16.3.16

राजस्थान मिष्ठान भंडार का शुभारम्भ श्रीसुदेश राय जी विधायक के कमलो दुवरा किया गया

  
राजस्थान मिष्ठान भंडार का भव्य शुभारम्भ

गुरुदेव श्री 1008 ब्रह्म ऋषि श्री खेतेशर दाता की कृपा से मध्यप्रदेश के सीहोर शहर में भाई श्री नरपत सिंह पुत्र जीवराजसिंह राजपुरोहित की मिठाई की दूकान  उदघाटन श्री मान सुदेश राय जी विधायक सीहोर के कमलो दुवरा किया गया ! इस अवसर श्री हनुमान सिंह , अमर सिंह , डॉ मदन प्रताप सिंह आगरा राजपुरोहित समाज कई गणमान्य लोग उपस्थी थे !






भाई डॉ मदन प्रताप सिंह ओर नरपत सिंह  


  नरपत सिंह ने बताया कि राजस्थान मिष्ठान भंडार पर प्रतिदिन शुद्ध मावे की मिठाईयां उपलब्ध रहगी  और कहा कि हम कई पीढिय़ों से इस काम को करते आ रहे हैं। प्रशिक्षित हलवाईयों और हमारी देखरेख में शुद्ध मावे एवं बेसन की मिठाईयां बनाई जाती है। हमारे द्वारा राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाईयां जैसे काजू कतली, बादाम कतली, काजू रोल, काजू पान, काजू सेन, काजू पिस्ता रोल, अंजीर रोल, अंजीर बर्फी, खोपरा कतरी, केशर कतला, पनीर जलेबी पेड़े, शुद्ध घी के लड्डू, रस मलाई, बंगाली मिठाईयां के साथ ही सभी प्रकार के नमकीन भी उपलब्ध होगी !
 राजस्थान मिष्ठान भंडार का शुभारम्भ  12 मार्च 2016 
 राजस्थान मिष्ठान भंडार का शुभारम्भ  12 मार्च 2016 


 Rajasthan Misthan Bhandar Sweet Shop open

श्री नरपत सिंह राजपुरोहित (बावड़ी कल्ला) को नवप्रितष्ठान के शुभारम्भ पर आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये गुरुदेव श्री 1008 ब्रह्म ऋषि श्री खेतेशर दाता आपके व्यवसाय को दिन दुगना रात चौगुना बढ़ाये ऐसी मंगलकामना करते है....... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911