3.6.16

श्रीखेतेश्वर पालणाधाम सराणा की पहली वर्षी 8 जून को गुरुमहाराज श्रीतुलछारामजी के पावन सानिध्य में मनाई जायेगी

ॐ ब्रह्मणे नमः श्री खेतेश्वराय नमः
आत्मीय राजपुरोहित समाज बंधुओ और सभी भक्त भावीको को सूचित करते हुये अपार हर्ष हो रहा है की जगत पिता ब्रह्मा जी और माँ सावित्री जी की अपार कृपा से जगत पिता सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा जी के अवतार या यु कहे की साक्षात भगवान ब्रह्माजी का ही स्वरूप और राजपुरोहित समाज को पुनः प्रतिष्टिथित करने हेतु ही जिन्होंने इस धरा पर अवतार धारण किया ऐसे ही परम् पूज्य श्री खेतारामजी का पैतृक गांव सराणा में श्री खेतेश्वर पालणा धाम सराणा की पहली वर्षी जयेष्ट शुक्ल पंचम व षष्ठी विक्रम सम्वत् 2073 तदानुसार अंग्रेजी तारीख 08-06-2016 व 09-06-2016 को वार बुधवार व गुरुवार को गुरुमहाराज तुलछारामजी क पावन सानिध्य में मनाई जायेगी

इस आयोजन के प्रतीक आवरण का पूजन एवम् रात्रि जागरण एवम भजन मण्डलियों द्वारा मधुर भजन राजस्थानी भाषा में " ( श्री दाता ) " के श्री चरणों में प्रस्तुत किये जायेंगे मित्रों जिसमें आप सभी सामाजिक बंधुओ और भक्त भाविकों की सादर उपस्थिति प्राथनीय है 
और इस अवसर पर समाज में अमल और डोडा नशे की पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी। नशा मुक्त समाज राजपुरोहित समाज होना चाइये।

निवेदक:- समस्त ‪#‎राजपुरोहित‬ समाज श्री खेतेश्वर पालणा धाम सराणा (जिला बाड़मेर)

आयोजन स्थल- श्री खतेश्वर पालणा धाम सराणा तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर राज्य राजस्थान
संपर्क सुत्र-02988 243500
‪#‎नोटः‬ सराणा आने के लिए बालोतरा से 24 घंटे साधन उपलध हे।बालोतरा से 15 किलोमीटर दुरी पर स्थित हे।

खेतेश्वर भगवान की जय 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911