ब्रह्मपुत्र सेना मुख्यालय सिवाना (बाङमेर) एव राजपुरोहित समाज युवाओं के द्वारा गृहमंत्री उपखंड अधिकारी सिवाना के नाम ज्ञापन सौंपा। घेनङी गाँव (पाली) मे होली के पर्व पर गैर आयोजन के दौरान गैर मे खलल डालने के उद्देश्य से मेगवाल समाज के द्वारा राजपुरोहित समाज पर किए हुए हमले कि समाज युवाओं ने पुर जोर से समाज ने एकतरफा विरुद्ध कार्यवाही से निंदा करते हुए निष्पक्ष जाँच कि माँग कि गई राजपुरोहित समाज पर जुठा एव गलत मामला दर्ज करवाकर बेगुनाह राजपुरोहित समाज लोगों को फंसाकर पङतालित किया जा रहा है जहां राजपुरोहित समाज पर एससी एसटी एक्ट का फायदा उठाकर बेगुनाह समाज के लोगों को फंसाया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जाँच करवाने कि माँग कि गई ओर इस मामले कांस्टेबल अरविंद सिंह राजपुरोहित को बेवजह निलंबित किया गया सरासर अन्याय है अतः तुरंत इस प्रभाव से बहाल करने कि माँग कि गई
जिसमें मदनसिंह राजपुरोहित, किशोरसिंह राजपुरोहित, बहादुरसिंह राजपुरोहित, जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, रामसिंह, राजपुरोहित, नरपतसिंह राजपुरोहित, सुजानसिंह राजपुरोहित, जबरसिह राजपुरोहित, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, भवरसिंह राजपुरोहित, मुकेश सिंह राजपुरोहित एव राजपुरोहित समाज के सैकड़ों लोगों ने सिवाना ज्ञापन दिया ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911