29.2.16

परमेश्वर जी व दक्ष प्रताप आप दोनों को ‪‎ह्र्दयलेखनी‬ जन्मदिवस की अनेकानेक हार्दिक शुभकामनायें देती है ।

29 फ़रवरी को जन्मदिन होना भी कुछ ख़ास हो जाता है , व 
जी हाँ मित्रों आज के दिन मेरे भी दो ख़ास जनों का जन्मदिवस है , कोलकत्ता से हमारे भाईसाब श्री परमेश्वर जी रायगुर बासडा और आगरा से एस पी भाईसा के लाडले यानि सवाई भाईसा के भतीजा साहेब प्रिय दक्ष प्रताप सिंह (28 - 02 - 2010  )आज के दिन के खुशियों के हकदार है । 


आप दोनों को ‪#‎ह्र्दयलेखनी‬ जन्मदिवस की अनेकानेक हार्दिक शुभकामनायें देती है । 
.

परमेश्वर भाईसा के लिये - 
प्रफुल्लित करता है ये दिन 
खुशियाँ देता है अनेक , 
मंजिलेँ मिलती रहे अविरल पथ पर 
और काम होवे सब नेक । 
मन की जो कामनायें है वो सभी पूर्ण हो 
हरि से यही कहना चाहता हूँ ,, 
सफल हो कहानी कोरियर की 
मैं भी तो प्रेममय रहना चाहता हूँ । 
मुस्कान सदैव रहे आप के लबों पर 
ह्रदय में खुशियों की बरखा हो जाये , 
अरदास नित नित "ह्रदय" से 
परमेश्वर पर परमेश्वर की कृपा हो जाये ।। 
.......

भतीजे दक्ष प्रताप सिंह के लिए -

कभी हम भी तुम्हारी उम्र के 
अब तो बचपन को सिर्फ याद करते है , तुम खूब आनंद लेना इस बचपन का 
यही फरियाद करते है ।। 
खूब पढ़ो और आगे बढ़ो 
खेलो खेल स्वतः चाव से ,,
चरण स्पर्श रोज बड़ों का 
तुम रोज करो लगाव से ।। 
ये दिन आये हर बार ये 
ये ईश्वर से कहना हमारा है , 
जन्मदिवस की लो फिर से शुभकामनायें 
ये "ह्रदय" से हैत प्यारा है ।। 
.........

दोनों को एक साथ -

एक भतीजा दूजा भाई 
दोनों ह्रदय में ख़ास हो ,,
दे दो पार्टी दोनों मिलकर 
जग सारे में उल्लास हो ।। 😃😃😃 
‪#‎ह्रदय‬ से ।
लेखक और भाई श्री नरपत सिंह राजपुरोहित ह्रदय


लेखक और भाई श्री नरपत सिंह राजपुरोहित ह्रदय साथ में आपका सवाई सिंह आगरा 

3 comments:

  1. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

    ReplyDelete
  2. आपके जन्मदिन की शुभ वेला लगा बहारों का है मेला। आपकी खुशियों से खुश होकर मौसम भी लगता अलबेला॥ मौसम भी कैसा हो गया सुहाना क्योंकि आपका जन्मदिन था आना। झूम झूम कर सारी दुनिया गाये जन्मदिन मुबारक आपको ये गाना। देखो झूम रहा है सारा आसमान सदा खुश रहे आपका ये जहान। खुश रहो सदा दुआ है हमारी पूरे हो आपके हमेशा सारे अरमान। यूं ही जन्मदिन आपका आता रहे हर वर्ष आपको यूँ ही हर्षाता रहे। जीवन हो मस्ती से पूरित आपकी गीत खुशी के यूं ही गाता रहे॥

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911