17.9.16

राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मन्डल ढंढोरा ने अपना पहला गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

🙏🏻🙏🏻यह कहते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है कि

#राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मन्डल ढंढोरा
ने अपना पहला (1st ) गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया और जिनमें भारी संख्या में भक्तो की भीड़ रही और गांव के लोगो ने भी बड़ी संख्या मे उपस्थिति दी।
खेतेश्वर युवा मंडल ढंढोरा को धन्यवाद देना चाहुंगा कि पहला (1st ) सफल आयोजन किया और बहुत ही सराहनीय और एकता कि मिशाल कायम रखी
गांव के बुजुर्गो ने भी बहुत रुचि रखी और इस कार्यक्रम में भी अपना योगदान दिया। 
गणपति बप्पा के विसर्जन मे पुरा गांव भागीरदार बना और नाचते गाते हुए नम आखों से बप्पा को विदाई देने के साथ अगले साल फिर से मिलने का वादा किया खेतेश्वर युवा मंडल ढंढोरा के सदस्यो को मे एक बार फिर धन्यवाद देना चाहुंगा #राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मंडल ढंढोरा
को उनके इस सफल आयोजन के लिये बहुत-बहुत बधाई।
गणपति जी से यह विनती करते है कि राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मन्डल ढंढोरा की दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति हो और गांव के बुजुर्गों की भी दुआएं साथ रहे।
गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया।
अगले बरस तुम्हे आना ही होगा
मोरया मोरया मोरया रे। 🚩🚩🚩🚩

News send by
मुकेश राजपुरोहित ढंढोरा
              ( एडमीन )
खेतेश्वर युवा मन्डल ढंढोरा जोधपुर
9632146981 & 9677281981


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911