किसान केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रक्षिशन शिविर में विभिन्न विधाओं की तालीम लें रहे बच्चो का हौसला बढ़ाने और उनके हुनर की तारीफ करने सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित पहुँची। बच्चो द्वारा बनाये गए क्राफ्ट और पेंटिंग्स की सराहना करते हुए शिविर आयोजन को सकारात्मक पहल बताया
बहुत बढ़िया
ReplyDelete