नी मण्डवरा अर्थन्डी पहुचे और जोरावर सिंहजी से मुलाकात की और जोरावर सिंहजी ने खेतेश्वर जीवनी नामक पुस्तक को भेट किया ।

राजपुरोहित समाज पेज से  जुड़े रहने के लिए लाइक करे फेसबुक पेज 
            https://www.facebook.com/rajpurohitpage/

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911