18.7.16

"उतिष्ठह् राजपुरोहित" पुस्तक का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम

विशेष सूचना।
जय श्री रघुनाथजी री।
दिनांक 24.07.2016 रविवार दोपहर 2.00 बजे ।
स्थान-नगरपालिका के सामने" विकास भवन" भीनमाल । आपको आमंत्रित करते हुए कि राजपुरोहित समाज की संस्थान "वीर दूदाजी फाउंडेशन" के बैनर तले समाज की एकता,उन्नति, सामाजिक विरासत एवं सांस्कृतिक गौरव की पुर्नस्थापना के लक्ष्य को लेकर वर्तमान परिप्रेक्षय को सार्थक करती "उतिष्ठह् राजपुरोहित"  पुस्तक का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में पधारकर समाज सेवा के यज्ञ में सहयोगी बने।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- श्री धन्नाराम राजपुरोहित राज्यमंत्री राजस्थान सरकार। अध्यक्षता करेंगे श्री हरिशंकर राजपुरोहित सांथू एडवोकेट जालोर व् विशिष्ट अतिथि के तोर पर श्री दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित पुलिस उपअधीक्षक जालोर, श्री धुखाराम राजपुरोहित प्रधान प. स.भीनमाल, श्री शंकरलाल राजपुरोहित एडवोकेट भीनमाल, श्री राकेश राजपुरोहित विकास अधिकारी , पिंकी राजपुरोहित प्रधान जसवंतपुरा, श्री प्रागारामजी डुंगरी, श्री केवाराम जी दुदावत रोपसी।
                     निवेदक
     वीर दूदाजी फाउंडेशन, भीनमाल
ललित राजपुरोहित वणधर 9772350011, एडवोकेट सत्यवानसिंह राजपुरोहित 9414834896, अर्जुन राजपुरोहित वणधर, घेवाराम प्रतापजी दुदावत रोपसी, हरीश राजपुरोहित सारीयाना। 

आप सभी को जरूर पधारना है।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911