14.9.16

राजपुरोहित गाँव मेघलासियां में गणपति विसर्जन

श्री गणेश महोत्सव 2016


            || ॐ गण गणपतयै नमः||
                वक्रतुण्ड महाकाय, सुर्यकोटि समप्रभः !
                निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा !


                "ॐ गण गण गणपतये नमः"

श्रीगणेश भगवान् वो हैं जिनका नाम सबसे पहले लिया जाता है और पूजा में वह सर्वश्रेष्ठ होते हैं... पूरे 9 दिन भक्तिभाव के साथ गाँव वालो ने श्री गणेश जी को मनाया ओर पुजा और उनसे प्रार्थना की हम सभी के जीवन में जो भी कष्ट हैं उन्हें वह दूर करें और हमारे जीवन में सुख समृद्धि का प्रवेश करें........ सुगना फाउंडेशन मेघलासियां

आयोजनकर्ता माँ चामुंडा युवा मण्डल मेघलासियां के सगठन अध्यक्ष श्यामसिहं, ओमप्रकाश सिहं, रवि सिहं, सुरेन्द्रसिह, पप्पूसिह, मोहनसिह, पुखराज , मोतीसिह, महनोर सिहं,  खुशालसिह आदि गाँव वालो ने गणेश महोत्सव मे भाग लिया राजपुरोहित गाँव मेघलासियां में गणपति विसर्जन मे पुरे गाँव वालों ने भाग लिया


News By भाई ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां


 राजपुरोहित गाँव मेघलासियां में गणपति विसर्जन के फोटो .. 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911