23.5.17

श्री तुलछाराम जी महाराज की तीर्थ यात्रा ब्रह्मधाम आसोतरा से आज प्रारंभ

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा गादीपति ब्रह्मर्षि श्री तुलछाराम जी महाराज की तीर्थ यात्रा ब्रह्मधाम आसोतरा से 23 मई को प्रारंभ होकर 19 जून को संपन्न होगी। 

तीर्थ ट्रस्ट कोषाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित ने बताया कि ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम महाराज अपने भक्तों के साथ 23 मई को ब्रह्मधाम से रवाना होकर रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगे। 24 मई को जयपुर से प्रस्तान कर मथुरा, वृंदावन होते हुए रात्रि विश्राम गोवर्धन में करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 मई को गोवर्धन परिक्रमा कर रात्रि विश्राम वृंदावन में करेंगे। ।

26 मई को वृंदावन से दिल्ली, 27 मई को दिल्ली से हरिद्वार पहुंचकर दस दिन तक रूकेंगे। राजपुरोहित ने बताया कि 4 जून को गंगा तट पर गंगा दशहरा स्नान कर रूद्रमहायज्ञ प्रारंभ कर दान दक्षिणा , ब्रह्मभोज पितृ तृर्पण का आयोजन होगा। 10 जून को हरिद्वार से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम कुरूक्षेत्र में करेंगे।

               वहीं 11 जून को कुरूक्षेत्र से सुगना भवन आगरा,12 जून को आगरा से लखनाऊ,13 जून को लखनाऊ से अयोध्या,14 जून को अयोध्या से वाराणसी,15 जून को वाराणसी से इलाहाबाद,16 जून को इलाहाबाद से कानपुर,17 जून को कानपुर से तीर्थराज पुष्कर,18 जून को पुष्कर से अमृत प्याऊ कल्याणपुर तथा 19 जून को कल्याणपुर से प्रस्थान कर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुचेंगे।

                मदन सिंह राज पुरोहित ने बताया कि पावन तीर्थ यात्रा से पूर्व ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर 22 मई रात्रि में जागरण का आयोजन होगा, जिसमें कई भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। ओर

           चातुर्मास बिजरोल खेड़ा में होगा:
इसबार ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास अपने गुरूवर श्री खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में होगा।

       श्री रामलाल राजपुरोहित बताया कि ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से बड़ी संख्या में भक्त-भाविकों के साथ ब्रह्मधाम गादीपति श्रीतुलछाराम जी  महाराज पद यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ बिजरोल खेड़ा पहुचेंगे।

        आभार
Dainik Bhaskar


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911