25.10.16

राजपुरोहित समाज बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर पाली


एक सभ्य समाज और सभ्य राष्ट्र का निर्माण तभी सम्भव है जब नारी शक्ति में समाज और राष्ट्र के प्रति कुछ न्यौछावर व समर्पण करने का भाव हों ..यह भाव हमें तभी मिलता है जब हमारे आदर्श व संस्कार मजबूत व सही हो ...और यह संस्कार हमें हमारे माता-पिता , परिवार , व गुरु से मिलते है तभी हम सत्य व सही  राह पर चलकर समाजहित और राष्ट्रहित की बात सार्थक करते है .....

बालिकाओं में संस्कारों को और भी मजबूत करने व समाज में नई जागृति पैदा करने के उद्देश्य से अखिल विश्व राजपुरोहित युवा सेवा संघ ब्रह्मधाम द्वारा पाली में संत श्री ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमे राजपुरोहित समाज की बालिकाओं को संस्कार , समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध करवाया गया  .....
समस्त समाज बंधुओ का हार्दिक आभार  की समाज व राष्ट्र को मजबूत व संस्कारित करने के उद्धेश्य से इस बालिका संस्कार प्रेरणा शिविर को सफल व  सार्थक सिद्ध करने में सहयोग प्रदान किया ...

आज के शिविर मे लगे विभिन्न सत्रो मे वेदांताचार्य डाॅ. ध्यानारामजी, दुर्गसिंहजी खाराबेरा,के के राजपुरोहित (अति.जिला शिक्षा अधिकारी माध्य.),प्राचार्या रेणुकाजी,दीपक भार्गव(पुलिस अधिक्षक पाली) व जिला कलेक्टर पाली ने अपने प्रेरणात्मक उद्धबोधन से संस्कार शिविर को सफल बनाने मे अहम योगदान दिया ।

सबसे बडी बात यह रही कि आज शिविर इतना अनुशासित व शांत वातावरण मे आयोजित हुआ कि अकल्पनीय था ।

कुल 1008 बालिकाओ की उपस्थिति से आज के सुसज्जित शिविर मे पाली जिले के 81 गांवो की बालिकाओ ने भाग लिया  बालिकाओ की उपस्थिति का सारा श्रैय उन माता पिता को जिन्होने अपनी बेटीयो को शिविर मे भेजा ।

जय गुरू महाराज री

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911