22.5.17

नरपत सिंह राजपुरोहित (Ex-IAF) ने श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर दईकड़ा में स्वर्ण शिखर चढ़ाया।

9 अप्रैल 2017
माननीय श्रीमान नरपत सिंह जी s/o श्री लिखम सिंह जी [इंडियन एयर फाॅर्स (Ex-IAF) ] राजपुरोहित दईकड़ा की तरफ से श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर दईकड़ा, में मूर्ति प्रतिष्ठापर सामूहिक सर्व समाज महासभा और हज़ारो श्रदालुओ में सबसे ऊंची बोली (36,00000 ) छतीस लाख रूपये जो शिखर की बोली बोलकर श्री वीर तेजाजी के मंदिर पर स्वर्ण शिखर चढ़ाया।
वो एक बहुत सराहनीय दानकार्य था , भाभा का ये महादान सदियों सदियों तक अमर रहेगा ।

.       🌻 17 मई 2017 🌻
🚩🚩🚩🚩

अपने वचनुसार भाभा महज 1 माह और 7 दिन में सम्पूर्ण दान राशि छतीस लाख रूपये (36,00000) सभी ग्रामवासियो के समक्ष श्री वीर तेजाजी मंदिर पर भेंट कर दी, मौजूदा सभी ग्रामवासियो ने और मेहमानों ने भाभा का बहुत बहुत आदरपूर्वक व् प्रेमपूर्वक धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

🙏🏼 जय खेतेश्वर दाता की 🙏🏼


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911