16.3.16

राजपुरोहित समाज का भवन अब हरिद्वार में भी ....

Rajpurohit Samaj News 2016
गुरूदेव श्री वेदांताचार्य श्री  ध्यानारामजी महाराजजी के सान्निध्य मे समाज बंधुओं की मिटिंग हुई आयोजित। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के बंधुओं की गरिमापूर्ण उपस्थिति से हमे काफी बल मिला । पूर्णिमा भोजन प्रसाद की बोली अक्टूबर 16 तक निश्चित हुई जो कि सभी 1 लाख से ऊपर रही ( इसकी लिस्ट अलग से भेजेंगे ) कुछ व्यवस्था सम्बंधित निर्णय पारित हुए जो इस प्रकार से हैं ।

 ओल्ड फ़ोटो

1 . कमरों का किराया डबल बैड -समाज बंधुओं के लिए 300 और 3 बैड 400 तय हुए, 50 रूपये प्रति बैड अलग से ।
2. समाज के अलावा ठहरने वालों के लिए Rs.400 और 500, साथ ही एक्स्ट्रा बैड Rs.70 तय हुआ ।
3. समाज बंधुओं को भोजन हेतू कमरे बुकिंग समय ही ऑफिस से कूपन (निशुल्क) लेना होगा
व्यवस्था आगामी 01.04.16 से प्रभावी होगी ।
धन्यवाद 

निवेदक
(श्री खेतेश्वर युवा.सेवा संघ ,हरिद्वार )


आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
Rajpurohit Samaj - India


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911