श्री ब्रह्मधाम महातीर्थ (ब्रह्म सावित्री पीठ)आसोतरा जिला बालोतरा (राजस्थान) में भगवान ब्रह्मा जी सावित्री जी के संग विराजमान हैं। इस अद्वितीय धाम का निर्माण 'राजपुरोहित समाज' के धर्म गुरु 'श्री खेताराम जी महाराज' ने लगभग 26 वर्षों की कठिन साधना तप से निर्माण पूर्ण कर आज से 33 वर्षं पूर्व 5 मई 1984 को प्राण प्रतिष्ठित कर, जैसा स्वयं अपने भक्तों को कहते थे कि 'मैं एक समय की आरती करके चले जाऊंगा' उसी वचनानुसार अनुसार ही वे ब्रह्मलीन हो गये थे।
इन महान तपस्वी के आशीर्वाद और ब्रह्मधाम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में 'राजपुरोहित समाज' ने विशेष पहचान बनाई।
समाज बंधुओं ज्यादा ज्यादा शेयर करजो
पेज को जरूर लाइक करे - Rajpurohit Samaj India


No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911