10.4.16

डॉ ध्यानाराम जी महाराज पेंशनर भवन सरदारशहर में पधारे


आज दिनांक 10-04-2016 को सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज के भावी गादीपति वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज पेंशनर भवन सरदारशहर में पधारे ! वेदान्ताचार्य ध्यानाराम जी ने समाज को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का आह्वान किया ! गुरूदेव ने समाज में व्यात कुरीतियॉ समाप्त करने पर बल दिया ! इस अवसर पर सोवा , कल्याणपुरा , सवाई बडी ,सवाई छोटी ,साजनसर पातलीसर,मेहरी,आडसर,धीरदेसर,रणधीसर,रेवाडा, 
हीराजसरव अनेक गॉवों से समाज के लोग उपस्थित हुए !



यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911