बेटी के विवाह पर पिता ने एम्बुलेंस जनसमर्पित कर न ई मिसाल पेश की...
जालोर ,
निकटवर्ती सांथूं गांव में राजपुरोहित पवनसिंह नें अपनी बिटिया प्रिती संग श्री हिम्मतसिंह के विवाह अवसर पर सामाजिक सरोकार की भावना निभाते हुए एक एंम्बुलेंस जनसमर्पित की ।
श्री पवन सिंह ने बताया कि गुरुवर श्री ध्यानारामजी की सदप्रेरणा से मैं अपनी बेटी के विवाह अवसर पर एंबुलेंस भेट कर खुद को खुश्किस्मत समझ रहा हूं।।
श्री मदन प्रताप सिंह ने बताया कि इस से पहले भी सांथू गांव में श्री डूंगर सिंह s/o श्री वागाजी अंदोनी ने 2015 में अपनी बेटी की शादी में एम्बुलेंस भेंट की थी
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911