1.6.16

श्री ङाँ.ध्यानारामजी महाराज के चरणों मे सुगना फाऊंडेशन परिवार आपको कोटि कोटि वंदन

  परम पुज्य वेदाचार्य गुरुदेव श्री ङाँ. ध्यानाराम जी महाराज के चरणों मे Sugana Foundation-Meghlasiya परिवार आपको कोटि कोटि वंदन करता है  आपको आपके पावन जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना एवं बँधाई । परम पिता परमेश्वर से आपके सुखमय, मंगलमय , उज्ज्वलमय व कल्याणमय जिवन यात्रा की मंगलकामना करते है । आप दिर्धायु हो । आपका असीम प्यार, स्नेह व वात्सल्य हम भक्तों पर आर्शिवाद के रूप मे हमेशा ऐसै ही बरसात रहे ।

गुरूवरके अवतरण दिवस पर समाज बन्धुओ को शुभकामनाऍ

आदरणीय गुरुवर डॉ_ध्यानाराम जी महारज जी ऐसी सख्सियत जो ले जा रहे है समाज को एक नयी दिशा की और हमसब का परम सोभाग्य की मिल रहा है ऐसा मार्गदर्शन और आगे भी मिलता रहे इसी कामना के साथ पुनः जन्म दिन की शुभकामनाये


पुरोहितकुल मे जन्म धरा़यो
सेवड घराणे जन्म लियो !
बाबुसिहजी रा पुत्र लाडला,
माँ सीतादेवी हिलरायो !!
बावडी(फलोदी) जन्मभोम मे,
साथीडो संग मे खेलायो !
पाँच भायो में प्यारा घणेरा,
भक्तिरो पथ अपनायो !!
बाराह वर्ष री बाली ऊँमर मे
आप झुँजाणीनाडी आयो !
गुरु प्याऊ पर ग्यान धन पायो
सतमन ध्यान लगायो !!
तुलसारामजी शहण मे लिना
कृपा कर अपनायो !
काशी भणवा आप ने भेजीया
चारोई वेद भण आयो !!
सादर दै थाँने शिष्य बणाया,
अजर अमर पद्द पायो !
पुरोहित कुल रा भाग जगाया
ग्यान री बर्खा करायो !!
जन्म भोम मे गुरुजी संग आया
कुटम्ब यात्रा करवायो !
साधु सन्त आरु भक्त घणेरा
बावडी मे मेळो छायो !!
मंगल साँभेला किना मावडी
आप ने भिक्षा दिरायो !
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जय गुरुदेव जी

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911