परमात्मा बड़ा है
मैंने आज तक किसी ग्रामीण क्षेत्र के शव यात्रा या अंतिम संस्कार मे इतने लोगो की मौजूदगी नही देखी , मैने आज तक नही देखा कि हमारे समाज मे किसी 24 वर्ष के लड़के के लिये लोग दो दिन तक बाजार बंद रखे , मैने आज तक नही देखा कि नाते -रिश्तेदारो के साथ 36 कौम का पूरा गांव उमड़ पडे , और हिंदू मुसलमान सबकी आंखो से आन्सुओ के झरने बह रहे हो , मैने आज तक नही देखा कि सान्सद और एम एल ए और प्रधानो को गज्जू के घर पहुचने के लिये भीड़ के बीच रास्ता नही बन पा रहा था ...
24 साल की उम्र तक , बिना शादी हुए , जिसकी दो चार दिन मे सगाई होने जा रही थी ,जो जीवन मे कुछ देख नही पाया , बी जे पी के माध्यम से जनकार्य को करते हुए , सबका भला कर जो आगे बढता जा रहा था, उसके लिये पूरा केरू रो रहा था .. चला गया , हमारा कितना बडा नुकसान हुआ .. क्या कहे ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911